उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:30 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें…

04.06.2023
➡लखनऊ- कल गोमती नदी में युवक के कूदने का मामला, गोमती नदी में कूदे युवक का मिला शव, SDRF और गोताखोरों की मदद से निकाला शव, हजरतगंज के सिकंदर नगर का रहने वाला था, मौके पर हजरतगंज पुलिस SDRF टीम मौजूद, हजरतगंज के लक्षण मेला मैदान चौकी का मामला.

➡लखनऊ- केजीएमयू में एमबीबीएस की छात्रा के साथ छेड़छाड़, शिकायत पर विशाखा समिति ने जांच कर सौंपी रिपोर्ट, पिछले महीने हुई घटना को KGMU अभी तक छिपाए रहा, छात्रा की शिकायत के बाद विशाखा समिति ने जांच की, सभी पक्ष के बयान लेने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंप दी.

➡हापुड़- हापुड़ में गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात आई सामने, 5 बदमाशों ने महिला,नाबालिग से किया गैंगरेप, कार सवार महिला,नाबालिग से गैंगरेप की वारदात, तमंचे के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, गैंगरेप के बाद दोनों को जंगल में फेंक कर भागे, विरोध करने पर कार चालक,महिला,नाबालिग को पीटा, पीड़ित महिला ने लूटपाट का भी आरोप लगाया, पीड़ित महिला ने थाने में लगाई न्याय की गुहार, हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡हापुड़- हापुड़ में बिना NOC के चल रहे मीट के अवैध गोदाम, एनजीटी के आदेशों की खुलेआम उड़ रहीं धज्जियां, मानकों को ताक पर रखकर चल रहा अवैध कारोबार, अवैध एनिमल वेस्ट गोदाम,मीट का कारोबार चालू, मीट माफियाओं को अधिकारियों का खुलेआम संरक्षण, अवैध कारोबार को रोकने में नाकाम दिख रहे अफसर, गंदगी और दुर्गंध के चलते लोगों का जीना मुश्किल, नगर कोतवाली, सिकन्दरगेट क्षेत्र में अवैध कारोबार.

➡बागपत- दबंगों ने स्प्रे कर नष्ट की ज्वार की फसल, दो किसानों की पांच बीघा ज्वार की नष्ट, पीड़ित किसानों ने SDM से की शिकायत, पीड़ित किसानों ने SDM से की कार्रवाई की मांग, बडौत तहसील क्षेत्र के पिचौकरा गांव का मामला.

➡मथुरा- सरेराह 8वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की वारदात, स्कूल से घर जा रही छात्रा को रास्ते में रोका , जबरन होटल में खाना खाने का बना रहा था दबाव, मनचले की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, मथुरा के राया थाना इलाके का मामला.

➡मुरादाबाद- रेलवे स्टेशन पर लोगों ने युवक को पकड़ा, हिंदू बनकर युवती को ले जा रहा था युवक, युवक की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंपा, मोहन बनकर मेहरबान ने प्रेम जाल में फसाया, रामपुर के भोट की रहने वाली है युवती.

➡बागपत- पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का आरोपी , पुलिस ने आरोपी सचिन को किया गिरफ्तार, आरोपी ने महिला के साथ किया था दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में किया पेश, कोर्ट के आदेश पर आरोपी को भेजा जेल, खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡सोनभद्र- पिकअप और ट्रक की आपस में भीषण टक्कर , हादसे में चालक घायल,अस्पताल में कराया भर्ती, छत्तीसगढ़ से वाराणसी जा रही थी पिकअप, दुर्घटना के बाद चालक पिकअप में फंसा रहा, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर, पिकअप चालक को चोपन CHC में कराया भर्ती , चोपन थाना क्षेत्र के सोन नदी पुल की घटना.

➡अमेठी- स्कूल चलो अभियान व परिवार सर्वेक्षण में लापरवाही, 13 स्कूलों के शिक्षकों,कर्मचारियों पर BSA की कार्रवाई, शिक्षकों,कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाई, परिवार का सर्वे कर डाटा को पोर्टल पर नहीं हुआ अपलोड, बीएसए ने सभी को नोटिस जारी कर मांगा जवाब.

