
24.05.2023
➡️लखनऊ- लखनऊ में भवानी चौराहे पर चली गोली, भवानी चौराहे पर युवक को मारी गई गोली, कंधे में गोली लगने से युवक गंभीर घायल, युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लखनऊ के थाना जानकीपुरम क्षेत्र की घटना.
➡️लखनऊ- भवानी चौराहे पर युवक पर हुई फायरिंग, अंकित सिंह को बदमाशों ने मारी गोली, कंधे में गोली लगने से अंकित हुआ घायल, घायल अंकित को अस्पताल भेजा गया, पुरानी रंजिश के चलते मारी गई गोली, गोली मारने के बाद हमलावर हुए फरार, जानकीपुरम थाने के भवानी चौराहे की घटना.
➡️लखनऊ- 2 बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, एक बाइक सवार की मौत,2 गंभीर घायल, मृतक युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त, नगराम थाना क्षेत्र के कमालपुर में हादसा.
➡️लखीमपुर, सिलेंडर लीक होने से 3 घरों में लगी भीषण आग, खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से लगी आग, घर में रखी नकदी और कीमती सामान जलकर राख , फायर ब्रिगेड को फोन किया गया,लेकिन नंबर नहीं लगा, शारदा नगर थाना क्षेत्र के रमनगरा का मामला.
➡️कानपुर- BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी हैलट अस्पताल पहुंचे, बीजेपी नेता मनोज कांत मिश्र से मिले भूपेंद्र चौधरी, मनोज कांत के घायल परिजनों से हालचाल जाना, सड़क हादसे में घायल हुए बीजेपी नेता मनोज कांत, गंभीर रूप से घायल परिजन हैलट अस्पताल में भर्ती, संवेदना व्यक्त करते हुए डॉक्टरों से हालचाल लिया, हमीरपुर से लौटते रहे थे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र.
➡️आगरा- नाला साफ करते समय हुआ हादसा, जेसीबी मशीन सहित कर्मी नाले में गिरा, राहगीरों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, लोगों ने रेस्क्यू कर बचाई कर्मी की जान, नगर निगम कर रहा नालों की सफाई , आगरा के लोहामंडी नौबस्ता का मामला.
➡️सहारनपुर- सहारनपुर में बदला मौसम का मिज़ाज ,तेज तूफान के साथ बूंदाबांदी हुई शुरू, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत, जनपद में हल्की ओलावृष्टि भी हुई.
➡️कन्नौज- दावते- वलीमा में खाना खाने से गांव के 60-70 लोग बीमार, रसगुल्ला खाने से बिगड़ी तबीयत, 8 लोगों का चल रहा इलाज, कई लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया, कन्नौज के मढहारपुर गांव का मामला.
➡️ग्रेटर नोएडा- खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का हुआ शुभारंभ, जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने किया शुभारंभ, सांसद डॉ.महेश शर्मा,राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर मौजूद, कबड्डी प्रतियोगिता में 15 टीमें हिस्सा ले रही है, 26 जून को सेमीफाइनल और 27 जून को फाइनल होगा, देशभर के 207 विवि के 4008 खिलाड़ी 21 खेलों में लेंगे भाग, आगामी 25 मई को लखनऊ से होगा आधिकारिक उद्घाटन, विजय सिंह पथिक इंडोर स्टेडियम में खेलों का हुआ शुभारंभ.
➡️जालौन- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बड़ा बयान,कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद अब- स्वतंत्र देव,‘बच्चे पत्थर बरसाना छोड़ डॉक्टर,इंजीनियर बनते हैं’,9 सालों बाद कश्मीर की स्थिति बदल गई- स्वतंत्र देव
पहले तिरंगा झंडा फहराने से लोग डरते थे- स्वतंत्र देव,‘अब बर्फ की चोटियों में पर्यटक और बच्चे खेल रहे हैं’,G-20 होने के बाद घाटी में बदलाव दिख रहा-स्वतंत्र देव,पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश सुरक्षित है- स्वतंत्र देव,‘रूस,यूक्रेन युद्ध के बीच भारत के बच्चे सुरक्षित आते हैं’,भागवतकथा आयोजन मे शिरकत करने पहुंचे थे स्वतंत्र देव
➡️गाजियाबाद- महिला का शव सड़क पर रखकर थाने का घेराव,दहेज हत्या के मामले में पुलिस पर लगा आरोप,दहेज हत्या के मामले में लापरवाही का आरोप,दिल्ली कें जीटीबी अस्पताल में हुई थी मौत,महिला ने उत्पीड़न से तंग आकर जहर खाया था,महिला की मौते के बाद सुसराल पक्ष के लोग फरार,अस्पताल में पुलिसवालों ने नहीं लिया पीड़िता का बयान,गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की घटना.
➡️गाजियाबाद- मुकेश गोयल की गोली मारकर हत्या का मामला, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन, दिल्ली-मेरठ रोड को किया जाम,जाम से लोग बेहाल, मुरादनगर में कारोबारी की गोली मारकर की गई हत्या.
➡️जालौन- सिटी मजिस्ट्रेट पर भड़के भाजपा MLA गौरीशंकर वर्मा,ओवरब्रिज के उद्घाटन के समय नहीं जली स्ट्रीट लाइटें,लाइट न जलने पर सिटी मजिस्ट्रेट पर भड़के सदर विधायक,ठेकेदारों पर लगाया लापरवाही करने का आरोप,विकास कार्यों में लापरवाही न करने की दे डाली नसीहत ,जनता का पैसा बर्बाद न होने देने की कही बात,उरई नगर के नया पटेल नगर का मामला.
