Shekhar News
🕉️ ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🕉️
💥 दिनांक – 2️⃣0️⃣ मार्च 2023
💥 दिन – सोमवार
💥 विक्रम संवत् – 2079
💥 शक संवत् – 1944
💥 कलि सम्वत – 5124
💥 ऋतु – वसंत
💥 मास – चैत्र
💥 पक्ष – कृष्ण
💥 तिथि – चतुर्दशी प्रातः 21 मार्च (20 मार्च रात्री) 01:50 तक तत्पश्चात अमावस्या तिथि प्रारंभ
💥 नक्षत्र – शतभिषा 19:40 तक पश्चात पूर्वाभाद्रपद
💥 योग – साध्य 16:19 तक तत्पश्चात शुभ
💥 राहु काल – प्रातः 07:54 से 09:25 तक
💥 अभिजीत मुहूर्त – मध्याह्न 12:02 से 12:51 तक
💥 दुष्टमुहुर्त – मध्याह्न 12:51 से 13:39 तक एवं 15:16 से 16:05 तक
💥 कंटक – प्रातः 08:49 से 09:37 तक
💥 यमघण्ट – मध्याह्न 12:02 से 12:51 तक
💥 कुलिक – मध्याह्न 15:16 से 16:05 तक
💥 कालवेला – प्रातः 10:26 से 11:14 तक
💥 यमगण्ड – प्रातः 10:56 से 12:27 तक
💥 गुलिक काल – मध्याह्न 13:57 से 15:28 तक
💥 सूर्योदय – 06:23 पर
💥 सूर्यास्त – 18:30 पर
💥 चंद्रोदय – प्रातः 21 मार्च 06:12 पर
💥 चंद्रास्त – 21 मार्च 17:04 पर
स्थनीय समयानुसार अभिजीत मुहूर्त, राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त आदि समय में अंतर सम्भव है…..
💥 दिशा शूल – पूर्व दिशा में
💥 व्रत पर्व विवरण – मासिक शिवरात्रि
💥 विशेष – अमावस्या, पूर्णिमा, संक्रान्ति, चतुर्दशी और अष्टमी तिथि, रविवार, श्राद्ध और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
🌷 अमावस्या विशेष 🌷
👉🏻 स्कन्दपुराण के प्रभास खंड के अनुसार
“अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते”
🍲 जो व्यक्ति अमावस्या को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।
➡️ 21 मार्च 2023 मंगलवार को अमावस्या है।
🌷 समृद्धि बढ़ाने के लिए 🌷
🌙 कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।
🙏🏻 दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें , जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।
🌷 खेती के काम में ये सावधानी रहे 🌷
🚜 ज़मीन है अपनी… खेती काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती का काम न करें …. न मजदूर से करवाएं | जप करें भगवत गीता का ७ वां अध्याय अमावस्या को पढ़ें …और उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें … सूर्य को अर्घ्य दें… और प्रार्थना करें ” आज जो मैंने पाठ किया …अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं …उनको उसका पुण्य मिल जाये | ” तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी |
🌞 ~ वैदिक पंचाग ~ 🌞
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏
💥 सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर… 💥
लग्न – मीन नक्षत्र – उ भाद्रपद
- सूर्य , मीन उ भाद्रपद
- चंद्र , कुंभ शतभिषा
- मंगल , मिथुन मॄगशिरा
- गुरु , मीन रेवती
- बुध , मीन उ भाद्रपद
- शनि , कुम्भ शतभिषा
- राहु , मेष अश्विनी
- केतु , तुला स्वाति
- शुक्र , मेष अश्विनी
- अरुण , मेष भरणी
- वरुण , मीन पूर्वाभाद्रपद
- यम , मकर उ आषाढ़
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🕉️🌹 मार्च 2023 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹
18 मार्च- ऑर्डनेंस फैक्ट्री डे (भारत)…. पापमोचिनी एकादशी….चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पापमोचिनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा और व्रत किया जाएगा।
20 मार्च- प्रसन्नता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस, विश्व गौरैया दिवस ….मासिक शिवरात्रि
21 मार्च- विश्व वानिकी दिवस, विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस, विश्व कविता दिवस… चैत्र अमावस्या
22 मार्च- विश्व जल दिवस …… चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा…इस बार नवरात्रि 22 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक है। चैत्र नवरात्रि हिंदू कैलेंडर का पहला सबसे बड़ा पर्व है। ऐसा कहा जाता है कि इन्हीं दिनों में ब्रह्मा जी ने दुनिया का निर्माण शुरू किया था। भगवान विष्णु का अवतार श्री राम जी का जन्म भी चैत्र नवरात्रि के दौरान ही हुआ था।
23 मार्च- विश्व मौसम विज्ञान दिवस …चेटी चंड
24 मार्च- विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस … गौरी पूजा…इस दिन भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार की पूजा की जाएगी. वहीं इस दिन गणगौर तीज का त्योहार भी मनाया जाएगा.
