
05.06.2023
➡️लखनऊ- लोक सभा चुनाव को लेकर BJP की तैयारियां तेज , लोकसभा चुनाव में गांव-गांव तक पहुंचने की तैयारी, गांव गांव तक पहुंचने की शुरू कर रही है कवायद,10 दिन में 4 करोड़ परिवारों तक पहुंचेगी बीजेपी, 21 से 30 जून तक चलेगा घर-घर जनसम्पर्क अभियान, अभियान में केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री दौरा करेंगे, भाजपा के राष्ट्रीय,प्रदेश पदाधिकारी घर घर जाएंग, मोदी सरकार की उपलब्धियों से जुड़े पत्र दिये जाएंगे , 10 दिन में प्रदेश के 1.70 लाख बूथों पर जाएगी बीजेपी, 4 करोड़ से ज़्यादा परिवारों से भाजपा करेगी संपर्क ,संपर्क के सत्यापन के लिए मिस्ड कॉल कराएंगे,जिस व्यक्ति से संपर्क करेंगे उससे मिस्ड कॉल कराएंगे, पार्टी के टोल फ़्री नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी , जितने मिस्ड कॉल होंगे उतना ही माना जाएगा संपर्क.
➡️लखनऊ- लखनऊ में 11 जून को होगी बीजेपी की बड़ी जनसभा, भाजपा हर लोक सभा में सरकार के कामकाज को बताएगी, मोदी सरकार के कामकाज को लेकर जनसभाएं करेंगे , सभी लोक सभा क्षेत्रों में एक-एक जनसभा करेगी बीजेपी, 20 जून तक एक-एक जनसभा करने का है लक्ष्य, इस जनसभा में मुख्य अतिथि के तौर पदाधिकारी रहेंगे, मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री,पदाधिकारी रहेंगे , हर लोक सभा में जनसभा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई, अध्यक्ष,महानगर अध्यक्ष को जनसभा की जिम्मेदारी , लखनऊ की जनसभा में मनोज तिवारी मौजूद रहेंगे,विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मनोज तिवारी रहेंगे मौजूद, 10 जून को गोंडा के मनकापुर में बीजेपी की जनसभा, मनकापुर के आर पी इंटर कॉलेज में होगी जनसभा,11 जून को करनैलगंज के रघुराज सिंह महाविद्यालय में जनसभा, अम्बेडकरनगर की जनसभा में भूपेश चौधरी मौजूद रहेंगे.
➡️लखनऊ-यूपी की मेडिकल कॉलेजों की इमरजेंसी सुधारने की नई रणनीति, मेडिकल कॉलेजों की इमरजेंसी में लागू होंगी स्कोरिंग व्यवस्था,अति गंभीर मरीजों की जान बचाने का देना होगा हिसाब, तीमारदार की मर्जी से डिस्चार्ज के कारणों की होगी समीक्षा, KGMU, लोहिया,SGPGI का लोड कम करने के लिए बनी रणनीति,मेडिकल कॉलेजों में व्यवस्था सुधारने से बेहतर होगी व्यवस्था, गंभीर मरीजों को इलाज के लिए लखनऊ नहीं आना पड़ेगा.
➡️लखनऊ- 2024 फतह करने की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी, शिविर के ज़रिए मिशन 2024 फतह करने की तैयारी,स्व.मुलायम सिंह यादव की राह पर अब अखिलेश यादव,स्व.मुलायम सिंह यादव हमेशा शिविर पर देते थे जोर , शिविर के जरिये अपने कार्यकर्ताओं को जोड़ेगी सपा, अखिलेश यादव हर जिले में जाकर लोगों को जोड़ेंगे, कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार करेंगे, गोला गोकर्णनाथ के बाद नैमिषारण्य में जुटेंगे सपाई, आज से गोला गोकर्णनाथ में अभियान की शुरुआत, इसके बाद नैमिषारण्य में कार्यकर्ताओं को जोड़ने की तैयारी,सपा धार्मिक स्थल के जरिए नरम हिंदुत्व का संदेश देंगे, इसके बाद पार्टी कार्यकर्ता नैमिषारण्य में जुटेंगे , इस तरह की शिविर हर ज़िले में लगाने की तैयारी , इनके आयोजन में धार्मिक स्थलों को दी जाएगी वरीयता , आज से गोला के देव कली से प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत, आदर्श जनता इंटर कॉलेज में आज शिविर की शुरुआत, झंडा गीत,ध्वजारोहण से प्रशिक्षण शिविर की होगी शुरुआत , बूथ से लेकर जिला स्तर के 5 हज़ार प्रशिक्षार्थी लेंगे भाग , पहले दिन शिवपाल सिंह यादव होंगे शिविर में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल,अन्य नेता रहेंगे मौजूद, 6 जून को अखिलेश यादव शिविर को करेंगे संबोधित, इसके बाद 10 जून को नैमिषारण्य में प्रशिक्षण शिविर , अखिलेश यादव समेत अन्य वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद.
➡️लखनऊ- लोक सभा चुनाव को लेकर बसपा ने नई रणनीति, अब बसपा ने भी शुरू किया गांव चलो अभियान , मतदाताओं को जोड़ने का बसपा करेगी प्रयास , बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने रूपरेखा तैयार किया, अभियान की रूपरेखा पदाधिकारियों को बताया गया, गांव गांव जाकर अपने वोटरों जोड़ने का प्रयास करेंगे,अभियान का मूलमंत्र है ‘वोट हमारा राज़ तुम्हारा नहीं चलेगा’ , अभियान गांव में चलेगा लोगों को इससे जोड़ा जाएगा, बसपा विशेषतौर पर युवाओं को जोड़ने का कर रही प्रयास , बसपा प्रत्येक महिलाओं की टीम भी गांवों में खड़ी करेंगी , मंडल से लेकर गांव के बूथ तक जाने के दिए गए निर्देश , पुराने कार्यकर्ताओं को फिर से सक्रिय करने के निर्देश , जो निष्क्रिय हैं पार्टी उन्हें दिखाएगी बाहर का रास्ता , अभियान में बड़ी संख्या में नए लोगों को जोड़ा जाएगा.
➡️लखनऊ- अनी बुलियन घोटाला मामले में होगी पूछताछ, आईएफएस निहारिका सिंह से होगी पूछताछ ,ईडी ने कंपनी के निदेशक की पत्नी को भेजा नोटिस, जांच में लेनदेन के मिले अहम सुराग , निहारिका भारतीय वाणिज्यिक दूतावास में हैं तैनात, इंडोनेशिया में भारतीय वाणिज्यिक दूतावास में हैं तैनात ,प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया, निवेशकों का 600 करोड़ रुपये हड़पने का कंपनी पर आरोप, कंपनी अनी चुलियन के निदेशक अजित कुमार गुप्ता हैं, निहारिका सिंह को 15 दिन के भीतर लखनऊ आना होगा, लखनऊ स्थित इंडी के जोनल कार्यालय में पेश होना होगा.
➡️लखनऊ – अवधेश राय हत्याकांड में सजा पर फैसला आज, 31 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में फैसला आज , लहुराबीर में 3 अगस्त 1991 को हुई थी हत्या, अवधेश राय आवास के गेट पर की गई थी हत्या, अवधेश राय की फायरिंग कर हत्या की गई थी , मामले में अजय राय ने कई लोगों पर कराया था केस, मुख्तार अंसारी,पूर्व विधायक अब्दुल कलाम पर है केस , भीम सिंह, कमलेश सिंह, राकेश नाइक पर भी है केस.
➡️लखनऊ- ईडी ने शेरपुरिया को रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ , संजय राय शेरपुरिया को ईडी ने कस्टडी रिमांड पर लिया है , ईडी की चार सदस्यीय टीम शेरपुरिया से करेगी पूछताछ.
➡️लखनऊ- यूपी के सभी नगर निगम वाले शहरों में दीदी कैफे , सीएम के निर्देश पर प्रदेश में शुरू होगा दीदी कैफे, सभी नगर निगम वाले शहरों में शुरू होगा दीदी कैफे , नगर निगम लखनऊ में जल्द दीदी कैफे शुरु होगा, महिलाओं को मिलेगा रोजगार,मिलेगा सस्ता नाश्ता, महिला एवं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं ही चलाएंगी कैफे, नगर विकास विभाग ने कैफे शुरू करने को लेकर तैयारी तेज.
➡️बांदा- पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड में व्याप्त भ्रष्टाचार हुआ उजागर, लेखाधिकारी की आपत्ति के बावजूद भी नियमों की अनदेखी, PWD प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ने किया भुगतान, राजाराम मधुरिया ने ठेकेदारों का किया भुगतान, ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों को किया दरकिनार, भुगतानों में हुई गड़बड़ी को लेकर जारी हुआ नोटिस, महालेखाकार द्वितीय प्रयागराज ने जारी किया नोटिस.
