
18.05.2023
➡️लखनऊ- बसपा की आज होगी अहम बैठक , पार्टी कार्यालय में सुबह 11 बजे बैठक , प्रदेश अध्यक्ष समेत जिले के नेता होंगे शामिल ,बसपा अध्यक्ष मायावती आज करेंगी बैठक, जिलेवार समीक्षा रिपोर्ट देखेंगी मायावती
➡️लखनऊ- मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रमों की तैयारी, कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर बैठकें करेगी बीजेपी, ब्रज तथा गोरखपुर क्षेत्र में क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठकें , आज BJP के क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठकें आयोजित होगी , राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल,प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी रहेंगे मौजूद,आज गोरखपुर की क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन होगा, गोरखपुर में प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह करेंगे उद्घाटन.
➡️लखऩऊ- लखनऊ विकास प्राधिकरण की लापरवाही आई सामने,रिशिता मलबरी के नाम से बनाया प्रोजेक्ट अवैध,मालिक सुधीर अग्रवाल ने स्टेडियम पर बनाए दर्जन भर टावर, स्टेडियम की जमीन पर तन गए अपार्टमेंट, अफसर प्राधीकरण के लिए नहीं, अंसल के लिए करते रहे काम, सुशांत गोल्फ सिटी में बनाया जाना था स्टेडियम,टावर खड़े कर देने का मामला सीबीआई तक पहुंचा.
➡️लखऩऊ- ट्रांसफार्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, घनी आबादी वाले इलाके मदेयगंज में लगी आग,स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का किया प्रयास, दमकल कर्मियों को आग लगने की दी गई सूचना, मौके पर दो गाड़ियां आग बुझाने में जुटि,मदेयगंज थाना क्षेत्र के एक ट्रांसफार्मर में लगी आग.
➡️लखनऊ-डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश,सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को डीजीपी ने निर्देश दिए, हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्री शीट को नोट करना होगा, क्रॉस चेकिंग में रिकॉर्ड गलत पाए जाने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई, एसएचओ के खिलाफ होगी दंडात्मक कार्रवाई,रिकॉर्ड में न हो आम निर्दोष नागरिक का उत्पीड़न,एडीजी यूपी 112 पीआरवी भेजकर करेंगे डेटा का सत्यापन, सभी एचएस डेटा को 3 दिनों में इलेक्ट्रॉनिक रूप से करेंगे संकलित.
➡️लखनऊ-हाईकोर्ट ने राज्य केंद्र सरकार से किया सवाल, सरकारी खर्च पर कैसे दी जा रही है धार्मिक शिक्षा- कोर्ट, मदरसों में पढ़ रहे छात्रों के अधिकारों पर पड़ेगा असर- कोर्ट, सरकारी खजाने को धार्मिक शिक्षा पर खर्च करना कितना संवैधानिक- कोर्ट, याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने दिया आदेश, मदरसा शिक्षक एजाज अहमद ने दी है सेवा याचिका, 27 मार्च को हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार का पक्ष किया था तलब
मामले की अगली सुनवाई 30 मई को होगी ,मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भी रखेगा पक्ष,आयोग ने मदरसा शिक्षा को सरकारी फंड देने की खिलाफत की.
➡️लखनऊ- सपा की आज फिर होगी 11 बजे बैठक , बैठक में दो एमएलसी सीटों पर मंथन होगा, MLC सीटों पर उम्मीदवार के नाम होंगे तय,सभी विधायकों को आज फिर गया बुलाया ,आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी होंगे शामिल.
➡️लखनऊ- बीजेपी के MLC प्रत्याशी आज 12 बजे नामांकन करेगें,नामांकन के समय सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम रहेंगे, पदमसेन चौधरी, मानवेन्द्र सिंह नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
➡️प्रतापगढ़- आप कार्यालय पहुंचे सांसद संजय सिंह , कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत,सांसद ने आप कार्यकर्ता से मारपीट का मामला पूछा,पीड़ित अजीत यादव को बुलाकर पूरी घटना को सुना, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर48 घंटे का दिया समय,कार्रवाई न होने पर होगा धरना प्रदर्शन : सांसद संजय सिंह, रानीगंज टाउन एरिया में आप कार्यकर्ताओं पर हुआ था हमला.
➡️हरदोई- पत्रकार के परिजनों पर दबंगों ने किया हमला,पुरानी रंजिश के चलते किया है हमला,पुलिस को सूचना देने जा रहे थे परिजन, रास्ते में घेराबंदी तमंचे और लाठी डंडे से पीटा,हमले में माता पिता सहित चार लोग घायल, गंभीर रूप से घायल माता को सीएचसी से ट्रामा सेंटर रेफर,कासिमपुर थाना क्षेत्र के बेंहदर कला का मामला.
➡️इटावा- मोतीझील जिला अस्पताल परिसर में छाया अंधेरा,वार्ड में मरीज समेत तीमारदार हुए परेशान,अस्पताल में दो घण्टे से अधिक विधुत व्यवस्था बाधित, परिसर में तार पर पेड़ की टहनी गिरने से विधुत आपूर्ति ठप,विभाग के कर्मचारी लाइन सही करवाने को करते रहे मशक्कत,दो घण्टे बाद बिजली आपूर्ति हो सकी चालू, डॉ भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय का मामला .
