उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1:30 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें….

03.06.2023
➡लखनऊ- फर्जी दस्तावेज लगाकर बना सिपाही, केस दर्ज, जांच में मिले 2-2 जन्म, शैक्षिक व जाति प्रमाण पत्र, नया प्रमाण पत्र बनवा कर हासिल की थी नौकरी, सीतापुर में तैनाती, लखनऊ के हुसैनगंज में केस दर्ज, आरोपी सिपाही संतोष कुमार के खिलाफ केस दर्ज हुआ.

➡लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, परिवहन विभाग को बड़ी उपलब्धियां मिली- दयाशंकर, 2 हजार बस CM योगी ने अपने बजट से दी- दयाशंकर, 11 प्रतिशत कर्मियों के वेतन में वृद्धि की- दयाशंकर, हर बस में जीपीएस लगाए जा रहे हैं- दयाशंकर सिंह.

➡लखनऊ- PWD मंत्री जितिन प्रसाद का कार्यक्रम, नवप्रोन्नत सहायक अभियंताओं को ऑनलाइन नियुक्ति, मंत्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में होगा कार्यक्रम,PWD के विश्वेश्रैय्या सभागार में 11 बजे कार्यक्रम.

➡लखनऊ- सपा से निकाय चुनाव में जीते चेयरमैन पहुंचे कार्यालय, सपा कार्यालय पर अखिलेश यादव से की मुलाकात, सपा के कई विधायक भी सपा कार्यालय पहुंचे.

➡लखनऊ- 100 बसों को सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी, CM आवास से सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी, 93 नई राजधानी बसें, 7 साधारण बसें रवाना की, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, अधिकारी रहे मौजूद
अब प्रत्येक जनपद से लोग सीधे दिल्ली जा सकेंगे, यूपीएसआरटीसी के स्थापना दिवस पर बसें रवाना की.

➡लखनऊ- 900 मदरसों में योग दिवस के दिन योग होगा , यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने की तैयारी , 21 जून को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का कार्यक्रम.

➡लखनऊ- सपा कार्यालय में अखिलेश यादव कर रहे बैठक, नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ अखिलेश की बैठक, 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक, आज बैठक में तमाम प्रमुख लोगों को बुलाया गया.

➡बाराबंकी- गांव के दबंगों ने महिला को जमकर पीटा , लाठी डंडों और धारदार हथियार से किया हमला , हत्या करने की साजिश से घसीटते लेकर गए , एक बच्चे ने वीडियो बनाकर किया वायरल, गंभीर हालत में महिला जिला अस्पताल में भर्ती, सुबेहा थाना क्षेत्र के भटगवां गांव का मामला.

➡कानपुर देहात- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर छानबीन की शुरू, भोगनीपुर कोतवाली त्र के मावर के पास का मामला.

➡कानपुर देहात-शराब के नशे मे 6 लोग आपस में भिड़े, झगड़ा कर रहे लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट , लाइसेंसी रायफल के साथ दो कारतूस बरामद , पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर 6 लोगों को भेजा जेल, गजनेर क्षेत्र के हिम्मापुरवा के पास का मामला.

➡कानपुर- करोड़ों रुपयों की कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे का मामला, कब्रिस्तान की जमीन पर हाइकोर्ट का आदेश आया सामने, कब्रिस्तान की जमीन पर बाउंडरी कराकर अलग करने का जिक्र, भूमाफियाओं ने कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध निर्माण शुरू किया, लेखपाल,अमीन की मदद से जमीन पर अवैध निर्माण शुरू किया,भूमाफिया दीपू सिंह और विवेक सचान कर रहे खुलेआम कब्जा, कानपुर के बर्रा-6 गुंजन विहार इलाके का मामला.

➡कानपुर- नहर में उतराता मिला किशोर का शव, होलिकापुर पुल की तरफ से बहता हुआ आया शव, ग्रामीणों ने वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, बिठूर थाना क्षेत्र के पंचमापुरवा गांव का मामला.

➡कानपुर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर हैलट पहुंचे, डिप्टी सीएम ने हैलट में बिल्डिंग का किया निरीक्षण, जूनियर डॉक्टरों के मारपीट के मामले का लिया संज्ञान, जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी-ब्रजेश पाठक.

➡कानपुर देहात- घरों में लाखों रुपये की चोरी, गांव में मचा हड़कंप, चोरों में लाखों की चोरी की घटना को दिया अंजाम, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी ,झींझक कस्बे के अशोक नगर का मामला.

➡गोरखपुर- माफिया राकेश यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर, चिलुआताल थाने के पुराने मामले में किया सरेंडर, राकेश यादव पर गंभीर धाराओं के 51 केस दर्ज हैं, गोरखपुर कोर्ट में राकेश यादव ने किया सरेंडर.

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट का एक आदेश इंटरनेट पर वायरल, रेप पीड़िता की कुंडली जांचने के आदेश, रेप केस के आरोपी की जमानत के मामले में आदेश, जो रेप पीड़िता है उसकी कुंडली देखने के आदेश, लखनऊ विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग को आदेश, 3 हफ्ते में ज्योतिष विभाग कुंडली देखकर रिपोर्ट देगा, रेप पीड़िता की कुंडली सीलबंद लिफाफे में मांगी गई, इलाहाबाद विवि के एक प्रोफेसर पर रेप का आरोप है, कोर्ट में आरोपी ने कहा, रेप पीड़िता मांगलिक है, लड़की मांगलिक है इसलिए शादी नहीं करुंगा- आरोपी, कोर्ट ने कहा रेप पीड़िता मांगलिक है या नहीं जांच होगी, लखनऊ विवि का ज्योतिष विभाग कुंडली दोष देखेगा, जस्टिस बृजराज सिंह की कोर्ट से निकला आदेश.

➡आगरा- बाह क्षेत्र में पागल कुत्तों को आतंक जारी, घर के बाहर खेल रही बच्ची को नोंच डाला , घायल बच्ची को अस्पताल में कराया भर्ती, बाह क्षेत्र के खजुआपुरा गांव का मामला.

➡कन्नौज- अपह्रत युवक को छुड़ाने के लिये उन्नाव पुलिस का छापा, जिम में छापा मारकर अपह्रत युवक को बरामद किया, अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उन्नाव ले गई पुलिस, गिरफ्तारी से नाराज BJP नेताओं ने पुलिसकर्मियों को पीटा, मंडी चौकी में घुसकर पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई की, चौकी इंचार्ज ने बीजेपी नेता पर लगाया पिटाई का आरोप, घायल पुलिसकर्मियों की जिला अस्पताल में कराई जांच , औरास थाने में नीलेश अपहरण का दर्ज था मुकदमा, बीती रात कन्नौज से 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी से नाराज सांसद समर्थकों ने पुलिस वालों को पीटा, सदर कोतवाली क्षेत्र की मंडी समिति चौकी का मामला.

➡कन्नौज- सड़क किनारे संदिग्ध हालत में मिला वृद्ध का शव, परिजनों ने जताई हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, तिर्वा कोतवाली के हरीपुर्वा गांव के पास का मामला.

➡कौशाम्बी- 12 ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के खिलाफ कार्रवाई, 12 ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को किया गया सीज , कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र का मामला.

➡कौशाम्बी- प्रेमी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , प्रेमिका के शादी से मना करने पर दी जान , सीएचसी में प्रेमी और प्रेमिका वार्ड बॉय थे, मृतक के जेब से पुलिस को मिला सुसाइड नोट, पाइंसा थाना क्षेत्र के कैमा गांव का मामला.

➡आगरा- सड़क पर दो शराबियों ने जमकर की मारपीट, एक शराबी ने दूसरे पर पत्थर से किया हमला, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, ट्रांस यमुना थाने के आगरा-जलेसर रोड की घटना.

➡आगरा- भाजपा नेता विकास भारद्वाज पर जानलेवा हमला, नरेंद्र चौधरी पर हमला करने का आरोप लगाया, नरेंद्र चौधरी के खिलाफ दर्ज हैं कई आपराधिक केस, नया मकान बनवाने पर रंगदारी मांग रहा नरेंद्र चौधरी, रंगदारी न देने पर बोला जानलेवा हमला, धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, पीड़ित मेडिकल के लिए पहुंचा जिला अस्पताल, शाहगंज थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर का मामला.

➡अयोध्या- चौकी इंचार्ज रामनगर गोविंद अग्रवाल लाइन हाजिर, चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर, सब इंस्पेक्टर साधना सिंह जनसूचना में भेजी गई.

➡वाराणसी- नगर निगम और ठेका कंपनी के विवाद में घाट हुए बदरंग, सफाई कर्मियों का वेतन न मिलने से घाट पर भारी गंदगी, कर्मकांड करने वाले पुरोहित खुद कर रहे हैं घाट साफ, घाट पुरोहित खुद झाड़ू लगाकर श्रद्धालुओं का करा रहे कर्मकांड, ठेका लिए कंपनी का नगर निगम पर पेमेंट न करने का आरोप, बकाया की वजह से कंपनी नहीं कर पा रही वेतन भुगतान.

➡प्रतापगढ़- युवक की गोली मारकर हत्या से इलाके में हड़कंप, सरेआम बदमाशों ने चौराहे पर मारी गोली, बीती शाम दो पक्षों में हुआ था विवाद, एएसपी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे,mमांधाता थाना के हैंसी परजी गांव का मामला.

➡चित्रकूट- 35 वर्षीय राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर दी जान, घर के अंदर फांसी लगाकर राजमिस्त्री ने दी जान, कर्वी कोतवाली के मजरा कंधईपुर गांव का मामला.

➡चित्रकूट- किशोरी के साथ पड़ोसी ने किया छेड़छाड़, घर से दुकान सामान लेने गई थी किशोरी , घर में शिकायत करना परिजनों को पड़ा भरी, दबंग पड़ोसी ने किशोरी के घर पर बोला धावा, अन्य अज्ञात लोगों के साथ देर रात बोला धावा, बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में तोड़फोड़ करते दिखे, घर में पत्थरबाजी करने के साथ-साथ दी धमकी, मारपीट में किशोरी के परिवार के दो लोग घायल, मऊ थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡हमीरपुर- जिला अस्पताल में बढ़े खांसी जुकाम और बुखार के मरीज, मौसम के उतार-चढ़ाव से लोग हो रहे हैं बीमार, जिला अस्पताल की ओपीडी में लग रही मरीजों की भीड़.

➡हरदोई- युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर किया अपलोड, फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर फोटो,वीडियो किया अपलोड, वीडियो,फोटो पर युवती के परिजनों,रिश्तेदारों को किया बदनाम, युवती के परिजनों,रिश्तेदारों के नाम,नम्बर किया अपलोड, फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से युवती समेत परिजन परेशान, परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज , कासिमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡हरदोई- दलित प्रधान ने मारपीट,गाली गलौज का लगाया आरोप, दलित प्रधान ने किसी तरह भागकर बचाई अपनी जान, प्रधान की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज , कासिमपुर थाना क्षेत्र के हरदलमऊ गांव का मामला.

➡हमीरपुर- जिला प्रशासन की टीम ने अवैध खनन पर मारा छापा, बिना रॉयल्टी के 14 ट्रक सीज, 128 ट्रकों का चालान, 128 ट्रकों का ओवरलोडिंग करने पर कटा चालान, प्रमुख सचिव गृह के आदेश के बाद की गई छापेमारी, 17 से 31 मई तक चलाया गया था अभियान, सीज किए गए 14 ट्रकों के मालिकों व चालकों पर केस.

➡हापुड़- डंपिंग ग्राउंड के विरोध में ग्रामीणों का धरना जारी , ग्रामीणों का लगातार दूसरे दिन भी धरना जारी, ग्रामीणों ने एकजुट होने के लिए निकाली रैली , गाजियाबाद नगर निगम बना रहा डंपिंग ग्राउंड, ग्रामीण कर रहे हैं डंपिंग ग्राउंड का विरोध, किसान संगठन का ग्रामीणों को मिला समर्थन , धौलाना बार एसोसिएशन का भी मिला समर्थन, धरने में आसपास के गांवों के लोग मौजूद, गांव के आसपास भारी पुलिस बल तैनात, पिलखुवा के गालंद में प्रस्तावित है डंपिंग ग्राउंड.

➡हापुड़- धौलाना संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, फरियादियों की समस्याओं का नहीं होता समाधान, समाधान दिवस में अधिकारी करते हैं खानापूर्ति, धौलाना तहसील सभागार का मामला.

➡हापुड़- गढ़ नगर पालिका में बच्चों से कराया जा रहा काम, गढ़ नगर पालिका के अधिकारी करा रहे मजदूरी, गढ़ तहसील से कूड़ा उठाता दिखाई दिया मासूम बच्चा.

➡ललितपुर- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर किसान की मौत, खेत में काम करते समय हुआ हादसा, मड़वारा थाना क्षेत्र के बुंदनी गांव का मामला.

➡लखीमपुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कार्यक्रम जारी, 6 जून को देवकली आएंगे अखिलेश यादव , कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे, स्व. कौशल किशोर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, धौरहरा में स्व. यशपाल चौधरी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज.

