उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें…

01.07.2023

➡️लखनऊ- यूपी के 50 फीसदी घरों तक पहुंचा शुद्ध पेयजल, योगी सरकार ने घरों तक पहुंचाया शुद्ध पेयजल, यूपी के 50 फीसदी घरों तक पहुंचाया शुद्ध पेयजल, योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि पर भारत सरकार ने दी बधाई, प्रदेश के 1.33 करोड़ ग्रामीण परिवारों तक पहुंचा नल से जल, 7.99 करोड़ से अधिक ग्रामीणों की बुझ रही प्यास, स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का महाअभियान तेजी से बढ़ रहा आगे, ट्विटर पर छाया रहा #UPTreeForTap, एक पेड़-एक नल अभियान को लेकर ट्विटर पर किया ट्रेंड.

➡️लखनऊ- पूर्व कैबिनेट मंत्री लालजी वर्मा का बयान, गरीबों को आवास देने का काम सपा ने किया-लालजी, 55 लाख महिलाओं को पेंशन देने का काम किया-वर्मा, छात्र छात्राओं को लैपटॉप देने का काम किया-लालजी वर्मा, जनता की भलाई के लिए सपा ने कई काम किए-लालजी, बीजेपी में एक भी ऐसा काम नहीं है जो गिनाया जा सके, लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफ़ाया होने जा रहा-वर्मा.

➡️लखनऊ- यूपी के 16 अस्पतालों में गंभीर रोगियों के लिए ICU, आईसीयू सुविधा जल्द शुरू करने के निर्देश दिए, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निर्देश जारी किए, ICU बेड के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगा, गंभीर मरीजों को ICU सुविधा उनके जिले में मिलेगी, प्रदेश सरकार 16 जिलों में ICU सुविधा शुरू करेगी, अभी प्रदेश के 21 अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा है.

➡️बाराबंकी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे बाराबंकी, निजी कार्यक्रम में शामिल हुए अखिलेश यादव, अखिलेश ने स्कूल की ब्रांच का किया उद्घाटन, लखनऊ पब्लिक स्कूल की नई ब्रांच का उद्घाटन, न्याय देना अधिकारियों की जिम्मेदारी- अखिलेश, आज किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही-अखिलेश, आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है- अखिलेश, सुनवाई न होने से कस्टोडियल डेथ,सुसाइड-अखिलेश, सपा ने तय किया,80 हराओ-भाजपा को हटाओ-अखिलेश, बीजेपी के लोगों पर सबसे ज्यादा मुकदमे-अखिलेश, सबसे ज्यादा भू माफिया बीजेपी के नेता है- अखिलेश.

➡️प्रतापगढ़- राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य पहुंचे प्रतापगढ़, श्याम त्रिपाठी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, जेल में महिला और उनके बच्चों का जाना हाल, बच्चों की शिक्षा दीक्षा को लेकर दिया निर्देश, बाल कल्याण विभाग के साथ बैठक कर ली जानकारी, चले अभियान में 15 बच्चों का हुआ रेस्क्यू- श्याम त्रिपाठी, 0-18 वर्ष के बच्चों के उत्पीड़न पर होगी कार्रवाई- श्याम, बच्चों को सरकार की सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए- श्याम, जिला अस्पताल, वन स्टॉप सेंटर का भी किया निरीक्षण.

➡️प्रयागराज- अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड से जुड़ी खबर, जांच कर रही न्यायिक आयोग की टीम पहुंची प्रयागराज, 5 सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम कर रही है जांच, टीम अधिकारियों से कुछ नए तथ्यों पर पूछताछ करेगी, हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी से पूछताछ करेगी, मीडिया-पुलिस-स्वास्थ्य कर्मियों के पहले बयान दर्ज हो चुके, आयोग ने आम लोगों से भी जानकारी देने की अपील की थी, तीनों शूटर्स फिलहाल प्रतापगढ़ जिला जेल में बंद है.

➡️फ़िरोज़ाबाद- प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर ड्रग इंस्पेक्टर ने मारा छापा, औषधि केंद्रों पर जांच के आदेश के बाद पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर, मेडिकल स्टोर पर सैंपलिंग कर लिखी जा रही बाहर की दवा, बाहर की लिखी जा रही दवाओं के बारे में ली जानकारी, धड़ल्ले से बिक रही है बाहर की दवां, इंस्पेक्टर के पहुंचने से पहले ही व्यवस्था कर ली दुरुस्त, शिकोहाबाद के जिला सयुंक्त अस्पताल का मामला.

➡️फतेहपुर- तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी सवार 3 लोगों को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में मामा और भांजी की मौके पर मौत, 5 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल, डंपर का ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार, जहानाबाद थाने के सानीगड़वा हाईवे की घटना.

➡️कानपुर- तालाब में डूबकर युवक की संदिग्ध मौत, युवक ने 2 दिन पहले ही जमीन बेची थी, गांव के ही युवक ने खरीदी थी जमीन, गोताखोरों ने युवक के शव को बाहर निकाला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शिवराजपुर के दरिया निवादा गांव की घटना.

➡️फतेहपुर- डंपर वाहन से तार के बंडल गिरने से हादसा, तार के बंडलों से दबकर महिला की हुई मौत, 5 लोग घायल, 2 लोगों की हालत गंभीर, कार,3 बाइकें भी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त, खागा कोतवाली क्षेत्र के पुरईन मोड़ की घटना.

➡️देहरादून- भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव पर उठे सवाल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने की प्रेस वार्ता, भाजपा नेता तेजेंद्र सिंह पाल बग्गा को लेकर प्रेस वार्ता, यह एक जांच का विषय है – गरिमा दसौनी,
कहीं यह कॉटेज सरकारी जमीन पर तो नही बनाए जा रहे, उत्तराखंड में भी ठोस भू कानून लागू किए जाने की मांग की, जिम कॉर्बेट के बीच 18 कॉटेज बनाने की बात कही थी, तेजेंद्र सिंह पाल बग्गा ने वीडियो जारी कर कही थी बात.

➡️कालाढूंगी- बारिश के चलते मोटर मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त, कोटाबाग के कोटाबाग- देवीपुरा सौड मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त, कोटाबाग- देवीपुरा सौड मोटर मार्ग पर आवागमन हुआ ठप, पर्यटकों की 2 गाडियां बारिश से आए मलवे में फंस गई, पर्यटकों कार गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची, स्थानीय लोगों ने कार सवार लोगों निकालकर बचाया.

➡️दिल्ली- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, यूसीसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति की है-CM धामी, तुष्टिकरण करने वाले सशक्तिकरण की राजनीति नहीं करते, UCC पर उत्तराखंड की जनता ने इस पर मोहर लगाई, समिति ने ड्राफ्ट पूरा कर लिया हैं- सीएम धामी, जैसे ही ड्राफ्ट मिलेगा हम उस दिशा में आगे बढ़ेंगे-CM, बहुत जल्दी उत्तराखंड में UCC लागू किया जाएगा- CM, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ओवैसी पर साधा निशाना, ये जिन्ना की विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं-CM, पिथौरागढ़ एयरपोर्ट को लेकर रक्षा मंत्री से बात करेंगे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से रोड को लेकर बात करेंगे, केंद्रीय पशुपालन मंत्री से भी मुलाकात करेंगें CM धामी.


Related Articles

Back to top button