27 मार्च- विश्व रंगमंच दिवस…रोहिणी व्रत
30 मार्च- राम नवमी… रामनवमी के दिन भगवान श्री राम का जन्म हुआ था और इस दिन को हिंदुओं में एक बड़े पर्व की तरह मनाया जाता है. कई लोग इस दिन गृह प्रवेश, भूमि पूजन, नए काम की शुरुआत आदि भी करते हैं और घरों में राम दरबार की पूजा की जाती है.
31 मार्च- चैत्र नवरात्रि पारणा
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🕉️🌹 पंचक, मार्च 2023 🌹🕉️
पंचक आरम्भ
मार्च 19, 2023, रविवार को 11:17 ए एम बजे
पंचक अंत
मार्च 23, 2023, बृहस्पतिवार को 02:08 पी एम बजे
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, मार्च 2023 🌹🕉️
गण्ड मूल आरम्भ
मार्च 22, 2023, बुधवार को 03:32 पी एम बजे
गण्ड मूल अन्त
मार्च 24, 2023, शुक्रवार को 01:22 पी एम बजे
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , मार्च 2023 🌹🕉️
भद्रा आरम्भ
मार्च 20, 2023, सोमवार को 04:55 ए एम बजे
भद्रा अंत
मार्च 20, 2023, सोमवार को 03:20 पी एम बजे
भद्रा आरम्भ
मार्च 25, 2023, शनिवार को 04:35 ए एम बजे
भद्रा अंत
मार्च 25, 2023, शनिवार को 04:23 पी एम बजे
भद्रा आरम्भ
मार्च 28, 2023, मंगलवार को 07:02 पी एम बजे
भद्रा अंत
मार्च 29, 2023, बुधवार को 08:01 ए एम बजे
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
मार्च 18, 2023, शनिवार
02:46 ए एम से 06:26 ए एम
मार्च 18, 2023, शनिवार
06:26 ए एम से 12:29 ए एम, मार्च 19
मार्च 21, 2023, मंगलवार
05:25 पी एम से 06:21 ए एम, मार्च 22
मार्च 23, 2023, बृहस्पतिवार
06:20 ए एम से 06:19 ए एम, मार्च 24
मार्च 24, 2023, शुक्रवार
06:19 ए एम से 01:22 पी एम
मार्च 27, 2023, सोमवार
06:15 ए एम से 06:14 ए एम, मार्च 28
मार्च 30, 2023, बृहस्पतिवार
06:12 ए एम से 06:11 ए एम, मार्च 31
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🌹🕉️ पुष्य नक्षत्र योग के दिन 🕉️🌹
मार्च 30, 2023, बृहस्पतिवार
10:59 पी एम से 06:11 ए एम, मार्च 31
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🌹🕉️ द्विपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹
मार्च 19, 2023, रविवार
12:29 ए एम से 06:25 ए एम
मार्च 19, 2023, रविवार
06:25 ए एम से 08:07 ए एम
मार्च 28, 2023, मंगलवार
06:14 ए एम से 05:32 पी एम
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹
मार्च 24, 2023, शुक्रवार
01:22 पी एम से 06:18 ए एम, मार्च 25
मार्च 25, 2023, शनिवार
06:18 ए एम से 01:19 पी एम
मार्च 26, 2023, रविवार
02:01 पी एम से 06:15 ए एम, मार्च 27
मार्च 27, 2023, सोमवार
06:15 ए एम से 03:27 पी एम
मार्च 29, 2023, बुधवार
08:07 पी एम से 06:12 ए एम, मार्च 30
मार्च 30, 2023, बृहस्पतिवार
06:12 ए एम से 06:11 ए एम, मार्च 31
मार्च 31, 2023, शुक्रवार
06:11 ए एम से 06:10 ए एम, अप्रैल 01
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
मार्च 27, 2023, सोमवार
03:27 पी एम से 06:14 ए एम, मार्च 28
मार्च 30, 2023, बृहस्पतिवार
10:59 पी एम से 06:11 ए एम, मार्च 31
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🕉️ आज दिनांक 20 मार्च, 2023 का पवित्र राशिफल…. 🕉️
मेष 🔯
आज आप अपने निर्णयों पर दृढ़ रहें और दूसरों के विचारों से प्रभावित ना हों. अच्छा होगा कि आप अपने ही विचारों को सुने. नौकरी में पदोन्नति पाने की संभावना है. रुका हुआ पैसा आपको मिल सकता है. आप दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए बहुत उत्सुक रहेंगे. आपके आस-पास के लोग आपके मनोबल को ऊर्जा प्रदान करेंगे. मेहनत का दिन है. जितना हो सके, सकारात्मक रहें. पार्टनर के साथ कही घूमने का प्लान बन सकता है.
प्रेम संबंधों को लेकर दिन अनुकूल रहने वाला है. अचानक रात साथ में बिताने का प्लान भी बन सकता है. यदि साथ में नहीं रह पाए तो भी रात भर बातें करने में समय बीत जाएगा. रात भर वीडियो कॉल पर रोमांस का सिलसिला जारी रहेगा.
वृष 🔯
आपके लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. अपने काम पर फोकस रखेंगे. आपका ध्यान भंग होगा. स्वास्थ्य कमजोर होने से बीमार पड़ सकते हैं इसलिए थोड़ा ध्यान रखें. धार्मिक कामों में मन लगेगा. परिवार के किसी बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है. प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान कमजोर है. दांपत्य जीवन में खुशी भरे पल आएंगे.
वर्क प्लेस पर किसी को पसंद करते हैं तब उससे मन की बात कहने का दिन हो सकता है. मन की बात का सकारात्मक परिणाम सामने आने की उम्मीद बन रही है. कुछ हिचक के साथ दोनों धीरे-धीरे बातों का सिलसिला बढ़ा सकते हैं.
मिथुन 🔯
आज आपको किसी खास काम में अनुभवी से मदद मिलेगी. आप परिवार के साथ मूवी देखने का प्लान बनायेंगे.आपको किसी तरह की पुरानी बातों पर ज्यादा ध्यान देने से बचना चाहिए. साथ ही पैसों का लेन-देन करने से भी आज के दिन आपको बचना चाहिए. अपने समय का सदुपयोग करने से आपको लाभ होगा. संतान को शिक्षा में उन्नति मिलेगी. माता-पिता के स्वास्थ्य में सुधार आयेगा. आपके दाम्पत्य संबंध बेहतर रहेंगे. जल में थोड़ा सा दूध मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें,व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी .
जिस किसी के साथ आप सोशल प्लेटफॉर्म पर जुड़ी हैं और घंटों उससे बातें करने में लग जाते हैं तब दोस्ती से कुछ अधिक भावनाओं को आप महसूस कर सकते हैं. मन कहेगा कि यही वह व्यक्ति है जिसे आप तलाश रहे थे. आगे बढ़ने से पहले कुछ बातें उसके बारे में और जान लेना ठीक रहेगा.
