उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर अपराह्न 3:00 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें….

25.12.2023

➡️लखनऊ- शिवपाल यादव और केशव मौर्य के बीच राजनीतिक संग्राम, दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक संग्राम छिड़ गया है , केशव ने अखिलेश यादव को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके जवाब में शिवपाल यादव ने जवाबी हमला किया, केशव पर सोशल मीडिया में बयान देकर जवाबी हमला किया, आप यूपी के 75 जिलों में हवाई अड्डा बना दें-शिवपाल , इससे पहले कौशाम्बी में एक हवाई पट्टी बना दें-शिवपाल, अगर आपकी सरकार में सुनी जा रही है तो-शिवपाल, ‘प्रदेश की, सड़कों पर चलते समय हवाई सफर का एहसास होता है’

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी ,पूर्व पीएम अटल वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की,मुख्यमंत्री ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि,लोकभवन स्थित प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की ,सीएम योगी के साथ कई अन्य नेता भी रहे मौजूद ,भारत माता के महान सपूत को श्रद्धांजलि-सीएम, राजनीति में अटल जी एक आदर्श थे-सीएम योगी , ‘अटल जी की जयंती सुशासन दिवस के रूम में मना रहे’, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अटल जी को नमन किया , अटल जी ने समाज और राष्ट्र को नई दिशा दी-सीएम.

➡️लखनऊ- FI टॉवर पर आज दूसरे दिन भी कार्रवाई शुरु, LDA टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की , मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर का था कब्जा, बिल्डर शोएब इकबाल की FI बिल्डिंग पर चला हथौड़ा, 7वें और 8वें और 9वें तल पर ध्वस्तीकरण शुरू, LDA VC समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद, मुख्तार अंसारी के करीबी है बिल्डर शोएब इकबाल, 6 मंजिल की अनुमति पर बना दिया 9 मंजिल बिल्डिंग, अवैध फ्लैट को LDA ने हथौड़े से तोड़ना शुरु किया.

➡️लखनऊ- यूपी विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बधाई दी , क्रिसमस डे के अवसर पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं, सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, सभी के सुख-समृद्धि की कामना करते हैं- सतीश महाना, क्रिसमस त्यौहार ईसाईयों का प्रमुख पर्व है- सतीश महाना, ईशा मसीह ने करूणा का संदेश दिया है- सतीश महाना, आज पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती भी है-सतीश, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की भी जयंती का दिन है.

➡️लखनऊ- आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र , राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सीएम को पत्र लिखा, यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग की, भर्ती में युवाओं को आयु सीमा में छूट प्रदान करें-जयंत.

➡️लखनऊ-हज यात्रियों के लिए होगा अच्छे होटल का इंतजाम,भारत से जाने वाले हज यात्रियों के लिए होंगे इंतजाम,सऊदी में 1.4 लाख हज यात्रियों के ठहरने का होगा प्रबंध,अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने गठन की 5 सदस्यों की टीम,जनवरी में पांच सदस्यों की टीम सऊदी अरब जाएगी,हज यात्रियों के लिए होटल और भवन का करेगी इंतजाम. 

➡️आगरा – डीवीवीएनएल के दो जेई के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, बिजली चोरी मामले मांगी थी 80 हजार रुपए की रिश्वत, मामले को रफा-दफा करने को मांगी थी 80 हजार की रिश्वत, जेई सौरभ और हृदय कुमार को किया गया था गिरफ्तार, रिश्वत के 35 हजार के साथ सौरभ, हृदय को पकड़ा था, थाना कमला नगर में दर्ज है केस, दोनों जेई जेल में है बंद, मेरठ स्थित विजिलेंस कोर्ट में दाखिल किया गया आरोप पत्र, मामले में 3 पुलिसकर्मी भी फंसे थे, जांच में मिली क्लीन चिट, किसान मनोज त्यागी को नहीं मिला था बिजली कनेक्शन, कनेक्शन न मिलने पर ट्यूबवेल से चला रहा था घर की बिजली, थाना इरादत नगर गांव मिहावा का है किसान, थाना कमला नगर में दर्ज हुआ था मुकदमा.

➡️अयोध्या- अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर, सड़क के दोनों और बनाये गये हैं पत्थर के सूर्य स्तंभ, लता मंगेशकर चौक के पास बनाए जा रहे हैं सूर्य स्तंभ, सड़क के दोनों ओर बनाये जा रहे सूर्य स्तंभ , हाईवे से आने वाले श्रद्धालु इसी रास्ते से मंदिर जाएंगे, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हो रहा अयोध्या का कायाकल्प, अयोध्या में हज़ारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट चल रहे हैं, इस रास्ते से प्रवेश करेंगे प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले श्रद्धालु, आस पास की सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है.

➡️अयोध्या- अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों के बीच हुआ हादसा, धर्मपथ पर निर्माण कार्य के दौरान क्रेन ने महिला को रौंदा, महिला हुई गंभीर रूप से घायल, अयोध्या कोतवाल ने श्री राम चिकित्सालय में कराया भर्ती, अयोध्या कोतवाल के तत्परता के चलते महिला की बची जान, अयोध्या के काशीराम कॉलोनी की रहने वाली है महिला, हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर, पुलिस क्रेन चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही.

➡️आगरा – फायरिंग कर बिचपुरी के प्रधान को उठा ले गए गुंडे, बंधक बनाकर मारपीट, जान से मारने की कोशिश भी की, गले में फंदा डाल फंदे से लटका कर मारने की कोशिश, ग्रामीणों को आता देख मौके से फरार हुए आरोपी, प्रधान की तहरीर पर 6 नामजद, 4 अज्ञात पर केस , गाड़ी हटाने को लेकर हुआ था विवाद– एसीपी, पूर्व से चली आ रही ग्राम प्रधान की रंजिश– एसीपी, थाना जगदीशपुरा के बिचपुरी क्षेत्र का मामला

➡️आगरा – रॉयल हॉस्पिटल द्वारा आशाओं को गिफ्ट बांटने का मामला, लालच देकर मरीजों की खरीद फरोख्त का था आरोप, रॉयल हॉस्पिटल का लाइसेंस हो चुका है निरस्त, सीएमओ की जांच में एक सरकारी चिकित्सक भी फंसा, प्राइवेट अस्पताल में सरकारी चिकित्सक ने किए थे ऑपरेशन, फर्रुखाबाद में तैनात है सरकारी चिकित्सक, दर्ज हो सकता केस, अस्पताल से गिफ्ट लेने वाली 11 आशाओं पर केस के आदेश, रॉयल हॉस्पिटल ट्रांस यमुना कॉलोनी क्षेत्र का मामला.

➡️कुशीनगर- बुद्धनगरी पडरौना में हो रही अवैध वसूली , पर्यटकों से वसूली के साथ हो रही बदसलूकी, निर्धारित पार्किंग स्थल के पास अवैध पार्किंग, दोनों तरफ दो किमी तक अवैध पार्किंग में वसूली, अवैध पार्किंग बनाकर पर्यटकों से हो रही वसूली, कुशीनगर मुख्य मंदिर के सामने नो पार्किंग में खड़े वाहन, बिहार से आई बस के चालक से पार्किंग शुल्क लिया, अवैध तरीके से पार्किंग शुल्क लेते फोटो हुआ वायरल , 40 रुपये से लेकर 150 रुपये तक हो रही वसूली, महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली आते हैं पर्यटक.

➡️गाजीपुर- गाजीपुर जिले में सीवरेज कार्य में दिखी भारी लापरवाही,उम्मीद रह गई अधूरी और निर्माण कार्य नहीं हुए पूरे,वर्ष 2023 में कई परियोजनाओं के पूरा होने की थी उम्मीद,परियोजनाओं के पूरा होने की उम्मीद लगाए थे लोग , कहीं पर अधिकारी,कहीं पर संस्थाओं की लापरवाही दिखी , लापरवाही और मनमानी की भेंट चढ़ रही परियोजनाएं, अपने नियमित समय में पूरा नहीं हो सकीं परियोजनाएं, जिले में कई जगहों पर हो रहा है सरकारी निर्माण कार्य.

➡️पीलीभीत- तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार में मारी टक्कर, टक्कर में कार सवार महिला की मौत, 4 लोग घायल, लखीमपुर खीरी से अमृतसर जा रहा था परिवार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पूरनपुर कोतवाली के असम हाईवे के पास का मामला.

➡️मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर रद्दी से भरे टेंपो में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने से मचा हड़कंप, दिल्ली से मुजफ्फरनगर जाते समय हादसा, आग से ढाई लाख की रद्दी जलकर हुई राख, दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू, आग बुझाने में परिचालक झुलसा, चालक सुरक्षित, बुढ़ाना थाना क्षेत्र के बड़ौत रोड की घटना.

➡️बस्ती- मामूली विवाद में धारदार हथियार से दबंगों ने किया हमला, विवाद में राजकुमार गंभीर घायल, अस्पताल में किया भर्ती, राजकुमार को बचाने पहुंचे दिग्विजय को भी दबंगों ने पीटा, डॉक्टरों ने घायलों को अस्पताल बस्ती के लिए किया रेफर, पुलिस ने दिलीप,ऋषि,शशि कपूर, बिंदु पर दर्ज किया केस, बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र का पूरा मामला.

➡️सिद्धार्थनगर- सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार दोनों गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाते समय हुई मौत, पिकअप पर लदे थे गोवंश, पुलिस ने कराया मुक्त, पुलिस ने पिकअप सहित दो लोगों को किया अरेस्ट, बांसी कोतवाली के बेलबनवा के मंदिर के सामने की घटना.

➡️प्रयागराज- एससी-एसटी मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा , जाति का नाम लेकर मौखिक दुर्व्यवहार अपराध नहीं-HC, SC-ST के किसी सदस्य की जाति का नाम का मामला, घर के अंदर ऐसा नाम लेकर बोलना दुर्व्यवहार नहीं- HC, ‘किसी सार्वजनिक स्थान पर ऐसी बात बोलने पर FIR हो’

➡️हमीरपुर- अवैध कब्जे पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी जमीन पर मकान बनाकर किया था कब्जा, बुलडोजर चलाकर मकान को किया गया जमींदोज, एसडीएम के आदेश पर बुलडोजर चलाकर की कार्रवाई, SDM के आदेश पर खाली कराई गई सरकारी जमीन, मौदहा कोतवाली कस्बे के वार्ड नंबर एक का मामला.

➡️नोएडा- साइबर ठगों ने एक ही परिवार से 84 लाख ठगे, दंपति और बेटे-बेटी से कराया 84 लाख का निवेश, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करा कर ठगी की, साइबर ठगों ने पहले 13 लाख का मुनाफा दिया, प्रॉफिट देकर 84 लाख साइबर ठगों ने ठग लिए, ऐप डाउनलोड करा कर घटना को दिया अंजाम, पीड़ित पिता ने साइबर थाने में दर्ज कराई FIR.

➡️कौशाम्बी- जेसीबी से मिट्टी खनन रोकने पर फायरिंग, दबंग ने युवक को मारी गोली,हालत गंभीर, युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, हिस्ट्रीशीटर और उसके दबंग भाई पर आरोप, जेसीबी से उसकी जमीन पर मिट्टी खनन कर रहा था, युवक के विरोध करने पर दबंग ने मारी गोली, सराय अकिल क्षेत्र के कोटिया गांव की घटना .

➡️ग्रेटर नोएडा – सोसाइटी के फ्लैट में हुई लाखों की बड़ी चोरी, 2 लाख कैश, हीरे और सोने के दो हार हुए चोरी, तकरीबन 30 लाख से अधिक की हुई चोरी, घरेलू नौकर ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम, मालिक से छुट्टी लेकर चोर हुआ मौके से फरार , FIR दर्ज कर आरोपी नौकर की तलाश में जुटी पुलिस , बिसरख थाना क्षेत्र स्थित गौर सिटी की घटना.

➡️मथुरा- कुप्रबंधन की मार,श्रद्धालुओं में मची चीत्कार, भीड़ में बुजुर्ग महिलाओं को सांस लेने में परेशानी हुई, बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने आए थे लाखों श्रद्धालु, भीड़ में फंसकर बच्चे भी चीखते नजर आए, भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के इंतजाम फेल, ठाकुर श्रीबांकेबिहारी दर्शन के लिए 7 लाख श्रद्धालु पहुंचे.

➡️सोनभद्र – स्क्रेब गायब होने पर बड़ी कार्रवाई, बिजली परियोजना के आठ कर्मी निलंबित, 1 अधीक्षण अभियंता, 2 अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई, 1 सहायक अभियंता, 1 अवर अभियंता पर कार्रवाई, तीन स्टोर कीपर पर हुई कार्रवाई, निगम मुख्यालय स्तर से की गई कार्रवाई, 2018 से सातवीं इकाई के डिस्मेंटल की चल रही कार्रवाई, ओबरा बिजली परियोजना का मामला.

➡️रायबरेली- सिपाही की पत्नी जहरीला पदार्थ लेकर पहुंची SP ऑफिस, आत्महत्या का सिपाही की पत्नी ने किया प्रयास, सूचना के बाद भी महिला थानाध्यक्ष ने नहीं की कार्रवाई, मामला SP के संज्ञान में आने पर महिला दारोगा ने पकड़ा, महिला को शहर कोतवाली ले गई पुलिस, पीड़िता ने सिपाही पति पर लगाये गंभीर आरोप, डीसीआरबी में तैनात था सिपाही राकेश कुमार.

➡️हापुड़ – भयंकर कोहरे के कारण हाईवे पर बड़ा हादसा, हाईवे पर टकराई करीब 15 गाड़ियां, कई लोग घायल, ड़ियां टकराने के बाद हाईवे पर मची चीख पुकार, हादसे के दौरान थाना पुलिस की दिखी बड़ी लापरवाही, हादसा होने के घंटे के बाद पहुंचे हाफिजपुर कोतवाल, हाईवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, नगर कोतवाल ने मौके पर पहुंच संभाली व्यवस्था, थाना हाफिजपुर के बुलंदशहर फ्लाईओवर पर हुआ हादसा.

➡️अम्बेडकरनगर- एक ही परिवार के 4 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार, शाम को खाना खाने के बाद अचानक सभी हुए बेहोश, दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने दरवाजा खोला तो सभी मिले बेहोश, सभी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के संघतिया का मामला.

➡️पीलीभीत-लाखों के नाला निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग,पुरानी,पीला ईंट से कराया जा रहा नाले का निर्माण कार्य,गुस्साए ग्रामीणों ने नाला निर्माण का काम कराया बंद,नाले को तोड़कर दोबारा निर्माण की मांग की, किया हंगामा,BDO की मेहरबानी से प्रधान, सचिव सरकारी धन को लूट रहे,पूरनपुर ब्लाक इलाके के शारदा सिद्ध नगर गांव का मामला.  

➡️महराजगंज-प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट,भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ाई चौकसी,सोनौली बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसी,संदिग्धों की गहनता से की जा रही तलाशी,अत्याधुनिक मशीनों, डॉग स्क्वायड की ली जा रही सहायता.

➡️एटा- ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाए संगीन आरोप, बगैर पैमाइश के जेसीबी से तालाब खुदवाने का आरोप, दिवाकर समाज की मरघट पर प्रधान ने खुदवाया तालाब, दिवाकर समाज के लोगों ने तालाब बनाने का किया विरोध, विरोध करने पर प्रधान उसके समर्थकों ने की मारपीट , मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव श्योरानी का मामला.

➡️बदायूं- अंडरपास नहीं बनने पर धरने पर बैठे दो गांव के ग्रामीण, 10 गांव को जोड़ने वाले मार्ग पर अंडर पास नहीं बनने से प्रदर्शन, गंगा एक्सप्रेसवे कर्मचारी नहीं बना रहे सड़क पर अंडरपास, सड़क से दूर बनाया गया है अंडरपास,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मेरठ से प्रयागराज के लिए हाईवे का किया जा रहा है निमार्ण, बदायूं के बिसौली तहसील क्षेत्र के पास का मामला.

➡️दिल्ली- WFI के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘मुझे जो कुछ भी कहना था मैंने कल कह दिया, कुश्ती,कुश्ती से जुड़ी राजनीति से संन्यास लिया है, गृह मंत्री से मिलता हूं तो कुश्ती पर चर्चा नहीं करूंगा, संजय सिंह को अपना काम करना चाहिए-बृजभूषण , मैं अपना काम कर रहा हूं- बृजभूषण शरण सिंह, कुश्ती का मामला सरकार,निर्वाचित महासंघ के बीच है, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है-बृजभूषण शरण सिंह

Related Articles

Back to top button