➡️वाराणसी- ज्ञानवापी के 7 केसों को एक साथ किए जाने का मामला ,जिला न्यायालय के आदेश के खिलाफ HC जाएगा हिंदू पक्ष ,विश्व वैदिक सनातन संघ आदेश के खिलाफ HC जाएगा ,मां श्रृंगार गौरी में नियमित दर्शन को बताया निजी अधिकार ,विश्व वैदिक सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाईकोर्ट जाएंगे.
➡️अलीगढ़- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत,युवक के गले और शरीर पर चोट के निशान,पत्नी और उसके सालों पर हत्या का आरोप,म्रतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया,पैसों के विवाद में पीट-पीटकर हत्या का आरोप,देहली गेट थाना इलाके के जंगलगढ़ी बाईपास की घटना.
➡️प्रतापगढ़- बेटी को बरामद करवाने की एसपी से गुहार,3 माह से गायब बेटी को खोज रही है मां,बेटी को पड़ोसी पर भगा ले जाने का आरोप,पड़ोसी पर धमकी देने का लगाया आरोप,एसपी ने मामले की जांच का दिया आदेश,बाघराय थाना के तारापुर कंधई का मामला.
➡️बरेली- खेत में रखे भूसे के बोगे में लगी भीषण आग, अज्ञात लोगों ने लगाई आग, ग्रामीणों में आक्रोश, आग से लाखों रुपये का भूसा जलकर हुआ राख, ग्रामीण और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, बरेली बहेड़ी के बहादुरगंज का मामला.
➡️ग़ाज़ियाबाद- कारोबारी की गोली मारकर हत्या का मामला, परिजनो ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे परिजन, दिल्ली-मेरठ रोड को किया जाम,जाम से लोग बेहाल, मुरादनगर में कारोबारी की गोली मारकर की गई.
➡️मऊ- आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या,दिनदहाड़े गोली मारकर एक युवक की हत्या,शुभम मौर्य नाम के युवक की गोली मारकर हत्या,,युवक को गोली मारकर आरोपी मौके से फरार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,दोहरीघाट थाना क्षेत्र के उसरी गांव का मामला.
➡️देवरिया- विनय कुमार यादव ने पास की IPS की परीक्षा, CO भाटपाररानी विनय कुमार यादव IPS बने, एसपी समेत पुलिसकर्मियों ने दी बधाई.
➡️मैनपुरी- मैनपुरी के लाल विकलांग सूरज तिवारी आईएएस बने , ना पैर है, ना एक हाथ,दूसरे हाथ की तीन उंगलियां है , ट्रेन दुर्घटना में विकलांग हो गए थे सूरज तिवारी, सूरज तिवारी के पिता टेलर का काम करते हैं.
➡️बाराबंकी – फांसी के फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव, घर में रस्सी से लटकता मिला किशोरी का शव , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना लोनी कटरा क्षेत्र के धौरहरा का मामला.
➡️सुल्तानपुर- अनियंत्रित पिकअप ने बीफार्मा के छात्रों को मारी टक्कर, हादसे में 1 छात्र की मौके पर मौत, 2 छात्र गंभीर घायल, घायल छात्रों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल, अखंड नगर थाना क्षेत्र के बरगोदी बाबा के पास की घटना.
➡️बदायूं- मासूम किशोर के साथ युवक ने किया कुकर्म,ट्यूबवेल पर ले जाकर घटना को दिया अंजाम,मौके से आरोपी युवक फरार होने की फिराक में था,कुंवरगांव थाना पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया,बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र एक गांव का मामला.
➡️बदायूं- 5 दिन से लापता हुए बच्चे का सुराग नहीं लगा, परिजनों समेत ग्रामीणों ने SSP कार्यालय का घेराव किया, 18 मई को बच्चों के साथ खेलने गया था लापता किशोर, खुद पता लगाने की बात कह रही बिल्सी पुलिस-परिजन, बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के नगला डब्लू का मामला.
➡️बिजनौर- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप, परिजनों ने जिला अस्पताल में किया हंगामा, थाना कोतवाली शहर के तरीकमपुर का मामला.
➡️बागपत- अपरहण के आरोपी को सुनाई गई सजा, आरोपी को 4 साल की सुनाई गई सजा , कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सुनाई सजा, आरोपी ने छात्रा का किया था अपरहण, बागपत कोतवाली क्षेत्र का था मामला.
➡️अमेठी- अमेठी के अंकुर त्रिपाठी ने जिले का नाम किया रोशन, UPSC में 513वां स्थान लाकर जिले का नाम किया रोशन, जगदीशपुर विकास खंड के कचनांव के निवासी है अंकुर त्रिपाठी, UPSC में चयन होने वाले अंकुर के पिता सुरेंद्र त्रिपाठी हैं किसान.
➡️मुरादाबाद- मदद की गुहार लेकर आए फरियादी की मौत,गुहार लेकर आए फरियादी की हार्ट अटैक से मौत,बहन के साथ शिकायत के निस्तारण को आया था,अचानक थाने के गेट पर बिगड़ी व्यक्ति की हालत,मुरादाबाद के कुन्दरकी थाने का मामला.
➡️कन्नौज – घर के बाहर हैंडपंप पर नहाने को लेकर विवाद,नहाने को लेकर युवक की पिटाई, युवक की मौत,कानपुर हैलट में इलाज के दौरान युवक की मौत,चचेरे भाइयों ने घर में घुसकर की थी पिटाई,सदर कोतवाली क्षेत्र के परतीतपूर्वा की घटना.