उत्तरप्रदेश
Trending

तृतीय श्री मद भागवत कथा महोत्सव का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ….

तृतीय श्री मद भागवत कथा महोत्सव का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ


स्थान बाबा औघड़ नाथ धाम चंदेसुआ
इस अवसर पर कथा ब्यास अभिषेक त्रिवेदी जी महाराज के द्वारा कथा का शुभारंभ किया गया महाराज जी ने कहा कि इस कलिकाल में मनुष्य का कल्याण हरि कृपा से ही संभव हो अतः हमें प्रति पल ईश्वर के सानिध्य में ही कार्य करते रहना है तभी हमारा कल्याण संभव है
इस अवसर पर यजमान रामप्यारी छोटे लाल त्रिवेदी प्रमोद त्रिवेदी अनूप पांडेय प्रधान के के पांडेय सरोज त्रिवेदी आदित्य दीक्षित मनोज त्रिवेदी कन्हैया त्रिवेदी ललित त्रिवेदी मंगली प्रसाद सीताराम पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामेंद्र अवस्थी अवस्थी बालक राम अवस्थी पंडित रामधार पंडित राम ललित लल्लन अवस्थी सहित अखिल भारतीय राम राज्य परिषद के धीरेश त्रिवेदी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button