उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर
Trending

कोरोना काल में फरार रहे मंत्री दंपति,2024 चुनाव के कारण कहरहे चाय पिला दो

मीरजापुर।
कोन विकास खंड के तिलठी रामलीला मैदान पर राष्ट्रवादी मंच की सदस्यता की शुरुवात करते हुए कहा कि मंत्री दंपति संवेदनहीन हैं। महामारी कोरोना के समय जनता जब जूझ रही थी। उस वक्त मंत्री दंपत्ति फरार थे। जिले की सुधि लेना भी मुनासिब नहीं समझा। चुनाव आ गया तो लोगों से कह रहे हैं कि साल 2 साल पहले जिनकी मृत्यु हुई उनके घर मुझे ले चलो। फीता काटने और चाय पीने का बहाना ढूंढा जा रहा है। चाय की चुस्की लेकर जनता को बरगलाने का काम किया जा रहा है ।

    कहा कि 10 वर्षो में जनता जान और पहचान गई है। आने वाले चुनाव में बाहर से आए हुए जन एवं विकास विरोधी नेताओं को जनता सबक सिखाएगी ।वर्तमान सांसद केंद्र में मंत्री और उनके पति उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री हैं। जनपद के विकास की इनके द्वारा पूरी तरह अनदेखी की गई। विकास के नाम पर इनके पास बताने को कुछ नहीं है। जिले में जो समस्या दस साल पहले थी वह आज भी हैं। 

शास्त्री पुल की दुर्दशा और मरम्मत के नाम पर खेल खेला गया । पुरुषोत्तमपुर टोल प्लाजा पर सांसद दम्पत्ति की भूमिका संदिग्ध बताते हुए कहा कि शास्त्री पुल इसीलिए बार बार खराब हुआ। मरम्मत के नाम पर करोङो रुपये खर्च हुआ।
कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने मंच की सदस्यता ग्रहण किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नन्हकू तिवारी जी तथा संचालन श्री नायक ने किया । राष्ट्रवादी मंच के जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय ,संरक्षक संतोष गोयल, उपाध्यक्ष पंचदेव सिंह पटेल, मिठाई लाल बिंद , चंद्रशेखर मौर्य, पूनम केसरी, महिला मंच कीअध्यक्ष संतोषी निषाद, लाखन सिंह , प्रहलाद सिंह , हरमूरत सिंह पटेल,अशोक मिश्रा, लालचंद बेलदार ,जगन्नाथ यादव, भवंतु यादव, रामपति बिन्द अनिल पासी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

निर्मल दुबे ब्यूरो चीफ मिर्जापुर उत्तर प्रदेश।

Related Articles

Back to top button