गोंडा : रामेष्ट फ्यूल पेट्रोल पंप पर चोरी वारदात की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद , मुकदमा दर्ज
परसपुर (गोण्डा) पेट्रोल पंप पर टुल्लू पम्प चुराने के मामले में पम्प मैनेजर ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिंता पण्डित पुरवा निवासी चन्द्र प्रकाश पाण्डेय पुत्र राम नरायन पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह रामेष्ट फ्यूल पेट्रोल पम्प पर विशुनपुर कला में बतौर मैनेजर कार्यरत के रूप में कार्यरत है। 12 मई की रात तकरीबन 11.30 बजे बाइक सवार तीन लोगों ने पहुँचकर चौकीदार से पेट्रोल भरवाने को कहा। पम्प बंद होने की बात कहकर चौकीदार ने मोटरसाइकिल में पेट्रोल डालने से मना कर दिया। तभी उसका एक साथी पीछे जाकर चोरी का प्रयास कर टुल्लू पम्प तोड़ने लगा । टुल्लू जाम होने के करना तोड़ नही पाए । यह सब कारनामा पम्प के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। इस घटना के संबंध में परसपुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर आरोपी ग्राम राजकुमार पुरवा मरचौर निवासी गुल्लू पुत्र दुखहरण पासवान , सुनील पुत्र कामता पासवान व कैलाश पुत्र बुधराम पासवान के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। और मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।