उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:30 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें…

22.06.2023

➡️लखनऊ- कांवड़ यात्रा के दौरान ड्रोन से रखी जाएगी नज़र, कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित करने के लिए योजना बनी, कांवड़ यात्रा मार्गों से हटाया जाएगा अतिक्रमण , अतिक्रमण हटाने के अभियान चलाने के दिए निर्देश , कांवड़ यात्रा मार्ग के पास रात्रि विश्राम की व्यवस्था होगी, शिवालय और कांवड़ यात्रा मार्ग पर साफ़ सफ़ाई होगी.

➡️लखनऊ-पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज लखनऊ दौरा,एयरपोर्ट से सीधे राजभवन पहुंचेंगे रामनाथ कोविंद,राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से करेंगे मुलाक़ात , आज शाम को कानपुर के लिए हो जाएंगे रवाना.

➡️लखनऊ- KGMU में 12,76 पदों पर होंगी नर्सों की भर्तियां , नोटिफिकेशन किया जारी जल्द शुरू होंगे आवेदन , स्टाफ़ नर्स की स्थायी भर्ती जल्द ही होगी शुरू, 15 दिनों में आवेदन हो जाएंगे शुरू , लोहिया में परीक्षा कराने वाली एजेंसी चयनित.

➡️लखनऊ-मानसून के इंतज़ार के बीच प्रदेश में बारिश का दौर शुरू , मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक़ ‘बारिश का मौसम रहेगा जारी’,लखनऊ में लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश , लखनऊ वासियों को मिली भीषण गर्मी से राहत , बारिश से लखनऊ के तापमान में आयी गिरावट.

➡️लखनऊ- संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या का मामला,हत्याकांड में SIT आज पूरी करेगी अपनी जांच, SIT को जांच पूरी करने का 22 जून तक का समय था, शासन ने SIT को जांच पूरी करने का दिया था समय, 7 जून को कोर्ट मेंजीवा की गोली मारकर की गई थी हत्या.

➡️लखनऊ- सुषमा खर्कवाल के कार्यकाल का पहला सदन आज, निगम के 110 पार्षद कार्यकारिणी का करेंगे चुनाव, कार्यकारिणी के 12 सदस्यों के लिए आज होगा चुनाव , जोड़-तोड़ से दो दलों में हो सकती है क्रॉस वोटिंग , एक सदस्य जिताने के लिए न्यूनतम 11 वोटों की जरूरत, कांग्रेस एक भी सदस्य जिताने की स्थिति में नहीं है, कार्यकारिणी के चुनाव में भारी रहेगा भाजपा का पलड़ा , 4 पार्षदों वाली कांग्रेस भी चुनाव में लेगी हिस्सा.

➡️लखनऊ- इंटरमीडिएट में कम अंक वाले नहीं बन पाएंगे इंजीनियर, 369 से कम नंबर पाए तो नहीं बन पाएंगे इंजीनियर, यूपी बोर्ड में 369 से कम अंक वाले नहीं बन पाएंगे इंजीनियर, IIT,NIT,IIIT की सरकारी सहायता प्राप्त 114 संस्थानों की कटऑफ, स्नातक दाखिले के लिए कटऑफ तैयार की गई है, यूपी बोर्ड से वर्ष 2023 में सामान्य वर्ग के लिए 369 कटऑफ, ओबीसी के लिए 362,एससी/एसटी के लिए 325 अंक अनिवार्य, इससे कम अंक पर संस्थानों में दाखिला नहीं मिलेगा.

➡️मेरठ – माफिया गैंगस्टर विनय त्यागी पर पुलिस क्यों मेहरबान?, 2 साल में ब्रह्मपुरी पुलिस नहीं बढ़वा सकी त्यागी पर इनाम, 2 बेकसूरों की हत्या कर शव बोरे में बंदकर नदी में फेंके थे, 8 सालों में पुलिस बरामद नहीं कर पाई दोनों के शव,6 साल तक FIR दर्ज कराने को भटकते रहे परिवार, मुजफ्फरनगर के पुरकाजी का ब्लॉक प्रमुख रहा है त्यागी, सत्ता-नौकरशाही में विनय त्यागी का खासा प्रभाव रहा है, ब्रह्मपुरी थाने में त्यागी का नाम निकालने की साजिश हुई, 5 लाख के ईनामी गैंगस्टर बद्दो का पुराना साथी रहा है त्यागी,विनय त्यागी की पकड़ने की कोई रणनीति भी नहीं बनाई गई, कुर्की की उद्घोषणा करके चुप बैठ गयी है ब्रह्मपुरी पुलिस, त्यागी का मुख्य घर खाईखेड़ी में, 82 की कार्रवाई मेरठ में हुई, विनय त्यागी के खिलाफ हत्या,लूट,रंगदारी के 50 से ज्यादा केस.

