उत्तरप्रदेशदिल्लीदेश-विदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें…

10.02.2023

➡️लखनऊ- GIS 2023 में गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन, यूपी सरकार ने साहस का परिचय कराया- शाह, अगले 3 दिन यूपी के 3 सालों के लिए शुभ-शाह, निवेश लाने में यूपी सरकार सफल हो रही-शाह, यूपी एक विजन के साथ आगे बढ़ रहा -शाह, शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर से विकास हो रहा-शाह, बेहतर कानून व्यवस्था से यूपी में निवेश-शाह, पहले यूपी के लोगों को निराशा हाथ लगती थी-शाह, यूपी सरकार त्वरित फैसले लेने में सक्षम-शाह, इंवेस्टर्स समिट देश का भाग्य बदलेगा- शाह, यूपी हर क्षेत्र में नंबर वन बन रहा है-शाह, पूरी दुनिया से निवेशक यूपी आए है- शाह, ‘GIS उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने वाला है’

➡️लखनऊ- GIS 2023 में सीएम योगी आदित्यनाथ, GIS में गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत-CM, यूपी उद्योगपतियों की पहली पसंद बन रहा-CM, यूपी में लगातार निवेश बढ़ रहा है- सीएम योगी, उत्तर प्रदेश में 96 लाख MSME मौजूद-सीएम, PM मोदी के विजन को आगे बढ़ा रहे-सीएम, निर्यात को दोगुना करने में सफल रहे- सीएम, यूपी देश का ग्रोथ इंजन बन रहा है-सीएम, पहले MSME यूनिट दम तोड़ रही थी-सीएम, कोरोना काल में बड़े पैमाने पर श्रमिक आए-CM, यूपी की पहचान परंपरागत उद्यम भी है-CM, ODOP योजना से जिलों को पहचान मिली-CM, आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार- सीएम

➡️लखनऊ- 1990 बैच के 5 IPS अफसर केंद्र में इम्पैनलड हुए, DG रैंक पर 1990 बैच का इम्पैनलमेंट किया गया, दलजीत चौधरी,राजीव रंजन वर्मा DG रैंक में इम्पैनलड, एडीजी एलओ प्रशांत कुमार भी केंद्र में इम्पैनलड हुए, रेणुका मिश्रा,तिलोत्मा वर्मा DG रैंक में इम्पैनलड घोषित.

➡️लखनऊ- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कल लखनऊ आएंगीं, जीआईएस 2023 में शामिल होंगी स्मृति ईरानी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं स्मृति ईरानी, दोपहर 14.45 बजे लखनऊ पहुंचेंगी केंद्रीय मंत्री.

➡️लखनऊ- 1994 बैच के 3 आईपीएस केंद्र में एडीजी बनेंगे, विनोद कुमार सिंह,अखिल कुमार केंद्र में इम्पैनल, IPS प्रकाश डी भी केंद्र में इम्पैनलड हुए.

➡️कानपुर- इरफान सोलंकी की जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू, सोलंकी और गैंग के खिलाफ जब्तीकरण की कार्रवाई, जाजमऊ इलाके में हिलाल कंपाउंड को किया सील, गैंग के शौकत पहलवान ने बनवाया है हिलाल कंपाउंड, शौकत पहलवान की 3 संपत्तियों पर जब्तीकरण की कार्रवाई, करीब 20 करोड़ रुपए की संपत्ति आज की गई सील, हिलाल कंपाउंड में बने हैं कुल 27 फ्लैट, 26 फ्लैट को कानपुर पुलिस ने किया सील, हिलाल कंपाउंड के गेट पर पुलिस ने लगाई सील, बकायदा मुनादी कराते हुए सीलिंग की हुई कार्रवाई.

➡️अयोध्या- राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी का मामला, धमकी देने वाला अभियुक्त पत्नी समेत गिरफ्तार, राम जन्मभूमि पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार , अयोध्या पुलिस ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड के भाई को फसाने की नियत से रची साजिश.

