उत्तरप्रदेश

आज का पवित्र पंचांग एवं राशिफल… 30.01.2023

🕉️ पवित्र पंचांग 🕉️

💥 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~💥

🔥 दिनांक – 3️⃣0️⃣ जनवरी 2023
🔥 दिन – सोमवार
🔥 विक्रम संवत् – 2079
🔥 शक संवत् – 1944
🔥 कलि सम्वत – 5124
🔥 ऋतु – शिशिर
🔥 मास – माघ
🔥 पक्ष – शुक्ल
🔥 तिथि – नवमी प्रातः 10:14 तक तत्पश्चात दशमी तिथि प्रारंभ
🔥 नक्षत्र – कृत्तिका 22:15 तक पश्चात रोहिणी
🔥 योग – शुक्ल प्रातः 10:47 तक तत्पश्चात ब्रह्म
🔥 राहु काल – प्रातः 08:30 से 09:51 तक
🔥 अभिजीत मुहूर्त – मध्याह्न 12:11 से 12:55 तक
🔥 दुष्टमुहुर्त – मध्याह्न 12:54 से 13:37 तक एवं 15:03 से 15:46 तक
🔥 कंटक – प्रातः 09:18 से 10:01 तक
🔥 यमघण्ट – मध्याह्न 12:11 से 12:54 तक
🔥 कुलिक – मध्याह्न 15:03 से 15:46 तक
🔥 कालवेला – प्रातः 10:44 से 11:28 तक
🔥 यमगण्ड – प्रातः 11:11 से 12:32 तक
🔥 गुलिक काल – मध्याह्न 13:53 से 15:14 तक
🔥 सूर्योदय – 07:09 पर
🔥 सूर्यास्त – 17:55 पर
🔥 चंद्रोदय – मध्याह्न 12:37 पर
🔥 चंद्रास्त – प्रातः 31 जनवरी 02:52 (30 जनवरी रात्री) पर
स्थानीय समयानुसार अभिजीत मुहूर्त, राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त आदि समय में अंतर सम्भव है…..
🔥 दिशा शूल – पूर्व दिशा में
🔥व्रत पर्व विवरण – महात्मा गांधी पुण्यतिथि
🔥विशेष – नवमी को लौकी और दशमी को कलम्बी शाक खाना त्याज्य है ।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌹 कार्यों में सफलता-प्राप्ति हेतु 🌹

🌹 जो व्यक्ति बार-बार प्रयत्नों के बावजूद सफलता प्राप्त न कर पा रहा हो अथवा सफलता-प्राप्ति के प्रति पूर्णतया निराश हो चुका हो, उसे प्रत्येक सोमवार को पीपल वृक्ष के नीचे सायंकाल के समय एक दीपक जला के उस वृक्ष की ५ परिक्रमा करनी चाहिए । इस प्रयोग को कुछ ही दिनों तक सम्पन्न करनेवाले को उसके कार्यों में धीरे-धीरे सफलता प्राप्त होने लगती है ।

🔹जठराग्निवर्धक गोतक्र ( मट्ठा )🔹

🔹जिस प्रकार स्वर्ग में देवों को सुख देनेवाला अमृत है, उसी प्रकार पृथ्वी पर मनुष्यों को सुख देनेवाला तक्र हैं ।

🔹दही में चौथाई भाग पानी मिलाकर मथने से तक्र तैयार होता है । इसे मट्ठा भी कहते हैं । ताजा मट्ठा सात्त्विक आहार की दृष्टि से श्रेष्ठ द्रव्य है ।

🔹यह जठराग्नि प्रदीप्त कर पाचन – तंत्र कार्यक्षम बनाता है । अत: भोजन के साथ तथा पश्चात मट्ठा पीने से आहार का ठीक से पाचन हो जाता है ।

🔹जिन्हें भूख न लगती हो, ठीक से पाचन न होता हो, खट्टी डकारें आती हों और पेट फूलते – अफरा चढ़ने से छाती में घबराहट होती हो, उनके लिए मट्ठा अमृत के समान है ।

🔸मट्ठे के सेवन से ह्रदय को बल मिलता है, रक्त शुद्ध होता है और विशेषत: ग्रहणी की क्रिया अधिक व्यवस्थित होती है ।

