
सुबह बड़ी खबरें
*11- नवम्बर- शनिवार*
*!! छोटी- दिपावली!!*
Https://www.shekharnews.com
==============================
1 पीएम मोदी बोले- कल्याणकारी योजनाओं से जगमगा रहा देश का हर घर, दिवाली की खुशियों को देख जताया संतोष
2 LoC पर जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे पीएम मोदी , करेंगे जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर का दौरा
3 धर्मनगरी अयोध्या में दीपोत्सव आज, 24.60 लाख दीये जलाकर बनेगा विश्व रिकॉर्ड, सीएम योगी करेंगे राम का राजतिलक
4 धनतेरस पर खूब खरीदारी, देशभर के खुदरा बाजारों में 50,000 करोड़ रुपये का कारोबार, कैट का दावा
5 भारत-अमेरिकी ने खुलकर किया इजरायल का समर्थन, चीन को लताड़ा; पाकिस्तान का नाम तक नहीं लिया
6 ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024,PM मोदी के लिखे गाने ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ को मिला नॉमिनेशन, इसमें बाजरा के फायदे बताए गए
7 वो लाखों का सूट, मैं केवल सफेद टी-शर्ट पहनता हूं; सतना में पीएम पर राहुल का हमला
8 राजद्रोह में पकड़े गए लोगों पर चलेगा देशद्रोह का केस, तीन नए कानून शीत सत्र में पारित होने की संभावना; विपक्षी सदस्य नाराज, असहमति पत्र देंगे
9 कर्नाटक के पूर्व सीएम और वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
10 प्रमोद कृष्णम बोले- कुछ कांग्रेस नेताओं को राम से नफरत, अगर पार्टी नरेंद्र मोदी को टक्कर देना चाहती है तो प्रियंका को PM फेस बनाएं
11 कालेधन को लेकर राजधानी जयपुर के गणपति प्लाजा में इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही है। गणपति प्लाजा के निजी लॉकरों में से लगातार पैसा निकला जा रहा है। शुक्रवार को भी लॉकर तोड़े गए हैं और लॉकरों भारी मात्रा में नकदी निकलने की सूचना है। नोटों की मशीन से गिनती की जा रही है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग का कर्मचारी लॉकर से बाेरी भरकर नकदी लेकर आया है
12 अफगानिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर, इंडिया से सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड भिड़ेगी या पाकिस्तान, फैसला आज
===============================
सोना – ६२८= ५९,६५४
चांदी – १,१८८ = ७०,०२५