
03.06.2023
➡लखनऊ- लखनऊ विकास प्राधिकरण का VC ने निरीक्षण किया, निरीक्षण में पटल पर काम करते मिले बाहरी लोग , बाबू और जेई की जगह बाहरी लोग काम करते मिले, VC ने अधिकारियों, कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश, बाबू को बाहर जाने पर रजिस्टर में लिखनी होगी वजह , प्रवर्तन से जुड़े इंजीनियर, बाबू लालबाग कार्यालय में बैठेंगे, नए भवन में चौथे, पांचवें तल का किया निरीक्षण, आगे से बाहरी लोग दिखें तो होगी एफआईआर – वीसी.
➡लखनऊ- 2024 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत, लोक सभा चुनाव की मतदाता सूची को लेकर निर्देश, मतदाता सूची पर निगाह रखने के अखिलेश ने दिए निर्देश, कार्यकर्ताओं से व्यापक जनसंपर्क की अपील की, 2024 के लोक सभा चुनाव को लेकर निर्देश दिये, बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिये.
➡लखनऊ- 2024 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी, सपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में बनाई रणनीति, बैठक में अखिलेश यादव ने बनायी नई रणनीति, अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत, कार्यकर्ताओं से व्यापक जनसंपर्क की अपील की
➡लखनऊ- 2024 लोक सभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी जारी, युवा वोट बैंक को साधने के लिए अपनायी नई रणनीति, आपातकाल की 25 जून को BJP मनाएगी काला दिवस, आपातकाल की 48वीं वर्ष गांठ को काला दिवस के रूप में मनाएगी, भाजपा युवाओं को बताएगी आपातकाल की कहानी, प्रदेश भर में युवाओं को आपातकाल की कहानी बताएगी BJP.
➡लखनऊ – एयरपोर्ट पर होगी अफसरों से पूछताछ, सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अफसरों से पूछताछ शुरू, जम्मू से कमांडेंट स्तर के अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे, दिल्ली से आईजी भी पहुंचे है, अधिकारियों से मामले के बारे में जानकारी हासिल की.
➡लखनऊ – पूर्व मुख्य अभियंता के घर सीबीआई का छापा , सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता के बैंक लॉकर को खंगाला, गोमती रिवरफ्रंट घोटाले में हो रही जांच, जेवरात और कुछ संदिग्ध दस्तावेज किए बरामद, विकासनगर स्थित आवास पर भी छापा मारा.
➡लखनऊ- भाजपा ने आज अपने सभी कार्यक्रमों को किया रद्द, रेल हादसे के चलते अपने सभी कार्यक्रमों को किया रद्द, JP नड्डा का आगरा कार्यक्रम भी किया गया रद्द, आज देश भर में टिफिन बैठकों का होना था आयोजन किया, भारतीय जनता पार्टी उड़ीसा रेल हादसे पर है गंभीर.
➡लखनऊ- परिषदीय शिक्षकों का तबादले के लिए पंजीकरण होगा, शिक्षकों का जिले के अंदर तबादले के लिए होगा पंजीकरण, 6 जून से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण, बेसिक शिक्षा सचिव ने जारी की तबादले की समय सारणी ,एनआईसी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 जून से शुरू.
➡लखनऊ- नवागत डीजीपी विजय कुमार ने पुलिस अफसरों को दिए निर्देश , जातिगत विवाद से जुड़े मामलों में न्याय पूर्ण कार्रवाई के निर्देश, नारकोटिक्स के अभियान तेजी के साथ चलाने के निर्देश, माफियाओं के विरुद्ध अभियान, अपराध नियंत्रण को लेकर निर्देश , गौ तस्करी के मामलों में भी कार्रवाई करने के निर्देश , अवैध धर्म परिवर्तन,महिला अपराधों पर कार्रवाई के निर्देश, हाईवे पर पुलिस की गश्त व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश.
➡लखनऊ- यूपी में एक दर्जन IAS अफसरों के तबादले, जेपी सिंह डीएम बागपत बनाए गए, डीएम बागपत राज कमल यादव हटाए गए, अखंड प्रताप सिंह डीएम देवरिया बनाए गए, नेहा प्रकाश डीएम औरैया बनाई गईं, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव डीएम प्रतापगढ़ बनाए गए.
