पंचांगलाइफस्टाइल
Trending

आज का पवित्र पंचाग एवम राशिफल……07.08.22

इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग-मुख्यांश ..

: 🌴🌴🌴 ⚜🕉⚜ 🌴🌴🌴
🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏
🙏शुभप्रभातम् जी🙏

 *📝आज दिनांक 👉*

📜 07 अगस्त 2022
रविवार
🏚नई दिल्ली अनुसार🏚

🇮🇳शक सम्वत- 1944
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2079
🇮🇳मास- श्रावण
🌓पक्ष- शुक्लपक्ष
🗒तिथि- दशमी – 23:51 तक
🗒पश्चात्- एकादशी
🌠नक्षत्र- अनुराधा – 16:30 तक
🌠पश्चात्- ज्येष्ठा
💫करण- तैतिल – 13:06 तक
💫पश्चात्- गर
✨योग- ब्रह्म – 10:01 तक
✨पश्चात्- एन्द्र
🌅सूर्योदय- 05:45
🌄सूर्यास्त- 19:07
🌙चन्द्रोदय- 14:46
🌛चन्द्रराशि- वृश्चिक – दिनरात
🌞सूर्यायण – दक्षिणायन
🌞गोल- उत्तरगोल
💡अभिजित- 11:59 से 12:53
🤖राहुकाल- 17:27 से 19:07
🎑ऋतु- वर्षा
⏳दिशाशूल- पश्चिम

✍विशेष👉

🔅आज रविवार को 👉 श्रावण सुदी दशमी 23:51 तक पश्चात् एकादशी शुरु , अक्षयफल दशमी , मंगलागौरी व्रत , मनसा पूजा (पू.) , सर्वदोषनाशक रवि योग जारी , मूल संज्ञक नक्षत्र 16:30 से , मृत्युयोग सूर्योदय से 16:30 तक , आदित्य पूजन , श्री रवींद्र नाथ टैगोर जी स्मृति दिवस , श्री मुत्तुवेल करुणानिधि स्मृति दिवस , राष्ट्रीय हथकरघा दिवस , राष्ट्रीय मित्रता दिवस (अगस्त के पहले रविवार को ,भारत ) व विश्व स्तनपान सप्ताह समाप्त।
🔅कल सोमवार को 👉 श्रावण सुदी एकादशी 21:01 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , पुत्रदा / पवित्रा एकादशी व्रत ( सभी के लिए ) , श्रावण का अन्तिम सोमवार व्रत , श्री श्यामबाबा जागरण , झूलन यात्रा प्रारम्भ ( पूर्वाह्न में ) , बुध पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में 27:19 पर , विघ्नकारक भद्रा 10:26 से 21:01 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , सर्वदोषनाशक रवि योग 14:37 तक , श्री त्रिभुवन नारायण सिंह जयन्ती , श्री वुलिमिरि रामालिंग स्वामी जयन्ती , श्री दिलीप नारायण सरदेसाई जयन्ती व श्री सिधवनहल्ली निजलिंगप्पा पुण्य दिवस ।

🎯आज की वाणी👉

🌹
अजरामरवत् प्राज्ञो
विद्यामर्थं च साधयेत्।
गृहीत एव केशेषु
मृत्युना धर्ममाचरेत् ।।
भावार्थ👉
यह समझते हुए कि बुढ़ापा और मृत्यु नहीं आने वाली है, मनुष्य को ज्ञान और धन प्राप्त करने का यत्न करते रहना चाहिए ; लेकिन मौत ने हमारे बाल पकड़ लिए हैं, ऐसा समझकर धर्म का पालन करना चाहिए ।
🌹

7 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉

322 ईसा पूर्व – सिंकदर महान की मौत के बाद उनके राज्य मैसोडेनिया और एथेंस के बीच लड़ाई की शुरुआत हुई।
1606 – शेक्सपियर की नाटक मैक्बेथ का पहली बार मंचन किंग जेम्स प्रथम के लिए किया गया।
1668 – प्रसिद्ध न्यूटन ने ट्रिनीटी कॉलेज कैंब्रिज से मास्टर डिग्री हासिल की।
1753 – ब्रिटेन म्यूजियम की स्थापना पार्लियामेंट एक्ट के तहत की गई।
1880 – उचित वक्ता पण्डित दुर्गाप्रसाद मिश्र द्वारा प्रकाशित होने वाला समाचार पत्र था।
1905 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ब्रिटिश सामानों के बहिष्कार की घोषणा की।
1914 – रूस ने पूर्वी परूसिया पर हमला किया।
1944 – 51 फीट लंबाई, 8 फीट ऊंचाई और पांच टन के वजन वाले पहले इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर का निर्माण हुआ।
1946 – ब्रिटेन ने पहली बार सिक्के पर एक अश्वेत की तस्वीर उकेरने को मंजूरी दी।
1947 – बृहन मुंबई नगर निगम ने बॉम्बे बिजली वितरण और परिवहन कंपनी बेस्ट का अधिग्रहण किया।
1957 – अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया।
1959 – एक्सप्लोरर 6 ने पहली बार अंतरिक्ष से धरती की ली गई तस्वीर प्रसारित की।
1960 – अफ़्रीक़ा महाद्वीप के देश आइवरी कोस्ट को फ़्रांस के अधिकार से स्वतंत्रता मिली।
1970 – पहले कंप्यूटर चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
1982 – अमरीका लेबनान और फ़िलिस्तीन के स्वतंत्रता संगठन के बीच बैरुत में समझौते पर हस्ताक्षर हुए।
1985 – गीत सेठी विश्व अमेचर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीतने वाले तीसरे भारतीय बने।
1990 – अमेरिका ने सऊदी अरब में सेना तैनात कर ऑपरेशन डेजर्ट शील्ड की शुरूआत की।
1994 – इजरायल और जॉर्डन के बीच पहली टेलीफोन सेवा शुरु हुई।
1996 – अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा 13 हज़ार वर्ष पूर्व पृथ्वी पर गिरे उल्का पिंड के अवशेषों से मंगल ग्रह पर एक कोशिका वाले जीवों के होने की संभावना का पता चला।