➡शाहजहांपुर- लखनऊ एसओजी और शाहजहांपुर पुलिस की कार्रवाई, 1 करोड़ 80 लाख की अफीम बरामद, दो तस्कर अरेस्ट, एक बाइक और नगदी भी बरामद,पूछताछ में जुटी पुलिस, रोजा क्षेत्र के अटसलिया ओवरब्रिज से हुई गिरफ्तारी.

➡फिरोजाबाद- सिरसागंज में कल हुए पथराव,तोड़फोड़ का मामला, कल हुए बवाल का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, मुंह में कपड़ा बांधकर पहुंचे गुडों ने मचाया तांडव,दो कारों में लाठी डंडे भरकर पहुंचे थे गुंडे, दुकान पर कब्जा करने के लिए पहुंचे थे गुंडे, दुकान में तोड़फोड़ कर तिजोरी में रखी नगदी लूटी, सड़क पर तिजोरी तोड़कर नगदी जेब में भरते दिखे, फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना इलाके का मामला.

➡एटा- दो दिन से लापता महिला का शव मिला , महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, महिला बागवाला क्षेत्र के सोनसा की रहने वाली थी, 2 दिन पूर्व शाम को घर से निकली थी महिला, आज सुबह सड़क किनारे पड़ा मिला महिला का शव, बागवाला क्षेत्र के सोनसा के पास का मामला.

➡एटा- प्यार में धोखा मिलने पर युवती ने किया सुसाइड, सुसाइड से पहले हाथ पर लिखी मौत की वजह, मृतक युवती करती थी प्रशांत नाम के युवक से प्यार, पिता ने कई माह पूर्व तय कर रखी थी शादी, शादी में 10 लाख रुपये की डिमांड की गई थी, 10 लाख की मांग करते हुए शादी से किया मना, पिलुआ थाना क्षेत्र के नगला जीत का मामला.

➡बुलंदशहर- खुर्जा में देर रात्रि में होती है अवैध मिट्टी खनन , वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल,खनन अधिकारी की मिलीभगत से अवैध मिट्टी खनन, खुर्जा में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध मिट्टी खनन.

➡मिर्जापुर- पति से लड़ाई के बाद पत्नी ने 3 बच्चों की ली जान, मां ने 2 बेटों एक बेटी को कुएं में फेंका, तीनों के शव मिले, बच्चों को कुएं में फेंककर मां ने खुद को लगाई आग, ग्रामीणों ने महिला को बचाया, मौके पर भारी भीड़, मां को घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया, संतनगर थाना क्षेत्र के पंडेरा गांव की घटना.

➡मिर्जापुर- शिकायतों के निस्तारण के लिए समाधान दिवस शुरू, कमिश्नर से लेकर डीएम तक सुन रहे लोगों की फरियाद, चुनार तहसील में कमिश्नर सुन रहे लोगों की फरियाद, लालगंज तहसील में डीएम कर रहीं शिकायतों का निस्तारण, निकाय चुनाव के बाद भारी संख्या में उमड़े हैं फरियादी.

➡मिर्जापुर- दो एसएचओ को किया गया लाइन हाजिर, कटरा के कोतवाल प्रेम शंकर तिवारी लाइन हाजिर, संत नगर थाने के प्रभारी को किया गया लाइन हाजिर, कार्य में लापरवाही, समय से रिपोर्ट देने में लापरवाही, 15 दिन के अभियान में लापरवाही पर एक्शन.

➡संभल- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , पारिवारिक कलह में फांसी लगाकर दी जान, सदमे में मां ने भी फांसी लगाकर दी जान, परिवार में दो लोगों की मौत से मचा हड़कंप, गुन्नौर कोतवाली इलाके के गढ़िया की घटना.

➡बदायूं- दबंगों पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप, सालों से पीड़ित अधिकारियों से कर रहे हैं शिकायत, पीड़ित ने डीएम को पत्र देकर लगाई गुहार, उघेती थाना क्षेत्र के खण्डुवा गांव का मामला.

➡बदायूं- डीएम-एसएसपी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस, फरियादियों की बिल्सी तहसील में उमड़ी भारी भीड़, बिल्सी तहसील में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस.

➡बदायूं- महिला से दुष्कर्म, छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा दर्ज, डीएम कार्यालय के बाबू ने भतीजे पर दुष्कर्म का आरोप, शिकायत पर कराया समझौता, लिव इन मे रह रही थी महिला, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेकपुर के रहने वाले हैं आरोपी.

➡बदायूं – जमीनी विवाद में व्यक्ति को भाई और भतीजों ने पीटा, पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से की मामले की शिकायत, हजरतपुर थाना क्षेत्र के बख्तपुर गांव का मामला.

➡बदायूं- सड़क पर रखे कोलतार के ड्रम से टकराई मैजिक, हादसे में खौलते कोलतार की चपेट में आया युवक, हादसे में युवक गंभीर रूप से झुलसा,अस्पताल रेफर , बिसौली कोतवाली क्षेत्र के भटपुरा के पास हादसा.

➡बदायूं- गाली गलौज का विरोध करना दिव्यांग को पड़ा भारी, दबंगों ने दिव्यांग को लाठी डंडे से जमकर पीटा, पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, अलापुर थाना क्षेत्र के बुढ़ाना गांव का मामला.

➡बरेली- करंट लगने से राजमिस्त्री की हुई मौत, पड़ोस में काम करने के दौरान लगा करंट, हाफिजगंज क्षेत्र के बडेपुरा गांव की घटना.

➡बस्ती- चर्चाओं में बने SHO हरैया का एक और कारनामा, SHO हरैया ने लड़की भागने की नहीं दर्ज की FIR, एक बेटी को भगा ले गया नाबालिग, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल, हरैया क्षेत्र के स्थित एक गांव का पूरा मामला.

➡लखीमपुर- जल निगम की कार्यदायी संस्था कर रही धोखाधड़ी, NRC नामक संस्था पर रुपये नहीं देने का आरोप, पाइपलाइन का काम कराकर 14 लाख नही दिए, NRC कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर डायरेक्टर पर केस, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ ,सदर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.

➡अम्बेडकरनगर- तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल, देर से पहुंची एंबुलेंस से घायलों को भेजा अस्पताल, एयरबैग खुलने की वजह से बची सभी की जान, अकबरपुर क्षेत्र के सिझौली ओवरब्रिज की घटना.

➡अम्बेडकरनगर- संदिग्ध हादसे में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, युवक का शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम, आलापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर रसीदपुर गांव का मामला.

➡आजमगढ़- तेज रफ्तार दो बसें आपस में टकराईं, हादसे में लगभग 30 लोग गंभीर घायल , अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, जीयनपुर क्षेत्र के बगईडाड़ पुल की घटना.

➡सीतापुर- विहिप,दुर्गा शक्ति वाहिनी ने सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया, लड़की की हत्या को लेकर सौंपा गया ज्ञापन, आरोपी को फांसी दिलाने की मांग की, परिवारों को नौकरी,मुआवजा देने की भी मांग.

➡पीलीभीत- बाढ़ में बेघर हुए ग्रामीणों से लेखपाल की अवैध वसूली, ग्रामीणों को आबादी आवंटन के नाम पर लेखपाल की उगाही, जंगल किनारे झोपड़ी आदिवासी की तरह गुजार रहे थे जीवन, भूमि आवंटन में लेखपाल की धांधली के बाद ग्रामीणों का हंगामा, पैसे लेकर भी लेखपाल आवंटित नहीं कर रहा बेघर गरीबों को भूमि, शारदा नदी के कटान से सैकड़ों ग्रामीण के घर हुए थे बेघर , पीलीभीत शारदा पार अशोक नगर गांव का मामला.

➡महराजगंज- बाढ़ राहत बचाव सम्बंधित कार्य तीव्र गति से जारी, गंडक नदी स्थित तटबंधों के कार्यों का निरीक्षण, मुख्य अभियंता सूचना प्रणाली संगठन ने किया निरीक्षण, नेपाल राष्ट्र के गंडक नदी के तटों पर जारी कार्य, अधीक्षण अभियंता,मुख्य अभियंता ने दिये निर्देश

➡महराजगंज- तेज रफ्तार दो बाइक सवार खड़ी ट्रॉली से टकराए, घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत, तीन घायल, निजी अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज, फरेंदा थाना क्षेत्र के महदेवा चौराहे की घटना.

➡बदायूं- सड़क किनारे व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, बिनावर के घटपुरी रेलवे क्रॉसिंग के पास का मामला.

➡नोएडा- युवक ने लोगों को धारदार चाकू से डराया धमकाया, दिनदहाड़े हाथ में चाकू लिये लोगों डराता दिखा युवक , धमकी देते हुए युवक ने जमकर मचाया उत्पात, सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 हाजीपुर की घटना.

➡अल्मोड़ा- राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे चितई, जागेश्वर और कसारदेवी का करेंगे दौरा, परिवार के साथ राज्यपाल ने पूजा अर्चना की.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया, बालासोर में ट्रेन हादसे पर CM धामी ने दुख जताया, सीएम धामी ने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त किए, पीड़ित परिजनों के प्रति सीएम ने संवेदना व्यक्त की, CM ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

➡दिल्ली- पीएम मोदी ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई, ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा मामला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी बैठक बुलाई, मौजूदा हालात की जानकारी लेंगे पीएम मोदी.

➡दिल्ली- मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत बिगड़ी, सिसोदिया की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

➡दिल्ली- पुलिस निगरानी में घर पहुंचे मनीष सिसोदिया, पत्नी से मिलने के लिए शाम 5 बजे तक मिला समय, घर पहुंचने के पहले पत्नी की तबीयत बिगड़ी, मनीष सिसोदिया की पत्नी अस्पताल में भर्ती, पत्नी की सेहत को देखते हुए मिली है अंतरिम राहत.

➡दिल्ली- पुलिस निगरानी में घर पहुंचे मनीष सिसोदिया, पत्नी से मिलने के लिए शाम 5 बजे तक मिला समय, घर पहुंचने के पहले पत्नी की तबीयत बिगड़ी, मनीष सिसोदिया की पत्नी LNJP अस्पताल में भर्ती, पत्नी की सेहत को देखते हुए मिली है अंतरिम राहत, बीमार पत्नी से मिलने के लिए मिली थी अनुमति

➡दिल्ली- ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा मामला, पीएम नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का एलान किया, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख आर्थिक मदद, घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी, रेलवे ने भी अलग से मुआवजे का एलान किया, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख देगा रेलवे, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपए देगा रेलवे, मामूली घायल लोगों को 50 हजार की आर्थिक मदद.

➡दिल्ली- ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा मामला, घटनास्थल पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बालासोर जाएंगे, घटनास्थल का जायजा लेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कटक के अस्पताल में घायलों से मिलेंगे पीएम, ट्रेन हादसे में अबतक 280 लोगों की हुई मौत, लगभग एक हजार लोग ट्रेन हादसे में हुए घायल.

➡ओडिशा- बालासोर में ट्रेन हादसे का मामला, रेलवे सूत्रों के मुताबिक हादसे की वजह डिरेलमेंट, वहां पर 2 मेन लाइनें और 2 लूप लाइनें थीं, मेन लाइन से कोरोमंडल एक्सप्रेस आ रही थी, कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल होकर मालगाड़ी से टकराई , लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराई थी ट्रेन, कोरोमंडल ट्रेन का दूसरा हिस्सा पैसेंजर ट्रेन से टकराया.

➡ओडिशा- बालासोर पहुंच रहीं पश्चिम बंगाल की CM, घटनास्थल पर पहुंच रहीं CM ममता बनर्जी, घटनास्थल का जायजा लेंगी ममता बनर्जी, अस्पताल में घायलों से मिलेंगी ममता बनर्जी.

➡ओडिशा- बालासोर में ट्रेन हादसे का मामला, रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए ,. भादरक हेल्पलाइन नंबर 8455889900, कटक हेल्पलाइन नंबर 8455889917, भुवनेश्वर हेल्पलाइन नंबर 8455889922, खुर्दा रोड हेल्पलाइन नंबर 6370108046, ब्रह्मपुर हेल्पलाइन नंबर 89173887241.

➡ओडिशा- एम्स भुवनेश्वर से डॉक्टरों की 2 टीमें रवाना, कटक और बालासोर के लिए दो टीमें रवाना

➡ओडिशा- बालासोर में घटनास्थल पहुंचे CM नवीन पटनायक, ओडिशा के CM नवीन पटनायक घायलों से मिले

➡ओडिशा- बालासोर में ट्रेन हादसे का मामला, रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए , भादरक हेल्पलाइन नंबर 8455889900, कटक हेल्पलाइन नंबर 8455889917, भुवनेश्वर हेल्पलाइन नंबर 8455889922, खुर्दा रोड हेल्पलाइन, नंबर 6370108046, ब्रह्मपुर हेल्पलाइन नंबर 89173887241, बालूगांव हेल्पलाइन नंबर 9937732169, हावड़ा हेल्पलाइन नंबर 033-26382217, खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर 8972073925, खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर 9332392339, बालासोर में हेल्पलाइन नंबर 8249591559, बालासोर में हेल्पलाइन नंबर 7978418322, शालीमार हेल्पलाइन नंबर

Related Articles

Back to top button