➡️लखीमपुर- लखीमपुर में बाघिन की मौत का मामला, बाघिन की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, भूख प्यास से तड़प कर बाघिन की मौत हुई थी, प्रोजेक्ट टाइगर पर हो रहा करोड़ों का खर्च , फिर भी बाघिन भूख प्यास से मर रही, दुधवा बफर के मैलानी रेंज में बाघिन की मौत हुई थी.
➡️हरदोई- पुलिस का एक और कारनामा सामने आया, रेप पीड़िता की तहरीर दबाकर उल्टा फंसाया, आरोपी की पत्नी की तहरीर पर दर्ज़ किया केस, रेप पीड़िता सहित मां, बहन पर दर्ज किया केस, एससीएसटी एक्ट में केस दर्ज़ कर बनाया दबाव , दबाव बनाकर रेप पीड़िता से बदलवाई तहरीर ,तहरीर बदलवाकर रेप पीड़िता का दर्ज किया केस, दुष्कर्म के बाद आरोपी पिंकू ने दी थी पीड़िता को धमकी, शाहाबाद कोतवाली इलाके का है पूरा मामला.
➡️प्रयागराज- मुकदमे के गवाह को मिली जान से मारने की धमकी, हत्यारोपियों ने गवाह को गवाही बदलने के लिए दी धमकी, गवाही नहीं बदलने पर जान से मारने की दी गई धमकी, गवाही बदलने के साथ एक करोड़ की रंगदारी भी मांगी, पीड़ित बिरजू निषाद की तहरीर पर मामला हुआ दर्ज,नूर अख्तर समेत 4 के खिलाफ थाने में केस हुआ दर्ज , पीड़ित बिरजू निषाद के भाई लोटन निषाद की हुई थी हत्या.
➡️प्रयागराज- संगम स्नान के दौरान डूबे 2 युवकों का शव बरामद, एक शव गंगा तट के छतनाग इलाके से हुआ बरामद, जबकि दूसरी अरैल घाट के पास से बरामद हुआ शव, दोनों शवों के शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा, संगम तट पर स्नान के समय 5 युवक डूब गए थे, 3 अन्य लापता युवकों की तलाश में चल रहा सर्च ऑपरेशन.
➡️गोरखपुर- सीएम योगी के दौरे का तीसरा दिन आज, सुबह जनता दर्शन लगाएंगे सीएम योगी, योगीराज बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह जाएंगे,पर्यावरण संरक्षण की मुहिम शुरू करेंगे सीएम,पर्यावरण दिवस पर मुहिम शुरू करेंगे सीएम, पर्यावरण सरंक्षण के लिए ऑनलाइन शपथ दिलाई जाएगी, सभी 58 हज़ार ग्राम पंचायतों को शपथ दिलाई जाएगी, 762 नगर निकायों को भी ऑनलाइन शपथ दिलाई जाएगी, नगर विकास मंत्री AK शर्मा, पर्यवरण मंत्री मौजूद रहेंगे, पर्यावरण सरंक्षण कार्यक्रम के बाद गोरखपुर क्लब जाएंगे, PM स्वनिधि जागरूकता अभियान का शुभारंभ करेंगे, 25 स्ट्रीट वेंडर्स को स्मार्ट कार्ड वितरित करेंगे सीएम,mPM स्वनिधि योजना का ऋण चुकाने वाले होंगे सम्मानित, अधिक डिजिटल लेनदेन करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स होंगे सम्मानित.
➡️मेरठ – पटरी से उतरी PVVNL की बिलिंग व्यवस्था,ना बिल आ रहा, ना मैसेज, खुद कट रही है बिजली,स्मार्ट मीटरिंग के बाद बंद हुआ मीटर रीडर का आना,SMS के जरिये नोटिफिकेशन आना बंद हुआ , PVVNL की लापरवाही के लाखों ग्राहक परेशान, अफसरों की लापरवाही से रेवेन्यू आना भी कम हुआ, राजस्व वसूली का लक्ष्य भी पूरा नहीं कर सका PVVNL.
➡️रायबरेली- टोल मैनेजर के आगे नतमस्तक दिख रही पुलिस,लाइसेंसी असलहे से टोल मैनेजर ने की थी हर्ष फायरिंग , वीडियो वायरल होने के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, टोल मैनेजर की दबंगई के कई अन्य वीडियो हो चुके वायरल, राहगीरों से भी मारपीट करने का भी लग चुका आरोप, लालगंज कोतवाली के एहार टोल प्लाजा का मामला.