1998 – केन्या एवं तंजानिया की राजधानियों में स्थित अमेरिकी दूतावासों पर आतंकवादी हमले में 200 से अधिक लोगों की मृत्यु।
1999 – पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ ने एक बार फिर भारत से वार्ता की पेशकश की।
2000 – रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन द्वारा एक क़ानून पर हस्ताक्षर कर अपनी शक्ति का विस्तार।
2003 – बगदाद में जार्डन दूतावास के बाहर हुए कार बम विस्फोट में 12 लोगों की मृत्यु।
2005 – इस्रायल के वित्तमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
2008 – सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक ने अपनी प्रथान ब्याज दरें 0.75% बढ़ाकर 14.25% करने की घोषणा की।
2008 – सार्वजनिक क्षेत्र के कार्पोरेशन बैंक ने अपनी बेंचमार्क ब्याज दर में 0.50% बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा की।
2012 – नाइजीरिया के ओकेन में चर्च में तीन बंदूकधारियों ने हमला कर 19 लोगों की हत्या की।
2019 – यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के वैज्ञानिकों ने दुनिया के सबसे पतले सोने का निर्माण किया है, जिसका माप 2 परमाणु की मोटाई के बराबर है और एक नाख़ून से लाख गुना पतला है।
2019 – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने की घोषणा की ।
2019 – पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों में कटौती कर भारतीय उच्चायुक्त को वापस भेजा।
2020 – मॉरीशस के द्वीप को जापानी स्वामित्व वाले जहाज के तेल रिसाव के कारण पर्यावरणीय आपातकाल घोषित किया गया।
2020 – एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया ( एक्जिम बैंक ) ने बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए $ 250 मिलियन एलओसी को मोजाम्बिक को प्रदान की।
2020 – देश की पहली किसान विशेष पार्सल रेलगाड़ी को महाराष्‍ट्र के देवलाली रेलवे स्‍टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
2020 – अमेरिका ने हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लैम, पूर्व पुलिस प्रमुख और आठ अन्य अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिए।
2021 – बिजली गिरने से बिहार में सात, ओडिशा में पांच और बंगाल में चार की मौत, 12 से ज्यादा घायल हुए।
2023 – भाला फेंक 23 वर्षीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स में ओलंपिक स्वर्ण पदक (इतिहास रचकर) जीतने वाले पहले भारतीय बने।

7 अगस्त को जन्मे व्यक्ति👉

1304 – इटली के शायर और लेखक फ़्रैन्सिसको पेटर्क का जन्म हुआ। उन्होंने सादा शब्दों के शेरों से बहुत ख्याति प्राप्त की।
1702 – मुहम्मदशाह रौशन अख़्तर – मुग़ल वंश का 14वाँ बादशाह था।
1871 – अवनीन्द्रनाथ ठाकुर, प्रख्यात कलाकार तथा साहित्यकार।
1900 – लेफ्टिनेंट-कर्नल सर मलिक खिजर हयात तिवाना केसीएसआई , ओबीई राजनेता, सेना अधिकारी और जमींदार जिन्होंने ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत के संघवादी प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया।
1904 – वासुदेव शरण अग्रवाल- भारत के प्रसिद्ध विद्वान।
1907 – सचिन्द्र लाल सिंह – त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री।
1925 – एम. एस. स्वामीनाथन – प्रसिद्ध भारतीय कृषि वैज्ञानिक तथा ‘हरित क्रांति’ के अगुआ।
1955 – सुरेश वाडकर एक भारतीय पार्श्वगायक ।
1975 – दक्षिण अफ्रीका की अभिनेत्री चार्लीज थेरोन का जन्म हुआ।

