उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:30 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें…

23.05.2023
➡️लखनऊ- राम मंदिर निर्माण से जुड़ी आज की बड़ी खबर, राम मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष का बयान, निर्माण का पहला चरण 30 दिसंबर तक पूरा होगा-नृपेंद्र, हमारी कोशिश लोग 30 दिसंबर से पूजा अर्चना करें-नृपेंद्र, पहली,दूसरी मंजिल 30 दिसंबर 2024 तक पूरी होगी-नृपेंद्र.

➡️लखनऊ- यूपी सरकार और कोरिया गणराज्य के 2 प्रांतों MoU, ग्योंगसांगबुक-डो प्रांत के बीच एमओयू हुआ साइन, शैक्षिक, आर्थिक,सांस्कृतिक संबंधों को प्रोत्साहित किया जाएगा, राज्यपाल ली चेओलवू के नेतृत्व में डेलीगेशन ने किया MoU, सीएम योगी ने कार्यक्रम में दोनों देशों के बीच MoU साइन, भारत और कोरिया के आध्यात्मिक संबंध शताब्दियों पुराने-CM, निवेशकों की सुविधा राज्य सरकार के लिए प्राथमिकता है-CM.

➡️लखनऊ- प्रयागराज में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा, यूपी एटीएस ने 3 शातिरों को किया गिरफ्तार, VOIP के जरिए लोकल कॉल में बदलते थे आरोपी, मो.सरफराज,वाजिद सिद्दीकी,अमन सिद्दीकी अरेस्ट, हाईटेक एप्लिकेशन से कॉल्स सर्वर से जोड़ने थे, हाईटेक बॉक्स में ई-सिम का हो रहा था इस्तेमाल, मिडिल ईस्ट के देशों की कॉल्स लोकल में बदलते थे, 10 सिम बॉक्स,814 प्री एक्टिवेटेड सिम कार्ड बरामद, प्री एक्टिव सिम कार्ड देने वाले भी ATS के रडार पर.

➡️लखनऊ- मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने किया संबोधित, निकायों के नवनियुक्ति अधिकारियों के किया संबोधित, आधारभूत प्रशिक्षण के समापन सत्र को किया सम्बोधित, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिये महत्वपूर्ण सुझाव, हर जिले का मनाया जाए स्थापना दिवस-दुर्गाशंकर, ‘शहरों को साफ-सुथरा,हर दृष्टिकोण से बेहतर बनाएं.’

➡️लखनऊ- आप जिलाध्यक्ष शेखर दीक्षित का बयान, AAP लखनऊ जिला कार्यकारिणी भंग- शेखर दीक्षित, जल्द नई कार्यकारिणी का होगा पुनर्गठन-शेखर दीक्षित, यूपी प्रभारी की स्वीकृति से कार्यकारिणी की भंग-शेखर, मेहनती कार्यकर्ताओं को मिलेगी जिम्मेदारी- शेखर

➡️लखनऊ- डीएम सूर्यपाल गंगवार ने तैयारियों का लिया जायजा, विवि गेम्स 2023 के आयोजन को लेकर किया निरीक्षण, बीबीडी विवि में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया, 25 मई को प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल शुरुआत करेंगे.

➡️कानपुर – सीपी बीपी जोगदंड ने प्रशासनिक भवन का किया उद्घाटन,नवीन भवन का फीता काटकर सीपी ने किया उद्घाटनपुलिस आयुक्त ने सभी नवनिर्मित भवनों का किया निरीक्षण,सीपी ने नवनिर्मित भवन के रखरखाव की भी सराहना की,सीपी ने सभी पुलिसकर्मियों के साथ परेड में लिया हिस्सा.

➡️कानपुर- 8 साल के बच्चे ने दुष्कर्म का किया प्रयास, 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म का किया प्रयास, असफल होने पर बच्ची को ब्लेड से घायल किया, चकेरी पुलिस ने आरोपी बच्चे को किया गिरफ्तार, बच्चा पहले भी कई लोगों को ब्लेड मार चुका है, चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां इलाके की घटना.

➡️कानपुर- नशे में धुत युवक ने खुद के घर में लगाई आग, गृहस्थी समेत हजारों का सामान जलकर राख, घटना स्थल पहुंचकर लेखपाल ने जांच की, घाटमपुर के जहांगीराबाद गांव की घटना.

➡️कानपुर- गैस रिफिलिंग के दौरान हुआ हादसा , गैस लीक होने से वैन में लगी आग, वैन में आग लगने से अफरा-तफरी , बिल्हौर थाना अंतर्गत चौबीगिही की घटना.

➡️प्रतापगढ़- पुलिस ने घेराबंदी कर सफारी कार पकड़ी, सफारी कार में लगा मिला विधायक का पास, गाड़ी से पिस्टल, कारतूस और राइफल बरामद, दो प्राइवेट कमांडो समेत चार लोगों को पकड़ा, पुलिस सभी को ले गई कोतवाली, जांच हुई शुरू, नगर कोतवाली के कटरा चौराहे के पास पकड़ा.

➡️प्रतापगढ़- IG प्रयागराज रेंज चंद्र प्रकाश पहुंचे प्रतापगढ़, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण, सभी अधिकारियों के कार्यालय का किया निरीक्षण,एसपी सतपाल अंतिल से आईजी ने ली जानकारी, जिला कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई का दिया आदेश, पेशी के दौरान कैदी पर चाकू से हुआ था हमला.

➡️मऊ- मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ.इफ्तिखार अहमद का बयान,मदरसों को मिलने वाला फंड विदेश से है या नहीं- इफ्तिखार,हमे नहीं पता सरकार इन मदरसों की जांच करा रही- इफ्तिखार,‘मदरसा बोर्ड द्वारा हो रही परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने आया हूं’,‘547 परीक्षा केंद्रों पर 1 लाख 70 हजार परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा.’

➡️मऊ- बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान, खिलाड़ियों और मेरा नार्को टेस्ट किया जाए-बृजभूषण, यह मुकदमा बैड टच और गुड टच का है-बृजभूषण, 5 जून को अयोध्या चलो अभियान कार किया आह्वाहन, 5 जून को संत बोलेंगे और देश सुनेगा-बृजभूषण.

➡️बाराबंकी- लंबे रेस्क्यू के बाद वन विभाग ने पकड़ी डॉल्फिन, वन विभाग ने शारदा नहर में डॉल्फिन पकड़ी, मादा डॉल्फिन के लिए करीब 72 घंटे चला रेस्क्यू, डॉल्फिन का वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू किया, वन विभाग ने रेस्क्यू कर घाघरा नदी में छोड़ा, कुर्सी थाना क्षेत्र के शारदा नहर से किया रेस्क्यू, वन क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह,शैलेंद्र सिंह रहे मौजूद.

➡️उन्नाव- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया संविदा कर्मी, लाइन की चपेट में आने से संविदा कर्मी की मौत, बिजली पोल पर चढ़कर तार जोड़ रहा था कर्मी, अचानक बिजली सप्लाई चालू होने से हुआ हादसा, हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के नेपालपुर की घटना.

➡️अलीगढ़- 3 साल के मासूम की जादू टोना के चलते चढ़ाई बलि, बच्चे की तांत्रिक विद्या के तहत कर दी गई नरबलि, रिश्ते के बहनोई पर नरबलि कर हत्या का लगा आरोप, परिजनों की शिकायत पर बच्चे का शव हुआ बरामद, कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, गांधी पार्क के चुंगी कमालपुर किनारे से खोदी गई कब्र.

➡️अलीगढ़- शराबी युवक ने घर और दुकान में लगाई आग, घर का सामान,दुकान का फर्नीचर जलकर राख, मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर पाया काबू, इससे पहले अपनी बाइक में आग लगा चुका है, विजयगढ़ थाना इलाके के जाहरवीर की घटना.

➡️अमरोहा- पुलिस ने चलाया संघन वाहन चेकिंग अभियान, शहर के हर चौराहे पर चला चेकिंग अभियान, नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहनों का चालान, पुलिस ने कई वाहनों को सीज भी किया, टीपी नगर चौराहे पर चला चेकिंग अभियान.

➡️एटा- बहन से छेड़खानी का विरोध करना भैया-भाभी को पड़ा भारी, आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की, युवक को सड़क पर अधमरा छोड़ मौके से फरार हुए दबंग, एटा के मारहरा थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला.

➡️शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में गुंडई का वीडियो सामने आया, दबंगों ने एक दूसरे पर राइफल और तमंचे ताने, सीसीटीवी में कैद हुआ दबंगई का वीडियो, वायरल वीडियो के बाद जांच में जुटी पुलिस, थाना सदर बाजार के शहवाजनगर का मामला.

➡️कासगंज- गंगा स्नान करते 2 बालिकाएं डूबी, 1 की मौत, गौताखोरो ने 1 किशोरी के शव को बाहर निकाला, दूसरी किशोरी की तालाश में गोताखोर,ग्रामीण जुटे, सोरों कोतवाली क्षेत्र के मेहमूदपुर का मामला.

➡️सहारनपुर- जेल में कलाकारों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, बंदियों को तनावमुक्त रखने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम , सृजन फाउंडेशन के सौजन्य से देशभक्ति कार्यक्रम हुए
जेल में कलाकारों ने देशभक्ति,सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी.

➡️सहारनपुर- दो मजदूरों की पिटाई के मामले में केस दर्ज, पिटाई के मामले में पुलिस ने केस किया दर्ज, घायल मजदूरों का अस्पताल में चर रहा इलाज , थानाध्यक्ष प्रमोद रावल ने किया मुकदमा दर्ज, पानी चलाने को लेकर मजदूरों के साथ मारपीट , थाना फतेहपुर के दतौली मुगल में हुई थी घटना.

➡️बरेली- युवती के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया रेल कर्मचारी, दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन जमात रज़ा ने पकड़ा, संगठन जमात रजा मुस्तफा ने होटल में दोनों को पकड़ा, कर्मचारी के फोन में मिले 15 लड़कियों के अश्लील वीडियो, संगठन के लोगों ने दोनों के परिजनों को मौके पे बुलाया , सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गेस्ट हाउस में दोनों को पकड़ा, वीडियो बनाकर जमात रज़ा संगठन ने किया वायरल.

➡️आगरा- एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, चिट फंड सोसायटी का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, सोसायटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर मांगे 10 हजार, मथुरा कॉलेज संचालक ओमप्रकाश ने की थी शिकायत, बाबू बीके सिंह को एंटी करप्शन ने रंगेहाथ धर दबोचा, बाबू के पकड़े जाने से कार्यालय में मची अफरा तफरी.

➡️आगरा- बैंक कर्मचारी पर किश्त के रुपये हड़पने का आरोप, कर्मचारी पर बैंक के 170884 रुपये हड़पने का आरोप, करीब दो दर्जन ग्राहकों से वसूली थी बैंक की किश्त, शाखा प्रबंधक की तहरीर पर कर्मचारी पर केस दर्ज, रुपये हड़पने के मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र का मामला.

➡️आगरा- दर्जी को सूट खराब सिलना पड़ा भारी, कोर्ट के आदेश पर देना पड़ा जुर्माना, 3800 रुपये जुर्माना देने का आदेश, उपभोक्ता फोरम में की गई थी शिकायत, सुनवाई के बाद आयोग ने सुनाया फैसला, 15 दिसंबर, 2022 को हुई थी शिकायत.

➡️आगरा- नशे में एक ही समुदाय के लोगों में हुई मारपीट , मारपीट में तीन लोग गंभीर रुप से हुए घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस को देख भागे आरोपी , बाह के ठेका देशी शराब के पास का मामला.

➡️आगरा- पत्नी को घूमने भेजकर पति लाया दूसरी दुल्हन, घर पहुंचते ही दूसरी दुल्हन ने पहली की पिटाई की, बेटे और बहू के पास घूमने गई थी पहली पत्नी, लाठी डंडों से दूसरी पत्नी ने पहली पत्नी को पीटा, आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का मामला.

➡️आगरा- 3 लोगों पर नामजद मुकदमा हुआ दर्ज , शादी से पहले होने वाले जीजा को पीटा था, पहले पिलाई थी शराब, बाद में मारपीट की, मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुआ था युवक, आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का मामला.

➡️आगरा- मासूम बच्ची को अज्ञात वाहन ने रौंदा, हादसे में बच्ची की मौके पर हुई मौत, बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम, एत्माद्दौला थाने के नुनिहाई रोड की घटना.

➡️आगरा- परीक्षा में कम नंबर आने पर छात्रा ने छोड़ा घर, परीक्षा में नंबर आए कम,छात्रा घर छोड़कर फरार, स्कूल की शिकायत पर छात्रा को मां ने डांटा था, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया, थाना हरीपर्वत नेहरू नगर क्षेत्र का मामला.

➡️मथुरा- एसएसपी शैलेश कुमार पांडे के सख्त निर्देश, गांजा सहित मादक पदार्थों के प्रति अभियान, अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाए-SSP, इंस्पेक्टर,अधिकारियों को SSP ने दिए निर्देश, गुंडा एक्ट में कार्रवाई करने के दिए निर्देश.

➡️अमेठी- आशा पति ने चिकित्सक से बदसलूकी की , बाहरी लोगों से प्रैक्टिस को लेकर भिड़े, प्रैक्टिस को लेकर चिकित्सक से भिड़े आशा पति , चिकित्सक,आशा पति की झड़प का वीडियो वायरल, जांच टीम की मौजूदगी में चिकित्सक से बदसलूकी,आशा पति संग वर्करों ने लगाया गंभीर आरोप, अस्पताल में प्राइवेट लोगों पर प्रैक्टिस करने का आरोप, अमेठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामों का मामला.

➡️मैनपुरी- आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे IG दीपक कुमार, सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, माल मुकदमों को एक जगह स्थापित करने की योजना, महिला अपराध को रोकने के लिए बीट बनाई गई, शिकायतकर्ता को पूर्ण संतुष्ट करने के निर्देश दिए.

➡️नोएडा- सोते हुए व्यक्ति पर ड्राइवर ने चढ़ाई बस, हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, युवक की मौत से इलाके में मचा हड़कंप, घटना के बाद मौके से बस ड्राइवर फरार , सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-44 की घटना

➡️हापुड़- हापुड़ पुलिस पर व्यक्ति को थर्ड डिग्री देने का आरोप, पुलिस पर बेरहमी से पिटाई करने का लगाया आरोप, पिटाई के बाद व्यक्ति का शांतिभंग में चालान किया, पुलिस की थर्ड डिग्री से घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती, शराब ठेके पर दो पक्षों में हुई थी मारपीट- पुलिस, घायल व्यक्ति के शरीर पर चोटों के गंभीर निशान , पिलखुवा कोतवाली के गांव लाखन का है घायल व्यक्ति

➡️बदायूं- संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति की हुई मौत, परिजनों ने हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाया, हत्या कर चुपचाप शव जलाया गया-मृतक परिजन, मौके से पुलिस ने अधजली अस्थियां कब्जे में ली, बिल्सी थाना क्षेत्र के ओया गांव का मामला.

➡️बदायूं- वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, अलापुर थाना क्षेत्र के अभियासा के पास हुआ हादसा.

➡️बदायूं- तेज रफ्तार बाइक ने दादी और नाती को रौंदा, हादसे में बच्चे की हुई मौत, दादी गंभीर घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ज्वालापुर की घटना.

➡️वाराणसी- वाराणसी के मंडुवाडीह में लगी भीषण आग, कूलर के गोदाम में आग लगने से हड़कंप, आग पर काबू पाने में जुटा फायर ब्रिगेड , मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर का मामला.

➡️बुलंदशहर- कार चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, पीड़ित के घर के बाहर खड़ी थी इको कार, CCTV में कार को ले जाते दिख रहे चोर, थाना छतारी क्षेत्र के गांधीनगर की घटना.

➡️मुंबई- समीर वानखेड़े को सीबीआई ने समन भेजा, वानखेड़े को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया, वानखेड़े से 24 मई को दोबारा होगी पूछताछ, दोबारा पूछताछ के लिए 24 मई को बुलाया.


Related Articles

Back to top button