➡सोनभद्र- दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत,2 लोग घायल, लोगों की मदद से घायलों को भेजा अस्पताल, राबर्ट्सगंज के हिनौता गांव के पास की घटना.

➡बागपत- रिटायर्ड सैनिक को सकुशल किया बरामद, पुलिस ने रिटायर्ड सैनिक को किया बरामद, सात दिन पूर्व दिल्ली से हुआ था लापता, दिल्ली अस्प्ताल से हुआ था अनिल लापता, खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने की बरामदगी.

➡मुरादाबाद- खाद्य पदार्थों में जलकर रहा मिलावट का खेल , खाद्य पदार्थों के 35 नमूने एक साथ जांच में फेल, खाद्य विभाग की जांच में 35 नमूने निकले फेल, सभी दुकानदारों के खिलाफ वाद दायर किया गया , एडीएम सिटी की कोर्ट में दायर किया गया वाद , जांच के लिए वाराणसी भेजे थे खाद्य पदार्थ के नमूने.

➡बुलंदशहर- महिला की गला दबाकर हत्या से इलाके में हड़कंप, पति पर पत्नी की गला दबाकर हत्या का आरोप, पति से झगड़े के बाद मायके में रह रही थी महिला, पति पर ससुराल आकर पत्नी की हत्या का आरोप, खुर्जा नगर कोतवाली के अरनिया मौजपुर की घटना.

➡अमेठी- दूसरे गांव से आए दबंगों ने युवक को पीटा, बीच बचाव करने आए परिजनों को भी पीटा, मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, जगदीशपुर क्षेत्र के निहालपुर गांव की घटना.

➡हापुड़- हत्या के मामले 3 दोषियों को 10 साल की सजा, दो दोषियों को 7 साल की कारावास की सजा मिली, कोर्ट ने 5 आरोपियों को दिया दोषी करार, कोर्ट ने सभी आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया, हबीसपुर बिगस में रुपयों के लेनदेन हुई थी हत्या, बाबुगढ़ क्षेत्र के हबीसपुर बिगास गांव का मामला.

➡ललितपुर- पशु चिकित्साधिकारी का घूस लेते वीडियो वायरल, प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी का वीडियो वायरल, प्रभारी CVO का 3 लाख की रिश्वत लेते वीडियो वायरल, गो आश्रय केंद्रों पर भूसे की सप्लाई में करोड़ो का खेल, CVO और ठेकेदार की मिलीभगत से करोड़ो का बंदरबांट, टेंडर को 5 से 7 करोड़ करने के लिए 3 लाख घूस ली, पशु चिकित्साधिकारी सुरेश पांडेय का वीडियो वायरल.

➡मथुरा- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने भाई-बहन को रौंदा, हादसे में दोनों की मौके पर हुई मौत, लकड़ी कटान कर ले जा हा था ट्रैक्टर, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नौहझील के सदरपुर के रहने वाले थे दोनों, नौहझील थाना क्षेत्र के मांट रोड की घटना.

➡मुरादाबाद- नशीली दवाओं के साथ 2 लोग गिरफ्तार, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई, 500 इंजेक्शन,3000 नशीली टेबलेट बरामद, पकड़े गए दोनों आरोपियों से हो रही पूछताछ, मूंढापांडे के रजेड़ा नदी के पास से दोनों को पकड़ा.

➡पीलीभीत- दिनदहाड़े कपड़े की फेरी वाले से बदमाशों ने की लूट, जंगल के अंदर पेड़ से बांधकर पिटाई की कर लूटपाट, बस सवार लोगों ने रुककर बदमाशों को पकड़ा, 3 बदमाशों को पकड़कर राहगीरों ने पुलिस को सौंपा, जंगल से गुजरने वाले राहगीरों के साथ करते थे लूटपाट, हजारा इलाके के धनाराघाट रोड़ पेटून पुल का मामला.

➡बदायूं- हरे भरे आम के बाग को वन माफियाओं ने काटा, वन विभाग की मिलीभगत के चलते हरे पेड़ों का कटान, बेखौफ होकर धड़ल्ले से हो रहा हरे भरे पेड़ों का कटान, हरे भरे आम के बाग को उजाड़ने में लगे हैं माफिया, बिसौली कोतवाली के निजुरा गांव के पास का मामला.

➡बागपत- घर में घुसकर विधवा महिला से की मारपीट, संपत्ति कब्जाने के लालच की महिला से मारपीट, ससुर और देवरों ने विधवा महिला से की मारपीट, पुलिस ने गंभीर धाराओं में किया मुकदमा दर्ज, बिनौली थाना क्षेत्र के बरनावा गांव का मामला.

➡आगरा- यमुना में 4 युवकों के डूबने का मामला, यमुना में डूबे तुषार का शव मिला, अन्य तीन युवकों की तलाश लगातार जारी, कल नहाने गए 4 युवक यमुना में डूबे थे, गोताखोर और स्टीमर से हो रही तलाश, एत्माउद्दोला क्षेत्र में यमुना में डूबे थे युवक.

➡बागपत- प्रेमजाल में फंसकर बनाई अश्लील वीडियो, युवक ने बनाई किशोरी की अश्लील वीडियो, आरोपी युवक कर रहा है किशोरी को ब्लैकमेल, किशोरी के पिता ने आरोपी युवक की पिटाई की, आरोपी युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंपा, बडौत कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का मामला.

➡लखीमपुर- बाघिन का हमला करते वीडियो आया सामने, दुधवा टीम वाहन पर हमला कर रही बाघिन, दुधवा टीम पर हमले में बाघिन को लगी चोट, टहलने के कुछ देर बाद बाघिन ने तोड़ा दम, बाघिन के शरीर पर चोट के निशान भी मिले , दुधवा बफर में बाघिन की मौत से मचा हड़कंप.

➡आगरा- केबिल में शॉर्ट सर्किट के बाद लगी आग, विद्युत पोल से लिपटी केबिलों में लगी आग, आग लगने के बाद क्षेत्र की काटी गई बिजली, सूचना पर पहुंची टॉरेंट पावर,पुलिस,फायर ब्रिगेड, लोहामंडी थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा क्षेत्र का मामला.

➡हमीरपुर- ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने मचाई तबाही, आसपास रखी चार दुकानों में लगी आग, आग से हजारों का सामान जलकर हुआ राख, दमकल की दी गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, सुमेरपुर कस्बे के पशु बाजार के पास का मामला.

➡कौशाम्बी- ड्राइवर,खलासी को अगवा कर बदमाशों ने लूटा ट्रक, मारपीट कर कुम्हीयावां बाजार के पास फेंका, कार सवार बदमाशों ने तमंचा लगाकर की लूट, एसपी के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, महेवा घाट के कुम्हीयावां बाजार का मामला.

➡बस्ती- सरयू नदी में नहाने गई दो बच्चियों की मौत, अचानक गहरे पानी में जाने से बच्चियों की मौत, स्थानीय लोगों की मदद से बच्चियों को निकाला बाहर, डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित किया, कलवारी थाना क्षेत्र के भंगुरा गांव की घटना.

➡बुलंदशहर- , खनन माफियाओं के खिलाफ चला अभियान, खनन माफियाओं का ट्रैक्टर किया जप्त, मिट्टी खनन कर रहे ट्रैक्टर को किया जब्त, स्याना क्षेत्र में चल रहा था मिट्टी खनन
तहसील प्रशासन ने पहुंचकर की कार्रवाई, बुलंदशहर के बीवीनगर क्षेत्र का मामला.

➡गोरखपुर- सीएम योगी ने लगाया जनता दर्शन , दूर दूर से फरियाद लेकर आये फरियादी, CM ने एक एक करके सुनी सबकी फरियाद, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिये आदेश, पुलिस प्रसाशन के आलाधिकारी रहे मौजूद, 400 फरियादियों की CM ने सुनी फरियाद, गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम.

➡आगरा- यमुना में 4 युवकों के डूबने का मामला, यमुना में डूबे दूसरे युवक का शव मिला, अन्य 2 युवकों की तलाश लगातार जारी, कल नहाने गए 4 युवक यमुना में डूबे थे, गोताखोर और स्टीमर से हो रही तलाश, एत्माउद्दोला क्षेत्र में यमुना में डूबे थे युवक.

➡गोरखपुर- उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे गोरखपुर, पूर्व CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत गोरक्षनाथ मन्दिर पहुंचे, महायोगी गोरक्षनाथ जी का दर्शन पूजन किया, त्रिवेंद्र रावत ने CM योगी से की शिष्टाचार भेंट

➡गोंडा- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, छत पर सोए युवक की गिरने से मौत, सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लिया, कर्नलगंज कोतवाली के जहांगिरवा की घटना.

➡रायबरेली- गंगा स्नान कर रहे दो युवक गंगा में डूबे, पुलिस और गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी , युवकों का अभी तक नहीं चल सका पता, सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो गंगा घाट की घटना.

➡ललितपुर- पूराकलां में गांव-गांव में बिक रही देशी,कच्ची शराब, मामले में अबकारी विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई, ओवररेटिंग पर भी संचालक पर नहीं करते कार्रवाई, अवैध शराब के कारोबारियों से विभाग की साठगांठ.

➡सम्भल – चार दिन से लापता किसान का शव मिला, जंगल में किसान का क्षत विक्षत शव मिला, घर से बैंक जाने के लिए निकला था किसान, गुन्नौर कोतवाली के चिरबारा गांव का मामला.

➡देवरिया- अराजक तत्वों ने बारातियों-घरातियों को पीटा, मारपीट में कई बाराती,घराती हुए घायल, अराजक तत्वों को पकड़ने के लिए दी जा रही दबिश, बरियारपुर क्षेत्र के बेलवानिया गांव का मामला.

➡आगरा – अमृत सरोवर तालाब में नहीं भरा गया पानी , लाखों खर्च के बाद तालाब का कराया गया सौंदर्यीकरण, पानी ना होने से जलीय जीव जंतु परेशान, बाह के डेरक गांव में बना है अमृत सरोवर.

➡सम्भल – बहन के प्रेमी पर तेजाब डालने का मामला , दो सगे भाइयों समेत 3 लोगों को कोर्ट से सजा, 12-12 साल की कारावास,1-1 लाख का जुर्माना, संभल के नखासा थाना क्षेत्र का मामला.

➡कोटद्वार- रिखणीखाल ब्लॉक के इलाकों में बाघ की फिर दस्तक, गांव डल्ला के तोक गांव लड्वासैंण में फिर दिखा बाघ, बाघ दिखते ही स्थानीय लोगों में मची अफरा तफरी, बाघ देखते ही लोग अपने-अपने घरों में हुए कैद, नैनीडांडा ब्लॉक के ख्यूणाई तल्ली गांव का मामला.

➡हरिद्वार- बाबा धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम पर अभद्र टिप्पणी, फेसबुक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला गिरफ्तार, लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने की थी पुलिस से शिकायत.

➡बाराबंकी – बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने दूसरे डंपर को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार 2 व्यक्तियों समेत 3 की मौत, बाइक सवार दो व्यक्तियों समेत डंपर ड्राइवर की मौत, हादसे के बाद डंपर में पीछे से टकराए बाइक सवार , रामनगर क्षेत्र के अवध पेट्रोल पंप के पास की घटना.

➡उन्नाव- घर में घुसे बदमाश को परिजनों ने पकड़ा, लूट के इरादे से घर में घुसे थे बदमाश , फसते देख तमंचे की बट से किया हमला, दो लोगों को आईं गंभीर चोटे,कराया इलाज, बदमाश घर से कीमती सामान लेकर फरार, उन्नाव कोतवाली के तालिब सराय का मामला..