➡️मेरठ – साइकिल की दुकान में मिलावटी पेट्रोल का धंधा, आपूर्ति विभाग ने छापा मारकर पेट्रोल बरामद किया,100 लीटर मिलावटी पेट्रोल बरामद, सैंपल लिये गये,दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है, 2 दिन बाद रिपोर्ट आने पर दर्ज किया जायेगा मुकदमा, लिसाड़ीगेट के प्रह्लादनगर का निवासी आरोपी दीपक.
➡️कुशीनगर- फाजिलनगर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगने का मामला, सोशल मीडिया पर 2 सिपाहियों की खूब हो रही है प्रशंसा, जान की परवाह किए बगैर स्थानीय लोगों की मदद की , पटहेरवा थाने में तैनात है कांस्टेबल अर्जुन खरवार, आनंद गुप्ता.
➡️बाराबंकी – संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला युवक का शव, फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव , फ़ोन एक्सचेंज हाउस के कमरे में लटकता मिला शव, युवक फोन एक्सचेंज हाउस पर करता था चौकीदारी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना लोनी कटरा के भिलवल गांव का मामला.
➡️जालौन-तांत्रिक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, बीमार महिला को बेहोश कर किया दुष्कर्म , होश में आने पर महिला ने पति को बताई आपबीती, आनन फानन में पति महिला को लेकर पहुंचा थाने, पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर केस किया दर्ज, आरोपी तांत्रिक की तलाश में जुटी पुलिस, जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनुंआ का मामला.
➡️हापुड़ – दो सगी बहनों पर घर में घुसकर जानलेवा हमला, ससुराल पक्ष के लोगों ने बोला हमला, 3 तलाक के मुकदमे में फैसला न करने पर हमला,लाठी डंडों से मारपीट कर दोनों बहनों को किया घायल , घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज,पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ किया केस दर्ज , थाना हाफिजपुर के गांव मुर्शदपुर का मामला.
➡️पीलीभीत- मंत्री संजय गंगवार के स्टाप की मारपीट का वीडियो वायरल, बीते दिनों भाजपा नेता को कई लोगों ने बुरी तरह पीटा, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में पिटाई, मारपीट का वीडियो वायरल, जिम के बाहर खड़ी थी गाड़ी, शहर कोतवाली इलाके के सेंट एलॉयसियस रोड का मामला.
➡️बाराबंकी – बहुचर्चित एम्बुलेंस प्रकरण का मामला, बढ़ सकती हैं विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें,मुख्तार पर गैंगस्टर एक्ट लगेगा या हटेगा, आज आएगा फैसला,बाराबंकी की नगर कोतवाली में दर्ज एम्बुलेंस का मामला, मुख्तार पर गैंगस्टर एक्ट लगाए जाने की मांग पर आज आएगा फैसला, एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा एंबुलेंस का मामला.
➡️आगरा – ब्लॉक प्रमुख समेत 4 लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हुआ केस दर्ज, ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले रुपये,फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले 5 लाख 43 हजार रुपये , मुडिया पुरा के ग्राम प्रधान की तहरीर पर केस दर्ज.
➡️बदायूं – गंगा से 1 युवक का शव निकाला गया, 1 की तलाश जारी,कलश विसर्जन के दौरान 5 लोगों के डूबने का था मामला, 3 लोग सकुशल निकाले गए थे, 2 लोगों की तलाश में जुटी थीं ,कासगंज निवासी 1 युवक का शव बरामद, 1 की तलाश जारी, उझानी कोतवाली क्षेत्र के गंगा घाट का है मामला.
➡️बिजनौर- केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का बिजनौर दौरा रद्द, 6 जून को बिजनौर, नगीना लोकसभा में थे कई कार्यक्रम, ओडिशा रेल हादसे के कारण रेल मंत्री का दौरा हुआ रद्द.
➡️आगरा – SN मेडिकल कॉलेज में दवाओं की समस्या होंगी कम, मरीजों के लिए खरीदी जाएंगे 600 तरह की दवाएं, मेडिकल कॉलेज को मिला 22 करोड़ का बजट, अब तक 200 तरह की दवाओं की हो रही थी खरीद, दवाएं बढ़ने से ओपीडी के मरीजों को मिलेगी राहत.
➡️आगरा – घुमंतू समुदाय के लोगों को नहीं मिला गैस कनेक्शन,15 साल से एक ही स्थान पर झोपड़ी में कर रहे गुजारा, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र बनवा कर रह रहा परिवार , सुविधाओं के लिए तहसील, ब्लॉक के काट रहे चक्कर, बाह के नरहोली गांव में रह रहा है परिवार.
