
दोपहर 1:00 बजे की बड़ी खबरें…….
➡️लखनऊ- यूपी में 11 आईपीएस के तबादले, अजय पाल जौनपुर के एसपी बनाए गए, अजय साहनी सहारनपुर रेंज के DIG बने, अनंतदेव डीआईजी रेलवे प्रयागराज बने, पवन कुमार एसपी नारकोटिक्स लखनऊ बने, शिवहरि मीना एसपी साइबर क्राइम लखनऊ, रोहन प्रमोद एसपी महिला बाल सुरक्षा बनाए गए, दिनेश त्रिपाठी एसपी 112 मुख्यालय लखनऊ बने, विनीत जायसवाल डीसीपी लखनऊ बनाए गए, कमलेश दीक्षित एसपी रूल्स एंड मैनुअल बने, जयप्रकाश सिंह एसपी सुरक्षा मुख्यालय बने, सुनीति एसपी प्रशासन मुख्यालय बनाई गईं.
➡️लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, रामचरितमानस,मनुस्मृति कमजोर वर्ग के लिए नहीं- माया, कमजोर,उपेक्षित वर्ग के लिए संविधान है – मायावती, बाबा साहेब ने ऐसे लोगों को SC/ST, OBC की संज्ञा दी, इसलिए इन्हें शूद्र कहकर सपा अपमान न करे- माया, समाजवादी पार्टी संविधान की अवहेलना न करे- माया, तिरस्कार के मामले में सपा,कांग्रेस,BJP कोई कम नहीं, मायावती ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला, CM बनने जा रही दलित महिला पर हमला हुआ था- माया, सपा मुखिया को स्टेट गेस्ट हाउस कांड याद रखना चाहिए, सपा सरकार में जानलेवा हमला कराया गया था- माया, सभी वर्ग का सम्मान BSP में हमेशा सुरक्षित है- माया, अन्य पार्टियां वोट के लिए नाटक करती हैं – मायावती.
➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई- केशव, सपा का सूपड़ा साफ हो गया- केशव मौर्य, सपा की विकास विरोध राजनीति की हार-केशव, सपा की गुंडागर्दी की हार हो गई- केशव मौर्य, बुद्धिजीवी वर्ग ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया-केशव.
➡️लखनऊ- 32 साल पहले 100 रुपए घूस लेने का मामला, CBI की एंटी करप्शन कोर्ट ने सुनाई सजा, दोषी आरएन वर्मा को एक साल कैद की सजा सुनाई, कोर्ट ने दोषी पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया, 7 अगस्त 1991 को दर्ज हुआ था मामला,100 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट हुए थे आरएन वर्मा.
➡️लखनऊ- समान नागरिक संहिता पर बनेगी रणनीति, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बनाएगा रणनीति, 5 फरवरी को नदवा कॉलेज में होगी बोर्ड बैठक, पूजा स्थल कानून की अनदेखी पर होगी चर्चा, सैयद राबे हसनी नदवी की अध्यक्षता में बैठक, सभी 51 सदस्यों को बोर्ड मीटिंग में बुलाया गया.
➡️लखनऊ- गुडंबा में तैनात पुलिसकर्मी की बेटी से ठगी, 80 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई, पिता का दोस्त बताकर 80 हजार की ठगी की, पेटीएम पर लिंक भेजकर खाते से रकम निकाली, पीड़िता की तहरीर पर गुडंबा थाने में केस दर्ज.
➡️लखनऊ- मंत्री संजय गंगवार का बयान, मंत्री संजय गंगवार ने खुद को शूद्र बताया, शूद्र को बीजेपी ने मंत्री बनाया- संजय गंगवार, BJP के लिए दलित और शूद्र बराबर हैं- गंगवार, बीजेपी सभी वर्ग के लिए काम कर रही- गंगवार.
➡️लखनऊ- कोर्ट में अग्निशमन यंत्र लगाने के मामले में मांगा जवाब, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, 2011 में दाखिल जनहित याचिका पर मांगा जवाब, मामले की अगली सुनवाई 2 हफ्ते बाद होगी.
➡️मेरठ- सिरफिरे आशिक ने युवती को दी धमकी, सिरफिरे ने युवती को गोली मारने की धमकी दी, जन्मदिन पर जबरन उठाने की भी धमकी, 11 मार्च को पीड़ित युवती का है जन्मदिन, युवती से शादी करना चाहता सिरफिरा आशिक़, दोस्त के फोन पर सिरफिरे ने दी धमकी, धमकी भरा ऑडियो परिजनों ने पुलिस को सौंपा, डरी सहमी युवती ने घर से निकलना किया बंद, शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ़्तार, थाना नौचंदी के शास्त्री नगर का मामला.
➡️बलिया- पुलिस ने खोली स्वास्थ्य विभाग के लचर व्यवस्था की पोल, 5 दिन से घायल बुजुर्ग का अभी तक नहीं हुआ मेडिकल, 5 दिन दौड़ने के बाद CHC डॉक्टरों ने जिला अस्पताल किया रेफर, 29 जनवरी की घटना,अब 3 फ़रवरी को होगा मेडिकल-SHO, सहतवार कस्बे में दबंगों ने बुजुर्ग की आंख कर दी डैमेज.
➡️गोंडा- 20 दिन से लापता युवक का मिला शव, टेढ़ी नदी के पास झाड़ियों से शव बरामद, लक्ष्मणपुर जाट का रहने वाला था युवक, 20 दिन पहले घर से अचानक हुआ था लापता, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई, कोतवाली देहात के बालपुर का मामला.
➡️नोएडा- ऋतु महेश्वरी के खिलाफ हाईकोर्ट का आदेश, ऋतु के वेतन से 10 हजार रुपए काटने का आदेश, ग्रेटर नोएडा की CEO ऋतु महेश्वरी को बड़ा झटका, अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए HC का आदेश, MMR समूह की स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट से जुड़ा मामला.
➡️मैनपुरी- मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार, नाबालिग अभियुक्त को भेजा न्याय बोर्ड, नाबालिग लड़के पर दुष्कर्म का आरोप, गंभीर हालत में बच्ची अस्पताल में भर्ती, शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️अमेठी- संदिग्ध परिस्थिति युवक का मिला शव, सड़क के किनारे मिला युवक का शव, पुलिस ने रेलवे क्षेत्र कहकर पल्ला झाड़ा, रेलवे क्षेत्र बताकर वापस लौटी पुलिस, जगदीशपुर क्षेत्र के सालपुर की घटना.
➡️पीलीभीत- शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, युवक के बहनोई पर भी छेड़छाड़ का आरोप, युवती ने दी तहरीर पुलिस ने केस किया दर्ज, पूरनपुर के पूरनपुर देहात मोहल्ले का मामला.
➡️रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बछरावां क्षेत्र के नंदा खेड़ा गांव की घटना.
➡️दिल्ली- यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, सभी वर्ग के लोग हमारे साथ हैं- भूपेंद्र चौधरी, MLC सीटों पर ऐतिहासिक जीत हुई- भूपेंद्र चौधरी, जहां कमी रही वहां की समीक्षा करेंगे- भूपेंद्र चौधरी, सपा को सिर्फ अपनी जाति,परिवार की पड़ी है- भूपेंद्र, हम सभी वर्ग को साथ लेकर चलते हैं- भूपेंद्र चौधरी, रामचरितमानस देश के करोड़ों लोगों की आस्था- भूपेंद्र, स्वामी प्रसाद का बयान निंदा करने के योग्य है- भूपेंद्र, जनता की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे- भूपेंद्र.
➡️दिल्ली- सिंगापुर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का दिल्ली दौरा, जस्टिस सुंद्रेश मेनन आज CJI चंद्रचूड़ की बेंच के साथ बैठे, सुंद्रेश मेनन ने भारत के सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही देखी, SC के 73वें स्थापना दिवस पर चीफ गेस्ट हैं जस्टिस मेनन, सुप्रीम कोर्ट पहली बार अपना स्थापना दिवस मना रहा .