उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

योगी के मंत्री रघुराज सिंह का बयान,बोले- जिनको होली के रंग से बचना है वो तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से निकलें…. 11.03.2025

अलीगढ़।देश में त्योहारों का मौका हो और सियासत ना हो, भला ऐसा कहां हो सकता है।अब होली के त्योहार से पहले ही योगी सरकार में राज्‍य मंत्री रघुराज सिंह ने बयान दिया है। राज्‍य मंत्री रघुराज सिंह का कहना है कि होली वाले दिन सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से बाहर निकलें। जैसे होली पर मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया जाता है और महिलाएं हिजाब पहनती हैं, उसी तरह नमाजी तिरपाल का हिजाब पहन कर घर से निकलें।

मंत्री रघुराज सिंह ने मस्ज़िद को तिरपाल से ढकने और महिलाओं के हिजाब की तरह तिरपाल का हिजाब पहन कर नमाज के लिए घर से निकलने की सलाह दी।मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि तिरपाल का हिजाब पहने वाले की वजह उनकी टोपी और सफेद कपड़े रंग और गुलाल से बचे रहेंगे क्‍योंकि होली साल में एक बार आती है। होली खेलने वाले रंग डालते समय यह नहीं देखते कि रंग कितनी दूर तक जा रहा है।

मंत्री रघुराज सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली खेलने और राम मंदिर बनवाने को लेकर भी बयान दिया है।उन्होंने कहा कि एएमयू में राम मंदिर बनवाने के लिए पूरी संपत्ति लगा दूंगा,पहली ईंट मैं ही रखूंगा। इससे पहले संभल सीओ अनुज चौधरी ने होली और रमजान को लेकर बयान दिया था।सीओ ने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली एक बार। इसलिए जिसको होली के रंगों से दिक्‍कत हो वह घर से बाहर नहीं निकले और घर में ही नमाज पढ़े।

बता दें कि इस बार होली का त्‍योहार और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रहा है।मुस्लिम धर्म में जुमे का खास महत्व है, खासकर तब जब वो जुमा रमजान के महीने का हो।ऐसे में जुमे और होली को लेकर बयानबाजी का सिलसिला जारी है। इससे पहले यूपी के बलिया से भाजपा विधायक केतकी सिंह का भी बयान सामने आया है। केतकी सिंह का कहना है कि अस्पताल में मुस्लिमों के इलाज के लिए अलग व्यवस्था हो, मुस्लिमों के लिए अस्पताल में अलग विंग बनवा दें क्योंकि इनको होली, रामनवमी हर चीज से परेशानी है,दिक्कत है तो अलग व्यवस्था की जाए।

Related Articles

Back to top button