➡️मेरठ – बिल्डर के पालतू पिटबुल के खूनी हमले का मामला, बिल्डर और कुत्ते पर केस दर्ज, पुलिस नहीं पकड़ पाई, वैष्णो धाम कॉलोनी का बिल्डर है आरोपी राजकुमार, नारकोटिक्स सिपाही की मासूम बेटी पर हुआ हमला, गंभीर रूप से घायल सिपाही की बेटी अस्पताल में भर्ती,. कंकरखेड़ा के वैष्णो धाम कॉलोनी का है मामला.
➡️मुजफ्फरनगर – मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर 51 पौधे लगे,मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लगाए पौधे, मंत्री के साथ कार्यकर्ताओं ने लगाए पौधे,योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर खुशी, सिटी के कंपनी गार्डन में लगाए 51 पौधे.
➡️उन्नाव – संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला युवक का शव, बाग में फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हसनगंज कोतवाली के फरहदपुर गांव की घटना.
➡️कन्नौज- जमीन पर कब्जा करने का मामला, विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट, दो लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती , पुलिस ने 3 आरोपियों पर दर्ज किया केस, ठठिया थाना क्षेत्र के सुर्शी गांव का मामला.
➡️बदायूं- ग्राम प्रधान, उसके भाइयों ने शिकायतकर्ता को पीटा, SDM से शिकायत करने पर शिकायतकर्ता,परिवार को पीटा, पिटाई में चार महिलाएं, तीन पुरुष हुए घायल,RRC सेंटर का विरोध करने पर ग्राम प्रधान ने पीटा, पिटाई का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ततारपुर गांव का मामला.
➡️मेरठ- बदनसिंह बद्दो का गैंग मेम्बर अमरोहा में गिरफ्तार, चकरोड के विवाद में दुश्मनों पर किया था हमला, जानलेवा हमले में 2 घायल, 11 पर हुआ था केस, बद्दो का पुराना साथी राहुल उर्फ तन्ना गिरफ्तार, सदर बाजार में हुए मर्डर में शामिल था राहुल तन्ना, अमरोहा के हाजरपुर का निवासी है राहुल तन्ना, 5 लाख का इनामी गैंगस्टर है बदनसिंह बद्दो.
➡️सम्भल – पशु से बाइक टकराने को लेकर हुआ विवाद, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट चले लाठी डंडे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वायरल वीडियो की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस , रजपुरा थाना क्षेत्र के जिंजोड़ा गांव का मामला.
➡️कानपुर देहात- नुमाइश मैदान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग, आग लगने से एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक, पीड़ित दुकानदारों ने दमकल कर्मियों पर लगाया आरोप,. दमकल कर्मियों के लेट पहुंचने से दुकानें जलकर हुई खाक, शार्ट सर्किट होने से आग लगने की जताई जा रही आशंका, भीषण आग को देख दुकानदारों ने भागकर बचाई जान, अग्निशमन विभाग की लापरवाही के चलते हुआ हादसा, थाना रनिया क्षेत्र के रनिया कस्बे का मामला.
➡️बांदा- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर,टक्कर से मोटरसाइकिल सवार रिटायर्ड फौजी की मौत, घटना बबेरू कोतवाली अंतर्गत टोला कला गांव का मामला.
➡️शामली – शामली बसपा नेता बिजेंद्र मलिक पर जानलेवा हमला, कार सवार चार बदमाश ने किया हथियार से हमला, कारतूस मिस होने पर बाल बाल बचे बसपा नेता, शामली विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी रहे बिजेंद्र, सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही, आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के धीमानपुरा फाटक की घटना.
➡️अमरोहा- पूर्व ग्राम प्रधान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, पुलिस ने पूर्व प्रधान की बाइक, मोबाइल किया बरामद,mपरिजनों को अनहोनी की सता रही चिंता,परिजनों ने एसपी से मिलकर तलाश की लगाई गुहार, पुलिस ने पूर्व प्रधान की गुमशुदगी की दर्ज, अमरोहा देहात के गांव कैलसा का मामला.
➡️वाराणसी- मुख्तार अंसारी पर आज कोर्ट सुनाएगा फैसला , 32 साल पुराने मामले में आज आएगा फैसला , अजय राय के भाई की हत्या के मामले में आएगा फैसला , 3 अगस्त 1991 में हुई थी अवधेश राय की हत्या , मुख्तार अंसारी समेत 6 लोगों पर हत्या का आरोप , कांग्रेस नेता अजय राय मामले में मुख्य गवाह , MP/MLA कोर्ट आज सुनाएगा मामले में फैसला.
