उत्तरप्रदेशलखनऊ

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:00 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें…

17.06.2023

➡लखनऊ- ED को अतीक के करीबियों के यहां मिले 25 लाख, अतीक के दोनों बेटों के निवेशों की भी मिली जानकारी, बिल्डर अतुल द्विवेदी का सीए नीरज प्रकाश पर नजर, अतीक के बेटे असद के खाते भी संभालता था नीरज,बिल्डर अतुल द्विवेदी का सीए है नीरज प्रकाश, ईडी की छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा, शेल कंपनियों,अन्य निवेश से जुड़े कागजात बरामद,अतीक और उसके गैंग की ब्लैक मनी को सफेद करते थे,ब्लैक मनी को सफेद करने के लिए CA की बड़ी टीम लगायी गई थी, अशरफ का काम देखने के लिए अलग सीए था,बेटों का काम,खातों की देख रेख के लिए अलग सीए थे,नीरज प्रकाश के यहां से ईडी को अहम दस्तावेज मिले,असद के निवेश से जुड़े कई अहम दस्तावेज हाथ लगे, बरामद दस्तावेजों में इसमें बेनामी संपत्तियां भी हैं शामिल, ED को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई अहम साक्ष्य भी मिले.

➡लखनऊ- सड़क के डिज़ाइन में गड़बड़ी मिलने पर होगी कार्रवाई,सड़क के डिज़ाइन में गड़बड़ी मिलने पर नपेंगे अभियंता, अब सड़क के डिज़ाइन पर दिया जाएगा खास ध्यान,सड़क हादसों को रोकने के लिए दिया जाएगा ध्यान,मामले में सभी खंडों को भेजे गए निर्देश, सड़क के डिज़ाइन में कमी मिलने पर होगी कार्रवाई,संबंधित अभियंताओं के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई,प्रदेश में कई ऐसी सड़कें हैं जहां पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित है,सड़कों के खराब डिज़ाइन वाली जगह हो रहे हादसे.

➡लखनऊ- लखीमपुर के दुधवा में बाघों की मौतों का मामला, दुधवा में बाघों की मौत की जांच के लिए बनी कमेटी,चार सदस्यों की कमेटी करेगी मामले की जांच,पूर्व सचिव वन की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी,लखनऊ जू के उप निदेशक डॉ उत्कर्ष शुक्ला शामिल,गोरखपुर जू के पशु चिकित्सक डॉ योगेश प्रताप सिंह, सेवानिवृत मुख्य वन संरक्षक आर के सिंह भी शामिल,जांच कमेटी 10 दिन में सौंपेगी अपनी रिपोर्ट.

➡लखनऊ- चिकित्सा संस्थानों में कर्मचारियों को बड़ी राहत, जल्द विभिन्न पदों पर आउटसोर्स से तैनात कर्मचारियों तोहफा,पहले के मुकाबले ज़्यादा मिलेगा कर्मचारियों को वेतन,केजीएमयू ,लोहिया ने शासन को भेजा साझा प्रस्ताव,SGPGI,कैंसर संस्थान ने शासन को भेजा साझा प्रस्ताव,SGPGI के प्रमुख ने साझा प्रस्ताव शासन को भेजा,मंजूरी मिलने पर डेढ़ गुना तक बढ़ जाएगा वेतन,10 हज़ार से ज़्यादा आउटसोर्स कर्मचारी हैं तैनात, चिकित्सा संस्थानों में आउटसोर्स कर्मचारी हैं तैनात, एक का न्यूनतम वेतन 10,000- से भी है कम.

➡लखनऊ- BSP सरकार में बने स्मारक शादी,पार्टी के लिए मिलेंगे,शादी,पार्टी के लिए स्मारक समिति के बोर्ड ने दी मंजूरी,लखनऊ में स्मारक समिति का विवादित फैसला,दलित स्मारकों में एंट्री फीस अब दो गुनी से भी ज्यादा होगी,शादी और पार्टी के अंबेडकर स्मारक बुक होंगे,कांशीराम ईको गार्डन भी शादी के लिए बुक होंगे,रमाबाई स्मारक में भी शादियां हो सकेंगी,नोएडा के भी दोनों स्मारकों में शादी की बुकिंग होगी, लखनऊ और नोएडा में दलित स्मारकों में अब शादियां.

➡लखनऊ- भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों की मिलेगी राहत,राजधानी के लोगों को जल्द मिलेगी बड़ी राहत, हवा में नमी आना शुरू- मौसम विभाग,18 जून से बादल जाना शुरू होंगे-मौसम विभाग,19 को दोपहर बाद घने काले बादल रहेंगे-मौसम विभाग,22 से लखनऊ में बारिश के आसार-मौसम विभाग, लखनऊ में बारिश के आसार कल से छाएंगे बादल.

