GONDAउत्तरप्रदेशउमरी बेगमगंजकरनैलगंज परसपुरतरबगंज गोंडानवाबगंज गोण्डा

गोंडा : गोंडा के तीन युवाओं ने UPSC की परीक्षा में सफल होकर जिले के साथ अपने परिवार का बढ़ाया गौरव

यूपीएससी परीक्षाः तृप्ति और विवेक ने मारी बाजी संघ लोकसेवा आयोग की 2023 का परीक्षा परिणाम आते ही जिले में खुशी का माहौल, युवाओं ने बढ़ाया मान

परसपुर , गोंडा : मंगलवार को संघ लोकसेवा आयोग की 2023 की परीक्षा परिणाम आते ही जिले में खुशी का माहौल छा गया। गोंडा के तीन युवाओं ने यूपीएससी की परीक्षा में सफल होकर जिले के साथ अपने परिवार का गौरव बढ़ाया है। आवास विकास कालोनी निवासी डा. सुधीर श्रीवास्तव की पुत्री मुस्कान श्रीवास्तव ने यूपीएससी की परीक्षा पास की। मुस्कान को पहली बार में ही 98वीं रैक मिली और वह आईपीएस बन गई। परसपुर क्षेत्र के धनौरा भयापुरवा निवासी नवरंग सिंह अपने परिवार के साथ आवास विकास कालोनी में रहते हैं। उनकी पुत्री तृप्ति सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में 193वीं रैंक हासिल की है। दोनों बेटियां नगर के प्रतिष्ठित कालेज फातिमा हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रहीं। दोनों पढ़ने में मेधावी थीं।

उधर नवाबगंज के विश्नोहरपुर गांव निवासी डा राजेश कुमार सिंह के पुत्र विवेक सिंह ने पहली बार में ही आईएएस की परीक्षा पास कर ली। विवेक की पढ़ाई अयोध्या के अवध पब्लिक स्कूल में हुई। इसके बाद बीटेक किया। पढ़ाई के बाद विवेक ने घर पर रहकर तैयारी की और पहली बार में 256वीं रैंक हासिल की है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह के गांव निवासी डा राजेश कुमार सिंह के पुत्र विवेक सिंह ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई अयोध्या पब्लिक स्कूल से किया है। इसके बाद बीटेक प्रयागराज से करने के बाद यूपीएससी की तैयारी घर से कर रहे थे। विवेक ने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया और पहली बार परीक्षा में बैठे और 256वीं रैंक हासिल की। इस मुकाम के हासिल करने पर गांव में प्रसन्नता का माहौल है। यूपीएससी परीक्षा में चयन होने पर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह समेत क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।

Related Articles

Back to top button