उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर आज का मुख्य राष्ट्रीय समाचार… 01.08.2025

🔸अमेरिका के दबाव में नहीं झुका भारत, तो लगाया 25 फीसदी टैरिफ; ट्रंप ने पाकिस्तान से कर ली ट्रेड डील

🔸ट्रंप का भारत पर नया प्रहार: ईरान से डील पर भी जताया एतराज, 6 भारतीय कंपनियां की ब्लैकलिस्ट

🔸Trump Tariff: ईरान ने किया भारत का जोरदार समर्थन, पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति से की बात

🔸ट्रंप की मनमानी पर अमेरिका में ही घमासान, टैरिफ पावर पर आज कोर्ट लेगी फैसला

🔸राहुल बोले-ट्रम्प ने सही कहा कि इंडियन इकोनॉमी मर चुकी: इसे मोदी ने मारा, ये बात PM और वित्त मंत्री को छोड़कर सबको पता है

🔸‘मृत अर्थव्यवस्था’ कहने वाले अहंकारी-अज्ञानी; राहुल के ही खिलाफ साथी दल के बोल

🔸साध्वी प्रज्ञा ठाकुर निर्दोष है… मालेगांव ब्लास्ट मामले में 17 साल बाद आया फैसला, सभी 7 आरोपी बरी

🔸रूसी इकोनॉमी को ‘डेड’ कहने पर ट्रंप को मिला जवाब- याद रखना मरे हुए कितने खतरनाक

🔸गुलाम नबी बोले, अब ट्रंप का अध्याय बंद, पीएम मोदी ने कर दिया स्पष्ट, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया

🔸’हिंदू आतंकवाद का हौवा टूट गया, कांग्रेस सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए माफी मांगे’– भाजपा

🔸पटना में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर AIIMS की नर्स के दो बेटों को जिंदा जलाया

🔸ट्रंप टैरिफ को लेकर बोले पीयूष गोयल, राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए उठाए जाएंगे सभी जरूरी कदम

🔸बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर चर्चा के लिए अड़ा विपक्ष, कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

🔸फिलीपींस के राष्ट्रपति अगले सप्ताह भारत की पांच दिन की राजकीय यात्रा पर आएंगे

🔸अप्रैल से जून के बीच अमेरिका में बेचे गए 71 फीसदी आईफोन भारत में मैन्युफेक्चर किए गए थे.

🔸पाकिस्तान के आतंकी संबंधों का खुलासा : यूएन रिपोर्ट में आया टीआरएफ का नाम, भारत की एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक जीत 

🔸सेना के काफिले पर गिरी चट्टान : कर्नल सहित 2 जवान शहीद, पहाड़ी क्षेत्र में था अधिकारियों का वाहन

🔸भारतीय इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को अमेरिकी शुल्क से दो सप्ताह की राहत

🔹करुण नायर ने बचाई टीम इंडिया की लाज, गिल-राहुल से लेकर जायसवाल-जडेजा तक सब फ्लॉप, भारत का स्कोर 204/6

       *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
                      जय हो🙏

Related Articles

Back to top button