➡️लखनऊ-जनसुनवाई न करने पर DGP ने जतायी नाराजगी, पुलिस कार्यालय,थानों में जनसुनवाई न होने पर सख्ती , जन शिकायत न सुनने वाले अफ़सरों पर होगी कार्रवाई, पुलिस कार्यालय, थानों में जनसुनवाई के निर्देश दिए, 10 से 12 बजे तक कार्यालय,थानों में रहने के निर्देश , लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश , जघन्य अपराधों को चिन्हित कर ट्रायल पूरा कराने के निर्देश, फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल पूरा कराने के दिए निर्देश , वरिष्ठ अधिकारियों को गहन मॉनिटरिंग के भी दिए निर्देश, संवेदनशील अपराधों की विवेचना की मॉनिटरिंग के निर्देश.
➡️लखनऊ- अनी बुलियन घोटाले के आरोपियों ने उगले अहम राज, ईडी की पूछताछ में आरोपियों ने उगले कई अहम राज , शिकंजा कसने पर शेल कंपनियों में ट्रांसफर की निवेशकों की पूंजी ,अजित गुप्ता और उसकी पत्नी निहारिका को बताया मास्टरमाइंड ,बीते तीन दिन से लखनऊ जेल में हो रही पूछताछ में खुलासा, अजित गुप्ता की IFS पत्नी निहारिका सिंह भी मदद करती थीं.
➡️लखनऊ-फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे सिपाही बने 2 युवक , पुलिस भर्ती बोर्ड ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, चयन रद्द मानते हुए दोनों के खिलाफ दर्ज कराया केस, 2018 की भर्ती में दोनों ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाया,एक की तैनाती कौशांबी में दूसरे की कानपुर पीएसी में है, हुसैनगंज कोतवाली में दोनों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज.
➡️लखनऊ- सर्राफा के ठिकानों से मिला 15 किलो सोना, 100 किलो चांदी, आयकर विभाग का राजधानी में शुक्रवार को भी छापा जारी रहा , चौक के कारोबारी के यहां से मिले सोने-चांदी के स्टॉक , कार्रवाई के दौरान कई जगह कैश भी बरामद किया गया,सोने की बिक्री से कैश का मिलान कर रहे हैं अधिकारी, कानपुर के कारोबारी राधा मोहन पुरुषोत्तम दास से कनेक्शन.
➡️लखनऊ- मेट्रो स्टेशन से लिंक होंगी 125 नई सिटी बसें ,125 नई इलेक्ट्रिक बसों को लिंक किया जाएगा, 21 मेट्रो स्टेशनों के बीच आवागमन होगा आसान ,मंडलायुक्त रोशन जैकब ने अफसरों को निर्देश दिए, सिटी ट्रांसपोर्ट एमडी आरके त्रिपाठी कराएंगे सर्वे, सर्वे रिपोर्ट के आधार पर मेट्रो रूट तय किए जाएंगे .
➡️लखनऊ- 3 जिलों के खान अधिकारी निलंबित किए गए, गाजीपुर, गोरखपुर, बागपत के खान अधिकारी निलंबित, भ्रष्टाचार के आरोप में खनन विभाग में बड़ी कार्रवाई, गोंडा के खान निरीक्षक को भी निलंबित किया गया, गोरखपुर के खान अधिकारी कमल कश्यप निलंबित, गाजीपुर के खान अधिकारी अरविंद कुमार निलंबित,बागपत के खान अधिकारी हवलदार यादव निलंबित, गोंडा के खान निरीक्षक सीपी जायसवाल भी निलंबित, सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए, खनन निदेशालय की टीम ने इन जिलों में अवैध खनन पाया.
➡️लखनऊ- पालतू कुत्तों के लाइसेंस की जांच के दौरान मारपीट , कुत्ता मालिक ने सुरक्षाकर्मी पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप , लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या बढ़ी, अभियान पड़ा ठंडा , अंसल API कॉलोनी में नगर निगम टीम का विवाद हो गया,विवाद इतना बड़ा कि मामला महापौर,नगर आयुक्त तक पहुंचा , 2 दिन में 200 से अधिक पालतू कुत्तों के लाइसेंस बने है.