➡️ललितपुर- एल्बेंडाजोल टेबलेट खाने से 24 बच्चे बेहोश, 24 से ज्यादा बच्चे बेहोश होकर स्कूल में गिरे, छात्र-छात्राओं को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, एक्सपायरी टेबलेट खिलाने का आरोप लगाया, परिजनों का 3 घण्टे बाद सूचना देने का आरोप, जखलौन के प्राइमरी विद्यालय गंगारी का मामला.

➡️मथुरा- जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला, डॉक्टर के पास दवा लेने गई नाबालिक से छेड़छाड़, नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ की वारदात, झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपी को बरसाना पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡️अलीगढ़- तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, स्थानीय लोगों कार में की जमकर तोड़फोड़, टक्कर मारकर भाग रही कार में की तोड़फोड़, तोड़फोड़ हंगामे का लाइव वीडियो कैमरे में कैद, गांधी पार्क के नौरंगाबाद छावनी मोड़ की घटना.

➡️कौशांबी- युवती ने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया, परिजनों ने घर के बाहर से लगाई कुंडी, 3 घंटे तक प्रेमी युगल घर के अंदर कैद रहे, जीजा के घर युवती ने प्रेमी को बुलाया था, मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी युगल को पकड़ा, चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव का मामला.

➡️मुजफ्फरनगर- BKU की मुजफ्फरनगर महापंचायत समाप्त, SSP और ADM के आश्वासन के बाद समाप्त, आश्वासन से GIC ग्राउंड का धरना भी समाप्त, गन्ना भुगतान, आवारा पशु कई मुद्दों पर सहमति, 20 मार्च को दिल्ली में किसानों की पंचायत, किसानों की भीड़ अपने-अपने घर हुई रवाना

➡️अम्बेडकरनगर- निर्माणाधीन कोरोना सेंटर वार्ड का छज्जा गिरने का मामला, निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, डीएम ने मामले की जांच के लिए बनाई कमेटी, तीन सदस्यीय कमेटी करेगी मामले की जांच, जांच के बाद आरोपियों पर तय होगी कार्रवाई, जिला अस्पताल परिसर में बन रहा है कोरोना सेंटर वार्ड, आज आचनक भरभरा कर गिर गया था झाप, निर्माणाधीन भवन में घटिया निर्माण की आशंका.

➡️वाराणसी- बीएचयू में छात्र के सुसाइड मामले को लेकर छात्रों में रोष, रसायन विभाग के बाहर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, डिप्रेशन की वजह से छात्र क्लास करने में असमर्थ, विवि प्रशासन पर छात्रों ने लगाया गंभीर आरोप, शॉर्ट अटेंडेंस होने की वजह से छात्र था डिप्रेशन में, छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर की थी सुसाइड.

➡️मुजफ्फरनगर- 20 मार्च को दिल्ली में किसानों की पंचायत-टिकैत, SKM के आह्वान पर देश से पहुंचेंगे किसान-टिकैत, दिल्ली में देशभर से किसानों के आने का आग्रह-टिकैत, देश में एक और बड़े आंदोलन की आवश्यकता-टिकैत.

➡️कानपुर देहात- पैराग्लाइडर लैंड करते समय हुआ हादसा, पैराग्लाइडरलैंड करते समय जमीन पर पलटा, हादसे में एक पैरा रोलिंग सवार हुआ घायल, पैराग्लाइडरगिरने का लाइव वीडियो वायरल, लैंड करते वक्त हुआ हादसा,बड़ा हादसा टला, पैराग्लाइडर सवार लोगों में मचा हड़कंप, महोत्सव में उड़ाया जा रहा था पैराग्लाइडर, कानपुर देहात के महोत्सव का मामला.