कर्क 🔯
आज काम का दबाव और घरेलू मतभेद तनाव की वजह बन सकते हैं. मेहमानों की आवाजाही से घर मे उल्लास का माहौल रहेगा. अनावश्यक खर्च पर अंकुश रखें. शनिदेव की कृपा से अचानक आपको बहुत बड़ा फायदा हो सकता है. परिवार में खुशहाली बनी रहेगी.बहुत दिनों से अटका हुआ पैसा आपको वापस मिल सकता है. आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा. ज्यादातर महत्वपूर्ण मामले आज टल भी सकते हैं, लेकिन उससे आपको फायदा होगा.
प्रेमी को लेकर आप कुछ परेशान हो सकते हैं. वास्तव में यह परेशानी आपके प्रेमी की निजी हो सकती है जिसे लेकर आप भी परेशान हो सकते हैं. हालांकि कुछ रास्ता निकालने का प्रयास आप कर सकते हैं लेकिन कोई हल निकलना मुश्किल होगा.
सिंह 🔯
आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा लेकिन सेहत कमजोर होने से बीमार पड़ने की नौबत आ सकती है इसलिये थोड़ा ध्यान रखें. किसी प्रकार की चोट भी लग सकती है या वाहन दुर्घटना हो सकती है इसलिए सावधानी रखें. आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी. मन खुश रहेगा. दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और समझदारी विकसित होगी. प्रेम जीवन के लिहाज से थोड़ा सा कमजोर कहा जा सकता है. काम के सिलसिले में आपको कुछ नीरसता का अनुभव करना पड़ेगा.
प्रेमी और आपमें आवश्यकता से अधिक ऊर्जा का संचार हो सकता है जिसे आप संभाल नहीं पाएंगे. इस एनर्जी को पॉजिटिव तरीके से उपयोग में लाएं. कुछ रचनात्मक करने का प्रयास करें जिससे एनर्जी कुछ कम हो. ऊर्जाशक्ति का उपयोग लड़ने में कतई ना करें.
कन्या 🔯
छात्रों के करियर में आज नया बदलाव आयेगा, जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा. इस राशि के जो लोग सोशल साइट्स पर काम करते हैं, उनकी जान-पहचान किसी ऐसे व्यक्ति से होगी, जिससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा. आपकी सेहत बढ़िया रहेगी. कारोबार में कुछ लोग आपके लिये बहुत मददगार साबित होंगे. आपको किसी दूसरी कम्पनी के साथ काम करने का मौका मिलेगा. सामाजिक क्षेत्र में आपकी सराहना होगी. मस्तक पर चंदन का तिलक लगाएं, कार्यों में सफलता मिलेगी .
लव रिलेशन को लेकर आपने कुछ नया करने का प्लान किया होगा, जिसे आप कैंसिल कर सकते हैं. इसका कारण आंतरिक अशांति हो सकती है. आप अकेले रहना ज्यादा पसंद करेंगे और मूड को ठीक करने का प्रयास करेंगे.
तुला 🔯
आज स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता होगी. इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं. खुशहाल जिंदगी की झलक देखने को मिलेगी. जीवन में आने वाली सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. आप तेजी से प्रगति करते हुए सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं.
प्रेमी जीवन को उचित दिशा में ले जाने का आपका प्रयास रहेगा. इस मुद्दे पर आप प्रेमी से बातचीत करेंगे और इसे कैसे आगे बढ़ाया जाए आदि बातों पर लंबी बात कर सकते हैं. कुछ ऐसा करें जिससे जीवन के प्रति आपका रुख पॉजिटिव रहे.
वृश्चिक 🔯
आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. आप घर परिवार पर पूरा ध्यान देंगे. संतान को भी अपनी नजर में रखना चाहेंगे और उनसे संतुष्टि मिलेगी. प्रेम जीवन के लिए दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपके प्रिय का मूड खराब हो सकता है. दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा. प्रेम बढ़ेगा. परिवार का सहयोग आपको मिलेगा. काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन नौकरी बदलने की दिशा में आगे बढ़ेंगे.