➡लखनऊ- समाज कल्याण में अच्छा काम करने वालों को इनाम, अच्छा काम करने वालों को मिलेगी मनचाही तैनाती, पिछले साल तबादलों को लेकर गड़बड़ी सामने आई थी, ऑनलाइन व्यवस्था के तहत इस बार होंगे सभी तबादले.
➡लखनऊ- आज मिलेगा AIMPLB को नया अध्यक्ष, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को मिलेगा नया अध्यक्ष, बोर्ड अध्यक्ष तय करने के लिए इंदौर में बैठक बुलाई, राबे हसनी नदवी के देहांत के बाद से खाली है पद, चुनाव के लिए इंदौर के मऊ में बुलाया गया सम्मेलन.
➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा मामला, ट्रेन हादसे पर मायावती ने दुख व्यक्त किया, पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना- माया, मायावती ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की, पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की.
➡लखनऊ- बिजली चोरी होने पर लाइनमैन,जेई पर होगा केस , केस दर्ज करने के साथ विभागीय कार्रवाई भी होगी, जूनियर इंजीनियर और लाइनमैन में मचा हड़कंप.
➡लखनऊ- जुगनू वालिया की दायर याचिका खारिज, प्रोडक्शन वारंट के खिलाफ दायर की थी याचिका, हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया जान का खतरा, सीजेएम के आदेश को वालिया ने दी थी चुनौती.
➡लखनऊ- आयुष दाखिला घोटाले से जुड़ी खबर, एसटीएफ ने 22 कॉलेज संचालकों को किया तलब, 10 से ज्यादा फर्जी दाखिले की होगी जांच, कॉलेज संचालकों से होगी पूछताछ.
➡लखनऊ- नए टर्मिनल का डिपार्चर ब्रिज जल्द होगा तैयार , नया टर्मिनल टी-3 खाली पड़ी जमीन पर बन रहा, इंटरनेशनल टर्मिनल की बिल्डिंग टी-1 को जमींदोज होगी.
➡लखनऊ- एसआईटी की पड़ताल में भ्रष्टाचार की जांच, खुलेंगी आरटीओ के भ्रष्टाचार की परतें , 600 फाइलें गायब होने की भी जांच की जाएगी, फिटनेस सेंटर पर वसूली के साथ परमिट की होगी जांच.
➡गोरखपुर- घर के पास तैनात होंगे GRP सिपाही, ADG रेल ने पुरानी व्यवस्था में बदलाव के आदेश दिये, सिपाहियों के आवेदन के आधार पर तैनाती दी जाएगी, बॉर्डर स्कीम का पालन करते घर के पास तैनाती दी जाएगी, 300 GRP सिपाहियों को ADG के पहल से राहत मिलेगी, पहले GRP में आने के बाद लखनऊ भेजा जाता था, ‘घर के करीब अनुभाग में पोस्टिंग की व्यवस्था बनाई गई’, बॉर्डर स्कीम का पालन करते जिलों में भेजा जाएगा-ADG रेल.
➡कानपुर देहात- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के दौरे का आज दूसरा दिन, दौरे के दूसरे दिन सुबह ही पहुंचे रानियां औद्योगिक क्षेत्र, एडबिल मयूर ग्रुप में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कानपुर देहात को सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने का लक्ष्य है-पाठक, जिले में बड़ी संख्या में औद्योगिकीकरण हुआ है-ब्रजेश पाठक , समस्याओं को लेकर बैठक में चर्चा की गई-ब्रजेश पाठक, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर टिफिन पर करेंगे चर्चा-पाठक, ‘स्वास्थ सेवाएं सुधर रही हैं,जल्द ही परिवर्तन नजर आएगा, कानपुर देहात से कानपुर रवाना हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक.
➡पीलीभीत- पीलीभीत में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, परिवहन विभाग ने 4 करोड़ 84 लाख का रेवेन्यू वसूला, परिवहन विभाग ने 1 माह में वसूला रेवेन्यू, 75 वाहन किये सीज,26 लाख का जुर्माना वसूला, ओवरलोड,बिना परमिट,फिटनेश के दौड़ रहे थे वाहन, जिलेभर में ट्रक, बस समेत तमाम वाहनों से वसूली.
➡बागपत- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत का मामला, मायके वालों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, महिला के मुंह पर तकिया रखकर हत्या करने का आरोप, 5 मई को हुई थी विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने डीएम से पोस्टमार्टम कराने की मांग की, बिनौली थाना क्षेत्र के पिचौकर गांव का पूरा मामला.
➡बागपत- सामूहिक दुष्कर्म का एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी सौरभ को किया गिरफ्तार, तलाकशुदा से किया था सामूहिक दुष्कर्म, चार युवकों ने किया था सामूहिक दुष्कर्म, फरार तीन आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, दोघट थाना पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की.
➡औरैया- नेशनल हाईवे पर चल रहे वाहनों से हो रही वसूली, ठेकेदार विजय तोमर कर रहा है गुंडा टैक्स वसूली, पार्किंग के ठेके के नाम पर कर रहे हैं वसूली, शहर में स्टेट हाईवे से लेकर नेशनल हाईवे पर वसूली, जबरन पार्किंग की पर्ची थमाकर की जा रही वसूली.
➡बागपत- अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत, युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम, ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर हुआ फरार , ट्रैक्टर को जप्त कर कोतवाली लाई पुलिस, बागपत कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड का मामला.
➡कन्नौज- कल्याणपुर ग्राम प्रधान ने लगाये गंभीर आरोप, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पर आरोप लगाए, सोशल मीडिया के जरिये न्याय की गुहार लगाई , ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार, स्नान गृह तोड़कर सड़क निर्माण का आरोप लगाया , 200 लोगों के साथ हमला करने का भी आरोप, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमकार शाक्य पर आरोप, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर का मामला.
➡बांदा- पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का आगमन आज, वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि हैं पोखरियाल, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम, मीडिया से भी रूबरू होंगे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री निशंक, शहर के एक मैरिज हाउस में 11 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन.
➡बागपत- पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश हुए घायल, पुलिस फायरिंग में बदमाशों को लगी गोली, तीन क्विंटल मांस,एक कार किया बरामद, पुलिस ने 2 तमंचे 3 कारतूस भी किए बरामद, बागपत कोतवाली क्षेत्र के जंगल में हुई मुठभेड़.
➡अमेठी- जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट , रास्ते में छप्पर रखने को लेकर हुआ विवाद, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के छप्पर में लगाई आग, छप्पर में आग लगने का वीडियो हुआ वायरल, दबंग पक्ष पर आग लगाने का आरोप लगाया , पुलिस ने केस दर्ज कर महिला को भेजा जेल , मोहनगंज के पूरे बढ़ीं हंसवा गांव का मामला.
➡मथुरा- यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 107 पर लूट का मामला, नोएडा से जा रहे कार सवारों के साथ हुई थी लूट की घटना, एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए 5 टीम गठित की, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस , कार सवार लोगों से नगदी,बैग छीनकर हुए थे फरार , यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 107 का मामला.
➡मथुरा- गैगस्टर और उसके साथी की संपत्ति की गई कुर्क, दोनों की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की, हत्या और असलाहों की खरीद फरोख्त के आरोपी हैं, शेरगढ़ पुलिस ने संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की, अभियुक्त अमोल की 82, लाख 20 हजार की संपत्ति कुर्क, अभियुक्त दान सिंह की 66 लाख 93 हजार की संपत्ति कुर्क.
➡हापुड़- गन्ना भुगतान न करने पर सिंभावली शुगर मिल को नोटिस, गन्ना भुगतान न करने पर डीएम ने जताई नाराजगी, जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ना भुगतान करने के आदेश दिये, चीनी मिल के अधिकारियों को नोटिस,गन्ना भुगतान के आदेश, भुगतान न करने पर अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी.