➡️कन्नौज- डीएम ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान की शुरुआत की, ब्लॉक केंद्रीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे डीएम, विद्यालय में छात्रों को वितरित किए एल्बेंडाजोल टेबलेट, पेट के कीड़े मारने के लिये एल्बेंडाजोल खाना जरूरी-डीएम, ब्लॉक केंद्रीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से हुई शुरुआत.

➡️जौनपुर- स्कूल में अध्यापकों की बड़ी लापरवाही, कक्षा एक की छात्रा को कमरे में किया बंद , छात्रा 2 घंटे बाद परिजनों को मिली, क्लास रूम बंदकर चले गए थे अध्यापक, बच्ची के घर न पहुंचने पर ली जानकारी, फत्तूपुर कम्पोजिट विद्यालय का मामला.

➡️महराजगंज – भ्रष्टाचारी फार्मासिस्ट को कराया जिले से बाहर, सदर विधायक ने करवाया जिले से बाहर, CMO कार्यालय में रिलीव पेपर पर कराया साइन, आरोपी फार्मासिस्ट को बचाने में जुटी थी सीएमओ, सरकारी दवा घोटाले के आरोपी को किया रिलीव, ट्रांसफर रोकने के लिए शासन को भेजा था पत्र.

➡️मैनपुरी- साहिल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, शराब के नशे में दोस्तों ने की थी हत्या, टैक्सी भाड़े को लेकर तीनों में हुआ था विवाद, सड़क के किनारे पड़ा मिला था युवक का शव, तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज, घिरोर क्षेत्र के कारूखेड़ा गांव का मामला.

➡️मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर कोर्ट में कल लोक अदालत आयोजन, बैंक लोन, चैक बाउंस, ट्रैफिक चालान का होगा निस्तारण, परिवारिक, मोटर हादसे, सिविल मामलों के निस्तारण, कल 10 बजे से शुरू होगी कोर्ट में लोक अदालत.

➡️कानपुर देहात- जिला जेल में बंद कैदी की बीमारी के चलते मौत, जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत, परिजनों ने जिला अस्पताल में काटा हंगामा, जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप, भोगनीपुर क्षेत्र के मुरीदपुर निवासी था मृतक.

➡️मथुरा- कल्पतरु ग्रुप के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई, 663272500 की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति कुर्क, कल्पतरु ग्रुप के खिलाफ दर्ज हैं 46 मुकदमे, गैंगस्टर और धोखाधड़ी के 46 मुकदमे हैं दर्ज, फरह थाना क्षेत्र के पोरी चूरमुरा गांव का मामला.

➡️अमेठी- ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आयोजन का हो रहा सीधा प्रसारण, जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में आयोजित हुआ कार्यक्रम, 177 निवेशकों का 8000 करोड़ से अधिक का निवेश, सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता जिला पंचायत अध्यक्ष, डीएम,एसपी समेत तमाम अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद.

➡️हरदोई- बेसमेंट की खुदाई के दौरान मकान गिरा, बेसमेंट की खुदाई के दौरान पड़ोसी का मकान गिरा, मकान में चल रहा था बेसमेंट खुदाई का काम, शहर पानी की टंकी के पास का मामला.

➡️हापुड़- पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार किया, पिता ने अपनी पुत्री को उतारा था मौत के घाट, पिता ने हत्या कर शव को पंखे से लटकाया था, प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने हत्या की थी, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के स्याना रोड का मामला.

➡️सहारनपुर- कल से लापता किशोर का शव मिलने से हड़कंप, अपहरण के बाद हत्या की जताई जा रही आशंका, सूचना के बाद मौके पर लगी लोगों की भारी भीड़ , पुलिस अफसरों के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौजूद, मृतक किशोर के बच्चे के सिर पर चोटों के निशान, सहारनपुर के गंगोह में मिला किशोर का शव.