जिंदगी में पैसे की अपनी बहुत बड़ी अहमियत हैं लेकिन प्यार के बिना भी जिंदगी नहीं चलती है. आप एक ही तराजू में पैसा और प्यार दोनों को नहीं तोल सकते. इस विषय में आपको दोनों को अलग-अलग रखना होगा और बैलेंस बनाकर चलना होगा.
धनु 🔯
आज आप असंभव कार्यों को भी पूरा करने में सफल होंगे. घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. आपको अचानक धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. आपको किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. घर के बड़े आपके काम से प्रभावित होंगे. ऑफिस में आपके कार्यों से लोग प्रभावित होंगे, साथ ही आपसे कुछ सिखाने की कोशिश भी करेंगे. धर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी. भगवन शिव के दर्शन करें, पुरे दिन सफलता मिलती रहेगी.
आप कुछ ऐसा कर सकते हैं जिसका असर आपके प्रेमी पर पड़े या प्रेमी को प्रभावित करने के लिए आप कुछ हटकर कर सकते हैं. हटकर करना ठीक है लेकिन इस चक्कर में कुछ अजीबोगरीब ना कर दें. इससे प्रभाव पड़े ना पड़े लेकिन हंसी का पात्र अवश्य बन जाएंगे.
मकर 🔯
आज विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य हासिल करने में थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. लेकिन उन्हें इस कड़ी मेहनत का अपेक्षित परिणाम भी हासिल होगा. आप नए कार्यों का आयोजन सफलतापूर्वक कर सकेंगे. प्रेम के प्रति घरवालों से झगड़ा हो सकता है. व्यापार में दिन दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की करते नजर आएंगे. सोचे हुए रोजमर्रा के कुछ काम अधूरे भी रह सकते हैं. आलस्य और कन्फ्यूजन बढ़ सकता है.
प्रेम रूपी भावना की नदी आपकी बहती आ रही थी, आज वह तूफान में फंसी नजर आ रही है. इसे बाहर निकालने की जिम्मेदारी आप दोनों की बनती है. इसलिए पहल कौन करे का इंतजार ना करते हुए आपको पहल करनी चाहिए.
कुंभ 🔯
आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. आत्मिक बल में बढ़ोतरी होगी. जिस काम को करेंगे, उसमें सफलता पर ध्यान केंद्रित करेंगे जिससे सफलता जल्दी मिलेगी. खर्चे जरूर बढ़ेंगे लेकिन इनकम में बढ़ोतरी होने से मन खुश रहेगा और कोई बोझ नहीं पड़ेगा. काम के सिलसिले में आपको किसी लंबी यात्रा पर जाने के योग बन सकते हैं, वो यात्रा आपको परेशानी में डाल सकती है. प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान अच्छा रहेगा. दांपत्य जीवन में भी प्रेम बढ़ेगा.
किसी तरह के षड्यंत्र में फंसने का दिन बन रहा है इसलिए अपने आसपास के लोगों, खासकर मित्रों पर नजर रखें. लवर या लव रिलेशन के बारे में कोई कितना भी कुछ कहे, आपको उसकी पुष्टि प्रेमी से बात करके करनी चाहिए.
मीन 🔯
आज पारिवारिक मामलों को लेकर आपको थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ेगी . ऑफिस में काम धीमी गति से पूरे होंगे.किसी बात को लेकर भाई-बहन से अनबन की स्थिति बनेगी. आज किसी से भी बेवजह उलझने से आपको बचना चाहिए .आज आपकी सेहत ठीक बनी रहेगी. आपको अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. आप अपना काम पूरा करने के लिये किसी दोस्त से मदद भी मांग सकते हैं. किसी अनाथालय में आर्थिक सहयोग करें,रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
अपनी लव-लाइफ पर एक बार नजर डालने की आवश्यकता है कि किस मोड़ पर आप दोनों खड़े हैं. आपको लगता नहीं कि प्रेमी जीवन कुछ सुस्त पड़ गया है और उसकी एनर्जी रिचार्ज करने की जरुरत है? प्रेमी के साथ इस पर विचार जरूर करें.
💥विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।💥
🕉️नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….🕉️
Shekhar News