➡️लखनऊ- तबादला नीति के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य बहिष्कार, सरकारी अस्पतालों में दो घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे कर्मचारी, सुबह 8-10 बजे तक सरकारी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार होगा, पर्चा बनाने से लेकर जांच तक का काम रहेगा प्रभावित , कर्मचारी कई दिनों से काला फ़ीता बांधकर जता रहे विरोध , कार्य बहिष्कार में नर्सिंग पैरामेडिकल के कर्मचारी होंगे शामिल , दो घंटे के नियमित कर्मचारी कामकाज को ठप रखेंगे, इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर OPD के ताले नहीं खोलेंगे , पैथोलॉजी रेडियोलॉजी संबंधी जांच भी इस दौरान नहीं होगी , भर्ती मरीज़ों को भी नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ़ नहीं देखेंगे.
➡️लखनऊ- हर महीने किसी एक राज्य में जुटेंगे विपक्ष के सभी नेता , विपक्ष की अगली बैठक हिमाचल के शिमला में होगी , मेज़बानी की ज़िम्मेदारी कांग्रेस अध्यक्ष खकगे संभालेंगे , पटना में हुई विपक्ष की बैठक में लिया गया निर्णय , बैठकों से भाजपा के खिलाफ़ माहौल तैयार करेगा विपक्ष,लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्ष हुआ एक , बंगाल, झारखंड और तमिलनाडु में भी होंगी बैठकें , नवंबर-दिसंबर में यूपी में विपक्षी एकता का होगा प्रदर्शन.
➡️लखनऊ- यूपी में 4 और IPS अफसरों के तबादले,आशीष गुप्ता डीजी रुल्स एंड मैनुअल बने, तनुजा श्रीवास्तव डीजी विशेष जांच बनीं,पद्मजा चौहान एडीजी फायर सर्विसेज बनीं, राजीव मल्होत्रा डीआईजी UPSIFS बने
➡️मुजफ्फरनगर- युवकों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल , गांव के बाहर खड़े होकर दे रहे हैं चुनौती, गांव में दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग, फायरिंग की वीडियो बनाकर मारने की धमकी, लाठी-डंडे,कुल्हाड़ी और तमंचा लेकर आये थे युवक , चौकी से 20 मीटर की दूरी पर की हवाई फायरिंग, पुरकाजी के तुगलपुर कम्हेड़ा चौकी के पास की घटना.
➡️कन्नौज – क्लीनिक-अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, छापेमारी से अवैध क्लीनिक संचालकों में मचा हड़कंप, डिप्टी सीएमओ डॉ डीपी आर्या ने की छापेमारी, कई क्लीनिक संचालकों को दिया गया नोटिस,एक अवैध क्लीनिक संचालक पर दर्ज कराया केस, तिर्वा के अन्नपूर्णा नगर में छापेमारी की गई.
➡️कन्नौज – पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से 5 लोग हुए घायल,सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, दोनों पक्षों ने पुलिस को दी तहरीर, 8 पर केस दर्ज, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के मुरैया बुजुर्ग गांव का मामला.
बरेली- दबंगों के डर से रेप पीड़िता ने किया पलायन, गैंगरेप पीड़िता ने गांव से किया पलायन ,पीड़िता ने परिवार समेत गांव से किया पलायन, मुकदमा लिखवाने पर आरोपियों ने घर में घुसकर पीटा, आरोपियों के डर से परिवार ने किया पलायन, सिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.
➡️बागपत- सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां,कार के स्टंस्टबाजी का वीडियो वायरल,युवकों ने चलती कार में किया हुड़दंग, तेज आवाज में गाने बजाकर किया हुड़दंग, कार की खिड़की से बाहर निकलर किया हुड़दंग, सिंघावली अहीर क्षेत्र के सराय रोड का वीडियो.
➡️जालौन- बिना तलाक लिए ही दूसरी शादी करने पहुंचा दूल्हा, पत्नी से तलाक लिए बिना ही दूसरी शादी करने पहुंचे, घोड़ी चढ़ने से पहले पहुंची पहली पत्नी ने किया हंगामा, पहली पत्नी ने परिजनों के साथ जमकर किया हंगामा, एसडीएम ने पुलिस को आदेश देकर रुकवाई शादी, बिना शादी किए ही वापस लौटी बारात, युवक ने दिल्ली निवासी युवती से 2020 में की थी शादी , कोर्ट में दोनों के तलाक का चल रहा है मुकदमा, कोंच कोतवाली के नगर कोंच का मामला.