➡️आगरा – G-20 देशों का डेलिगेशन पहुंचा खेरिया एयरपोर्ट, डेलीगेशन में आए 125 लोग रॉयल स्वागत हुआ, ब्रज नृत्य,शहनाई वादन,पुष्प वर्षा के साथ स्वागत, गुब्बारे और छोटे-छोटे बच्चों ने किया स्वागत, बग्गियों में एयरपोर्ट से बाहर निकल रहा डेलीगेशन, डेलीगेशन पर जगह जगह हो रही है पुष्प वर्षा.

➡️हापुड़- पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर चोर दबोचे, चोरों से फर्जी नम्बर प्लेट लगी दो बाइकें बरामद, भीड़ वाले इलाकों से करते थे मोटरसाइकिल चोरी, हापुड़ देहात पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार.

➡️हापुड़- ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, टक्कर लगने से बाइक सवार पुत्र सड़क पर गिरा, ट्रक की चपेट में आने से पुत्र गंभीर घायल, गढ़ क्षेत्र के गढ़-मेरठ रोड का मामला.

➡️औरैया- कुंए में गिरने ने अधेड़ की दर्दनाक मौत , सूचना पर पहुंचे थानाप्रभारी,क्षेत्राधिकारी, पुलिस,फ़ायर विभाग की टीम ने निकाला शव, अछल्दा थाना क्षेत्र के घसारा गांव की घटना.

➡️हापुड़- साइकिल सवार को बचाने में पुलिया से टकराई बाइक, पुलिया से टकराने पर बाइक में लगी भीषण आग, बाइक सवार एक युवक आग से झुलसा, सिंभावली के ब्रह्मगढ़ी बम्बे के पास की घटना.

➡️फिरोजाबाद- फिर हुआ मंदिर विवाद में जमकर हुआ हंगामा, हंगामे के दौरान 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत, मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर चल रहा विवाद, दक्षिण थाना के टीला मोहल्ला का मामला.

➡️कानपुर- इरफान सोलंकी के सहयोगियों की संपत्ति हो रही जब्त, सहयोगियों की संपत्ति का जब्तीकरण की प्रक्रिया शुरू, जाजमऊ के हिलाल कंपाउंड में पहुंची पुलिस टीम.

➡️कासगंज- तेज रफ्तार कार और ऑटो में भीषण टक्कर, हादसे में ऑटो सवार 8 लोग गंभीर घायल, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, अमापुर के बाजनगर गांव के पास हादसा.

➡️रूड़की- तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक खाई में गिरी, बाइक सवार एक युवक की मौत, 2 घायल, घायलों को सिविल अस्पताल में कराया भर्ती, रुड़की के पिरान कलियर इलाके में हादसा.

➡️रायबरेली- रायबरेली में अनोखी शादी बनी चर्चा की विषय, हेलीकॉप्टर से बारात पहुंचा दूल्हा लोगों की भीड़, डलमऊ तहसील के जहानामऊ पहुंचा दूल्हा.

➡️दिल्ली- इलाहबाद HC के चीफ जस्टिस बने प्रीतिंकर दिवाकर, राष्ट्रपति ने इलाहाबाद HC का चीफ जस्टिस नियुक्त किया, राजेश बिंदल सुप्रीम कोर्ट ने जज नियुक्त किए गए, इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे राजेश बिंदल.

➡️दिल्ली- IPS अफसरों का ADG रैंक पर हुआ इंपैनलमेंट, उत्तर प्रदेश के कई अफसर भी हुए इम्पैनल, IPS बिनोद कुमार सिंह एडीजी रैंक पर इम्पैनल, IPS अखिल कुमार,प्रकाश डी ADG रैंक पर इम्पैनल, दलजीत सिंह चौधरी,प्रशांत कुमार प्रथम भी इम्पैनल, राजीव रंजन वर्मा,रेनुका मिश्रा ADG रैंक पर इम्पैनल, तिलोत्मा वर्मा भी ADG रैंक पर इम्पैनल हुई.

➡️दिल्ली- बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष वासु रुक्खड़ निकाले गए, दिल्ली बीजेपी ने वासु रुक्खड़ को पार्टी से निकाला.

Related Articles

Back to top button