➡देहरादून- लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर आक्रोश, यमुना घाटी के व्यापारियों ने बाजार बंद किया, व्यापारियों ने आज बाजार बंद का ऐलान किया, हमें सतर्क रहना चाहिए- मंत्री रेखा आर्य , ‘सोशल मीडिया मित्रता पर भी सजग रहना चाहिए.

➡देहरादून- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर नया अपडेट , स्वास्थ्य महानिदेशक विनीता शाह का बयान, 31 मार्च तक वैक्सीन के डोज उपलब्ध थे-DG, ‘हमने जगह-जगह कैंप लगाए,लोग नहीं आए’, अब हमारे पास वैक्सीन नहीं हैं- विनीता शाह , ‘हमने भारत सरकार से अपनी डिमांड रख दी’

➡देहरादून- इस बार मानसून जल्द ही दे सकता दस्तक, मौसम निदेशक विक्रम सिंह का बयान, 20 जून से 25 जून के बीच दस्तक दे सकता मानसून, सबसे पहले मानसून केरल में आता है, केरल में मानसून 5 जून को आ रहा है, मानसून को देखते हुए नगर निगम भी तैयारी में जुटा.

➡हरिद्वार – मंदिर में आना है तो छोटे कपड़ों नहीं पहनने होंगे, महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव मंहत रविंद्र पूरी का बयान, 80% शरीर ढका हुआ होने पर ही अनुमति मिलेगा-संत, भाजपा और कांग्रेस भी महंत के समर्थन में आई, बीजेपी प्रवक्ता मधु भट्ट का बयान सामने आया, ‘मंदिरों की अपनी परंपराएं उनका पालन जरूरी है’ 

➡देहरादून- मलिन बस्तियों से भी टैक्स वसूल करेगा नगर निगम, इस बार मलिन बस्तियों से भी टैक्स वसूली होगी, नगर निगम की ओर से जगह-जगह कैंप लगाए जाएंगे, मलिन बस्तियों से टैक्स भी वसूली किया जाएगा.

➡देहरादून- सीजन से पहले ही बढ़ने लगा डेंगू का खतरा, मौसम में बेहिसाब बदलाव से बीमारी का खतरा, अप्रैल और मई के महीने में बारिश देखने को मिली, बारिश ने गर्मी से तो राहत दी, अब बीमारी का खतरा.

➡देहरादून- चारधाम यात्रा से जुड़ी खबर, तीर्थ यात्रियों का आकंड़ा 20 लाख के पार, अब तक 40 लाख से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन, सबसे ज्यादा 7.13 लाख यात्रियों ने बाबा केदार के किए दर्शन.

➡उत्तराखंड- उत्तराखंड में बिना कवच के दौड़ रही हैं ट्रेनें, देहरादून समेत सभी रूटों पर दौड़ रही ट्रेनें, मुरादाबाद मंडल से रोजाना 275 ट्रेनें निकलती हैं, सुरक्षा के लिए रेलवे कवच तकनीक का प्रयोग नहीं.

➡दिल्ली- चंद्रबाबू नायडू को फिर साथ लाने की कोशिश में बीजेपी, अपने पुराने सहयोगी को साथ लाने की कोशिश में बीजेपी, चंद्रबाबू नायडू ने कल अमित शाह से मुलाकात की थी, बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.

➡दिल्ली- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कोच्चि दौरा, अमृता अस्पताल कोच्चि’ का रजत जयंती समारोह, समारोह में शामिल होंगें गृह मंत्री अमित शाह.

➡बालासोर- ट्रेन हादसे के बाद अब मलबा हटाने का काम जारी, बालासोर में रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम जारी, मौक पर पटरियों से ज्यादातर मलबा हटाया गया, प्रभावित रेलवे ट्रैक कुछ घंटों में शुरू होगा- CPRO, हादसे की शिकार ट्रेनों में कवच नहीं थी- CPRO, ट्रेन हादसे में अब तक 288 लोगों की हो चुकी मौत, ट्रेन हादसे में 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, अमेरिकी राष्ट्रति बाइडेन ने हादसे पर दुख जताया.

Related Articles

Back to top button