अयोध्याउत्तरप्रदेशकाशी / वाराणसीगाज़ियाबादगोंडा
Trending

आज की बड़ी खबरें……. 01.03.2025

➡लखनऊ-LDA में जोनल अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल, अधिकतर जोनल अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए, ज़ोन 3 और 7 के जोनल अधिकारी बदले गए, PCS अफसर विपिन शिवहरे को मिली जिम्मेदारी, विहित प्राधिकारी ट्रांस गोमती और ज़ोन 7 की जिम्मेदारी, अवैध निर्माण की शिकायतों के बीच LDA VC का एक्शन

➡लखनऊ-स्टील की बाल्टियों से भरा डाला पलटा, नाले का पत्थर खुला होने से हादसा, नगर निगम की लापरवाही से होते हैं हादसे, सिटी स्टेशन मूंगफली मंडी रेलवे छत्ते की घटना

दिल्ली-बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जाएंगे कटरा, माता वैष्णो देवी मन्दिर में दर्शन-पूजन करेंगे, दोपहर 12.30 बजे पहुंचेंगे वैष्णो देवी मन्दिर

➡संभल -पूर्व सांसद स्व डॉ शफीक उर्र रहमान बर्क की बरसी, बरसी के मोके पर उनके शुभ चिंतको की जुटी भीड़, पोते जिया उर्र रहमान बर्क ने भी किया दुख व्यक्त, शाही जामा मस्जिद पर हाईकोर्ट के आदेश पर बोले, हमारी कौम पर जो परेशानिया आई है- रहमान बर्क, वो नहीं आती अगर दादा बर्क साहब होते- रहमान, हमें अल्लाह पर भरोसा हालात बदलेंगे, सब ठीक होगा, कोर्ट का निर्णय मान्य लेकिन हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे- बर्क, अल्लाह ने चाहा तो फैसला हमारे पक्ष में आएगा- सांसद

➡रायबरेली-आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की याद में मेला, आचार्य महावीर की याद में पुस्तक मेले का आयोजन, 9 दिवसीय पुस्तक मेले का आज से होगा आयोजन, दिल्ली,यूपी व अन्य प्रदेशों के प्रकाशक की पुस्तकें मिलेंगी, एक मार्च से 9 मार्च तक लगेगा पुस्तक मेला फिरोज गांधी ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम का आयोजन

➡अमरोहा-किशोरी को अगवा कर ले गए गांव के 5 युवक, घर से शौच के लिए गयी थी किशोरी, एक आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म भी किया, पीड़िता ने परिजनों को बताया पूरा घटनाक्रम, पीड़िता के पिता की तहरीर पर 5 आरोपियों पर केस, अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र का मामला

➡चमोली -ग्लेशियर के अंदर फंसे मजदूरों का होगा रेस्क्यू , एनडीआरएफ की टीम जोशीमठ में है मौजूद, आज सुबह वायुसेना के 3 हेलीकॉप्टर पहुंचेंगे जोशीमठ , आईटीबीपी कैंप में 100 जवानों को ठहराया गया है, 90 जवानों को गोविन्दघाट गुरुद्वारा में ठहराया गया
हेलीकॉप्टर से NDRF को भेजा जाएगा बद्रीनाथ, 25 मजदूरों को निकालने का किया जाएगा प्रयास, घायल 32 मजदूरों को लाया जाएगा CHC जोशीमठ

➡हल्द्वानी-हल्द्वानी में आज से 10 दिवसीय सरस मेले का आयोजन, एमबी इंटर कॉलेज परिसर में किया जाएगा आयोजन, इस मेले में देशभर से आए 251 उद्यमी प्रदर्शनी लगाएंगे

➡वाशिंगटन -जेलेंस्की और ट्रंप के बीच तीखी बहस, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस-जेलेंस्की में बहस, अमेरिका ने यूक्रेन को 350 डॉलर दिया- ट्रंप, व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की में तेज बहस , ओवल ऑफिस में जेलेंस्की-ट्रंप में बहस , जेलेंस्की ने युद्धविराम का विरोध किया
जेलेंस्की ने कहा- कोई युद्धविराम नहीं मानेंगे, आप मुझे बोलने का मौका नहीं दे रहे हैं- जेलेंस्की , पुतिन ने 25 बार युद्धविराम उल्लंघन किया- जेलेंस्की, ट्रंप ने कहा- हमने आपको हथियार दिए, हमने आपको 350 बिलियन डॉलर दिए- ट्रंप, हमारी वजह से आप सही सलामत हो- ट्रंप, हम क्या करेंगे, ये आप तय नहीं करेंगे- ट्रंप

➡वाशिंगटन -व्हाइट हाउस में बड़ा टकराव देखने को मिला, राष्ट्रपति ट्रंप-ज़ेलेंस्की बैठक में तीखी झड़प , यूएस-यूक्रेन मिनरल्स डील पर कोई हस्ताक्षर नहीं , राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने घेरा , यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को कहे तीखे शब्द , आप तृतीय विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं- ट्रंप, क्या आपने अमेरिका को एक बार भी धन्यवाद कहा- वेंस, शांति के लिए तैयार नहीं, तो मदद की उम्मीद न करें- ट्रंप, ज़ेलेंस्की तभी आए जब वे शांति के लिए तैयार हों- ट्रंप , संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई , ज़ेलेंस्की दो घंटे में ही व्हाइट हाउस छोड़कर लौटे , ट्रंप प्रशासन की रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति वार्ता को प्राथमिकता

➡रुड़की-दो भाइयों को गोली मारकर फरार हुए हमलावर, दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस , मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा कस्बे का मामला

➡देहरादून-केद्रीय गृहमंत्री से मिलीं विधानसभा अध्यक्ष , ऋतू भूषण खंडूरी ने सोशल मीडिया में दी जानकारी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की- खंडूरी, भराड़ीसैंण के शुभारंभ की जानकारी दी- ऋतु खंडूरी , स्वरूप उत्तराखंड की स्वरूप उत्तराखंड की- ऋतु

➡रूडकी-SSP ने SSI धर्मेंद्र राठी को किया लाइन हाजिर , दरोगा राजीव उनियाल भी सस्पेंड किए गए , विधायक खानपुर कैम्प कार्यालय पर फायरिंग का मामला, घटना के समय मौके पर न पहुंचने पर हुआ एक्शन, साथ ही अधिकारियो को सूचना न देना पड़ा भारी
दोनो पर लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाई

Related Articles

Back to top button