GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : चारा काटने की मशीन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजन पहुंचे सीएचसी तो डॉक्टर ने किया मृत घोषित

परसपुर (गोंडा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टीका मिश्र पुरवा, बलमत्थर निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रविवार सुबह लगभग 9:55 बजे 28 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र फूलचंद को परिजन गंभीर हालत में निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परसपुर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन उसे बलमत्थर स्थित गौशाला से लेकर आए थे जहां सुबह चारा काटने के दौरान यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार अरुण गौशाला में चारा काट रहा था तभी मशीन में चारा फंस गया। जब वह फंसा हुआ चारा निकालने लगा तभी मशीन का डोंगा अचानक उस पर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हालत में उसे आनन-फानन सीएचसी परसपुर लाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना पर सीएचसी पर तैनात सफाईकर्मी रामचंदर ने पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची परसपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक की पहचान अरुण कुमार पुत्र फूलचंद के रूप में हुई है। उसकी शादी चार वर्ष पूर्व सोनी (20 वर्ष) से हुई थी। दंपती की सात माह की बेटी नित्या है। मृतक के पिता श्याम मनोहर के अनुसार, अरुण दो भाइयों में छोटा था और परिवार का मुख्य सहारा था। थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना से गांव में शोक की लहर है।

Related Articles

Back to top button