➡अम्बेडकरनगर- रिहायशी घरों में चोरी की बड़ी वारदात से दहशत, एक ही कॉलोनी में दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवर और कीमती सामान उठा ले गए चोर, घर पर ताला लगाकर बाहर गया था परिवार,पुलिस की रात्रि गस्ती पर उठ रहे हैं सवाल, चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, अकबरपुर क्षेत्र के शांतिपुरम कॉलोनी की घटना.
➡मथुरा- जलभराव को लेकर नगर आयुक्त के तेवर सख्त, बेमौसम बारिश में हो रहे जलभराव पर सख्ती, नगर आयुक्त ने जलकल विभाग पर की कार्रवाई, जलभराव की समस्या पर नगर आयुक्त सख्त, जलकल विभाग के सभी अधिकारियों का वेतन रोका, सभी आधिकारियों का एक माह का वेतन रोका , सभी अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी.
➡पीलीभीत- पेट्रोल डालकर युवक ने खुद को लगाई आग, आग की चपेट में आने से युवक गंभीर झुलसा, आनन फानन में जिला अस्पताल रेफर किया, पारिवारिक कलह के चलते युवक ने लगाई आग, पूरनपुर कोतवाली के शेरपुर गांव का मामला.
➡मेरठ- सर्विलांस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शादमान नाम का बदमाश गोली लगने से घायल, दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा दे मौके से फरार, गारमेंट्स कारोबारी से बदमाशों ने मांगी थी रंगदारी, रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी पर की थी फायरिंग,घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती , सर्विलांस सेल की लावड़ इलाके में हुई मुठभेड़.
➡पीलीभीत- रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे और लात घूसे, मारपीट के दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल, दोनों पक्षों के घायलों को सीएचसी कराया भर्ती, बिलसंडा थाना इलाके के नांद गांव का मामला.
➡नोएडा- पासपोर्ट समेत दस्तावेज जले मिलने का मामला, जेपी अमन सोसायटी में जले हुए पासपोर्ट मिले थे, पासपोर्ट, पासबुक, चेक बुक जलाने की भी कोशिश हुई, चेक बुक, कुछ सिम जलाने की भी हुई थी कोशिश, जांच में 14 पासपोर्ट नेपाल के पाए गए , जांच में 4 बांग्लादेश और चार भारतीय पासपोर्ट मिले, पासपोर्ट वाले लोगों की पहचान करने में जुटी पुलिस, सोसाइटी में एक टॉवर के पीछे लगाई गयी थी आग , क्नॉलेज पार्क पुलिस मामले की जांच में जुटी.
➡गोरखपुर- DM के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक ने की कार्रवाई, कच्ची शराब के अड्डों पर छापेमारी से मचा हड़कंप, मौके से 30 लीटर अवैध शराब किया बरामद, 2 के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज, खोराबार थाने में आबकारी अधिनियम के तहत केस.
➡आगरा- बच्चों के विवाद में दबंगों ने किया हमला , लाठी-डंडे चाकू से किया गंभीर रूप से घायल, घायल को इलाज के लिए भेजा जिला अस्पताल, दो नामजद, तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, ट्रांस यमुना कॉलोनी क्षेत्र के सतीनगर का मामला.
➡आगरा – नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग , नाले की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल, PWD विभाग कराया गया है नाले का निर्माण, ग्रामीण ने PWD विभाग के अधिकारियों को दिया पत्र, जैतपुर ब्लॉक के पारना में हुआ है नाले का निर्माण.
➡कौशाम्बी- बालू लदी ट्रक से स्टंट कर रहा युवक, चलती ट्रक के आगे खड़े होकर युवक का स्टंट, चलती ट्रक में जान जोखिम में डाल रहा युवक, ट्रक से स्टंट करता युवक कैमरे में कैद, बिना नंबर प्लेट लगाए फर्राटा भर रहे ट्रक , कोखराज थाना इलाके के टोल का मामला.
➡प्रयागराज- महिला पुलिसकर्मी के साथ लव जिहाद का आरोप, शिवकुटी थाने में तैनात है महिला पुलिसकर्मी, कांस्टेबल इमरान खान पर लव का आरोप लगाया, पीलीभीत में तैनात है पुलिस कांस्टेबल इमरान खान, पीड़िता को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए बनाया दबाव, आरोपी पति,ससुर और देवर पर दर्ज कराया मुकदमा, पीड़िता सीएम योगी से लगा रही न्याय की गुहार.
