उत्तरप्रदेश
Trending

लखनऊ : बकरीद पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ामड्रोन व सोशल मीडिया से निगरानीमस्जिदों के पास भारी पुलिस बल तैनातविवादित पोस्ट डालने वालों पर होगी सख़्त कार्रवाईसार्वजनिक स्थानों व प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी पर रोकसभी जिलों में पुलिस कर रही फ्लैग मार्च व गश्त➡️:…. मथुरा-बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध का मामला, CM के सलाहकार अवनीश अवस्थी पहुंचे वृन्दावन

बांके बिहारी मंदिर के सेवायतों से की मुलाकात, DIG, कमिश्नर,जिले के अधिकारी भी साथ में मौजूद

मंदिर के सेवायतों के साथ कर रहे हैं अहम बैठक, मंदिर कॉरिडोर और ट्रस्ट के गठन का हो रहा विरोध
]➡️…..राजस्थान के कोटा में ICICI बैंक की मैनेजर साक्षी गुप्ता ने 41 ग्राहकों के 110 खातों से 4.58 करोड़ चुराए,

👉ग्राहकों के मोबाइल नंबर बदलकर FD तोड़ी, पैसे शेयर मार्केट में डुबोए,

👉2020-23 तक धोखाधड़ी करती रही, लेकिन किसी की नजर में नहीं आई।
➡️…..दिल्ली: DCP पश्चिमी दिल्ली विचित्र वीर ने कहा, “करीब हफ्ते भर से सभी लोग तैयारियों में लगे हुए हैं। अमन कमेटी और मस्जिद कमेटी के साथ बैठक करके, हमने जो हिदायतें दी जानी थी वह हमारे द्वारा दी गई हैं। सभी लोगों से सहयोग भी मिल रहा है… पश्चिमी जिले में 29 मस्जिदें हैं जहां पर सभी इंतजाम किए गए हैं… कई शिफ्ट में नमाज अदा करवाई जा रही है… बाहर से भी भारी संख्या में बल बुलवाया गया है… जिस तरह से अब तक लोगों का सहयोग देखने को मिला है, यह त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न होगा।”
➡️….. दिल्ली: भाजपा नेता यासिर जिलानी ने कहा, “ईद अल-अज़हा पर तमाम भारत के लोगों को मैं मुबारकबाद देता हूं… आज मैं दिल्ली के लोगों से एक अपील भी करना चाहूंगा कि दिल्ली सरकार ने जो एडवाइजरी जारी की है उसका पालन करें… सफाई का ध्यान रखें… मैं देश की तरक्की, उन्नति और प्रगति की दुआ करता हूं… इस खुशी के पल में पूरा देश शामिल है…”

Related Articles

Back to top button