➡️अम्बेडकरनगर- दरोगा शिवदीपक सिंह समेत दो अज्ञात सिपाहियों पर केस, SC/ST सहित गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ केस, भीम आर्मी कार्यकर्ता की तहरीर पर दर्ज हुआ केस,दरोगा पर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप,एसपी ने दरोगा को किया लाईन हाजिर,कार्रवाई की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया था प्रदर्शन,सम्मनपुर थाने पर तैनात थे दरोगा शिवदीपक सिंह.
➡️सहारनपुर – अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,दवाई लेकर लौट रहे चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल ,राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने सीएचसी में कराया कराया,इलाज के दौरान चाचा ने तोड़ा दम,थाना देवबंद क्षेत्र के रणखंडी मार्ग की घटना.
➡️कौशाम्बी – आप आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद पहुंचे कौशाम्बी,अध्यक्ष पद का चुनाव जीते अनूप पटेल को बधाई देने पहुंचे, जनता और कार्यकर्ताओं से किया जनसंवाद, संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा,जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बड़े भाषण देती हैं बीजेपी- संजय,उनके मंत्री चार चार बच्चे पैदा करने को कहते हैं- संजय , महंगाई को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना ,किसानों की फसल का दाम दुगना नहीं हुआ- संजय,26 हजार सरकारी स्कूल यूपी में बंद हुए- संजय.
➡️रायबरेली- एनपीएस खाते में लाखों रुपये फ़र्ज़ीवाड़े का मामला,नगर पालिका परिषद में पेंशन में हुई गड़बड़ी , 12 लाख 45 हजार रुपए डकारने का मसला, आउट सोर्सिंग कर्मचारी पर दर्ज किया गया मुकदमा, नगर पालिका के अकाउंटेंट ने शहर कोतवाली में दर्ज करवाया केस, शासन स्तर पर पकड़ा गया था घोटाला,निदेशक नेहा शर्मा के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा.
➡️रायबरेली- बिजली विभाग की लापरवाही से मोहल्लेवासी परेशान, स्टिमेट के नाम पर तीन वर्षों में वसूले लाखों रुपये, रुपये जमा करवाने के बाद भी नहीं लगवाए ट्रांसफार्मर व बिजली के तार, खुद के खर्चे से लगवाए बिजली के खंभे व तार,सैकड़ों मोहल्लेवासियों ने सीएम पोर्टल पर की बिजली विभाग की शिकायत, प्रति घर 18 से 20 हजार स्टिमेट वसूल चुका है बिजली विभाग.
➡️रायबरेली- मामूली बात पर युवक की बेरहमी से पिटाई, पिटाई से युवक की हालत हुई नाजुक,घायल युवक को जिला अस्पताल में कराया गया एडमिट, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा, केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की, शहर कोतवाली क्षेत्र के जोशियना पुल की घटना.
➡️बाराबंकी- पुलिस की पेट्रोलिंग की खुली पोल,अज्ञात चोरों द्वारा दो घरों को बनाया गया निशान,चोरों ने दो घरों से डेढ़ लाख नगदी सहित 13 लाख किए चोरी, चोरों ने जीने के रास्ते से घर के अंदर किया प्रवेश,बड्डूपुर थाना क्षेत्र के भिटाहरा गांव की घटना.
➡️देहरादून- 20 मई को खुलेंगे हेमकुण्ड साहिब के कपाट,गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने की तैयारी,बर्फबारी को देखते हुए ट्रस्ट ने लिए फैसला, पहले दिन 2500 तीर्थयात्रियों को हेमकुंड साहिब जाने की अनुमति, इसके बाद सीमित संख्या में यात्री भेजे जाएंगे हेमकुण्ड साहिब,जून माह में बर्फ पिघलने पर तीर्थयात्रियों की संख्या बढेगी.
➡️देहरादून- आज सुबह 11 बजे धामी कैबिनेट की बैठक,मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, सचिवालय में होगी धामी कैबिनेट की बैठक,करीब दो दर्जन अहम प्रस्तावों मुहर लग सकती , शिक्षा विभाग में 9 हजार, पदों पर होने वाली भर्ती से जुड़ा प्रस्ताव,मंत्रियों क़ो ACR लिखने के मामले क़ो लेकर भी प्रस्ताव,इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पॉलिसी में संशोधन का प्रस्ताव, उत्तराखंड ड्रोन पॉलिसी के प्रस्ताव पर भी लग सकती मुहर, महिलाओं को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव, महालक्ष्मी किट योजना के विस्तार संबंधी प्रस्ताव , राशन कार्ड धारकों को 5% सब्सिडी पर चीनी- नमक देने का प्रस्ताव, चमोली और उत्तरकाशी में कैथ लैब स्थापित करने का प्रस्ताव , कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
➡️दिल्ली- फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर सुनवाई आज, याचिकाओं पर कल टल गई थी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट आज 18 मई को करेगा सुनवाई, सभी याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई .
➡️दिल्ली- 2000 करोड़ की परियोजनाओं का पीएम करेंगे शिलान्यास, पीएम नरेंद्र मोदी वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी,पुरी और हावड़ा के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, ओडिशा में रेल नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण को करेंगे समर्पित,पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे.