19.06.2023
➡️लखनऊ- लखीमपुर के कंधईपुर से 40 लोग CM आवास पहुंचे,न्याय की गुहार लेकर सीएम आवास पहुंचे ग्रामीण,मैलानी SHO पर महिलाओं को पिटवाने का आरोप है,10 मई को गांव में युवक की संदिग्ध मौत हुई थी,पुलिस द्वारा आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप,CM से मिलने लखनऊ आते समय पुलिस ने ट्रेन से उतारा था,जैसे-तैसे करके ग्रामीण CM से शिकायत करने पहुंचे,12 जून को हिंसा में गांव में पुलिस ने तांडव मचाया,पुलिस पर लोगों के घर तोड़ने, समान तोड़ने के आरोप,30 से अधिक लोगों पर फर्जी मुकदमा लिखने का आरोप,फिलहाल SHO राहुल सिंह को लाइन हाजिर किया गया है,बड़ी संख्या में ग्रामीण सपा कार्यालय भी पहुंचे हैं,अखिलेश यादव से मिलने सपा कार्यालय भी पहुंचे ग्रामीण,कुछ ग्रामीणों को गौतमपल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया.
➡️लखनऊ- सपा महासचिव रामगोविंद चौधरी का बयान,सपा सरकार में बलिया में ट्रामा सेंटर बना था-रामगोविंद,वर्तमान सरकार सुचारू संचालित नहीं करा पाई-रामगोविंद,’सपा सरकार में आई आधुनिक मशीनें धूल फांक रही हैं’,इस तरफ इस सरकार का ध्यान नहीं गया-रामगोविंद,सरकार ने विकास के लिए कुछ नहीं किया-रामगोविंद,BJP नेताओं को समाजवादी फोबिया हो गया-रामगोविंद,BJP सरकार केवल बड़ी-बड़ी बातें करती है-रामगोविंद,सपा सरकार में हुए कार्यों संजो नहीं पाए-रामगोविंद.
➡️लखनऊ- सीएम योगी ने हीट वेव को लेकर की समीक्षा,हर स्तर पर हो बचाव के पुख्ता प्रबंध-CM योगी,हीटवेव के लक्षणों के प्रति जागरूक किया जाए-CM,कहीं न हो पेयजल का अभाव- सीएम योगी,बाजार,मुख्य मार्गों पर पेयजल की करें व्यवस्था-CM,हर किसी को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराएं-CM,मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी करें-CM,प्राणि उद्यानों,अभ्यारण्यों में प्रभावी क्रियान्वय-CM,गोशालाओं में पशुधन के चारे,पानी की व्यवस्था करें-CM.
➡️लखनऊ- महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में बड़ा कदम,महिला स्वावलंबन,सशक्तिकरण में यूपी सरकार की पहल,कम दर में मरीजों,तीमारदारों को मिला रहा पौष्टिक भोजन,आजमगढ़ जनपद में सर्वाधिक 23 कैंटीन खोली गई,सीतापुर और जौनपुर में 21-21 कैंटीन खोली गई ,उत्तर प्रदेश में 832 सीएचसी पर खोली गई कैंटीन ,प्रतापगढ़ और प्रयागराज में 20-20 कैंटीन खोली गई,सहारनपुर में 19 ,रायबरेली में 18 कैंटीन खोली गई,हमीरपुर, लखनऊ, मऊ, मेरठ व वाराणसी में 9-9 कैंटीन.
➡️लखनऊ- राजधानी में भीषण गर्मी से जनता परेशान,लखनऊ में पारा 44 डिग्री के करीब पहुंचा,चौराहों पर पुलिस कर्मी कर रहे हैं ड्यूटी,सिविल,ट्रैफिक के साथ होमगार्ड जवान तैनात,तपिश और लू के बीच ड्यूटी करने को मजबूर,तपती सड़क पर बिना संसाधन कर रहे ड्यूटी,न गर्मी से बचने को छाता,न पानी की व्यवस्था,विभाग की तरफ से नहीं किए गए कोई उपाय.
➡️लखनऊ- भीषण गर्मी के चलते नहर, तालाबों में पड़ा सुखा,पशु-पक्षियों व आम जनता को हो रही काफी परेशानी,किसान यूनियन, समाजसेवियों ने एसडीएम BKT को लिखा पत्र,जल्द नहर, तालाबों में पानी उपलब्ध कराने की मांग की,SDM हनुमान प्रसाद ने पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
➡️लखनऊ- समाजवादी पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव मौजूद, नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल रहे अखिलेश यादव, विभिन्न जिलों से आए लोगों के साथ मुलाकात की, चुनावी तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश, बूथ स्तर पर मेहनत करने के अखिलेश ने दिए निर्देश.
➡️लखनऊ- पश्चिम बंगाल दिवस पर कल कार्यक्रम का आयोजन,राजभवन गांधी सभागार में आयोजित होगा कार्यक्रम,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम में होंगी शामिल,’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के तहत होगा कार्यक्रम.
➡️लखनऊ- इस्कॉन लखनऊ की ओर से की गई प्रेसवार्ता,श्री जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर हुई प्रेसवार्ता,राजधानी में रथयात्रा का होगा भव्य आयोजन,CM योगी,दोनों डिप्टी CM आमंत्रित किए गए.
➡️मेरठ- कांवड़ मेले को लेकर मेरठ में बड़ी बैठक,4 राज्यों के बड़े अधिकारी बैठक में मौजूद ,बैठक में बोले ACS होम संजय प्रसाद ,बैठक में सबसे चर्चा हुई – ACS होम संजय,‘अच्छे,सुरक्षित वातावरण में कांवड़ यात्रा करानी है’,एडीजी उत्तराखंड ने तैयारियों के बारे में बताया,‘ट्रैफिक, पार्किंग, सड़क, चिकित्सा शिविर पर चर्चा हुई’,पेयजल, शौचालय, खानपान, पर चर्चा हुई- ACS होम,पुराने अफसरों के कांवड़ के अनुभव भी जाने हैं-संजय,सौहार्दपूर्ण माहौल में होगी कांवड़ यात्रा- ACS होम.
➡️मुजफ्फरनगर – वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी का मामला, पत्थरबाज़ी का CCTV वीडियो आया सामने, तीन युवक कर रहे हैं ट्रेन पर पत्थरबाज़ी, मुज़फ़्फ़रनगर रेलवे स्टेशन के आउटर की घटना, मुजफ्फरनगर में RPF ने केस किया है दर्ज, अज्ञात हमलावरों पर रेलवे एक्ट में केस दर्ज, कल दिल्ली से देहरादून जाते वक्त हुई पत्थरबाजी, पत्थरबाजी में वंदे भारत के टूटे थे शीशे से.
➡️शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या,लाठी-डंडों से पीटकर बुजुर्ग की हत्या की,बुजुर्ग अशोक को बांधकर पीटने का आरोप,पानी की टंकी लगाने को लेकर हुआ था विवाद,गांव में तनाव की स्थिति, पुलिस बल तैनात,बुजुर्ग की हत्या कर आरोपी मौके से हुआ फरार,थाना तिलहर के सुनौरा अजमतपुर की घटना.
➡️चंदौली- दो दिन पहले युवक की मौत का मामला,दर्जनों महिलाओं ने सकलडीहा तहसील पर किया प्रदर्शन,इटवा गांव से शराब की दुकान को हटाने की मांग की,शराब की दुकान के पास मिला था रामू राजभर का शव,शराब की दुकान नहीं हटाए जाने पर दी चेतावनी,महिलाओं ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप.
➡️बरेली- बरेली में महिला का जला शव मिलने से हड़कंप,महिला की पहचान छुपाने के लिए तेजाब डाला,हत्या कर महिला के मुंह पर तेजाब डाला गया,अब तक महिला के शव की नहीं हो सकी पहचान,नृशंश तरीके से की गई महिला की हत्या,अर्धनग्न अवस्था में मिला महिला का शव,शाही थाना क्षेत्र के कुल्छा गांव की घटना.
➡️कन्नौज- दो पक्षों के बीच जमकर चली लाठियां,जमीनी विवाद को लेकर मारपीट,मारपीट में कई लोग हुए घायल,घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,एक पक्ष ने पुलिस पर लगाया एकतरफा कार्रवाई का आरोप,ठठिया थाना क्षेत्र के कडेरा गांव का मामला.
➡️फर्रुखाबाद- विवाद में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ , घायल युवक को सीएचसी में कराया भर्ती , मरीज के तीमारदार खुद इलाज करने में लगे , नली डालकर निकाला जा रहा जहरीला पदार्थ , तीमारदार का नली से पदार्थ निकालते वीडियो वायरल , कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मीरगंज गांव का मामला.
➡️सुल्तानपुर- दो माह की गर्भवती युवती ने किया आत्मदाह,युवती गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ रेफर,दो बच्चों के पिता पर प्रेम में धोखा देने का आरोप,अवैध संबंध बनाकर किया शादी से इनकार,दबाव बनाकर आरोपी पक्ष ने कराया सुलह, गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गांव की घटना.
➡️मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर भीषण दर्दनाक सड़क हादसा,बाइक और गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत,हादसे में बाइक सवार दंपति की हुई मौत,पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेजा,हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर चालक फरार,बुढ़ाना कोतवाली के कांधला मार्ग की घटना.
➡️हमीरपुर- ओवरलोड की भेट चढ़ा यमुना ब्रिज, यमुना ब्रिज पर आई कई जगहों पर दरारें, कोठी संख्या 10 और 11 के बीच आई दरारें, bपीएनसी की जांच के दौरान ब्रिज में मिली दरारें, ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए बनाई गई टीम, सदर कोतवाली इलाके के यमुना ब्रिज का मामला.
➡️बलिया- DM रविन्द्र कुमार ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया,276 बेड जिला अस्पताल में मौजूद- DM रविन्द्र कुमार,178 बेड पर मरीज है बाकी 100 खाली है- DM रविन्द्र,’पर्याप्त संख्या में चिकित्सक,स्टाफ,दवाइयां मौजूद है’,किसी मरीज को कोई दिक्कत नहीं होगी- DM रविन्द्र.
➡️गाजियाबाद- गाजियाबाद में नहीं रुक रही लूट-छिनैती की वारदात,ट्रांस हिंडन क्षेत्र में नहीं रुक रही लूट की घटनाएं,बाइक सवार बदमाश ने फोन छीनकर मौके से फरार,युवक ने गाजियाबाद पुलिस से लगाई मदद की गुहार,मोबाइल फोन छीनने का सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल.
➡️देवरिया- भीषण गर्मी, हीट वेव से लोगों की मौतों का मामला, मेडिकल कॉलेज के CMS डॉ. एचके मिश्रा का बयान, हीट वेव से जिले में नहीं हुई कोई मौत- एचके मिश्रा, ‘4 भर्ती मरीजों की संदिग्ध मौतें हुई हैं- एचके मिश्रा, ज्यादातर मरीज अस्पतालों में ब्राड डेड आ रहे- एचके मिश्रा.
➡️आगरा- बटेश्वर में 28.69 करोड़ से होंगे विकास कार्य,पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह 23 जून को करेंगे लोकार्पण ,कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री ने की बैठक,राजा अरिदमन सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक,ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के पूजा पब्लिक स्कूल में बैठक.
➡️ललितपुर – तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी,कार अनियंत्रित होकर 25 फीट गहरी नहर में गिरी,कार में सवार CRPF जवान, पत्नी,बच्चे समेत घायल,पुलिस की मदद से सभी को कार से निकाला बहार,कोतवाली तालबेहट अंतर्गत NH44 का मामला.
➡️लखीमपुर- तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को रौंदा,साइकिल सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हुई,घटना के बाद कार सवार हुआ फरार,हादसे की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद,घर से बाजार के लिए निकला था बुजुर्ग,निघासन के पलिया स्टेट हाईवे पर हुआ हादसा.
➡️मिर्जापुर- मरने के बाद जिंदा हो गई मुर्दा युवती,पुलिस कर रही थी पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी,परिजनों ने अस्पताल ले जाकर कराया इलाज,डॉक्टरों ने युवती को बताया जिंदा,कल नहर में उतराता मिला था युवती का शव,संतनगर के राह कलां हऊदवा गांव मामला.
➡️बिजनौर- भीषण गर्मी में शहर की बिजली व्यवस्था ठप ,नगर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह फेल,नगर वासियो और व्यापारियों का बूरा हाल,कई मोहल्लों में सुबह से नहीं आ रही बिजली,आवास विकास, शक्ति चौक, बुखारा सहित कई बिजली स्टेशन बंद.
➡️वाराणसी- सिगरा थाना अंतर्गत संपूर्णानंद स्टेडियम में हादसा,क्रेन से गिरकर मजदूर राज किशोर झा की हई मौत,स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्टेडियम का हो रहा कार्य,क्रेन चालक घटना के बाद मौके से हुआ फरार,घटना स्थल पर सिगरा पुलिस मौके पर पहुंची.
➡️आगरा- 23 जून को बटेश्वर पहुंचेंगे पर्यटन मंत्री,विकास कार्य की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण,28.69 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण,कार्यक्रम को लेकर भाजपाइयों ने की तैयारियां शुरू,ब्लॉक प्लॉट के पूजा पब्लिक स्कूल में हुई बैठक.
➡️आगरा- रेलवे कर्मचारी ने खाया विषाक्त पदार्थ,गंभीर हालत में किया हॉस्पिटल में भर्ती,रेलवे अधिकारियों पर परिजनों ने लगाए आरोप,‘रेलवे अधिकारी कर रहे थे परेशान,डिप्रेशन में था कर्मी’,रेलवे अधिकारियों पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप.
➡️ललितपुर- युवक का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, परिजनों ने दो लोगों पर लगाए हत्या के आरोप, कल 90 रुपये के लेनदेन को लेकर मारपीट हुई थी,पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी, सदर कोतवाली क्षेत्र चौकाबाग का मामला.
➡️फर्रुखाबाद- दो युवक को ग्रामीणों के दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, चोरी की नियत से घर में घुसे थे दो युवक, युवक को खेत से पकड़कर की जमकर पिटाई, ग्रामीणों की मारपीट से एक युवक हुआ बेहोश, कंपिल थाना क्षेत्र के होतेपुर गांव का मामला.
➡️हरदोई- दबंग पति ने पत्नी और साली को मारी गोली,मौके पर साली की हुई मौत, पत्नी गंभीर घायल,घायल महिला को जिला अस्पताल किया गया रेफर,बाग के विवाद में पत्नी और साली को मारी गोली,पाली थाना क्षेत्र के ग्राम निजामपुर का मामला.
➡️मैनपुरी- मैनपुरी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी,चार को मारी गोली, तीन की मौत,एक महिला गंभीर रूप से हुई घायल,इलाज के लिए सैफई हायर सेंटर में भर्ती,गिरफ्तारी के लिए 5 टीम की गई गठित,थाना करहल के नगला अतराम की घटना.
➡️मैनपुरी- मैनपुरी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी,तीन लोगों की गोली मारकर हत्या,आपसी रंजिश में तीनों की हत्या ,1 महिला और दो पुरुषों की हत्या,एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या,थाना करहल के नगला अतराम की घटना.
➡️मेरठ- कांवड़ मेले को लेकर बैठक में बोले DGP विजय कुमार,राज्यों से समन्वयन के लिए कुछ सुधार करने हैं- DGP,पूरे आयोजन में कोई हादसा न हो इस पर चर्चा हुई- DGP,बेहतर बंदोबस्त के लिए निर्देश दिए गए हैं- DGP
➡️बिजनौर- जेल में प्रेमी से चुपचाप मिलने पहुंची प्रेमिका,फर्जी आईडी लगाकर प्रेमिका पहुंची जेल,परिजनों ने प्रेमिका को जेल के बाहर पकड़ा,परिजनों ने प्रेमिका के साथ की मारपीट,थाना कोतवाली के जिला कारागार की घटना.
➡️प्रतापगढ़- सड़क हादसे में पिता पुत्र की दर्दनाक मौत,बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर से पिता पुत्र की मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,घटना से परिजनों में मचा कोहराम,दयपुर थाने के आहर बीहड़ के पास हादसा.
➡️चित्रकूट- तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरा टेंपो को मारी टक्कर,टेंपो पलटने से 1 व्यक्ति की हुई मौत 6 लोग घायल,सभी घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,पहाड़ी थाना के पहाड़ी रोड नोनार के पास की घटना.
➡️बदायूं – अवैध निर्माण को नगर पालिका ने रुकवाया, दिया नोटिस, फुटपाथ पर कब्जा कर हो रहा था अवैध निर्माण, ईओ दीप वार्ष्णेय ने निर्माण कार्य रुकवाया, सदर कोतवाली क्षेत्र के कबाड़ी बाजार का मामला.
➡️रायबरेली- प्रेमी संग प्रेमिका को परिजनों ने होटल में पकड़ा,परिजनों ने प्रेमी को जमकर पीटा,घंटो चला हंगामा,पुलिस 2 युवती सहित 3 युवकों को हिरासत में लिया,हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली का मामला.
➡️फर्रुखाबाद- ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल , घायल अवस्था में सीएचसी में कराया भर्ती, घायल युवक जिला अस्पताल रेफर किया गया, फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र का मामला.
➡️कानपुर- राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण,जिला जज और एडीएम ने किया निरीक्षण,बाल गृह में सुविधाओं, सुरक्षा का लिया जायजा,कल्यानपुर के इंद्रानगर में स्थित है बाल गृह.
➡️अयोध्या- अयोध्या पहुंचे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, अयोध्या में विकास कार्यों का कर रहे स्थलीय निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान सांसद लल्लू सिंह भी मौजूद है.
➡️बागपत- जिला अस्पताल में मनाया कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम,डीएम ने बेटियों को बेबी किट देकर किया सम्मानित,एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश.
