
17.06.2021
➡️लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का 3 दिवसीय लखनऊ दौरा,दौरे के दूसरे दिन कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा,आज 10.30 बजे सूर्या क्लब और कैंट में कार्यक्रम,आत्मनिर्भर भारत पर आयोजित सेमिनार में शामिल होंगे,18 जून को 11.30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे,ध्येय फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे राजनाथ सिंह,4 बजे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे राजनाथ,5 बजे गोमती नगर स्टेशन के निर्माण कार्य को देखेंगे,5.30 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह.
➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,102 उद्यमी मित्रों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र,232 करोड़ की प्रोत्साहन राशि का करेंगे वितरण,सुबह 11 बजे लोक भवन सभागार में कार्यक्रम,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे मौजूद,मंत्री नंदी और जसवंत सिंह भी रहेंगे मौजूद.
➡️लखनऊ-बिजली कटौती से सीएम नाराज,मंत्री व चेयरमैन को किया तलब,गांव हो या शहर, ट्रांसफार्मर खराब हो तो तुरंत बदलें: सीएम,विद्युत आपूर्ति पर तय हो फीडर वाइज जवाबदेही- सीएम, जरूरत पड़े तो अतिरिक्त बिजली, पैसों की कमी नहीं: मुख्यमंत्री,आपूर्ति के लिए फीडरवार जवाबदेही तय करने को कहा,हर जिले में कंट्रोल रूम, डीएम करें मॉनीटरिंग- सीएम.
➡️आगरा- आज मेट्रो का निरीक्षण करेंगे मुख्य सचिव,मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र करेंगे निरीक्षण,आगरा में मार्च 2024 से दौड़ने लगेगी मेट्रो,पहले सितंबर 2024 तक का रखा था लक्ष्य,6 किमी लंबा है प्राथमिकता वाला कॉरिडोर,3 किमी एलिवेटेड ट्रैक और 3 किमी है भूमिगत ट्रैक,30 किमी लंबा होगा शहर में मेट्रो ट्रैक,सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक 14 किमी लंबा पहला कोरिडोर,आगरा कैंट से कालिंदी बिहार तक दूसरा कोरिडोर,जुलाई में मुख्य ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल होगा शुरू.
➡️आगरा- युवक को दी तालिबानी सजा,उधार के पैसे ना चुकाने पर दी सजा,दबंगों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा,दबंगों ने युवक को जंजीर से बांधा,पुलिस ने युवक को कराया मुक्त,पीड़ित युवक ने पुलिस से की शिकायत,घटना का विडियो सोशल मीडिया में वायरल,सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता का मामला.
➡️अम्बेडकरनगर- डीएम कार्यालय में नौकरी लेने का किया गया प्रयास,फर्जी नियुक्ति पत्र के सहारे नौकरी लेने का प्रयास,जांच में फर्जी निकले सभी दस्तावेज,फर्जी दस्तावेज के साथ दोनों आरोपी गिरफ्तार,दोनों के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र व दस्तावेज बरामद,बहराइच और सीतापुर के रहने वाले हैं दोनों युवक,जिलाधिकारी कार्यालय से मिली तहरीर के बाद हुई कार्रवाई.
➡️बाराबंकी- डीजल भरे टैंकर और टेलर ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत,टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में लगी आग,ट्रेलर के ड्राईवर व क्लीनर की हादसे में जलकर हुई मौत,टैंकर का ड्राइवर गंभीर रूप से जला, अस्पताल में भर्ती,3 घंटे से लगा लम्बा जाम, वाहनों का आवागमन बाधित,पुलिस और फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू,रामसनेही घाट कोतवाली की सीमा के एनएच 28 की घटना.
➡️आगरा- सिपाहियों संग ग्रामीणों ने की मारपीट,देहात इलाके में सिपाहियों से मारपीट, वर्दी फाड़ी,गांव में चल रही भागवत के दौरान हुआ हंगामा,कौशिक महाराज की भागवत में ड्यूटी पर लगे थे सिपाही,तमंचा लहराते फरार हुए शरारती तत्व,पुलिस ने दर्ज किया तीन नामजद, तीन अज्ञात के खिलाफ केस,थाना निबोहरा में तैनात सिपाही विक्रांत चौधरी और मोहित यादव,आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस,थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव निबोहरा का मामला.
➡️इटावा- लूट का शिकार हुआ सब्जी व्यापारी,घटना के बाद मौके पर नहीं पहुंची पुलिस,पीड़ित ने खुद थाने में जाकर दी घटना की सूचना,अपने भतीजे के साथ बाइक से जा रहा था व्यापारी,गोली मारकर बदमाशों ने 25 हजार लूटे,घटना को अंजाम देकर लुटेरे हुए फरार,थाना बकेवर क्षेत्र के काली की मठिया की घटना.
➡️अमेठी- पुलिस और गौतस्कर के बीच हुई मुठभेड़,जवाबी कार्रवाई में सबइंस्पेक्टर और गौतस्तर घायल,आरोपी साथियों संग गौकशी करने जा रहे थे,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लिया एक्शन,दोनों घायलों को तिलोई सीएचसी में कराया भर्ती,मोहनगंज थाना क्षेत्र के चिनगाही स्थित में हुई मुठभेड़.
➡️रायबरेली- रायबरेली में दबंगों को नहीं रहा पुलिस का भय,सब्जी लेने आये युवक की दबंगों ने की पिटाई,आधा दर्जन अज्ञात युवकों ने बोला जानलेवा हमला,मरनाशन अवस्था मे छोड़ दबंग मौके से हुये फरार,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल,शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा गार्डन के पास की घटना.
➡️फिरोजाबाद- भारत समाचार की ख़बर का असर,लंबे प्रयास के बाद किसानों को मिला बीमा का पैसा,ज्यादातर किसान कराते हैं मिर्च की फ़सल का बीमा,नारखी और सिरसागंज ब्लॉक के किसानों का मामला.
➡️रायबरेली-तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्क,र हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती, सलोन कोतवाली क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा.
➡️केदारनाथ- केदारनाथ आपदा के हुए 10 वर्ष,आपदा में लापता हुए 3183 लोगों का नहीं लगा सुराग,शासन स्तर पर बीते वर्षों तक इन लोगों की हुई खोजबीन,रेस्क्यू अभियान के दौरान 703 लोगों के मिले थे कंकाल,प्रभावित गांवों की सुरक्षा व विस्थापन को नहीं बनी कोई योजना.
➡️कोटद्वार- डॉक्टर का ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना पड़ा महंगा,फर्जी अधिकारी बन बैंक से 68 हजार उड़ाए,अस्पताल का फर्जी अधिकारी बना था ठग,देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल का मामला,पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली में दी तहरीर,पुलिस की साइबर सेल मामले की कर रही जांच.
➡️देहरादून-उत्तराखंड में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम लागू,अब तक हुए सभी अंतरधार्मिक विवादों की खुलेगी फाइल,सभी मामले युवतियों और किशोरियों के अपहरण, पुलिस मुख्यालय ने सभी ज़िलों के पुलिस कप्तानो से मांगी रिपोर्ट.