
अयोध्या -जनपद के सीमावर्ती थाना कुमारगंज व थाना खंडासा क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा, 6 गांव में हुई चोरियों का हुआ खुलासा, खंडासा के मूर्तिहन व कुमारगंज के शिवनाथपुर, अकमा, बिरौली झाम, बहादुरगंज व धमथुवा में हुई चोरी की घटना का एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने किया खुलासा, सरगना वकील सेनापति समेत तीन शातिर चोर गिरफ्तार, खंडासा व कुमारगंज पुलिस ने सिधारी बाजार मोड़ से किया गिरफ्तार, अपराधियों के पास से लगभग 10 लाख रुपए के चोरी के आभूषण बरामद, एक देसी तमंचा दो जिंदा कारतूस भी बरामद, दो लोहे की रॉड भी बरामद, गांव में रेकी कर करते थे चोरी, एक अयोध्या जनपद व दो चोर सुल्तानपुर जनपद के है रहने वाले, गैंग के सरगना वकील सेनापति पर अयोध्या व अमेठी में 13 आपराधिक मुकदमे है दर्ज। पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार।