उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें…..

23.05.2023
➡️लखनऊ- सभी लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी बनाएगी माहौल, 20 दिन में रैलियां कर माहौल बनाएगी भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह करेंगे रैली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,जेपी नड्डा भी रैली करेंगे, अन्य दिग्गज मंत्री और पदाधिकारी करेंगे रैली, 80 लोकसभा सीटों में एक-एक रैली का आयोजन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी करेंगे रैलियां, स्मृति ईरानी के साथ अन्य प्रमुख मंत्री करेंगे रैली, भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्रियों से मांगा समय, एक रैली में 10 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य, सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यकर्ता रैलियों से जुड़ेंगे.

➡️लखनऊ- बिजली चोरी रोकने को रात में भी पड़ेंगे छापे , कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष ने दिए निर्देश, उपभोक्ताओं के फोन हर हाल में उठाएं-अध्यक्ष, ‘गर्मी के साथ बिजली की मांग भी बढ़ रही है’, निर्धारित रोस्टर के हिसाब से आपूर्ति जारी है- अध्यक्ष, प्रदेश भर में बिजली आपूर्ति की जा रही है-अध्यक्ष, ‘बिजली चोरी रोकने के लिए रात में छापे मारे जाएंगे’

➡️लखनऊ- लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुरू की तैयारियां, यूपी की 19 सीटों पर अधिक फोकस करेगी कांग्रेस , जिन सीटों पर दूसरी स्थान पर रहे उस पर ज्यादा फोकस, 2014, 2019 में दूसरे,तीसरे स्थान वाली सीटों पर फोकस.

➡️लखनऊ- प्रदेश के कई हिस्सों में आज आंधी-बारिश के आसार, मौसम विभाग ने बारिश, ओलावृष्टि की संभावना जताई, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तेज बारिश की संभावना, 27 मई तक के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया, कल 46.5 डिग्री सेल्सियस के साथ झांसी सबसे गर्म शहर था, आगरा में 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

➡️लखनऊ- लीलावती मुंशी बालगृह में 2 दिन में 2 बच्चों की मौत, एक पहले से था बीमार,दूसरे की बुखार,इंफेक्शन से मौत, मोतीनगर में लीलावती मुंशी बालगृह में 2 बच्चों की मौत, 4 साल के आशुतोष और डेढ़ साल की अनामिका की मौत, एक बच्चे की मेडिकल कॉलेज में कराई गई थी सर्जरी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इंफेक्शन से मौत की हुई पुष्टि.

➡️लखनऊ- एमएलसी चुनाव 29 मई को होगा , नहीं वापस हुआ कोई भी नामांकन, विधान परिषद की 2 रिक्त सीटों पर उपचुनाव, उपचुनाव में चारों प्रत्याशी मैदान में हैं.

➡️जालौन- जालौन में बड़े पैमाने पर मौरंग का अवैध खनन, हेमनपुरा खंड संख्या 4 में जयदीप राय सिंडिकेट, खनन माफिया जयदीप के आगे अफसर नतमस्तक, जयदीप सिंडिकेट को जालौन में खुला संरक्षण मिला, पूर्व SDM अभिषेक ने अवैध खनन पर लगाम लगाई थी, नए SDM के आते ही कालपी में मौरंग का अवैध खनन, SDM अभिषेक कुमार के जाते ही जयदीप सिंडिकेट हावी, रात-दिन हैवीवेट पोकलैंड मशीनें लगाकर अवैध खनन, अभिषेक कुमार ने जयदीप राय पर लगाम लगाई थी, नए SDM कृष्ण सिंह, MO राजेश कुमार का संरक्षण.

➡️मुरादाबाद- नवविवाहिता का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव , मृतक के परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप, पति समेत 7 लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज, पत्नी की मौत के बाद उसकी बहन से की थी शादी, डिलारी थाना क्षेत्र के तगाला गांव की घटना.

➡️सोनभद्र- रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक दर्जन यात्री घायल,अस्पताल में भर्ती, शक्तिनगर से वाराणसी जा रही थी बस, स्थानीय लोगों,पुलिस की मदद से भेजा अस्पताल, लोगों ने बताया बस ड्राइवर नशे की हालत में था, पिपरी क्षेत्र के खाडपाथर के पास की घटना.

