
➡लखनऊ – यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की विज्ञप्ति, 537 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन, सीधी भर्ती विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट पर जारी, ऑनलाइन आवेदन 20 दिसंबर से 19 जनवरी तक
➡लखनऊ- हजरतगंज में देर शाम होते ही ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई , हलवासिया मार्केट से लेकर हजरतगंज चौराहे तक जाम , ट्रैफिक पुलिस लगने के बाद भी ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त
➡चित्रकूट- भारत समाचार की खबर का असर, राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र सिंह निलंबित, तहसील राजापुर में तैनात थे राजेन्द्र सिंह, वीडियो में रिश्वत लेते और मांगते दिखे, तहसीलदार राजापुर की जांच में आरोपों की पुष्टि, जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने किया निलंब
➡सहारनपुर- राष्ट्रीय विद्यालयी कुराश प्रतियोगिता का समापन, पंजाब की टीम बनी ओवरऑल विजेता, मेजबान यूपी टीम को तीसरा स्थान मिला
➡बुलंदशहर- युवक की हार्ट अटैक से मौत , मौत की घटना CCTV में कैद, स्कूल स्टाफ ने अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया, स्याना क्षेत्र के ADL स्कूल की घटना
➡इटावा- हिंदी सेवा निधि का 33वें सारस्वत समारोह,. CJI सूर्यकांत ने समारोह में सहभागिता की, समारोह में बोले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया , ‘इटावा हिंदी सेवा निधि न्यास ने देश में बनाई पहचान’
➡अमेठी – संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में कूदी महिला, लोगों ने निकाला बाहर, पुलिस मौके पर पहुंची, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर हुई,. जामों क्षेत्र के पूरे सुभाऊ कटारी का मामला
➡बलिया- मोस्ट वांटेड रॉबिन सिंह ने किया सरेंडर , पुलिस को दिया चकमा थाने में किया सरेंडर, आयुष यादव, मंटू कुमार की हत्या में वांटेड, हत्या में वांटेड रॉबिन सिंह ने किया सरेंडर, मऊ कोतवाली में रॉबिन ने किया सरेंडर, सरेंडर करते समय एक महिला भी मौजूद
बड़े अधिकारियों के कहने पर किया सरेंडर-रॉबिन, बलिया के थाना उभाव,मऊ के थाना रामपुर में आया नाम
➡आजमगढ़ -फर्जी दारोगा बनकर लड़की से शादी की, लड़की से शादी कर ठगी को दिया अंजाम , 8 लाख नगदी सहित लाखों के जेवर हड़पे, फर्जी आई कार्ड, वर्दी, कूटरचित दस्तावेज बरामद, निजामाबाद थाना क्षेत्र का मामला
➡प्रतापगढ़- डीएम शिव सहाय की अध्यक्षता में तहसील दिवस, कुंडा तहसील दिवस में पहुंचे कुल 228 फरियादी, 95 राजस्व विभाग से, 75 शिकायतें पुलिस विभाग से रही, डीएम ने 8 शिकायतों का मौके पर कराया निस्तारण, सदर तहसील में SDM, सीओ प्रशांत राज ने सुनी शिकायतें
➡हापुड़ – अनियंत्रत कार ने बाइक को रौंदा, होमगार्ड गम्भीर घायल, भर्ती , पुलिस मौके पर जांच में जुटी, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- 1 जनवरी से प्रदेशव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान, 1 से 31 जनवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान, सड़क सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री का 4-ई मॉडल, शिक्षा, प्रवर्तन, इंजीनियरिंग,इमरजेंसी केयर पर फोकस, आदतन नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस जब्त हो-CM, वाहन सीज करने की सख्त नीति लागू करें-सीएम, स्कूल व भारी वाहनों की फिटनेस जांच के निर्देश
➡मेरठ- दुबई में रोल बॉल वर्ल्ड कप जीती भारतीय वीमेंस टीम, मेरठ निवासी इशिता शर्मा की कप्तानी में जीती टीम, इशिता शर्मा का मेरठवासियों ने किया स्वागत, इंडिया और केन्या के बीच हुआ था फाइनल , मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी है कप्तान इशिता शर्मा
➡आजमगढ़ – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ, 16 लाख 43 हजार लोगों ने कराया इलाज, योजना में आजमगढ़ शीर्ष पांचवें स्थान पर , गोल्डन कार्ड लाभार्थियों की संख्या 12 लाख, 19.91 लाख लोगों का आयुष्मान योजना का कार्ड
➡जालौन- मामूली विवाद में बुजुर्ग संग मारपीट, बुजुर्ग को घेरकर की गई मारपीट, कैलिया थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- युवा सहकार सम्मेलन,यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो, कल सीएम योगी करेंगे एक्सपो का शुभारंभ, कल सुबह 11 बजे कार्य़क्रम में पहुंचेंगे सीएम, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का आयोजन
➡आगरा – ईंट भट्ठों से GST चोरी पर सख्ती, SGST विभाग का बड़ा अभियान, 10 सचल दलों की संयुक्त कार्रवाई, इटावा,औरैया,हाथरस,एटा से आ रहे वाहन पकड़े, बिना वैध प्रपत्रों के 13 वाहन जब्त, करीब 1 लाख ईंट बरामद, सभी वाहन जब्त, राज्य कर कार्यालय लाए गए सभी पकड़े गए वाहन, नियमानुसार अर्थदंड की कार्रवाई जारी
➡संभल – सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत का मामला, दंपति और पुत्र का शव घर पहुंचने पर कोहराम, एक ही परिवार के 3 शव घर पहुंचने पर हाहाकार, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर का मामला
➡हापुड़- हाईवे पर कैंटर गाड़ी में लगी भीषण आग, आग में धू धू कर चली कैंटर गाड़ी, नगर कोतवाली के निजामपुर के पास की घटना
➡हापुड़ – ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर, टेंपो सवार यात्रियों में चीखपुकार, पुलिस मौके पर जांच में जुटी, थाना हाफिजपुर क्षेत्र का मामला