➡लखनऊ- नगर निगम सदन की पहली बैठक 22 जून को होगी, नगर निगम कार्यकारिणी के 12 सदस्यों का चुनाव,इसके अलावा सदन में नहीं आएगा कोई प्रस्ताव, एक सदस्य को जिताने के लिए 11 वोटों की जरूरत, सदन की बैठक 22 जून को सुबह 11 बजे से होगी.

➡लखनऊ- 2024 में ओम प्रकाश राजभर की अहम भूमिका,एक बार फिर भाजपा के साथ दिख सकते हैं राजभर,लोक सभा चुनाव में भाजपा के साथ दिख सकते हैं,अगस्त में हो सकती है गठबंधन की आधिकारिक घोषणा,राजभर दिल्ली में भाजपा नेतृत्व से करेंगे मुलाकात.

➡लखनऊ- लखनऊ में संजीव जीवा हत्याकांड का मामला, हत्याकांड में गठित SIT को मिला और समय,SIT को जांच के लिए 7 दिन का और समय मिला,पहले SIT को सात दिनों का मिला था समय, तय समय में जांच पूरी न पर समय अवधि बढ़ाई गई,SIT को 22 जून तक शासन को सौंपनी होगी रिपोर्ट.

➡लखनऊ- सचिन कुमार सिंह बने मंडी परिषद के संयुक्त निदेशक, 2010 बैच के पीसीएस अधिकारी बने संयुक्त निदेशक,राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के संयुक्त निदेशक बने,उन्हें मार्च में राज्यपाल ने निलंबित कर दिया था, भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया था, उस समय सचिन कुमार सिंह एकेटीयू के रजिस्ट्रार थे,तब से नियुक्ति विभाग में संबद्ध चल रहे थे.

➡लखनऊ- IPS अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश,मुख्यमंत्री योगी ने विभागीय जांच के आदेश दिये, वायरल वीडियो कांड की आरंभिक जांच में पाए गए हैं दोषी,जल्द ही अनिरुद्ध सिंह को आरोप पत्र देना होगा, आरोप पत्र देकर तय समय सीमा में जवाब मांगा जाएगा.

➡लखनऊ- शिवपाल यादव आजमगढ़ से लड़ सकते हैं चुनाव,आजमगढ़ जिले से लड़ सकते हैं लोक सभा चुनाव,सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा,लोक सभा चुनाव के बाद विपक्ष की बनेगी सरकार-शिवपाल.

➡सहारनपुर- दारुल उलूम में बाहरी पढ़ाई पर रोक का मामला,मामले में NCPCR ने जिलाधिकारी को भेजा नोटिस, NCPCR ने सहारनपुर डीएम से कार्रवाई के लिए कहा, अल्पसंख्यक आयोग ने भी दारुल उलूम को नोटिस भेजा, दारुल उलूम ने छात्रों की बाहरी पढ़ाई पर लगाई थी रोक, दारुल उलूम के मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा, पूरे प्रकरण के बाद स्पष्टीकरण देते हुए कहा,दारुल उलूम किसी भी भाषा का विरोधी नहीं-कासिम,अंग्रेजी या किसी अन्य भाषा का विरोध नहीं-कासिम,हॉस्टल में रहने वाले छात्रों पर पाबंदी लगाई है-कासिम,बाहर से कोचिंग लेने,अन्य कारोबार करने पर रोक-कासिम,ऐसे छात्रों की गतिविधियों पर पाबंदी लगाई है-कासिम,अपनी मूल पढ़ाई के लिए ज्याद समय दे सकें-कासिम,हमारे पाबंदी के आदेश को गलत दिखाया गया-कासिम,दारुल उलूम देवबंद में अंग्रेजी का अलग विभाग है-कासिम, दारुल उलूम में कम्प्यूटर अन्य विषय पढ़ाए जा रहे-कासिम,दारुल उलूम देवबंद किसी भाषा,किसी शिक्षा का विरोधी नहीं,एनसीपीसीआर के नोटिस का जवाब दे रहे हैं- कासिम.

➡कानपुर- छापेमारी के दौरान युवक को पकड़ने का मामला,नवाबगंज पुलिस के कारनामे का वीडियो वायरल,नाटक करने वाली कानपुर पुलिस का वीडियो वायरल,युवक को पकड़ते पुलिस का वीडियो वायरल,पुलिस ने गुडवर्क बताकर खुद वीडियो किया वायरल,नवाबगंज पुलिस ने युवक को मैगी प्वाइंट से पकड़ा था, नवाबगंज पुलिस ने युवक को तमंचे के साथ पकड़ा था, अपनी पीठ थपथपा रही नवाबगंज की पुलिस.