➡️गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी के गोरखपुर दौरे का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने जनता दर्शन में लोगों की फरियाद सुनी, जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्या सुनी, CM ने समस्या निस्तारण के अधिकारियों को दिए निर्देश, गोरक्षनाथ मंदिर में CM योगी ने लोगों की सुनी समस्या, सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम, 10 बजे चंपा देवी पार्क मैदान में आयोजित होगा समारोह, वैवाहिक जोड़ों को आशीर्वाद देंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, करीब डेढ़ हजार गरीब बेटियों का होगा सामूहिक विवाह, हर वैवाहिक जोड़े पर सरकार 51 हजार रुपए खर्च करेगी

➡️रायबरेली-रायबरेली के होटलों में जिस्मफरोसी का गोरखधंधा, छापेमरी में होटल से दर्जनों लड़के-लड़कियां गिरफ्तार , होटल संचालक समेत दर्जनों लड़के लड़कियां अरेस्ट, सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, पुलिस ने सभी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, हरचंदपुर के डिडौली स्थित वृंदावन होटल का मामला.

➡️बागपत- जेल से छूटे बदमाश ने महिलाओं के साथ की मारपीट, बदमाश ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ की मारपीट, हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने 3 महिलाओं के साथ की मारपीट , महिलाओं ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग, पुलिस ने पीड़िताओं की तहरीर पर किया मुकदमा दर्ज, बडौत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव का पूरा मामला.

➡️मथुरा -एसएसपी शैलेश पांडेय के निर्देशन में कार्रवाई, कुख्यात पारदी गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार हुए, पुलिस मुठभेड़ में 7 शातिर बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाश गोली लगने से घायल, घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती, अवैध हथियार,चोरी के जेवरात, रुपए बरामद, मग्गोर्रा, एसओजी-सर्विलांस टीम को मिली सफलता.

➡️बांदा- रात के अंधेरे में अकेले ससुराल के बाहर बैठी रही बहू, 8 दिसंबर 2020 को कुलदीप से हुई थी नेहा की शादी,विवाहिता ने पति,ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप, पहली विदाई के बाद से नेहा मायके में रहने को मजबूर, बिना किसी कारण के महिला को नहीं रख रहे ससुरालीजन, शहर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज के पास का मामला.

➡️मेरठ – SSP रोहित सजवाण की अनोखी पहल, सभी थाने, सीओ, एसपी वर्चुअली जोड़े गए, सुबह 10 से 2 बजे तक वर्चुअली कनेक्शन, ऑफिस से गायब अफसरों पर लगाम लगेगी, पीड़ित की समस्या पर होगा त्वरित एक्शन, पीड़ित के सामने SP,CO,थानेदार से सीधी बात.

➡️गोरखपुर- किसान की हत्या से इलाके में मची सनसनी,भूमि विवाद में बुजुर्ग किसान की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से बुजुर्ग किसान की निर्मम हत्या, जमीनी विवाद में बुजुर्ग किसान की हत्या हुई, पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, कैम्पियरगंज क्षेत्र के बरगदही गांव की घटना.

➡️फर्रुखाबाद- बीच रोड पर 2 सांड का घंटों चला तांडव, दोनों सांड बीच रोड पर घंटों लड़ते रहे, सीएचसी गेट पर खड़ी बाइक हुई क्षतिग्रस्त , स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, कायमगंज की सीएचसी का मामला.

➡️महोबा -पहली ही बारिश में खुली सफाई व्यवस्था की पोल, महोबा के जारीगंज समेत दर्जनो मोहल्ले जलमग्न, रोडवेज बस स्टैंड की दुकानों में भरा नाले का पानी, घरों में घुसा नालियों का गंदा पानी,आमजन परेशान, पानी निकासी के लिए बनाए गए थे करोड़ो के नाले, महोबा नगर पालिका क्षेत्र का मामला.

