GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : अपहरण के तीन महीने बाद आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, परसपुर में घेराबंदी कर पकड़ा गया युवक

परसपुर (गोंडा ) : तीन महीने पूर्व नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में फरार चल रहे ग्राम कटका मरौठा, थाना हुजूरपुर, जनपद बहराइच निवासी अमन पण्डा पुत्र सद्दन उर्फ सबधन, उम्र लगभग 19 वर्ष को परसपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी बुधवार को थाना क्षेत्र के चिंता पंडित पुरवा के पास से की, जहां मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। मामला जुलाई माह का है, जब परसपुर क्षेत्र की एक महिला ने अपनी 14 वर्षीय बेटी के अपहरण की तहरीर थाने में दी थी। महिला ने आरोप लगाया था कि एक युवक उसकी बेटी को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया, जबकि दो अन्य युवकों ने इसमें उसका सहयोग किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी करनैलगंज के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम ने सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सावन सिंह, हेड कांस्टेबल मुन्नीलाल चौहान और कांस्टेबल अभिषेक यादव शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

Related Articles

Back to top button