7 अगस्त को हुए निधन👉

1941 – रवीन्द्रनाथ टैगोर, भारतीय लेखक, नोबेल पुरस्कार विजेता। इन्होंने ही भारत का राष्ट्रीय गान लिखा था।
1974 – वर्जीनिया एपगर – अमेरिकी प्रसूति एनेस्थेटिस्ट थीं।
1976 – पी. सी. अदिचन – चौथी लोकसभा के सदस्य ।
2009 – गुलशन बावरा – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गीतकार थे।
2011 – नैंसी वेक – दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान प्रसिद्ध महिला लड़ाकों में से एक थीं।
2018 – एम. करुणानिधि – तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री थे।
2019 – बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन के नाना और प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक जे. ओम प्रकाश का निधन।

7 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉

🔅 श्री रवींद्र नाथ टैगोर जी स्मृति दिवस ।
🔅 श्री मुत्तुवेल करुणानिधि स्मृति दिवस ।
🔅 राष्ट्रीय हथकरघा दिवस।
🔅 विश्व स्तनपान सप्ताह समाप्त।

कृपया ध्यान दें जी👉
यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।

🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻
: 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
आज का राशिफल
07 अगस्त 2022 , रविवार

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी अनुभवी तथा धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। आपकी विचारधारा जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी तथा जीवन से जुड़े प्रत्येक कार्य को करने का बेहतरीन नजरिया प्राप्त होगा। आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। विश्राम करने के लिए समय निकालें । स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा , वी , वु , वे, वो)
दैनिक आय पहले से काफी अधिक बेहतर होगी। किसी दूरदराज की पार्टी से कोई बहुत बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है, इसलिए अपनी पार्टियों के साथ संपर्क मजबूत करके रखें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी अपना टारगेट पूरा होने से राहत मिलेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
घर के बड़े बुजुर्गों के अनुभव और सलाह का अनुशरण करना आपके व्यक्तित्व में निखार लाएगा। साथ ही आपको जीवन के सकारात्मक पहलुओं से भी रूबरू करवाएगा। धार्मिक कार्य के प्रति भी आपका रुझान रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
परिवार में बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और स्नेह बना रहेगा। सभी सदस्यों का आपस में सामंजस्य पूर्ण व्यवहार रहेगा। किसी मांगलिक कार्य के आयोजन संबंधी योजना भी बनेगी। किसी रिश्तेदार से संबंधित शुभ सूचना मिलने से वातावरण और अधिक खुशनुमा हो जाएगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
व्यापारिक गतिविधियां पूर्ववत ही रहेंगी। आज इसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करने के लिए ग्रह स्थिति पक्ष में नहीं है। अधिकारियों अथवा कर्मचारियों के साथ बातचीत करते समय अपने स्वभाव को बहुत अधिक सहज बनाकर रखें। गुस्से की वजह से कई बार काम बिगड़ सकते हैं।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कुछ समय से आप अपने जिस कार्य को लेकर अधिक मेहनत कर रहे थे, आज उससे संबंधित अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होने वाले हैं। इसलिए अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें। घर में किसी धार्मिक आयोजन संबंधी कोई कार्य भी संपन्न होगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
पब्लिक डीलिंग तथा मीडिया से संबंधित कार्यों में अपना अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। क्योंकि आज इनसे संबंधित कार्यों में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। परंतु कोशिश करके आर्डर को समय पर पूरा करें, अन्यथा पार्टी के साथ संबंध खराब हो सकते हैं।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज दिन का अधिकतर समय किसी विशेष कार्य संबंधी योजना बनाने तथा उसे संपन्न करने में व्यतीत होगा। धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों के प्रति बढ़ रही आपकी आस्था भी आपके दृष्टिकोण में आश्चर्यजनक सकारात्मक परिवर्तन लाएगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
व्यवसाय में कुछ नया काम शुरू करने की जो योजनाएं बन रही है, आज उन कार्यों को शुरू करने का उचित समय है। भविष्य में ये योजनाएं आपके लिए बेहद तरक्की दायक रहेंगी। नौकरी पेशा लोगों के भी अपने अधिकारियों के साथ संबंध और अधिक मजबूत होंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्यापार में अपने काम की क्वालिटी को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करें। तथा कर्मचारियों की गतिविधियों को भी नजरअंदाज ना करें। आपके कुछ प्रोडक्ट्स और महत्वपूर्ण कागजात चोरी हो सकते हैं। सरकारी सेवारत व्यक्ति अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज बहुत अधिक संभालकर रखें।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
किसी भी वरिष्ठ व अनुभवी व्यक्ति की सलाह को नजरअंदाज ना करें। जिससे आपको अपने जीवन से जुड़ी कई समस्याओं से संबंधित उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है। व्यस्तता के बावजूद अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ संपर्क बनाकर रखें।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहेगा। तथा आपका उन पर विश्वास बनाकर रखना उनकी कार्य क्षमता व योग्यता में और अधिक वृद्धि करेगा। सरकारी सेवारत व्यक्ति किसी भी अनैतिक काम में ना पड़े, अन्यथा किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं।

🔅 कृपया ध्यान दें👉
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

Related Articles

Back to top button