➡️देवरिया – मनरेगा के काम में भ्रष्टाचार किया जा रहा, मजदूरों के बजाए ट्रैक्टर से कराया जा रहा कार्य,अमृत सरोवर का करवाया जा रहा है निर्माण कार्य , जिम्मेदार अफसर जमकर कर रहे लाखों का बंदरबांट,सीडीओ ने पूरे मामले पर जांच के दिए आदेश, सलेमपुर ब्लॉक के रामपुर बौछर गांव का मामला.

➡️कानपुर – कानपुर में तेज बारिश, जलमग्न हुआ शहर, बीते 18 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिशm,सड़कें, गलियां हुई तालाब में तब्दील,पहली बारिश में ही जलमग्न हुआ शहर, बिजली के लिए रात इंतजार करते रहे लोग, छोटे छोटे से उड़ी कई इलाकों की बिजली.

➡️बिजनौर- महिला पर गुलदार ने किया हमला, गुलदार के हमले में महिला की मौत, जंगल में चारा लेने गई थी महिला, गुलदार के खौफ़ से ग्रामीणों में दहशत, अफजलगढ़ के राजौरी निवासी थी महिला.

➡️मिर्जापुर- अनियंत्रित होकर बाइक सवार नहर में गिरे, हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की हुई मौत, हादसे में तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हुई, मड़िहान के पचोखरा गांव के रहने वाले थे युवक, संत नगर क्षेत्र के पटेहरा के पास की घटना.

➡️बागपत- किशोरी से छेड़छाड़ का अरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार,अरोपी ने 15 वर्षीय किशोरी की थी छेड़छाड़,पुलिस ने कोर्ट में पेश कर आरोपी को भेजा जेल, खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी.

➡️महोबा – बारिश के चलते रेलवे प्रशासन की खुली पोल, रेलवे अंडर पास में भरा बारिश का पानी,महोबा जंक्शन के पास भरा बारिश का पानी,अंडर पास से गुजर रहा ट्रक पानी में डूबा,महोबा से चरखारी,मुस्कुरा मार्ग बाधित,यात्री परेशान, महोबा रेलवे स्टेशन के पास का मामला.

➡️सम्भल – करंट लगने से किशोरी की मौत,पंखे के तार लगाते समय लगा करंट, बहजोई के गांव आलपुर का मामला.

➡️हमीरपुर- करंट लगने से मां और बेटे की मौत,मां को लगा करंट बचाने में बेटे की भी मौत,कपड़े सुखाने को तार पर डालने गई थी महिला,.करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत,. घर पर केवल डेढ़ साल का मासूम बचा, पति की 6 माह पहले हो चुकी है मौत, सदर के रहुनिया धर्मशाला मुहाल का मामला.

➡️कन्नौज – हाइवे पर अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराई, बस में सवार 8 यात्रियों को आईं चोटें,1 गंभीर, बरेली जा रही रुहेलखंड डिपो की थी बस,घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, कन्नौज के जलालपुर इलाके की घटना.

➡️कौशांबी-यमुना नदी में 2 लोग डूबे, अलग-अलग घाटों पर डूबे 2 लोग, कटरी और डेढ़वल घाट पर डूबे लोग, एक की मौत, दूसरे की तलाश, एक का शव बरामद किया गया, दूसरे युवक की तलाश जारी, पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र का मामला.

➡️हापुड़- स्वास्थ्य विभाग का झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा, टीम ने दो फर्जी क्लीनिक पर मारा छापा, मरीजों को क्लीनिक पर लगाई जा रही थी ड्रिप,टीम ने मौके पर ही दोनों क्लीनिक सील किए, झोलाछाप-फर्जी अस्पतालों का फैला है मकड़जाल, हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई.

➡️हापुड़- डीएम की सख्ती के बाद भी प्राधिकरण अफसरों की ढिलाई ,अवैध प्लॉटिंग और अवैध निर्माण के खिलाफ डीएम सख्त, अवैध प्लॉटिंग करने वाले भूमाफियाओं पर प्राधिकरण मेहरबान, सांठगांठ कर बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग का कारोबार जारी, भोले-भाले लोगों की जेब पर डाका डाल रहे भू-माफिया, अवैध प्लॉटिंग और अवैध निर्माण को रोकने में अफसर नाकाम, चितौली रोड़,कुचेसर चौपला समेत कई जगहों पर अवैध प्लॉटिंग.