➡️आगरा- आगरा में बदला मौसम का मिजाज़,तेज हवाओं के साथ बारिश हुई शुरू,सुबह से रुक–रुक कर हो रही बारिश,बारिश के बाद गर्मी से मिली लोगों को राहत.
➡️बिजनौर- शराबियों को पीटने का वीडियो वायरल, शराबियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बिजनौर थाना कोतवाली शहर की घटना.
➡️अल्मोड़ा- लोकसभा सांसद अजय टम्टा अल्मोड़ा दौरे पर हैं, केंद्र सरकार के 9 वर्षों कार्यकाल के कामों की चर्चा की , लोकसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व एवं रिकार्ड तोड़ कार्य हुए.
➡️बागेश्वर- सड़क मार्गों से वंचित गांवों की सुध कौन लेगा,ग्रामीणों ने गांव तक सड़क बनाने की मांग की ,जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को भेजा पत्र ,गरूड़ तहसील के ग्राम छानी,दाडिमखेत का मामला.
➡️हरिद्वार- सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया,एकता , भाईचारे और शांति कायम रखने की अपील की,अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी हुए कार्यक्रम में शामिल,हरिद्वार के सैनी आश्रम में हुआ आयोजन.
➡️देहरादून- केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने की मुलाकात,राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह से की मुलाकात,केंद्र सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा हुई,औद्योगिक विकास,निर्यात प्रोत्साहन से अवगत कराया.
➡️रामनगर- संयुक्त टीम का अतिक्रमण हटाओ अभियान चला,रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने आदेश जारी किये,विधायक ने अतिक्रमण हटाओ के आदेश जारी किए,आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
➡️देहरादून- मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया,प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते लोग परेशान,प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है-मौसम विभाग,आने वाले 2 से 3 दिनों तक येलो अलर्ट जारी-मौसम विभाग ,‘पर्वतीय क्षेत्रों में 2 से 3 दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है.’
➡️रुड़की- रुड़की के बेलडा गांव में बवाल का मामला,चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात,मृतक के परिवार वालों को दी सांत्वना,परिवार को दिया हर संभव मदद का आश्वासन,एक सप्ताह पूर्व हुआ था बेलडा गांव में बवाल,आजाद समाज पार्टी के संस्थापक हैं चंद्रशेखर.
➡️दिल्ली- IPS रवि सिन्हा RAW के नए चीफ होंगे, SK गोयल के रिटायरमेंट के बाद सिन्हा को जिम्मेदारी, रवि सिन्हा 2 साल के लिए RAW चीफ नियुक्त किए गए,. छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के IPS हैं रवि सिन्हा.
➡️दिल्ली- RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी का कार्यक्रम,5 जुलाई से समरसता अभियान के तहत कार्यक्रम,शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा जाएंगे जयंत चौधरी,बुलंदशहर में भी जयंत चौधरी का 11 जुलाई को कार्यक्रम,5 से 11 जुलाई तक समरसता अभियान के तहत कार्यक्रम.
➡️दिल्ली- विदेश मंत्रालय के सचिव विनय क्वात्रा का बयान,21 जून को वाशिंगटन डीसी में पीएम का कार्यक्रम,स्किलिंग से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे पीएम-विनय,‘21 जून को वाशिंगटन डीसी में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे’,21 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे-विनय,22 जून को पीएम मोदी स्वागत होगा- विनय क्वात्रा,व्हाइट हाउस में आधिकारिक स्वागत कार्यक्रम होगा,22 जून को बाइडन के साथ पीएम की द्विपक्षीय वार्ता होगी.
➡️दिल्ली- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,कांग्रेस भर्तियों को लेकर आरोप लगा रही-जितेंद्र सिंह ,कांग्रेस बिना प्रमाण बिना तर्क के आरोप लगाती है-जितेंद्र,गीता प्रेस भारत की संस्कृति से जुड़ी है- जितेंद्र सिंह,गीता प्रेस भारत की संस्कृति,मान्यताओं के साथ जुड़ी है,UPA सरकार के 9 वर्ष के दौरान 602,045 भर्तियां की गईं,पीएम मोदी के नेतृत्व में 8,82,191 भर्तियां की गईं-जितेंद्र,मोदी सरकार के 9 वर्षों के दौरान 8,82,191 भर्तियां की गईं.
➡️मुंबई- आदिपुरुष फिल्म को लेकर मचे बवाल का मामला,स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर को मिली सुरक्षा,मनोज मुंतशिर ने अपनी जान को बताया था खतरा,मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से मांगी थी सुरक्षा.