
18.05.2023
➡️लखनऊ- बसपा कार्यालय में चल रही समीक्षा बैठक खत्म,बसपा अध्यक्ष मायावती ने की समीक्षा बैठक,निकाय चुनाव पर मायावती ने की समीक्षा बैठक,निकाय चुनाव में BSP के समर्थन के लिए शुक्रिया-माया,लोगों का तहेदिल से आभार और शुक्रिया- मायावती,’इस चुनाव को भी मैनेज,मैनुपुलेट करने का प्रयास हुआ’,बीजेपी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया-माया,बीजेपी का द्वेषपूर्ण,दमनकारी व्यवहार-मायावती,महंगाई,गरीबी,बेरोजगारी से जनता त्रस्त-मायावती,लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती ने दिए निर्देश,लोकसभा चुनाव की तैयारी करने के निर्देश दिए,’वोट हमारा राज तुम्हारा’ को गांव-गांव तक पहुंचाएं’,आर्थिक मजबूती पर ध्यान देने की बैठक में अपील.
➡️लखनऊ- बीजेपी के MLC प्रत्याशियों ने किया नामांकन,विधान सभा में बीजेपी प्रत्याशियों का नामांकन,पदमसेन चौधरी, मानवेन्द्र सिंह ने किया नामांकन,बीजेपी MLC प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ मौजूद रहे,डिप्टी सीएम केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक साथ मौजूद,तमाम मंत्री और बीजेपी नेता भी साथ मौजूद रहे.
➡️लखनऊ- मलिहाबाद एसडीएम खनन माफिया के आगे नतमस्तक,नियम के विपरीत चल रहे खनन पर कार्रवाई नहीं हुई,रहीमाबाद के तिलन गांव में अवैध खनन पर कार्रवाई नहीं,ग्राम प्रधान ने नियम विपरीत खनन का लगाया आरोप,बिना ओटीपी, रवन्ना जारी किए हो रहा खनन- प्रधान ,एसडीएम मलिहाबाद को प्रधान ने सौंपा शिकायत पत्र,डीएम के आदेशों का भी एसडीएम नहीं करा पा रहे पालन,सरकारी वर्क आर्डर के नाम पर प्राइवेट में बेची जा रही मिट्टी,लखनऊ खनन अधिकारी की लापरवाही की खुली पोल,रहीमाबाद के तिलन गांव में सरकारी भूमि से खनन.
➡️लखनऊ- बसपा कार्यालय में चल रही समीक्षा बैठक खत्म,सपा अध्यक्ष मायावती ने की समीक्षा बैठक,निकाय चुनाव पर मायावती ने की समीक्षा बैठक,बीजेपी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया-माया,बीजेपी का द्वेषपूर्ण,दमनकारी व्यवहार- मायावती,महंगाई,गरीबी,बेरोजगारी से जनता त्रस्त-मायावती.
➡️लखनऊ- सिपाही के बेटे ने प्रेमिका की ब्लैकलिंग में दी थी जान,महिला मित्र के कारण दी थी सिपाही के बेटे ने जान,व्हाट्सएप चैटिंग के आधार पर दर्ज हुई एफआईआर,पुलिस ने ब्लैकमेल प्रेमिका के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट,कृष्णानगर थाने में सिपाही की तहरीर पर एफआईआर.
➡️अमरोहा- अमरोहा में मदरसे के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा,तत्कालीन DIOS पर धोखाधड़ी का केस दर्ज ,अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी समेत 15 पर FIR,जिले के अधिकारी सरकारी पैसों का करते थे बंदरबाट,मदरसा कनीज उल अमान के नाम पर धोखाधड़ी,युवाओं को मदरसे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी,युवाओं का खाता खुलवा कर एटीएम अपने पास रखते थे,पीड़ित ने डीआईजी मुरादाबाद से की थी शिकायत,बिजनौर जिले में तैनात है तत्कालीन DIOS रामाज्ञा कुमार,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेश कुमार पर केस,दोनों अधिकारी पहले अमरोहा जनपद में थे तैनात,अमरोहा नगर कोतवाली में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस.
➡️आगरा- पुलिस ने 2 नशीले पदार्थ तस्करों को पकड़ा,चेकिंग के दौरान पकड़े गांजा और भांग के तस्कर,8 किलो गांजा, 6 किलो भांग, बाइक,स्कूटी बरामद,पूजा की अगरबत्ती के थैलों में होती थी सप्लाई,एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर जांच में जुटी पुलिस,सिकंदरा थाना क्षेत्र के भैरों मंदिर के पास का मामला.
➡️प्रतापगढ़- सिपाही की करतूत से खाकी हुई शर्मशार,युवती के साथ कमरे में मिला सिपाही,ग्रामीणों ने सिपाही को जमकर पीटा,एक सिपाही भीड़ देखकर मौके से हुआ फरार,सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स देख भागे ग्रामीण,जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी-एएसपी,अंतू थाना के बाबूगंज बाजार का मामला.
➡️फर्रुखाबाद- खीर का प्रसाद खाने से कई लोग बीमार,गांव में भागवत कथा का हुआ था आयोजन,आयोजन समाप्ति के बाद बनाई गई थी खीर,उल्टी दस्त पेट में दर्द होने से हुए बीमार,लोहिया जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,एक साथ 70 से 80 मरीज पहुंचने से हड़कंप,नवाबगंज क्षेत्र के नगला चंदेला गांव का मामला.
➡️आगरा- युवती को प्रेमजाल में फंसा कर ब्लैकमेल किया,अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल,एक साल से युवती का कर रहा था यौन शोषण,राजस्थान का रहने वाला है आरोपी युवक,अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल,पीड़िता की शिकायत पर लिखा गया मुकदमा,आगरा के सैया थाना क्षेत्र का मामला.
➡️औरैया- मिट्टी खुदाई के दौरान युवक को मिले सोने के ईंट,सोने की ईंट लेकर भागते वीडियो CCTV कैमरे में कैद,खुदाई के दौरान एक घड़ा और चांदी के सिक्के मिले,लेवर की आवाज सुन कर पड़ोसियों ने युवक को दौड़ाया,सदर कोतवाली क्षेत्र के गुमटी मोहल्ले का मामला.
➡️बदायूं- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत,बदायूं निवासी की मुंबई में ट्रेन की चपेट में आने से मौत,युवक की मौत की सूचना से परिजनों में मचा कोहराम,युवक दोस्तों के साथ घूमने गया था मुंबई,उघैती थाना क्षेत्र के सिद्व बरौलिया गांव निवासी था.
➡️दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जारी किया वीडियो,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा,’कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते’,शिकायतें हैं कि कुछ ड्राइवर बस नहीं रोकते- CM,क्योंकि महिलाओं का सफ़र फ़्री है- CM केजरीवाल,इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- केजरीवाल,’बस ड्राइवर के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लिया जा रहा’.
➡️दिल्ली- कर्नाटक में सीएम पर सस्पेंस खत्म,कर्नाटक के मुख्यमंत्री का आधिकारिक ऐलान,सिद्दारमैया होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री,एकमात्र उपमुख्यमंत्री होंगे डीके शिवकुमार,कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे डीके शिवकुमार,डीके शिवकुमार एकलौते डिप्टी सीएम होंगे,2024 तक प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे डीके शिवकुमार,कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक घोषणा की.
➡️दिल्ली- आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी पहुंचे हाईकोर्ट,समीर वानखेड़े CBI के समन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे,वानखेड़े ने HC से CBI के समन पर रोक लगाने की मांग की,CBI ने वानखेड़े द्वारा HC में याचिका दाखिल करने पर सवाल उठाया,दिल्ली HC का मामले में सुनवाई का क्षेत्राधिकार नहीं बनता-CBI,CBI ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि 22 मई तक कोई कार्रवाई नहीं होगी,22 मई तक वानखेड़े पर गिरफ्तारी जैसी कार्रवाई नहीं होगी-CBI,समन टालने के लिए वानखेड़े को लिखित अनुमति मांगनी होगी-CBI.
➡️दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट क़े 3 न्यायमूर्ति होंगे सेवानिवृत,SC के 3 न्यायमूर्ति अगले महीने सेवानिवृत होंगे,जस्टिस केएम जोसेफ, जस्टिस अजय रस्तोगी होंगे रिटायर,न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमण्यन भी अगले माह रिटायर होंगे,तीनों जज के लिए सेरेमोनियल बेंच कल गठित की जाएगी,परसों से सुप्रीम कोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा.
➡️दिल्ली- दिल्ली दंगा मामले से जुड़ी खबर,साजिश रचने के आरोपित उमर खालिद की जमानत का मामला,सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद की याचिका पर नोटिस जारी किया,सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से 6 हफ्ते में जवाब मांगा,उमर खालिद ने SC में दिल्ली HC के फैसले को चुनौती दी,हाईकोर्ट ने उमर खालिद को जमानत देने से इन्कार कर दिया था,हाईकोर्ट ने माना था कि उमर खालिद के खिलाफ गंभीर आरोप.
➡️दिल्ली- जलीकट्टू और बैलगाड़ी रेस की वैधता बरकरार,सुप्रीम कोर्ट ने वैधता को बरकरार रखा ,जलीकट्टू और बैलगाड़ी रेस की वैधता को बरकरार रखा,तमिलनाडु, कर्नाटक,महाराष्ट्र में जलीकट्टू, कंबाला,बैलगाड़ी दौड़ को अनुमति,SC ने ऐसे खेलों को राज्य का सांस्कृतिक विरासत माना,SC ने तीनों राज्यों के संशोधित कानूनों को वैध ठहराया,SC ने पिछले साल दिसंबर में फैसला सुरक्षित रखा था.