➡️गोरखपुर- किसान की हत्या से इलाके में मची सनसनी,भूमि विवाद में बुजुर्ग किसान की निर्मम हत्या, धारदार हथियार बुजुर्ग किसान की निर्मम हत्या, जमीनी विवाद में बुजुर्ग किसान की हत्या हुई, पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, कैम्पियरगंज क्षेत्र के बरगदही गांव की घटना.

➡️बागपत- 5 वर्षीय मासूम बच्चे का मिला शव , यमुना नदी में मिला मासूम बच्चे का शव, मासूम बच्चे के शव की नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, छपरौली के शबगा गांव के पास का मामला.

➡️बागपत-अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी , ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत, हादसे दो युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज, दोनों घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, खेकड़ा के रटौल कस्बे के पास हुआ हादसा.

➡️बिजनौर- पुलिस कार्रवाई से नाराज महिला ने वीडियो किया वायरल, महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल, पुलिस पर मुकदमा न लिखने का लगाया आरोप, महिला ने गर्दन की नस काटने की दी चेतावनी, पुलिस, वायरल वीडियो की जांच पड़ताल में जुटी, चांदपुर के जलीलपुर क्षेत्र की वीडियो वायरल.

➡️इटावा-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी बस, 80 मजदूरों को श्रावस्ती से गुजरात ले जा रही थी बस, सड़क हादसे में 29 लोग घायल, बस चालक को नींद आने से हुआ सड़क हादसा, थाना चौबिया क्षेत्र के माइल स्टोन 113 की घटना, घायलों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया.

➡️बदायूं- ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, ड्राइवर बुरी तरीके से फंसा,रेस्क्यू जारी, ट्रक ड्राइवर को निकाल का काम जारी, बिसौली के गुलड़िया के पास का मामला.

➡️कौशाम्बी- ट्रक ट्रेलर की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत , सड़क हादसे में 3 लोगों की हुई मौत, ड्राइवर औऱ क्लीनर के शव केबिन में फंसे , मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू में जुटी, सैनी के गुलामी पास का पास की घटना.

➡️बागपत- समूह सखियों के साथ छेड़छाड़ का मामला,ग्राम विकास अधिकारी को किया सस्पेंड,जिला विकास अधिकारी ने किया सस्पेंड, समूह सखियों की शिकायत पर हुई कार्रवाई.

➡️एटा – आम से भरा कैंटर खड़े ट्रोला वाहन से टकराया, हादसे में कैंटर क्षतिग्रस्त,चालक मामूली घायल,चालक को नींद आने से हुआ सड़क हादसा, मलावन के गांव हरचन्दपुर के पास की घटना.

➡️बरेली- उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का बरेली दौरा,10.40 बजे बहेड़ी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,बहेड़ी के गांव भुडिया कॉलोनी में पहुंचेगे सीएम, 11 बजे ऊधमसिंह नगर के लिए होंगे रवाना.

➡️देहरादून- PMO के 2 वरिष्ठ अधिकारी आज आएंगे उत्तराखंड, 2 अधिकारी 2 दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं उत्तराखंड,केदारनाथ, बदरीनाथ में चल रहे प्रोजेक्ट्स को देखेंगे,पीके मिश्रा और अमित खरे आज पहुचेंगे उत्तराखंड, पुनर्निर्माण और विकास कार्यों का लेंगे जायजा.

➡️कोटद्वार- द्वारीखाल ब्लॉक के गीवन बड़ा के पास हादसा, जंगल में गए व्यक्ति पर गुलदार ने हमला किया,शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने गुलदार को भगाया, घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

➡️दिल्ली- बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का मामला, बृजभूषण के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर आज सुनवाई, राउज़ एवेन्यु कोर्ट चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर करेगा सुनवाई , 6 महिला रेसलरों की शिकायत पर चार्जशीट हुई थी दाखिल, दिल्ली पुलिस ने मामले में चार्जशीट दाखिल की थी, पुलिस ने कोर्ट में 1500 पेज की चार्जशीट दाखिल की है.

➡️दिल्ली-देश में कई जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी, ज्वैलर्स/बुलियन व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी, दिल्ली,NCR,लखनऊ,कानपुर, कोलकाता में छापेमारी, कई जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी, ज्वैलर्स/बुलियन व्यापारियों के ठिकानों पर IT का छापा.

➡️दिल्ली-दिल्ली-पंजाब और यूपी में बारिश की संभावना, अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना जताई,यूपी में कई जगह बारिश की संभावना जताई, बिहार में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Related Articles

Back to top button