GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : ग्राम गुरेटी में सड़क की दुर्दशा, डेढ़ महीने से इंतजार में हैं ग्रामीण, प्रशासन बेपरवाह

गोंडा, परसपुर: विकासखंड परसपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरेटी में सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लगभग डेढ़ महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक न तो कोई अधिकारी और न ही कोई जनप्रतिनिधि गांव में इस समस्या की जांच के लिए पहुंचे हैं, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

ग्राम पंचायत गुरेटी की कीचड़ और गड्ढों से भरी सड़कों ने लोगों का जीवन मुश्किल बना दिया है। बारिश के दिनों में हालत और भी खराब हो जाती है, जब स्कूली बच्चे कीचड़ में फिसलकर गंदे हो जाते हैं, जिससे उनके स्कूल पहुंचने में बाधा उत्पन्न होती है। सरकारी योजनाओं के तहत हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के दावे तो किए जाते हैं, लेकिन गुरेटी की सड़कों की हालत इस दावे की पोल खोलती है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरेटी से कड़रू, बटौरा, और भोंका जैसे गांवों को जोड़ने वाला यह प्रमुख रास्ता अब जर्जर हो चुका है, जिससे यहां से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहनों के लिए भी चुनौती बन गया है।

सुबह के समय जब बच्चे स्कूल के लिए निकलते हैं, तो उनके माता-पिता की चिंता और बढ़ जाती है, क्योंकि कीचड़युक्त रास्ते से गुजरते समय बच्चों के गिरने का डर बना रहता है। गांव के निवासियों ने प्रधान और खंड विकास अधिकारी से इस सड़क पर इंटरलॉकिंग करवाने की बार-बार मांग की है, लेकिन अभी तक उन्हें केवल आश्वासन ही मिले हैं।

गांव के प्रमुख निवासियों, जैसे संजय सिंह, सुशील सिंह, अजय सिंह, विशाल सिंह, विनोद सिंह, रामनरेंद्र सिंह, रामनरेश सिंह, सुनील सिंह, जगदीश सिंह, गौरीशंकर सिंह, राकेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित कई अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से हजारों लोग और स्कूली बच्चे प्रतिदिन गुजरते हैं। इसके बावजूद, इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है।

Related Articles

Back to top button