महराजगंज- लूट की घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली, SBI के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई थी दिनदहाड़े लूट, असलहे के बल पर 3 युवकों ने की थी लूटपाट, 50 हजार रुपये,लैपटॉप,फोन लूट बदमाश हुए थे फरार, घटना के खुलासे के लिए SP ने लगाई कई टीम, निचलौल के कस्बा स्थित घोड़हवा चौक का मामला.
➡️ललितपुर- हैंडपंप मरम्मत के नाम पर किया गया घोटाला, प्रधान और ग्राम सचिव पर घोटाले का आरोप,पेयजल प्रबंधन में लाखों रूपये का भ्रष्टाचार, वर्ष 2022-23 में बांके बिहारी फार्म पर निकाला पैसा, गांव में 15 वित में कराये गए कार्यों में घोटाला,ब्लॉक से लेकर जिला तक चल रहा कमीशन का खेल, तालबेहट ब्लाक की ग्राम पंचायत राजपुर का मामला.
➡️सुल्तानपुर- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज होगा वायुसेना का रिहर्सल, एयर स्ट्रिप पर आज उतरेंगे वायुसेना कई लड़ाकू विमान, रिहर्सल को लेकर जिला प्रशासन सतर्क,सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त, वायुसेना भी रिहर्सल को लेकर कर चुकी है पूरी तैयारी, अरवल कीरी करवत स्थित एयर स्ट्रिप पर उतरेंगे विमान.
➡️हापुड़- प्रेमी की शादी देखकर प्रेमिका नाराज, प्रेमिका ने प्रेमी को घोड़ी से उतारकर पीटा, प्रेमिका ने दूल्हे पर जमकर बरसाए थप्पड़ ,बारात में नाच रहे बारातियों में अफरा-तफरी, शादी से नाराज प्रेमिका ने घंटों किया हंगामा, शादी का झांसा देकर युवक ने किया शोषण, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी , थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र का मामला.
➡️सहारनपुर- ,आवासीय बालिका गृह के वायरल वीडियो का मामला, बालिका गृह अधीक्षिका समेत 5 कर्मी बर्खास्त,बालिका गृह की बालिकाओं ने लगाए थे गंभीर आरोप,प्रबंधक,स्टाफ पर यौन शौषण के आरोप लगाए थे , प्रबंधक के बालिका गृह में जाने पर भी रोक लगी, सभी पर मुकदमा दर्ज, कार्रवाई से हड़कंप मचा, जनता रोड स्थित आवासीय बालिका गृह का मामला.
➡️बागपत-, बागपत खनन अधिकारी हवलदार यादव निलंबित, बालू के अवैध खनन पर खान अधिकारी निलंबित, खान अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू, खान अधिकारी ने बिना पट्टे के कराया था अवैध खनन, भारत समाचार पर खबर चलने के बाद बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन पर भूतत्व-खनिकर्म सचिव ने की कार्रवाई.
➡️बलिया – सेटिंग से थाने पर जमे कई इंस्पेक्टर हुए परेशान, एसपी के तबादले से कई सेटिंगबाज इंस्पेक्टर परेशान, बिहार बॉर्डर के थाने पर तैनात सभी SHO परेशान, सेटिंग कर थाने पर जमे सभी SHO की उड़ी नींद, देर शाम चार्ज ले सकते हैं नवागत SP एस आनंद, नरही,बैरिया, बांसडीह,दुबहड बॉर्डर के मलाईदार थाने
➡️बाराबंकी- ट्रक और ट्रैक्टर में आमने-सामने भीषण भिड़ंत, ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, ट्रैक्टर पर चालक समेत 3 लोग सवार थे,पुलिस ने घायल ट्रैक्टर चालक को CHC भेजा, बड्डूपुर भगौली के रेलवे क्रॉसिंग के पास की घटना.
➡️बाराबंकी- बुजुर्ग व्यक्ति की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या, नशेड़ी युवक ने बुजुर्ग व्यक्ति की निर्मम हत्या की, घर के बाहर चबूतरे पर सो रहे बुजुर्ग की हत्या, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, थाना लोनीकटरा क्षेत्र के भिलवल कस्बे की घटना.
बागपत- शराब पीने से मना करने पर की मारपीट, 4 युवकों ने 2 महिला समेत 6 से की मारपीट,दबंगों ने मारपीट कर 6 लोगों को किया घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, पीड़ितों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बड़का गांव का मामला.
➡️हापुड़- मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में मृत चूहा मिलने का मामला, खाद्य विभाग ने नमूने लेकर की खानापूर्ति, कैंटीन के खाने में मृत चूहा निकलने से छात्रों में आक्रोश, लापरवाह मेडिकल कॉलेज पर नहीं हुई कोई, कार्रवाई, छात्रों के स्वास्थ से खिलवाड़ कर रहा रामा मेडिकल कॉलेज, खाद्य विभाग के अफसर मामले पर पर्दा डालने में लगे, सब्जी में चूहा निकलने का वीडियो हुआ था वायरल, पिलखुवा कोतवाली के रामा मेडिकल कॉलेज का मामला.
➡️जालौन- गर्मी के चलते तालाब में सैकड़ों मछलियां मरीं,तालाब में चारों ओर मरी मछलियों की फैली बदबू, तालाब में लगो पंप का होता है कभी कभी उपयोग, तालाब के पानी के निकास का नाला भी हुआ चोक, पानी के निकास की नहीं है कोई उचित व्यवस्था, जालौन नगर स्थित पक्का तालाब का मामला.
➡️आगरा – पति की खुदकुशी मामले में सिपाही पत्नी दोषी, सिपाही पत्नी को 5 साल की सजा सुनाई गई, जहरीला पदार्थ खाने से हुई थी पति की मौत, जिला जज विवेक संगल ने मामले में सुनाई सजा, थाना शाहगंज में हुआ था मुकदमा दर्ज.
मेरठ- भैसाली बस अड्डे के पास ठगों का गिरोह सक्रिय, युवक के साथ 15 लाख रुपए की टप्पेबाजी, असली बताकर थमा दिया नकली जेवर,हरियाणा सोनीपत के युवक से 15 लाख रूपए ठगे, पीड़ित ने ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, सदर बाजार में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन के पास का मामला..
कौशाम्बी- गरीब की झोपड़ी में लगी भीषण आग, आग लगने से सामान जलकर राख, खाना बनाते समय घर में लगी आग, ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया, मंझनपुर के कोतारी पश्चिम गांव का मामला.
कौशाम्बी- शॉट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, भीषण आग से धू-धूकर जल गया ट्रांसफार्मर, आग लगने से विद्युत सप्लाई हुई ठप, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, सराय अकिल के मिन्हाजपुर का मामला.
आगरा – जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक आवास,तैनाती स्थल बबीना में हुई थी संदिग्ध मौत,फांसी के फंदे पर लटका मिला था शव , मध्य प्रदेश के बबीना यूनिट में थी तैनाती , बाह के दीन पुरा गांव पहुंचा पार्थिव शरीर.
➡️नोएडा – GST फर्जीवाड़े मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, महिला समेत 12 आरोपी हो चुके गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से करीब 3 हजार शेल कम्पनियां बनाई गई, जांच मे 15 हजार करोड़ की जालसाजी का खुलासा , अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही टीम,STF और नोएडा पुलिस की 8 टीमें दे रहीं हैं दबिश, STF, IB, पुलिस, सेन्ट्रल GST, स्टेट GST विभाग कर रहा जांच, 1200 बैंक खातों समेत करीब 300 लोग पुलिस की रडार पर, सेक्टर 20 ने अब तक 15 आरोपियों को कर चुके गिरफ्तार.
➡️बागपत- बाइक ओर साइकिल में हुई जोरदार भिड़ंत, सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत, हादसे में बाइक सवार 2 सिपाही भी हुए घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,घायल सिपाहियों को अस्पताल में किया भर्ती, बागपत क्षेत्र के गौरीपुर गांव के पास हुआ हादसा.
➡️गोरखपुर-, अवैध खनन में गोरखपुर के खान अधिकारी निलंबित, वरिष्ठ खान अधिकारी कमल कश्यप निलंबित,सचिव डॉ रोशन जैकब ने कराई थी जांच, गोला, कम्हरिया घाट, रतनपुर,बिसरा घाट पर शिकायत थी.
➡️नोएडा- अवैध कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई शुरू , शिक्षा विभाग ने 54 कोचिंग सेंटर को दिया था नोटिस, अभी तक 22 कोचिंग सेंटर पर ताला जड़ा गया, अग्निशमन विभाग की NOC ना होने पर कार्रवाई, शिक्षा विभाग में रजिस्ट्रेशन न कराने पर भी कार्रवाई, अन्य कोचिंग सेंटर की जांच जारी.