➡️मुरादाबाद- खबर का दिखा असर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुरू की जांच, नेचुरोपैथी के पंजीकरण प्रमाण पत्र का मामला , झोलाछाप डॉक्टरों को जारी हो रहे थे प्रमाण पत्र, सीएमओ ऑफिस के नाम पर जारी हो रहे थे प्रमाण पत्र, नेचुरोपैथी डॉक्टर को जारी हो रहे पंजीकरण प्रमाण पत्र, नेचुरोपैथी को इंडियन मेडिकल काउन्सिल द्वारा मान्यता नहीं, जल्द दोषियों पर दर्ज हो सकता है मुकदमा दर्ज.
➡️मेरठ – गार्ड के हत्यारे बदमाश कैल्शियम पर लगेगी गैंगस्टर, 5 दिन पहले आकाश कैल्शियम ने की थी गार्ड की हत्या, 3 साथियों के साथ मिलकर गार्ड शिवम को मारा था , 2 हत्याओं समेत आकाश कैल्शियम पर 10 से ज्यादा केस, सरूरपुर के करनावल कस्बे में कैल्शियम का है आतंक.
➡️ग्रेटर नोएडा- जिम्स मेडिकल कॉलेज के छात्रों और गार्डो के बीच झड़प,दोनों के बीच जमकर चली लाठिया और पत्थर,हॉस्टल के बाहर दर्जनों बाइको और कार में तोड़फोड़,झड़प में 15 छात्र और कुछ गार्ड घायल,पुलिस ने 33 लोगों को लिया हिरासत में, सिगरेट पीने के विवाद के बाद हुई झड़प, GBU स्थित जिम्स के मुंशी प्रेम चंद्र हॉस्टल में हुई झड़प, जिले के इकोटेक 1 थाना क्षेत्र की घटना.
➡️अमेठी- केन्द्र सरकार के 9 वर्ष आज हुए पूरे , मंत्री गिरीश चंद्र यादव करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, सांसद आदित्य प्रसाद भी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, गौरीगंज पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.
➡️हरदोई- पूर्व सांसद इलियास आजमी के निधन से शोक की लहर, नगर पालिका अध्यक्ष नसरीन बानो ने भी शोक जताया, शाहाबाद लोकसभा सीट से 2 बार सांसद रहे हैं आजमी, 1996 व 2004 में शाहाबाद से सांसद रहे हैं आजमी, दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में हुआ आजमी का निधन.
➡️जौनपुर- श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन रवाना, बीजेपी विधायक रमेश चंद्र ने दिखाई हरी झंडी , विधायक ने रेल मंत्री से किया था ट्रेन ठहराव की मांग.
➡️हापुड़- हापुड़ में दंपति के साथ लूट का मामला, पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ दर्ज किया केस, बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर थी लूटी , थाना बाबुगढ़ के भड़नपुर जंगल की घटना.
➡️हापुड़ – घर में हुई कहासुनी पर युवक ने पिया जहरीला पदार्थ, जहरीला पदार्थ पीने से बिगड़ी युवक की तबियत, नाजुक हालत में अस्पताल में युवक भर्ती, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️देहरादून- कल अटलाकोटि में ग्लेशियर टूटने का मामला,ग्लेशियर टूटने से महिला श्रद्धालु हुई थी लापता,बर्फ में दबी लापता महिला श्रद्धालु का शव मिला ,SDRF ने सर्च अभियान चलाकर किया बरामद , अटलाकोटि के श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा मार्ग की घटना.
➡️देहरादून- युवतियों के मंदिर में छोटे कपड़े पहन जाने का मामला,अखाड़ा परिषद के महंत रविंद्र पुरी के फैसले का स्वागत, कपड़े को लेकर किए फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत, इस फैसले पर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा , हम अपनी संस्कृति, धर्म, सभ्यता का परिचय ऐसे ही देंगे-गरिमा, आने वाली पीढी को अपने धर्म संस्कृति के बारे में पता हो-गरिमा.
➡️देहरादून- चारधाम मार्गों पर लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर है, लाखों की संख्या में चारधाम यात्रा में श्रद्धालु पहुंच रहे,दर्जनों मौतें चारधाम मार्गों में अभी तक हो चुकी हैं , चारधाम मार्गों पर हेल्थ चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं .