शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें… 02.08.2023

➡️लखनऊ- विद्युत उपभोक्ता एवं जन प्रतिनिधि संपर्क अभियान आज , विद्युत के कई अभियान पर विस्तृत रूप से होगी चर्चा, विद्युत आपूर्ति सम्बंधी सेवाएं को बेहतर बनाने पर चर्चा, बिजली चोरी,बिल की रिकवरी के सहयोग पर होगी चर्चा, कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा रहेंगे मौजूद , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे, गोमती नगर के निजी होटल में 1 बजे से होगा कार्यक्रम.
➡️लखनऊ- आईएसआई एजेंट की गिरफ्तारी का मामला, मुकीम सिद्दीकी उर्फ अरशद की एटीएस को मिली रिमांड, मुकीम आज से दस दिन की एटीएस की रिमांड पर, आज सुबह 11 बजे से 11 अगस्त की शाम 6 बजे तक की रिमांड , आईएसआई एजेंट रईस के कहने पर गया था बबीना कैंट, पाकिस्तानी एजेंट मेराज,हुसैन और दानिश के संपर्क में था , बबीना कैंट की फोटो और वीडियो रईस को भेजी थी, पूरे इलाके का नक्शा भी मुकीम ने बनाया था, रिमांड के दौरान मोबाइल से मिले डेटा पर होगी पूछताछ, रिमांड के दौरान मुकीम के साथियों की जानकारी ली जाएगी, रिमांड के दौरान बबीना और गोंडा भी ले जा सकती है एटीएस.
➡️लखनऊ- लखनऊ पुलिस कमिश्नर को हाईकोर्ट ने किया तलब , आज हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने किया है तलब, सड़क पर अतिक्रमण करके थाना बनाने का आरोप, बिजनौर थाने की बिल्डिंग बनाने का पुलिस पर आरोप , आदेश के बावजूद जवाब दाखिल न करने पर कोर्ट नाराज , थाने का भवन बनाने पर दाखिल हुई है जनहित याचिका, थाना बनने के चलते सड़क पर रहता है जाम , चौराहे से 500 मीटर दूर थाने के लिए जमीन है प्रस्तावित , 31 मई 2022 को हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर से मांगा था जवाब.
➡️लखनऊ – यात्री ने अकासा एयरलाइन की महिला कर्मचारी को जड़ा थप्पड़ , लखनऊ एयरपोर्ट पर मुंबई जाने वाले दंपत्ति की हरकत, 15 मिनट की देरी से एयरपोर्ट पहुंचे थे दंपत्ति, महिला कर्मचारी से उड़ान की अनुमति मांगी, फ्लाइट उड़ने के कारण कर्मचारी ने जताई थी असमर्थता , पीड़िता ने सरोजनी नगर थाने में दी तहरीर, मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी.
➡️लखनऊ- अवैध शस्त्र लाइसेंस का मामला, पत्रावली का नहीं लगा सुराग, साजिश की आशंका, असलहा विभाग में बड़ा खेल, एसटीएफ ने असलहा विभाग से मांगी जानकारी.
➡️आगरा- गांव से दो युवतियों के गायब होने का मामला, पुलिस ने दोनों युवतियो को किया बरामद , शौच को गई दोनों युवतियां हुई थी लापता, मामले में पुलिस द्वारा किया गया है केस दर्ज , बाह के एक गांव का मामला.
➡️रायबरेली- रोडवेज बस में यात्री लगा रहे धक्का, यात्रियों के धक्का लगाने का वीडियो वायरल, आये दिन सड़कों पर खराब हो जाती है रोडवेज बसें, यात्रियों को यात्रा से पहले बसों में लगाना पड़ता है धक्का, परिवहन मंत्री दया शंकर के आदेश का नहीं दिख रहा असर, लालगंज डिपो की बताई जा रही धक्कामार बस, गदागंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो.
➡️बुलंदशहर- मजदूरों से भरी कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में एक की मौत, 10 लोग घायल, पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल , चिकित्सकों ने तीन घायलों को किया हायर सेंटर रेफर, खुर्जा देहात कोतवाली के गांव धरारी से लौट रहे थे मजदूर , सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बोढा के पास का मामला.
➡️सोनभद्र- निर्माण कार्य के दौरान ऊंचाई से गिरा मजदूर , कार्य करने के दौरान ऊंचाई से गिरा था मजदूर , इलाज के लिए संजीवनी अस्पताल में कराया गया था भर्ती, संजीवनी चिकित्सालय के डाक्टरों ने किया मृत घोषित , मृतक नीरज बिहार के गोपालगंज के माधोपुर गांव का था निवासी , शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी पावर प्लांट का मामला.
➡️सम्भल- गौशाला में 4 गौवंशों की संदिग्ध बीमारी से मौत, गौवंशों की मौत से प्रशासन में मचा हड़कंप, SDM और पशुपालन विभाग के अधिकारी पहुंचे, गौशाला के बीमार पशुओं का किया जा इलाज, चंदोसी तहसील के गांव चौपा शोभापुर का मामला.
➡️सहारनपुर- पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ , डकैती के मामले में वांछित चल रहा था बदमाश, जवाबी फायरिंग में बदमाश हुआ घायल, घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, जनपद शामली के जंधेडी थाना कैराना का निवासी है बदमाश, कब्जे से बाइक,तमंचा और कारतूस हुए बरामद, पुलिस घायल बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाल रही, मल्हिपुर रोड़ स्थित नया गांव चौराहे के पास की घटना.
➡️सहारनपुर- युवक की गोली मारकर की गई हत्या, बेहट अड्डे के पास लगाता था दुकान, मृतक के परिजनों ने देर रात किया हंगामा, चौकी धोबी घाट इंचार्ज पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजा, कुछ दिन पहले युवक का दुकान पर हुआ था विवाद, युवक ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी, परिजनों का आरोप पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, जिले के थाना मंडी क्षेत्र के बेहट रोड का मामला.
➡️गाज़ियाबाद- कारोबारी से हुई 59 हजार की लूट, विरोध करने पर मारपीट कर लूटेरे हुए फरार, स्कूटी से टक्कर मारकर रोकी थी स्कूटी, शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में डीएलएफ चौकी के पास की घटना.
➡️देहरादून- पांच जिलों में आज भी भारी बारिश होने की आशंका, अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने के आसार, मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया अलर्ट, प्रदेश में तेज बारिश का यलो अलर्ट किया जारी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत में बारिश के आसार, ऊधमसिंह नगर जिले के अधिकतर इलाकों में बारिश आशंका.
➡️दिल्ली- आज एनडीए सांसदों की होगी बैठक, प्रधानमंत्री मोदी सांसदों से संवाद करेंगे, काशी, अवध, गोरखपुर क्षेत्र के सांसद बैठक में रहेंगे, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के NDA सांसद शामिल होंगे, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, अंडमान के सांसद रहेंगे, लोकसभा चुनाव को लेकर सांसदों से होगा संवाद.
➡️दिल्ली- दिल्ली अध्यादेश बिल पर आज होगी चर्चा, लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश बिल पर होगी चर्चा, आज लोकसभा में भारी हंगामा होने के आसार.
➡️दिल्ली- राष्ट्रपति से मिलेंगे INDIA गठबंधन के नेता, आज सुबह 11.30 बजे मुलाकात का समय मिला, INDIA गठबंधन के नेता राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे.