उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:00 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें…

शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश में जोरदार निवेश हो रहा,UP GIS में शामिल हुए मंत्री अनुराग ठाकुर,खेल ​को बढ़ावा देने के लिए सत्र का आयोजन,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हुए शामिल,पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना भी हुए शामिल.

➡️लखनऊ- लखनऊ में कल से होगी G-20 मीटिंग्स की शुरुआत,डेलीगेट्स के लिए एयरपोर्ट पर व्यापक इंतजाम,स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,अलग अलग शहरों से कलाकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे.

➡️लखनऊ- GIS में प्रमुख सचिव आलोक कुमार का बयान,’यूपी में 5 लाख स्किल्ड युवा को ट्रेंड करने की क्षमता’,इसे और बढ़ाने की जरूरत है- प्रमुख सचिव

➡️लखनऊ- GIS में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ,यूपी में योजनाएं तेजी से लागू हो रहीं हैं- पुरी,योगी जी के सीएम बनने के बाद तेजी आई-पुरी

➡️मेरठ- अलीगढ़ के पूर्व MLA मलखान सिंह हत्याकांड मामला,हत्याकांड का सजायाफ्ता सोनू गौतम गिरफ्तार,UPSTF की मेरठ यूनिट ने किया गिरफ्तार,पिछले दिनों सजा के बाद से फरार था सोनू गौतम,मुख्य हत्यारे तेजवीर गुड्डू का शूटर है सोनू गौतम,सजा के वक्त नोटिस पर नहीं हुआ कोर्ट में पेश,उम्रकैद सजा के बाद से फरार हुआ था सोनू गौतम.

➡️चन्दौली- व्यापारी की हत्या पर परिजनों से मिले पूर्व विधायक,मनोज सिंह डब्लू  हैं सपा के पूर्व विधायक ,मनोज सिंह ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल,व्यापारी को सुरक्षा देने में असफल है सरकार- मनोज,खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी,दवा व्यापारी धीरज गुप्ता को मारी गई थी गोली.

➡️लखनऊ- राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की प्रेस वार्ता,भारत जोड़ो यात्रा से जागृति आई-दीपेंद्र हुड्डा,कांग्रेस के प्रति लोगो का विश्वास बना- हुड्डा,’सरकार ने प्रजातंत्र को प्रचारतंत्र में बदल दिया’,सरकार मीडिया को प्रभावित कर रही है- हुड्डा,राहुल ने लोगों के विचार ज्यादा सुनें- हुड्डा

➡️ललितपुर- गैंगस्टर के 2 आरोपियों ने कुर्क सम्पत्ति के ताले तोड़े,कुर्क सम्पत्ति के ताले तोड़कर किया कब्जा,सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं दोनों आरोपी,कैलाश यादव और तिलक यादव हैं आरोपी,पुलिस ने छापामार कार्रवाई की,पुलिस को चकमा देकर फरार हुए दोनों,सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️चित्रकूट- DPO रामबाबू विश्वकर्मा, संजय श्रीवास्तव पर आरोप, अश्लीलता, छेड़छाड़, 6 लाख रुपए लेने के लगे आरोप, वन स्टाप सेंटर में तैनात महिला कर्मी ने लगाए आरोप, मामले में न्याय न मिलने पर विरोध-प्रदर्शन, हिंदू संगठन, विहिप कार्यकर्ताओं ने राजमार्ग पर लगाया जाम, सदर एसडीएम, सीओ सहित 5 थाने की फोर्स मौजूद, मौके पर डीएम, एसपी के आने की कर रहे मांग, कर्वी शहर के ट्रैफिक चौराहे में लगाया जाम.

➡️मथुरा- श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास की बैठक, श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद पर चर्चा, जन्मभूमि के भव्य निर्माण को लेकर हुई चर्चा, भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करें-आचार्य बद्रीश, जन्मभूमि का निर्माण होगा-महंत राधप्रसाद देव, हिंदुओं से परिवार बढ़ाने की अपील-गंगा सिंह धाकड़, बच्चों की संख्या बढ़ानी है धर्म की रक्षा करनी है-धाकड़, यूपी विश्व हिंदू महासंघ की अध्यक्ष हैं गंगा सिंह धाकड़.

➡️अयोध्या- सिपाही पर महिला बीमा अभिकर्ता से रेप का आरोप, सिपाही हिमांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सिपाही हिमांशु, उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज, पिता पर धमकी देने का दर्ज हुआ मुकदमा, सुरक्षा ड्यूटी में अयोध्या आया था सिपाही हिमांशु, प्रयागराज के खीरी थाने में तैनात सिपाही हिमांशु, दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी, गेस्टहाउस में बंधक बनाकर कई दिनों किया रेप, अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा कर रहे मामले की जांच.

➡️बस्ती- पुलिसकर्मियों पर पिटाई का आरोप, विक्रमजोत चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर आरोप, जमीनी विवाद की शिकायत के दौरान पिटाई, पिटाई के बाद शत्रुघ्न यादव को आया हार्ट अटैक, मेडिकल कालेज से डॉक्टर ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर, विक्रमजोत चौकी क्षेत्र के फुलडीह गांव का पूरा मामला.

➡️वाराणसी- मौलाना मदनी, स्वामी प्रसाद के बयान पर संतो का पलटवार, सनातन से पुराना इस्लाम बौद्ध धर्म को बताने पर पलटवार, कांग्रेस ने गलत इतिहास पढ़ाया- स्वामी जितेंद्रानंद, अब इतिहास के पुनर्लेखन की जरूरत- स्वामी जितेंद्रानंद, दो से तीन हजार साल पुराने मंदिर के अवशेष मिले-स्वामी जितेंद्रानंद, बुद्ध ने लिखा था की बौद्ध धर्म सनातन से निकला-स्वामी जितेंद्रानंद.

➡️वाराणसी- कैन्ट सर्किल के तीनों थाने में किया गया गुडवर्क, लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने 2 चोरों को किया गिरफ्तार, 8 बाइकों के साथ 2 चोरों को किया गिरफ्तार, कैन्ट पुलिस ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार, शिवपुर पुलिस ने 2 चोरों को किया गिरफ्तार.

➡️इटावा- बदमाशों ने बंद पड़े चार घरों के तोड़े ताले, बदमाशों ने एक घर से बर्तन, कपड़े किये पार, तीन घरों से सामान समेटने में नहीं हुए कामयाब, घटना सीसीटीवी में हुई कैद,पुलिस जांच में जुटी, भरथना के मंडी रोड़ का मामला.

➡️गोंडा – मनकापुर में 4 बच्चों के साथ दर्दनाक हादसा, दो की मौत, एक का पैर टूटा, चौथा ठीक, खेलते-खेलते खाई में गिरने से हुआ हादसा, दो बच्चों की दम घुटने से मौके पर हुई मौत, मनकापुर के सतिया के डिगिया गांव का मामला.

➡️वाराणसी- दबंगों की दबंगई हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद, देर रात दो पक्षों में हुई थी जमकर मारपीट, मारपीट में बीएचयू के छात्र और दुकानदार शामिल, पत्थरबाजी का वीडियो हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस के सामने पत्थरबाजी करते दिखे दबंग छात्र, लंका थाना क्षेत्र के बीएचयू के पास का मामला.

➡️लखीमपुर खीरी – अवैध बालू और मिट्टी का खनन जारी, ट्रैक्टर ट्राली से नगर में डाली जा रही मिट्टी,बालू, खनन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी है मौन, मोहम्मदी नगर का मामला.

➡️कानपुर- खुशी दुबे के घर पहुंचे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर, बीते दिनों जमानत पर खुशी दुबे जेल से हुई थी रिहा, अमिताभ ठाकुर के साथ नूतन ठाकुर भी मौजूद रही, पनकी के रतनपुर में है खुशी दुबे का घर.

➡️आगरा – नीदरलैंड के प्रतिनिधि पहुंचे शीरोज हैंगआउट कैफ़े, एसिड अटैक पीड़िताओं से प्रतिनिधि ने की मुलाकात, कैफ़े में आथित्य सत्कार से अविभूत नजर आए प्रतिनिधि, एसिड अटैक पीड़िताओं पर तैयार लघु फ़िल्म भी देखी.

➡️आगरा – पत्रकार ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप, मारपीट का वीडियो बना रहा था पत्रकार, पत्रकार ने पुलिस कमिश्नर को दी जानकारी, फतेहाबाद थाना क्षेत्र का है पूरा मामला.

➡️अयोध्या- 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में मिली किशोरी, इलाज के बाद आया होश, आरोपी फरार, पुलिस आरोपी की कर रही तलाश, थाना इनायतनगर के शाहगंज का मामला.

➡️लखीमपुर- 7 साल की दलित बच्ची से रेप का प्रयास , शोर मचाने पर आरोपी मौके से भागा, मौके से आरोपी का मोबाइल बरामद, 3 दिन से पुलिस तहरीर दबाए हुए है, शहर कोतवाली इलाके का है मामला.

➡️अमरोहा- लापता युवक का शव नाले में उतरता मिला, आठ दिन से घर से लापता था युवक, पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला, कई दिन से पानी में पड़ा होने से गला शव, अमरोहा देहात थाना क्षेत्र का मामला.

➡️हरदोई- पुलिस ने पिंजड़े में बंद कराए दर्जनों बंदर, बंदरों के आतंक से परेशान था पुलिस महकमा, कई सिपाहियों पर बंदर का झुंड कर चुका है हमला, बंदरों को पकड़ कर जंगल में छुड़वाया जाएगा, पाली थाना क्षेत्र का मामला.

➡️बरेली- खनन माफियाओं के हौसले बुलंद,जेसीबी मशीन से लगातार कर रहे खनन,रात के अंधेरे में जेसीबी से हो रहा खनन,शिकायत के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध खनन,बहेड़ी थाना क्षेत्र के नारायण नगला रोड का मामला.

➡️गोरखपुर- नया दायित्व मिलने पर शिवप्रताप शुक्ला का बयान,हिमाचल के राज्यपाल बनाए गए हैं शिवप्रताप शुक्ला,शीर्ष नेतृत्व को बहुत धन्यवाद- शिवप्रताप शुक्ला,संविधान के अनुसार कार्य करूंगा- शिवप्रताप शुक्ला.

➡️मुजफ्फरनगर- खबर का असर,सड़क पर हुड़दंग, फायरिंग का मामला,पुलिस ने 2 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार,सिविल लाइन के सर्कुलर रोड की थी वीडियो.

➡️फर्रुखाबाद- शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग,पड़ोसियों ने दुकान मालिक को दी सूचना,सूचना के बाद भी नहीं पहुंची दमकल गाड़ी,कायमगंज क्षेत्र के लोहाई बाजार का मामला.

➡️आगरा- G-20 डेलिगेशन में महिला का मोबाइल गायब, जम्मू कश्मीर की है महिला, पुलिस ने 15 मिनट में मोबाइल को किया बरामद, महिला ने आगरा पुलिस का दिया धन्यवाद.

➡️मिर्जापुर- सामूहिक विवाह का अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम, 1041 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम शुरू, श्रम विभाग की तरफ से आयोजित हुआ आयोजित, कछवा के गढ़ौली धाम में आयोजित हुआ कार्यक्रम.

➡️डोईवाला- युवाओं पर हुए लाठीचार्ज का मामला, कांग्रेस, NSUI, युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, प्रदर्शन के दौरान सरकार का पुतला फूंका, घोटाले की सीबीआई जांच करने की मांग की.

➡️देहरादून – देहरादून STF कों मिली बड़ी कामयाबी,सवा लाख के इनामी कों दिल्ली से पकड़ा, शातिर अपराधी चादर गैंग का है सदस्य ,शोरूम कों लूटने जैसी कई घटनाओं को दे चुका अंजाम.

➡️सितारगंज- लेखपाल,पटवारी की परीक्षा सितारगंज में हुई संपन्न,परीक्षा दोपहर 1 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई,परीक्षा में 203 परीक्षार्थियों में से 144 परीक्षार्थी शामिल,91 पुरुष और 53 महिलाओं ने परीक्षा दी.

➡️सीतापुर- मारुति वैन ने यात्रियों से भरे टेम्पों को मारी टक्कर,  हादसे में एक यात्री की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल, ओवरटेक करने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, बिसवां कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️प्रतापगढ़- हवा से सैकड़ों घरों की बिजली गुल,चकरोड पर तार गिरने से सहमे नागरिक,तार गिरने से घर में उतरा करंट,सूचना पर पावर हाउस से काटी लाइन,शहर के रूपापुर इलाके का मामला.

➡️रूडकी- किसान पर गुलदार ने किया हमला,खेत में गेहूं की रखवाली कर रहा था किसान,गुलदार के हमले से किसान हुआ लहूलुहान,खानपुर रेंज के कुड़कावाला गांव का मामला.

➡️देहरादून- सूत्रों के हवाले से आज की बड़ी खबर,13 से 24 मार्च के बीच हो सकता बजट सत्र,गैरसैण में विधानसभा सत्र हो सकता हैं-सूत्र,सरकार-विधानसभा सचिवालय कर रहा पूरी तैयारी,उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र होगा आयोजित.

➡️देहरादून- महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा, भगत सिंह कोश्यारी ने राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया, रमेश बैंस अब महाराष्ट्र के नए राज्यपाल होंगे, बीते 1 वर्ष से कोश्यारी पद से हटना चाहते थे , मुंबई में प्रधानमंत्री से भी अपनी इच्छा जाहिर की थी.

➡️हल्द्वानी-  युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेसी आक्रोशित, नेता यशपाल आर्य, सुमित हृदयेश के नेतृत्व में प्रदर्शन, गोविंद बल्लभ पार्क में धरने पर बैठे कांग्रेस नेता,कार्यकर्ता, CBI जांच,लाठीचार्ज के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

➡️रामनगर- किन्नर समाज ने निकाली गई भव्य कलश यात्रा, बैंड बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली, कई स्थानों पर किया गया भव्य स्वागत, भवानी शंकर नंदगिरी ने लोगों को दिया आशीर्वाद, भारी संख्या में किन्नर समाज के लोगों ने लिया प्रतिभाग.

➡️रुद्रपुर- ट्रैक्टर चोरी में पुलिस को मिली सफलता , पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, नेपाल बॉर्डर के झनकईया जंगल से पकड़ा, एक आरोपी मौके से भागने में हुआ कामयाब, पंतनगर थाना क्षेत्र में हुई थी घटना.

➡️रूडकी- उद्योगपति से 20 लाख की ठगी का मामला, इनकम टैक्स के अधिकारी बनकर  की ठगी, उद्योगपति सुधीर जैन ने थाने में दर्ज कराया केस, गंगनहर कोतवाली इलाके की घटना.

➡️दिल्ली- राज्यपाल बनाए जाने पर लक्ष्मण आचार्य का ट्वीट,महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए आभार- आचार्य,राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री  का आभार – लक्ष्मण आचार्य,’लुक ईस्ट पॉलिसी के अंतर्गत पूर्वोत्तर का विशेष महत्व’,वह दक्षिण एशिया के प्रवेश द्वार हैं- लक्ष्मण आचार्य,अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करूंगा-आचार्य,सिक्किम के राज्यपाल बनाए गए हैं लक्ष्मण आचार्य.

➡️दिल्ली- मौलाना सैयद अरशद मदनी का बयान,जब कोई नहीं तब मनु किसे पूजते थे?- अरशद मदनी,’जब न श्रीराम,न ब्रह्मा,न शिव थे तब किसे पूजते थे’,बड़े-बड़े धर्म गुरुओं से पूछ सही जवाब नहीं मिला-मदनी.

Shekhar News

Related Articles

Back to top button