➡️हापुड़- हापुड़ पुलिस का लंगड़ा ऑपरेशन जारी, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल, घायल समेत दो बदमाश गिरफ्तार किए गए,लूट की नगदी, बाइक और तमंचा बरामद, थाना सिंभावली पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡️देवरिया – पुलिस ने 8 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,8 बाइक चोर अरेस्ट,चोरी की 9 बाइकें बरामद, बिहार राज्य में बेचते थे चोरी की बाइक, सलेमपुर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता.
➡️हापुड़ – अधिवक्ता पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, लाठी-डंडों और धारदार हथियार से किया हमला, शादी समारोह में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला,हमले में अधिवक्ता को आई गंभीर चोटें, गम्भीर हालत में अधिवक्ता अस्पताल में भर्ती, थाना देहात क्षेत्र के किठौर रोड का मामला.
➡️आगरा – विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, बाइक,1 लाख रुपए की मांग कर रहे ससुराली, विवाहिता ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार, 7 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज, पिढोरा के गोपाल पुरा गांव में रह रही विवाहिता.
➡️मेरठ – मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, नौकरी लगवाने के नाम पर 4 लाख रुपए ठगे, एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज, मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना इलाके की घटना.
➡️मेरठ- बच्चों के विवाद में दो पक्ष भिड़े, दोनों पक्षों में पथराव,दो घायल, पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया, खरखौदा के गांव अलीपुर की घटना.
➡️केदारनाथ- केदारनाथ यात्रा की रफ्तार अब होने लगी धीमी,यात्रा से 2500 घोड़ा-खच्चर भी लौट चुके हैँ वापस, यात्रा रूट पर 4200 घोड़ा-खच्चरों का हो रहा संचालन, अब तक 3 लाख 16 हजार 450 श्रद्धालु पहुंचे केदारनाथ, यात्रा में अभी तक 90 घोड़ा-खच्चरों की हो चुकी मौत.
➡️दिल्ली- IT कंपनी टीसीएस में नौकरी के बदले रिश्वत का खेल, टाटा कंसेल्टेंसी सर्विसेज में 100 करोड़ की रिश्वत का खुलासा,4 अधिकारी सस्पेंड, 3 स्टाफिंग फर्मों पर लगी रोक, TCS में नौकरी के बदले 100 करोड़ की रिश्वत का खुलासा, अधिकारी स्टाफिंग फर्मों से नौकरी के लिए रिश्वत लेते थे,जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन किया गया, ईएस चक्रवर्ती स्टाफिंग फर्मों से रिश्वत लिया करते थे.
➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मिस्र दौरा, प्रधानमंत्री मोदी मिस्र की दो दिवसीय यात्रा पर, काहिरा में अल-हकीम मस्जिद का दौरा करेंगे पीएम,11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद का करेंगे दौरा, मिस्र की राजधानी काहिरा में है अल-हकीम मस्जिद , मिस्र में राष्ट्रपति अल सीसी से मुलाकात करेंगे पीएम, प्रधानमंत्री मोदी हेलियोपोलिस शहीद स्मारक भी जाएंगे , प्रथम विश्व युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे.
➡️दिल्ली – अमेरिका से मिस्र के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, रोनाल्ड रीगन सेंटर में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नए भारत में आत्मविश्वास लौट आया है-PM मोदी, भारत में निवेश का यह सही समय है- PM मोदी, भारत से बाहर गईं ऐतिहासिक वस्तुएं लौटाएगा US, 100 से ज्यादा ऐतिहासिक वस्तुएं लौटाएगा US, गूगल का AI सेंटर भारतीय भाषाओं पर काम करेगा-PM, 100 से ज्यादा भारतीय भाषाओं पर काम करेगा- पीएम, ‘भारत-US की डील अंतरिक्ष में भी संभावनाओं के द्वार खोलेगी’, ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड बनेगा’- पीएम मोदी,अमेरिका में प्रवासी भारतीयों को पीएम ने संबोधित किया.
➡️दिल्ली- मणिपुर हिंसा को लेकर आज होगा सर्वदलीय बैठक,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मीटिंग, मणिपुर के मौजूदा हालात के बारे में होगी चर्चा.