गोंडा : ईदगाह में एक साथ हजारों लोगों ने अदा की नमाज , अमन चैन की दुआ मांगी
परसपुर गोण्डा : नगर पंचायत परसपुर मार्ग स्थित विभिन्न गांवों , मस्जिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज अकीदत व एहतेराम के साथ शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। परसपुर के ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज साढ़े आठ बजे शुरू हुई। इस दौरान हजारों की संख्या में रोज़ेदारों व जायरीनों ने खुदा की बारगाह में एकत्रित होकर मुल्क के अमन चैन की दुआ की गई। तदुपरांत एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की । वहीं ईद के पर्व पर जगह जगह ईदगाहों पर एक मेले से माहौल रहा।मेले में खिलौने, खाने पीने की वस्तुओं से सजी दुकानो की भरमार रही। जहाँ बुजुर्ग , महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीदारी भी किया। मेले में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी रहे मुस्तकीम अहमद ने मेले में आये हुए जायरीनों के लिये निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था हेतु पांडाल लगवाया। इस दौरान परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला अपने हमराही पुलिस फोर्स के साथ निरंतर मस्जिदों व ईदगाहों पर मुस्तैद रहे। त्याग और बलिदान के लिए प्रेरित करने वाले इस त्योहार में समाज में खुशी , शांति , भाईचारा और उदभावना के साथ ही अल्लाह सब की मुराद पूरी करता है।