➡प्रयागराज- सामाजिक कार्यकर्ता परवेज परवाज़ को हाईकोर्ट से राहत, हाईकोर्ट ने कैद और जुर्माने की सजा को किया निलंबित, गोरखपुर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता हैं परवेज परवाज़, दुष्कर्म के आरोप में मिली थी कैद और जुर्माने की सजा , HC ने याची को जमानत पर रिहा करने का दिया आदेश.
➡ललितपुर- ललितपुर में मां का कातिल निकला बड़ा बेटा, चार एकड़ जमीन के लिए बेटे ने की मां की हत्या, रिश्तों को कलंकित करने का पुलिस ने किया खुलासा, छोटे बेटों के नाम जमीन करना चाहती थी मृतका , तुलसी विवाह कार्यक्रम पर दिया हत्या की घटना को अंजाम, हत्या के खुलासे के बाद परिवार में पसरा सन्नाटा, नाराहट थाना क्षेत्र के झरावटा गांव का मामला.
➡मिर्जापुर- पति से लड़ाई के बाद पत्नी ने 2 बच्चों की ली जान, मां ने 2 बेटों एक बेटी को कुएं में फेंका, 2 की मौत, तीसरे बच्चे की तलाश में ग्रामीण और स्थानीय पुलिस, बच्चों को कुएं में फेंककर मां ने खुद को लगाई आग, ग्रामीणों ने महिला को बचाया, तीसरे बच्चे की तलाश, संतनगर थाना क्षेत्र के पंडेरा गांव की घटना.
➡हापुड़-पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ममेरे भाई को मिली धमकी, मायावती के ममेरे भाई को मिली जान से मारने की धमकी, प्रॉपर्टी के लेनदेन का फर्जी चेक देने का आरोप लगाया , फर्जी चेक देने का आरोप लगाकर अज्ञात लोगों ने दी धमकी, चाय की दुकान पर पहुंच कर 6 लोगों ने दी धमकी,30 लाख रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने थाने पहुंचकर लगाई सुरक्षा की गुहार, बाबुगढ़ थाना क्षेत्र के सिमरौली गांव का मामला.
➡बिजनौर- खेत में मिला मृत अवस्था में गुलदार , सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, गुलदार को देख ग्रामीणों के उड़े होश, वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हल्दौर क्षेत्र के बवनपुरा इलाके का मामला.
➡आगरा – ईंट भट्टा स्वामी पर जानलेवा हमला , युवक ने कुल्हाडी मारकर किया गम्भीर घायल, ईंट भट्टे को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने घायल युवक का कराया मेडिकल, बाह थाना क्षेत्र के ईंट भट्टे का मामला .
➡आगरा- दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी उठा ले गए चोर , पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस , ट्रांस यमुना कॉलोनी क्षेत्र के शाहदरा का मामला.
➡हरदोई- मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को खनन टीम ने पकड़ा, मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को खनन टीम ने किया सीज, हरपालपुर क्षेत्र के खनन टीम की छापेमारी से हड़कंप.
➡बलरामपुर- कैशियर से 4 लाख रुपए की लूट का खुलासा, कंपनी के रुपए हड़पने के लिए रची साजिश , पुलिस को गुमराह करने के लिए लिखाई झूठी रिपोर्ट, पुलिस ने 4 लाख रूपये किए बरामद.
➡रायबरेली- पूड़ी कचौड़ी की दुकान पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, बिना लाइसेंस चल रही दुकान पर लगाया जुर्माना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने 1 लाख का जुर्माना लगाया, शहर के जेल रोड पर है काशी-पूड़ी की दुकान.
➡रायबरेली- 25 हजार के फरार इनामी को पुलिस ने पकड़ा, गिरफ्तार मुश्ताक प्रतापगढ़ का रहने वाला है, हत्या के प्रयास का भी दर्ज है मुकदमा, सलोन कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार.
