विधायक विरोधी पोस्ट डालने के आरोप में युवक को पीटा, मोबाइल व चेन छीनी; दो अन्य स्थानों पर भी मारपीट की घटनाएं, तीन मुकदमे दर्ज

परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरदार पुरवा डेहरास निवासी सतीश कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 24 जून की शाम करीब 5:30 बजे निजी कार्य से परसपुर बाजार आया था। जैसे ही वह हीरो एजेंसी के सामने पहुँचा, तभी मुकुन्द सिंह, वैभव सिंह, लवकुश सिंह और चार अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोक लिया और कहा कि ‘तुम विधायक के खिलाफ पोस्ट क्यों डालते हो।’ विरोध करने पर सभी ने उसे गालियां दीं, लाठी-डंडों से पीटा, उसकी सोने की चेन और स्किन टच मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। वहीं दूसरी घटना परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चरौहा पूरे परसन में हुई, जहां जगदेव नामक व्यक्ति अपने परिजनों के साथ घर के सामने मिट्टी पाट रहा था। इसी दौरान निरंजन, बुधई, अजय और शिव मोहन वहां पहुंचे और गालियां देने लगे। इसके बाद लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे जगदेव के अलावा सहदेव, रामचंदर और कस्तूरी को गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। तीसरी घटना ग्राम परसन पुरवा चरहुवा की है, जहां रीता नामक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विपक्षीगण सहदेव उर्फ लालू, शिव कुमार, जगदेव और अंगनू ने उसकी दीवार में ठोकर मार दी। जब उसने मना किया तो उसे गालियां देते हुए मुक्का, थप्पड़ और लाठी से मारा गया। शोर सुनकर जब अजय लोनिया और रुपा बचाने पहुंचे तो उन्हें भी पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शरदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में कुल चार अज्ञात समेत पंद्रह आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।