
शेखर न्यूज़ उत्तर प्रदेश
➡लखनऊ- राज्यसभा चुनाव की 10 सीटों के लिए मतदान आज,बीजेपी और समाजवादी पार्टी में दिलचस्प मुकाबला,बीजेपी से 8 और सपा से 3 प्रत्याशी मैदान में,396 विधायकों के वोटों से 10 प्रत्याशी चुने जाएंगे,बीजेपी से RPN सिंह, सुधांशु त्रिवेदी चुनावी मैदान में,चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह हैं बीजेपी प्रत्याशी,अमरपाल मौर्य,संगीता बलवंत बीजेपी राज्यसभा प्रत्याशी,बीजेपी से नवीन जैन, संजय सेठ चुनावी मैदान में,सपा से जया बच्चन,रामजी लाल सुमन,आलोक रंजन प्रत्याशी,सपा के पास प्रथम वरीयता के 34 विधायकों के वोट हैं,बीजेपी के पास प्रथम वरीयता के 29 विधायकों के वोट,क्रॉस वोटिंग के बिना BJP के 8वें प्रत्याशी की जीत आसान नहीं,चुनाव के लिए बैंगनी स्केच पेन से डाले जाएंगे वोट,निर्वाचन अधिकारी ने वोटिंग के लिए निर्देश दिए,अन्य किसी पेन से डाले गए मत खारिज किए जाएंगे.
➡लखनऊ- जुग्गी झोपड़ियो में लगी भीषण आग,आग लगने से मची इलाके में अफरा तफरी,सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम,दमकल विभाग की टीम ने पाया आग पर काबू,राजधानी के इंदिरा नगर क्षेत्र का है पूरा मामला.
➡देवरिया- यूपी बोर्ड परीक्षा में बड़ी लापरवाही आई सामने,परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम का खुला मिला ताला,स्टेटिक मजिस्ट्रेट की गैर मौजूदगी में ही ताला खुला,प्रयागराज बोर्ड की टीम ने CCTV कैमरे की निगरानी में पकड़ा,DIOS देवरिया बी.पी.सिंह की निगरानी टीम की लापरवाही,सूचना के बाद परीक्षा केंद्र पहुंचे DIOS ने की जांच-पड़ताल,केंद्र व्यवस्थापक,सह केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट हटाए गए,श्री राम इंटर कॉलेज तेलिया कला के परीक्षा केंद्र का मामला.
➡बलिया- बलिया में भीषण सड़क हादसे में 6 लोंगो की मौत,पिकअप ने दो कमांडर जीपों को मारी जोरदार टक्कर,6 की मौके पर मौत, दर्जनों लोग गम्भीर रूप से घायल,घटना की जानकारी होते ही देर रात मौके पर पहुंचे एसपी,गंभीर रूप से घायल लोग जिला अस्पताल से BHU रेफर- SP,खेजूरी के मासूमपुर से तिलक चढ़ा कर लौट रहे थे घर,हल्दी क्षेत्र के सुघर छपरा मोड़ पर हुई घटना.
➡मेरठ- सरेआम एडवोकेट को गोली मारने का मामला,घटना के बाद युवा अधिवक्ता एसोसिएशन में आक्रोश,पुलिस की नाकामियों के खिलाफ अधिवक्ता करेंगे प्रदर्शन,आज कार्य बहिष्कार का अधिवक्ता कर सकते हैं ऐलान,परिवार के सामने गोली मारने पर वकीलों में आक्रोश,गंभीर घायल अधिवक्ता का चल रहा है ऑपरेशन,थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के अंबेडकर रोड का मामला.
➡वाराणसी- रिंग रोड ओवरब्रिज के पास सड़क हादसा,बाइक सवार खड़ी ट्रेलर से टकराए,एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल,मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी,घायलों को गंभीर अवस्था में ट्रॉमा सेंटर में कराया भर्ती,लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड का मामला.
➡चित्रकूट- रहस्यमई आग से मुहल्ले में फैली दहशत,जिला प्रोबेशन विभाग में तैनात है कर्मचारी,कर्मचारी के घर में रहस्यमई तरीके से कई बार लगी आग,आग से पीड़ित परिवार का जला ग्रहस्थी का सामान,पीड़ित परिवार ने रहस्यमई आग से दहशत में छोड़ा मकान, कर्वी शहर कोतवाली क्षेत्र के द्वारिकापुरी मुहल्ले की घटना.
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में 16 वर्षीय युवती की मौत,युवती के गले मे रस्सी के निशान व हाथ था टूटा,जिला अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित,फोन पर प्रेमी से बात करने को लेकर हुआ था विवाद,सूचना पर पंहुँची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में,लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बसन्तपुर कठोईया गांव की घटना.
➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का 2 दिवसीय दौरा,27,28 फरवरी को संसदीय क्षेत्र का करेंगी दौरा,27 फरवरी को गौरीगंज विधानसभा में जनसंवारद,आधा दर्जन गांवों में जनसंवाद विकास यात्रा कार्यक्रम,अधिकारियों के साथ लोगों की सुनेंगी समस्याएं.
➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह का गुजरात दौरा आज,रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम,25वां सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे,दशकोशी कड़वा पाटीदार समाज द्वारा आयोजन,अहमदाबाद के सोला में आज कार्यक्रम का अयोजन,नवनिर्मित कपिलेश्वर झील का भ्रमण करेंगे,कपिलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन व पूजन करेंगे,आज सुबह 11.30 बजे कलोल जाएंगे अमित शाह,नवीन मेडिकल कॉलेज व प्रवेश द्वार का उद्घाटन,कलोल के सईज में कल दोपहर 12 बजे कार्यक्रम,नवनिर्मित विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे शाह,गांधीनगर महानगर पालिका द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम,आज दोपहर 2.30 बजे धोलाकुंवा, गांधीनगर में कार्यक्रम.