शेखर न्यूज़ उत्तर प्रदेश
यूपी में बारिश का दौर थम चुका है। अब कड़ाके की सर्दी शुरू होगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि 2 दिन बाद यानी 11 दिसंबर से सर्दी बढ़ेगी। तापमान में औसतन 2 से 4 डिग्री तक की कमी हो सकती है। इसकी वजह है कि पश्चिमी विक्षोभ हिमालय के करीब पहुंच रहा है। इससे पहाड़ों में बर्फबारी की शुरुआत होगी। असर गंगा के मैदानी इलाकों में पड़ेगा।
इसके अलावा, मौसम विभाग ने शनिवार को
यूपी में दो दिन कड़ाके की ठंड
यूपी के 17 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दिसंबर के तीसरे हफ्ते से कोहरा और बढ़ेगा। ऐसे में वाहन चालक को सावधानी से ड्राइव करने की सलाह दी है।
आज इन 17 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, आगरा, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ और देवरिया में शनिवार को घना कोहरा रहेगा। वहीं, हवा में नमी अधिक होने से ओस में भी बढ़ोतरी होगी।