➡कन्नौज – दरोगा सहित 7 पुलिस कर्मियों का हुआ परीक्षण, जिला अस्पताल में हुआ मेडिकल परीक्षण, ईएमओ ने बताया पुलिस कर्मियों का किया गया मेडिकल, कन्नौज के जिला अस्पताल का मामला.
➡देहरादून- केदारनाथ यात्रा में आए हिमाचल के यात्रियों से ठगी, 12 यात्रियों के साथ हेलिकॉप्टर टिकट के नाम पर ठगी, यात्रियों से एक व्यक्ति ने 92880 रुपये की ठगी की, आरोपी द्वारा व्हाट्सएप पर भेजी गई हेलिकॉप्टर टिकट, शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया केस दर्ज.
➡देहरादून- 3 लाख राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को DA जारी, 4 फीसदी बढ़ोतरी के साथ डीए जारी किया गया, सीएम पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के बाद DA, एक जनवरी से 30 अप्रैल तक का भत्ता जारी हुआ, पहली मई से डीए नियमित वेतन के साथ आएगा.
➡देहरादून- पुलिस ने टॉप-50 बदमाशों क़ी लिस्ट तैयार की, सुनील राठी, संजीव जीवा सहित कई क़ी लिस्ट तैयार, गैंग के गुर्गों समेत एसटीएफ ने तैयार की सूची, बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्जनों केस, बदमाशों क़ी निगरानी के लिए टीमें भी क़ी गठित, अधिकतर बदमाश अभी भी रंगदारी मांगने में सक्रिय.
➡देहरादून- शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन और चुनाव, 6 व 7 जुलाई को होगा अधिवेशन और चुनाव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मिली है अनुमति, इससे पहले साल 2017 में कराए गए थे चुनाव, 6,7 जुलाई को शिक्षकों का अवकाश मंजूर हुआ.
➡देहरादून- 10 करोड़ रुपए की वित्तीय योजना से जुड़ी खबर, सचिव स्तर पर होगी 10 करोड़ रुपए की योजना की मंजूरी, वित्त विभाग ने बाजार दरों के मुताबिक राशि सीमा बढ़ाई, विभागीय समिति करेगी योजनाओं का परीक्षण, सचिव स्तर पर अभी तक 5 करोड़ रुपए ही मंजूर होते थे.
➡उधमसिंहनगर- अल्पसंख्यक छात्राओं को सरकार का तोहफा, 60% से अधिक अंक मिलने पर मिलेगा वजीफा, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत मिलेगा वजीफा, अल्पसंख्यक छात्राओं से 15 जुलाई तक मांगे गए आवेदन.
➡दिल्ली- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ट्वीट, ओडिशा के बालासोर में रेल हादसा अत्यंत दुखद-नड्डा, हादसा मन को शोकाकुल कर देने वाला है- जेपी नड्डा, मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं-जेपी नड्डा, रेल दुर्घटना को लेकर बीजेपी के सभी कार्यक्रम स्थगित-नड्डा, देश भर में होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया-नड्डा, ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें-नड्डा.
➡पंजाब- सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया,ओडिशा में ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त किया, ओडिशा के बालासोर में हुआ हादसा दुखद- मान, दुर्घटना में घायल लोग जल्द स्वस्थ हों- भगवंत मान.
➡तमिलनाडु- ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा मामला, तमिलनाडु में एक दिन का राजकीय शोक, CM स्टालिन ने सभी कार्यक्रम स्थगित किए.
➡ओडिशा- ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा मामला, ट्रेन हादसे में अबतक 280 लोगों की मौत, लगभग 1000 लोग ट्रेन हादसे में गंभीर घायल, ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, बालासोर में NDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मौके का जायजा लिया, रेल मंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश, सीआरएस/एसई सर्किल एएम चौधरी करेंगे जांच, ओडिशा में आज एक दिन का राजकीय शोक घोषित, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आर्मी को भी लगाया गया, ओडिशा के बालासोर में 3 ट्रेनों में भीषण टक्कर, रेलवे ने पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए, हावड़ा एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस, मालगाड़ी की टक्कर.