🔸कई लोगों को दूध रुचता या पचता नहीं है । उनके लिए मट्ठा अत्यंत गुणकारी है ।

🔸मक्खन निकाला हुआ तक्र पथ्य अर्थात रोगियों के लिए हितकर तथा पचने में हलका होता है ।

🔸मक्खन नहीं निकला हुआ तक्र भारी, पुष्टिकारक एवं कफजनक होता है ।

🔹वातदोष की अधिकता में सोंठ व सेंधा नमक मिला के, कफ की अधिकता में सोंठ, काली मिर्च व पीपर मिलाकर तथा पित्तजन्य विकारों में मिश्री मिला के तक्र का सेवन करना लाभदायी है ।

🔹शीतकाल में तथा भूख की कमी, वातरोग, अरुचि एवं नाड़ियों के अवरोध में तक्र अमृत के समान गुणकारी होता है ।

🔹यह संग्रहणी, बवासीर, चिकने दस्त, अतिसार (दस्त), उलटी, रक्ताल्पता, मोटापा, मूत्र का अवरोध, भगंदर, प्रमेह, प्लीहावृद्धि, कृमिरोग तथा प्यास को नष्ट करनेवाला होता है ।

🔹दही को मथकर मक्खन निकाल लिया जाय और अधिक मात्रा में पानी मिला के उसे पुन: मथा जाय तो छाछ बनती है । यह शीतल , हलकी, पित्तनाशक, प्यास, वात को नष्ट करनेवाली और कफ बढ़ानेवाली होती है ।

🔹मट्ठे के औषधीय प्रयोग 🔹

🔸१] मट्ठे में जीरा, सौंफ का चुनर व सेंधा नमक मिलाकर पीने से खट्टी डकारें बंद होती हैं ।

🔸२] गाय का ताजा, फीका मट्ठा पीने से रक्त शुद्ध होता है और रस, बल तथा पुष्टि बढ़ती है । शरीर – वर्ण निखरता है, चित्त प्रसन्न होता है, वात-संबंधी अनेक रोगों का नाश होता है ।

🔸३] ताजे मट्ठे में चुटकीभर सोंठ, सेंधा नमक व काली मिर्च मिलाकर पीने से आँव, मरोड़ तथा दस्त दूर हो के भोजन में रूचि बढ़ती है ।

🔸 ४] मट्ठे में अजवायन और काला नमक मिलाकर पीने से कब्ज मिटता है ।
उपरोक्त सभी गुण गाय के ताजे व मधुर मट्ठे में ही होते हैं । ताजे दही को मथकर उसी समय मट्ठे का सेवन करें । ऐसा मट्ठा दही से कई गुना अधिक गुणकारी होता है । देर तक रखा हुआ खट्टा व बासी मट्ठा हितकर नही है ।

🔸५] केवल ताजे दही को मथकर हींग, जीरा तथा सेंधा नमक डाल के पीने से अतिसार, बवासीर और पेडू का शूल मिटता है ।

🔸ताजे दही का अर्थ है, रात को जमाया हुआ दही जिसका उपयोग सुबह किया जाय एवं सुबह जमाया हुआ दही जिसका सेवन मध्यान्हकाल में अथवा सूर्यास्त के पहले किया जाय । सायंकाल के बाद दही अथवा छाछ का सेवन नहीं करना चाहिए ।

🔸सावधानी – १] दही एंव मट्ठा ताँबे, काँसे, पीतल एवं एल्युमिनियम के बर्तन में न रखें । दही बनाने के लिए मिट्टी अथवा चाँदी के बर्तन विशेष उपयुक्त हैं, स्टील के बर्तन भी चल सकते हैं ।

🔸२] अति दुर्बल व्यक्तियों को तथा क्षयरोग, मूर्च्छा, भ्रम, दाह व रक्तपित्त में तक्र का उपयोग नहीं करना चाहिए । उष्णकाल अर्थात शरद और ग्रीष्म ऋतुओं में तक्र का सेवन निषिद्ध है । इन दिनों यदि तक्र पीना ही हो तो जीरा व मिश्री मिला के ताजा व कम मात्रा में लें ।
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – मकर नक्षत्र – श्रवण

  1. सूर्य , मकर श्रवण
  2. चंद्र , वृषभ कृत्तिका
  3. मंगल , वृषभ रोहिणी
  4. गुरु , मीन उ भाद्रपद
  5. बुध , धनु पू आषाढ़
  6. शनि , कुम्भ धनिष्ठा
  7. राहु , मेष भरणी
  8. केतु , तुला स्वाति
  9. शुक्र , कुम्भ शतभिषा
  10. अरुण , मेष भरणी
  11. वरुण , कुम्भ पू भाद्रपद
  12. यम , मकर उ आषाढ़

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 जनवरी 2023 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा)
बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती को समर्पित है। ज्ञान तथा बुद्धि की प्राप्ति के लिए ही मां सरस्वती की पूजा की जाती है। यह हर वर्ष माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। माना जाता है कि इस दिन शीत ऋतु का समापन होकर बसंत का आगमन होता है। इस बार बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी, 2023 (गुरुवार) को आ रहा है।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 पंचक, जनवरी 2023 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
जनवरी 23, 2023, सोमवार को 01:51 पी एम बजे

पंचक अंत
जनवरी 27, 2023, शुक्रवार को 06:37 पी एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, जनवरी 2023 🌹🕉️

गण्ड मूल आरम्भ
जनवरी 26, 2023, बृहस्पतिवार को 06:57 पी एम बजे

गण्ड मूल अन्त
जनवरी 28, 2023, शनिवार को 07:06 पी एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , जनवरी 2023 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
जनवरी 28, 2023, शनिवार को 08:43 ए एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 28, 2023, शनिवार को 08:48 पी एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, जनवरी 2023 🌹🕉️

जनवरी 27, 2023, शुक्रवार
07:11 ए एम से 06:37 पी एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

जनवरी 30, 2023, सोमवार
10:15 पी एम से 07:09 ए एम, जनवरी 31

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ द्विपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

जनवरी 23, 2023, सोमवार
03:21 ए एम से 07:12 ए एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

जनवरी 3, 2023, मंगलवार
07:13 ए एम से 04:26 पी एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

जनवरी 29, 2023, रविवार
08:21 पी एम से 07:09 ए एम, जनवरी 30

जनवरी 30, 2023, सोमवार
07:09 ए एम से 07:09 ए एम, जनवरी 31

जनवरी 31, 2023, मंगलवार
07:09 ए एम से 12:39 ए एम, फरवरी 01

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ रवि पुष्य योग के दिन 🕉️🌹

जनवरी 8, 2023, रविवार
07:14 ए एम से 06:05 ए एम, जनवरी 09

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
💥 आज दिनांक 30 जनवरी, 2023 का पवित्र राशिफल…. 💥

मेष 🔥
यदि आपका धन कहीं रूका हुआ है तो वह आज आपके हाथ में आ सकता है. अपने जीवनसाथी को उनकी पसंद का उपहार दें, तो आपका दिन अच्छा हो सकता है. सरकारी कर्मचारियों को अधिकारियों से सफलता मिल रही है. सामाजिक क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ मिलेगा. धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में रुचि रहेगी. दूषित खाना या जल के कारण आपको कोई परेशानी हो सकती है.
आज आपका मन कही बाहर अपने प्रेमी के साथ घूमने का कर सकता हैं. प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी.

वृष 🔥
व्यावसायिक एव व्यापारिक संदर्भ में आज आपके लिए नए संपर्क बनाने का अनुकूल समय है. पूर्व के चले आ रहे प्रेम सम्बन्ध और परिपक्व हो सकतें हैं. कुछ जातकों के जीवन में प्रेम आज दस्तक दे सकता है. किसी बात को लेकर पारिवारिक संबंधों में खटास आ सकती है. विवाहित जोड़े पितृत्व मार्ग की ओर कदम बढ़ा सकतें हैं. आप में से कुछ संतान के विकास और खुशी का आनंद लेंगे. बुजुर्गों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
आज के दिन आप में थोड़ा आलस्य बना रहेंगा. आप विश्राम करना चाहेंगे. प्रेमी से भी मुलाकात हो सकती हैं.

मिथुन 🔥
आज आपका पूरा दिन माता-पिता के साथ बीत सकता है. आप उन्हें शॉपिंग कराने ले जा सकते हैं. इससे वो पूरा दिन काफी खुश रहेंगे. बड़ों का आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहेगा. आपकी संतान आपसे कुछ नई चीज़ें सीख सकती है. साथ ही आपको उनसे कुछ सीखने को मिल सकता है. अगर आप किसी से शादी करना चाहते हैं, तो अपने घर वालों से इस बारे में बात करने के लिये आज का दिन अच्छा है. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए भी आज का दिन अनुकूल रहेगा. घर से बाहर जाते समय अपने ईष्टदेव को प्रणाम करें, इससे आपकी खुशी बनी रहेगी.
आज आपके बड़े बुर्जुग आपके जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण विषयों के बारे में आप से बात कर सकते हैं. विवाह का प्रस्ताव भी आ सकता हैं.

कर्क 🔥
आज बहुत ज़्यादा काम करने से बचें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपको तनाव और थकान ही देगा. आप पारिवारिक परंपरावादिता को ध्यान में रखकर जीवन के फैसले लेंगे और जीवन निर्वहन के लिए आय के साधन जुटाने में स्वयं को व्यस्त रखेंगे. कला एवं संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परिवार में आपसी मतभेद हो सकते हैं. आपकी लागत बढ़ सकती है. इससे मानसिक तनाव और समस्याएं बढ़ती हैं.
आज का दिन आपके लिए बहुत लम्बा होने वाला हैं,किसी कारण वश आप अपने प्रेमी से बात नहीं कर पायेंगे.

सिंह 🔥
विदेशी व्यापार संबंधित सौदों को अंतिम रूप देने के लिए यात्रा की योजना बनेगी. आपको अपने विदेशी संपर्कों से लाभ प्राप्त होने की प्रबल संभावना है. किन्तु अचानक वित्तीय संकट सतह पर आ सकता है. आपका भागीदार आपकी अशांति का स्रोत होगा. अपने मिजाज और संयम पर नियंत्रण रखें. अपनी नियमित दिनचर्या का पालन करें. हालांकि, पारिवारिक सदस्यों की गंभीर टिप्पणियां स्वाभाविक रूप से आपको परेशान कर सकती हैं.
आपके लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. दिन की शुरूवात शुभ समाचार से होगी.

कन्या 🔥
आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा. आप शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे. आप परिवार के साथ किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हैं. अपने किसी दोस्त को भी साथ में ले जा सकते हैं. कारोबारियों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण हो सकता है. आप किसी नयी डील के लिये साइन कर सकते हैं. इस राशि के लवमेट के लिए दिन अच्छा रहेगा. रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. आप अपने साथी को कोई अच्छा-सा गिफ्ट दे सकते हैं. मंदिर में भगवान को हाथ जोड़कर प्रणाम करें, आपके रिश्ते मजबूत बने रहेंगे.
आज किसी के साथ नए रिश्तों की शुरूवात हो सकती हैं. जल्दबाजी ना करें वरना रिश्ते बिगड़ सकते हैं.

तुला 🔥
आज आपको यात्रा के मौकों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. दोस्तों के साथ कुछ दिलचस्प और रोमांचक समय बिताने के लिए अच्छा दिन है. आपकी अपेक्षाएँ और प्रयास बहुत अच्छे हो सकते हैं. कार्यस्थल में दी गई सलाह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है. प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात होगी. सामाजिक रूप से मान-सम्मान प्राप्त होगा. अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी. सन्तान को कष्ट होगा.
आप किसी कार्य के चलते यात्रा कर सकते हैं. आपका आने वाला समय शुभ होने वाला हैं.

वृश्चिक 🔥
व्यापार आदि से जुड़े लोग आज अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रगति करेंगे. आपको अपने दोस्तों से लाभ मिल सकता है और सरकारी अफसर आपकी मदद कर सकतें हैं. आपको आने वाले दिनों में आपकी कमाई बहुत बढ़ जाएगी और आपको विभिन्न स्रोतों से लाभ होगा. नए अधिग्रहण भी संभव हैं. आपका जीवनसाथी और बच्चे आपकी ख़ुशी का स्रोत होंगे. हालांकि आपकी माँ का स्वास्थ्य थोड़ा प्रभावित हो सकता है. आपकी सामाजिक स्थिति में उन्नति और आपकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी संभव है.
आज का दिन आपके जीवन में खुशियां लाने वाला हैं,आप अपने प्रेमी से कुछ उपहार पा सकते हैं. दिन शुभ होने वाला हैं.

धनु 🔥
आज का दिन आपको फायदा देने वाला है. बिजनेस में धन लाभ के संकेत नजर आ रहे हैं. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. काम के प्रति आपका उत्साह बना रहेगा. आज हर कोई आपकी मदद के लिये तैयार रहेगा.महिलाएं कोई नई ज्वैलरी खरीदने के बारे में सोच सकती हैं. दोस्तों के बीच आपका रुतबा बना रहेगा. अगर आप काम के मामले में फ्रेशर हैं और कोई काम ढूंढ रहे हैं, तो आज आपको कोई काम मिल सकता है. बिल्डर्स को आज किसी जमीन से फायदा हो सकता है. घर से बाहर जाते समय दही खाकर निकलें, आपको काम में लाभ होगा.
आफिस के काम काज के चलते आज का पूरा दिन व्यस्त रहने वाला हैं,प्रेमी से मैसेज के द्वारा बात हो सकती हैं.

मकर 🔥
आज किसी नए कार्य की शुरुआत में थोड़ा सा सावधान रहने की आवश्यकता है. दोस्तों के साथ एक मजेदार शाम बिताने के लिए योजनाएँ बनाई जाएंगी. अपने वैवाहिक संबंधों में झूठ बोलना सबसे बुरी बात हो सकती है. भाग्य साथ देगा. आपके परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा. कार्य में सफलता न मिलने के कारण निराशा हो सकती है. पेशेवर मोर्चे पर, आप स्वयं के लाभ को प्रणाली में हेरफेर कर सकते हैं.
आज आप अपने पुराने दोस्तों से मिल सकते हैं,उनके साथ काफी वक्त भी गुजार सकते हैं.

कुंभ 🔥
शिक्षण से जुड़े जातकों की अच्छी प्रगति संभव है. रुचि के विषयों में आपका ज्ञान बढ़ेगा. आप छात्र शिक्षा क्षेत्र में चमकेंगे और नवीन तरीकों से समस्याओं को सुलझाने की अपनी विशेष प्रतिभा के लिए पहचान हासिल करेंगे. व्यवसाय क्षेत्र में, आप प्रशंसा प्राप्त करेंगे और अच्छा उत्थान या पदोन्नति भी प्राप्त कर सकते हैं. आपकी लोकप्रियता बहुत बढ़ जाएगी. आपकी आमदनी बढ़ेगी जबकि आपके खर्च घटेंगे. बचत आपके आत्मविश्वास-स्तर को बढ़ावा देगी. आपका पारिवारिक-जीवन आरामदायक और सुखद रहेगा. आपका जीवनसाथी बहुत प्यार करने वाला और देखभाल करने वाला होगा.
आज आपका ​पूरा दिन व्यस्तता से भरा रहेगा. आप किसी काम के सिलसिले में यात्रा भी कर सकते हैं. शाम को फोन पर प्रेमी से बात हो सकती हैं.

मीन 🔥
आज का दिन आपके लिए शुभ है. आपका कोई मित्र आपको अपने घर पर डिनर के लिए इंवाइट कर सकता है. आपकी दोस्ती में मजबूती आएगी. आज आपको काम की कुछ नयी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. आप उन्हें अच्छे से संभाल लेंगे. अगर रिश्तों में किसी तरह की नाराजगी चल रही है, तो आज वो दूर हो जायेगी. इस राशि के विवाहित अपने रिश्ते पर पूरा ध्यान देंगे.आप किसी काम के लिये शहर से बाहर भी जा सकते हैं. अपने मस्तक पर तिलक लगाएं, आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से पूरा करेंगे.
आज आप अपने प्रेमी से अपने दिल की सारी बाते कह देंगे. आज का दिन आपके लिए अनुकूल बना रहेगा.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Related Articles

Back to top button