➡सम्भल- फल विक्रेता का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने की आशंका, प्लॉट की रकम के विवाद में हत्या की आशंका, प्लॉट खरीदने वाले पर दर्ज कराया था मुकदमा,चेक बाउंस होने पर मृतक ने दर्ज कराया था केस,संभल के चंदोसी कोतवाली इलाके का मामला.

➡नोएडा- GST विभाग को 15 हज़ार करोड़ का चुना लगाने का मामला,आरोपियों के बैंक खातों मे 85 लाख फ्रीज कराये गए,इस से पहले 1.52 करोड़ कराए गए थे फ्रीज,आरोपियों के 1200 बैंक खाते पुलिस रडार पर,अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी,थाना सेक्टर 20 इलाके मे हुआ था खुलसा.

➡बांदा- हीट स्ट्रोक की वजह से गई 2 बुजुर्गों की जान, एक बुजुर्ग का शव सैनिक कल्याण बोर्ड के बाहर मिला,तो वहीं दूसरे का जिला अस्पताल परिसर में पड़ा मिला,गर्मी के चलते हीट स्ट्रोक से मौत होने की संभावना,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजें,शहर कोतवाली का मामला.

➡हापुड़- ब्लूम हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही हुई उजागर,सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत,व्यक्ति की मौत से परिजनों ने हॉस्पिटल में काटा हंगामा,परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप,झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे हॉस्पिटल में हो रहा उपचार, परिजनों ने डॉक्टरों पर की कार्रवाई की मांग की,अमन कॉलोनी स्थित ब्लूम हॉस्पिटल का मामला.

➡बागपत- ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर 10वीं के छात्र की हुई मौत,चलते ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था छात्र,मृतक के भाई ने चालक पर लगाया धक्का देने का आरोप,पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,दोघट थाना क्षेत्र के धनौरा-टिकरी मार्ग पर हुआ हादसा.

➡प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ में महिला की गला रेतकर हत्या,रात में सोते समय महिला की हत्या,वारदात के समय महिला घर पर थी अकेली,पति ने रिश्तेदारों पर लगाया हत्या का आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बाघराय थाना के देवरपट्टी गांव का मामला.

➡अयोध्या- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,घर के कमरे में छत के कुंडे से लटका मिला शव,पुलिस के मुताबिक युवक ने की आत्महत्या,आत्महत्या के कारणों का नहीं चल सका पता,कोतवाली बीकापुर के चौरे बाजार का मामला.

➡बागपत- संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत,महिला ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई आत्महत्या की पुष्टि,परिजनों ने पुलिस कार्रवाई करने से किया इनकार,बागपत क्षेत्र के हबीबपुर नंगला गांव का मामला.

➡बदायूं- रोडवेज बस, ट्रक की सामने से हुई टक्कर,टक्कर लगने से 30 लोग हुए गंभीर घायल,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,रोडवेज बस द्वारा दिल्ली जा रहे थे सभी लोग,अलापुर थाना के हयात नगर पुलिया के पास की घटना.

➡हमीरपुर- शादी की खुशियां मायूसी में हुई तब्दील,दुल्हन ब्यूटी पार्लर से प्रेमी संग हुई फरार,दुल्हन के फरार होने के बाद दोनों पक्ष पहुंचे थाने,पुलिस फरार दुल्हन की तलाश में जुटी,सदर कोतवाली इलाके का मामला.

➡देहरादून- उत्तराखंड में गेस्ट टीचर लगातार कर रहे मांग, सरकार से 365 दिन का मानदेय देने की मांग,ऐसे में लगातार आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे, शिक्षा विभाग के DG बंशीधर तिवारी ने कहा, जितना काम करेंगे उतना पैसा उन्हें दिया जायेगा,गर्मियों की छुट्टियों में भी समर कैंप लगाए जा रहे,गेस्ट टीचरों की ड्यूटी लगाई गई है- DG बंशीधर, ऐसे में उन्हें इन दिनों का मानदेय दिया जाएगा.

➡कोटद्वार- लैंसडाउन डिवीजन के डीएफओ दिनकर तिवारी सवालों के घेरे में, अपने रिटायर्मेंट से ठीक पहले सवालों के घेरे में आ गए हैं,डीएफओ दिनकर तिवारी 30 जून को रिटायरमेंट हो रहे हैं,लालढाग रेंज में बड़े पैमाने पर पेड़ों का अवैध पातन हो गया,डीएफओ दिनकर तिवारी अपनी सफाई भी दे रहे हैं.

➡देहरादून- कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी पर साधा निशाना,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर उठाए सवाल, महेंद्र भट्ट बेहद हलके बयान देते हैं- करन माहरा,मैं अपनी पार्टी का पक्ष रखता हूं- माहरा,अपने बयानों पर ध्यान दें,मेरे बयानों पर नहीं-माहरा.


Related Articles

Back to top button