उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर
Trending

मतदाता जागरूकता रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी व प्रभारी अधिकारी स्वीप ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

निर्वाचन आयोग का उद्देश्य निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न करना -जिला निर्वाचन अधिकारी

मीरजापुर 06 अप्रैल 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के क्रम में आज दिव्यांगजनों द्वारा कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली में दिव्यांगजनों द्वारा ट्राईसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल एवं अपने अन्य वाहनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मतदाता रैली में स्वैच्छिक संस्था ताज विकलांग सेवा समिति, माला ग्रामीण उद्योग संस्थान एवं मां बलिराजी सेवा संस्थान, मीरजापुर द्वारा प्रतिभाग किया गया। मतदाता जागरूकता रैली का सुभारम्भ जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर किया गया एवं समापन जिला विकास अधिकारी, मीरजापुर द्वारा विकास भवन परिसर में कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र का त्यौहार है लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद मीरजापुर में सातवें चरण में मतदान होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी लगातार स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को शामिल करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है इसलिए आप सभी लोग अपने बूथ पर 1 जून को जाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि सभी लोग बड़ी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन रोल में दिव्यांग व 85 वर्ष आयु से अधिक वाले मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था है इस प्रकार से निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न कारण उन्होंने कहा कि इससे निश्चित रूप से पुराने मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है और इसे 75% प्लस करना है और इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं।
रैली में जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दुबे, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका गोवा लाल एवं जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहे।

निर्मल दुबे विशेष संवाददाता मिर्जापुर विंध्याचल मंडल उत्तर प्रदेश।

Related Articles

Back to top button