➡️हापुड़ – व्यक्ति के साथ थाने में पिटाई का मामला, एसपी ने भारत समाचार की खबर का लिया सज्ञान, पिटाई के मामले में पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई, SP ने दारोगा,पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को थाने में पीटा था, घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी, पिलखुवा कोतवाली के लाखन गांव का मामला.

➡️हापुड़- नगर पालिका का सफाई करने का अनोखा तरीका, सफाई के नाम पर कर्मचारी की जान को दांव पर लगाया, मशीन की जगह कर्मचारी की जान दांव पर लगाई, सफाई कर्मचारी को गटर में डुबाकर कराई सफाई, गटर में घुसे व्यक्ति के पैरों को पकड़कर कराई सफाई, शहर में सफाई व्यवस्था करा रहे जिम्मेदार अफसर, कर्मचारी का सफाई करते हुए वीडियो हुआ वायरल , नगर कोतवाली क्षेत्र के मंडी पाटिया का मामला.

➡️सम्भल – घास मंडी में ग्राम प्रधान की मौत का मामला , डेढ़ माह बाद दर्ज की गई हत्या की रिपोर्ट, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की, मृतक के व्यापारी दोस्त पर हत्या का आरोप, एक नामजद समेत दो के खिलाफ केस दर्ज, हयातनगर क्षेत्र के रसूलपुर धातरा का मामला.

➡️वाराणसी- वाराणसी में किसानों पर लाठीचार्ज का मामला, लाठीचार्ज के खिलाफ विपक्ष का प्रतिरोध सभा , भूमि अधिग्रहण के दौरान पुलिस ने किया था लाठीचार्ज, पुलिस कार्रवाई के खिलाफ विपक्ष हुआ लामबंद, सपा, कांग्रेस समेत कई दल करेंगे प्रतिरोध सभा , विपक्ष के नेता लाठीचार्ज के खिलाफ करेंगे विरोध , मोहनसराय के बैरवन गांव में विपक्ष का प्रतिरोध सभा.

➡️बदायूं- झोलाछाप के इलाज से बच्चे की मौत का मामला, बच्चे की मौत के मामले में आया नया मोड़, झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई कराने से किया इनकार, परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार किया, उघैती थाना क्षेत्र के क्यावली गांव का मामला.

➡️प्रतापगढ़- भाई ने छोटे भाई की चाकू से गोदकर की हत्या , चौकीदार भाई ने घटना को दिया अंजाम, आरोपी आए दिन मां के साथ करता था मारपीट, छोटे भाई के विरोध करने पर मौत के घाट उतारा, सांगीपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव की घटना.

➡️कन्नौज- भारत छेड़छाड़ से परेशान युवती के आत्महत्या का मामला, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज किया केस, पीड़ित परिजनों ने युवक पर लगाया था आरोप, कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला.

➡️बस्ती- गांधी नगर चौकी के पास व्यक्ति के साथ फ्रॉड, व्यक्ति के साथ करी 68 हजार 999 का फ्रॉड, मोबाइल पर मैसेज आने पर हुई जानकारी , एक्सिस बैंक के एटीएम का इस्तेमाल किया था, ATM में पैसे निकालते समय कार्ड फंस गया था, दरिया खां स्थित एक्सिस एटीएम का मामला.

➡️सहारनपुर- एसडीए की टीम ने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की, अवैध निर्माण सील किया, कई को नोटिस जारी किया, बिना अनुमति के हो रहे निर्माण को सील किया, 12 से अधिक निर्माण को नोटिस जारी किया गया, जोन-8 खाताखेड़ी में 3 दुकानों के निर्माण को सील किया.

➡️सहारनपुर- आवेश हत्याकांड में पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, आवेश हत्याकांड शोएब समेत तीन अज्ञात पर केस, अभियुक्तों में एक अज्ञात महिला भी है शामिल, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा, गागलहेड़ी क्षेत्र के माल्ली गांव का मामला.

➡️आगरा- प्रतिबंधित पॉलिथीन को लेकर नगर निगम का अभियान, कई दुकानों से जप्त की सिंगल यूज पॉलिथीन, नगर निगम ने 52 हजार रुपए का लगाया जुर्माना, गंदगी करने पर भी 9000 का जुर्माना लगाया, फतेहपुर सीकरी रोड के एयरफोर्स रोड का मामला.

➡️गाजियाबाद- तेज धूप और लू के थपेड़ों से जीना हुआ मुहाल, गर्मी ने जिले में 1100 मरीजों ने अस्पताल में पहुंचे, भीषण गर्मी से बीमार 114 लोग अस्पताल में भर्ती, हीट स्ट्रोक और लू लगने से सबसे ज्यादा मामले आये, स्वास्थ्य विभाग ने भी जारी की एडवाइजरी, दोपहर में जरूरत न हो तो न निकले घर से.

➡️बलिया- बलिया में लोगों से भरी नाव पलटने का मामला, नाव हादसा मामले में NDRF को मिली कामयाबी, लापता सुरेंद्र यादव के शव को NDRF ने खोज निकाला, 50 मीटर दूरी पर बालू के रेत में दबा था शव, CO सदर की निगरानी में रेस्क्यू टीम कर रही थी काम, सुबह से ही DM, SP माल्देपुर घाट पर मौजूद.

➡️हाथरस- संदिग्ध हालत में परचून की दुकान में लगी आग, आग लगने से व्यापारी के घर में मची भगदड़, आग से परचून की दुकान में लाखों रुपये का नुकसान, आग की वजह से दुकान का सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के बिसाबर कस्बे की घटना.

➡️गाजियाबाद- ओरा कायमेरा सोसायटी की बिल्डिंग में हादसा , बिल्डिंग की लिफ्ट शॉर्ट सर्किट से नीचे गिरी , 7वें फ्लोर से आकर ग्राउंड फ्लोर पर गिरी लिफ्ट, 4 महीने के बच्चे समेत 4 लोग लिफ्ट में फंसे थे, अलार्म बजाने के बाद भी नहीं पहुंचे कर्मचारी , परिवार के सभी सदस्य 25 मिनट तक फंसे रहे , महिला ने बिल्डर,मेंटेनेंस एजेंसी पर कराया केस, राजनगर एक्सटेंशन की ओरा कायमेरा सोसायटी का मामला, गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में दर्ज कराया केस.

➡️आगरा- न्यायिक अधिकारियों ने किया बच्चा जेल का निरीक्षण, निरीक्षण में खुली बाल संप्रेषण ग्रह की हकीकत, किशोरों के पलंग के नीचे मिले धारदार ब्लेड, किचन में मिली गंदगी, कमरों में दुर्गंध, इनवर्टर भी खराब, संप्रेक्षण गृह में मिली तमाम खामियां, सीसीटीवी मिले बंद, बच्चा जेल में घोर लापरवाही से न्यायिक अधिकारी नाराज़.

➡️गायियाबाद- जिले में 2 दिनों में 5 करोड़ रुपये हुए जमा, 2000 के नोट जमा कराने के एलान के बाद किया जमा, शनिवार को 20 करोड़ रुपये बैंकों में हुए जमा, सोमवार को 35 करोड़ रुपये बैंक खातों में जमा हुए, डाकघरों समेत 476 बैंक शाखाओं पर बदले जाएंगे नोट.

➡️पीलीभीत- चोरों ने सरकारी स्कूल को बनाया निशाना, स्कूल से सिलेंडर समेत कई सामान लेकर चोर फरार, ताला तोड़कर तीसरी बार स्कूल में चोरी की वारदात, टीचर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, गजरौला इलाके के माध्यमिक स्कूल खाग का मामला.

➡️कानपुर- ट्रक और ऑटो की आपस में भीषण टक्कर , ऑटो सवार 2 लोगों की मौत,3 लोग घायल , गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार, घाटमपुर क्षेत्र के परास नाले के पास की घटना.

➡️आगरा- न्यायिक अधिकारियों ने किया बच्चा जेल का निरीक्षण, निरीक्षण में खुली बाल संप्रेषण गृह की हकीकत, किशोरों के पलंग के नीचे मिले धारदार ब्लेड, किचन में मिली गंदगी, कमरों में दुर्गंध, इनवर्टर भी खराब, संप्रेक्षण गृह में मिली तमाम खामियां, सीसीटीवी मिले बंद, बच्चा जेल में घोर लापरवाही से न्यायिक अधिकारी नाराज़.

कानपुर- हाईटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग , घटना के 1 घंटे बाद भी कोई नहीं पहुंचा, बिजली की टूटे तार जमीन पड़े रहे, एक बड़ा हादसा टला,मौके में पुलिस मौजूद रही, किदवई नगर के सुशीला नर्सिंग होम की घटना.

➡️आगरा – पाकिस्तान जिंदाबाद बोलते वीडियो वायरल, सेल्फी प्वाइंट का बताया जा रहा वायरल वीडियो, पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया,पूछताछ जारी, आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡️जौनपुर- अज्ञात वाहन की चपेट में आये बाइक सवार युवक, एक युवक की मौके पर मौत,दूसरा युवक घायल , गंभीर हालत में जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया, बदलापुर क्षेत्र के कलिंजरा मोड़ nh731 का मामला.

➡️जौनपुर- रेलवे क्रॉसिंग पर अज्ञात युवक का शव मिला, मृत युवक के शरीर पर चोट के मिले निशान, ट्रेन से गिरकर युवक की मौत की आशंका, बदलापुर थाना क्षेत्र के फत्तूपुर की घटना.

➡️गोरखपुर- अवैध गांजा कारोबारी को किया गिरफ्तार, अभियुक्ता बादामी देवी को किया गिरफ्तार, 23 किलो 550 ग्राम अवैध गांजा बरामद, रामगढ़ क्षेत्र क्षेत्र से हुई अभियुक्ता की गिरफ्तारी.

➡️बिजनौर- शराबी पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, धारदार हथियार से वारदात को दिया अंजाम, पत्नी की हत्या कर पति मौके से हुआ फरार, मण्डावर क्षेत्र के द्वारिकापुरी इलाके का मामला.

➡️रामपुर – उधारी की रकम मांगने गए व्यक्ति पर चाकू से हमला, पुलिस ने घायल व्यक्ति को कराया अस्पताल में भर्ती, जिला अस्पताल से हायर ट्रीटमेंट के लिए किया रेफर, रामपुर के नगर कोतवाली इलाके की घटना.

➡️अमेठी- ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अमेठी के कादूनाला पुल के पास का मामला.

➡️सम्भल – पारिवारिक विवाद में महिला ने खाया जहर, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती, अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया , पति-पत्नी दोनों किराये के मकान में रहते थे, संभल के चंदोसी कस्बे का मामला.

➡️देहरादून- 25 मई को होगा घोषित बोर्ड का रिजल्ट, बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आना है रिजल्ट, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने रिजल्ट जारी करने तैयारी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी का बयान, सुबह 11 बजे सभागार में परीक्षाफल होगा जारी.

➡️देहरादून- हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा से जुड़ी खबर, इस बार हेली सेवा का नहीं बढ़ेगा किराया, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने लिया फैसला, हेलीकॉप्टर का दोनों तरफ का किराया होगा 5950 रुपये, गोविंदघाट से घांघरिया तक का किराया किया घोषित, डीजीसीए की अनुमति के बाद जल्द शुरू होगा संचालन.

➡️दिल्ली- धरने पर बैठे पहलवान आज निकालेंगे कैंडल मार्च, इंडिया गेट पर पहलवान निकालेंगे कैंडल मार्च, शाम 5 बजे पहलवान निकलेंगे कैंडल मार्च, कैंडल मार्च में लोगों को शामिल होने की अपील की, बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना, दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं पहलवान.

➡️दिल्ली- मनीष सिसोदिया आज कोर्ट में पेश किए जाएंगे, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत खत्म हो रही, राउज एवेन्यू कोर्ट में आज पेश किया जाएगा, ED कोर्ट में सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

➡️दिल्ली- 11 जून को आम आदमी पार्टी की दिल्ली में महारैली, दिल्ली सरकार के अधिकारों को खत्म करने का विरोध, केंद्र सरकार द्वारा लाए अध्यादेश के खिलाफ महारैली, दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन होगा, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को आमंत्रित किया.

➡️दिल्ली- दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी से मिल सकती है राहत, आज शाम से बदल सकता है मौसम का मिजाज, दिल्ली-NCR के तापमान में आ सकती है गिरावट, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया, 26 मई तक दिल्ली-NCR में बारिश को लेकर अलर्ट.

➡️दिल्ली- देहरादून में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रवाना करेंगे पीएम, 25 मई को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम, उत्तराखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन की मिलेगी सौगात, देहरादून रेलवे स्टेशन से आनंद विहार तक चलेगी ट्रेन.

➡️दिल्ली- NIA की 5 सदस्यीय टीम लंदन रवाना, भारतीय हाई कमीशन के सामने हिंसक प्रदर्शन मामला, हिंसक प्रदर्शन मामले की जांच करेगी एनआईए.💞

Related Articles

Back to top button