GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : मोहर्रम को लेकर परसपुर थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक, डीजे और शस्त्र प्रदर्शन पर सख्त रोक

परसपुर (गोंडा)। आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर शुक्रवार को परसपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता परसपुर थानाध्यक्ष शारदेन्दु कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में की गई । उन्होंने क्षेत्र के सभी ताजियादारों और गणमान्य नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान शासन और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए।थाना प्रभारी ने कहा कि यह पर्व गम और श्रद्धा का प्रतीक है, अतः आयोजन मर्यादित और अनुशासित ढंग से हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि जुलूस में डीजे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और किसी भी प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ताजिया की ऊंचाई चौकी सहित 10 फीट तथा बिना चौकी के अधिकतम 15 फीट तक ही अनुमन्य होगी। बैठक में मौजूद सभी ताजियादारों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं और समाधान पर भी चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि हर मुहर्रम कमेटी अपने-अपने स्तर पर सुरक्षा समिति गठित कर आयोजन की जिम्मेदारी स्वयं ले। ताजिया स्थलों और ताजियादारों का विवरण थाना स्तर पर संकलित कर सुरक्षित रखा जाएगा।

बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की और कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने मोहर्रम को आपसी भाईचारे और सौहार्द का पर्व बताते हुए कहा कि यह अवसर सामाजिक एकता का परिचायक होना चाहिए। प्रशासन की ओर से सभी से यह भी आग्रह किया गया कि निर्धारित समय सीमा का पालन करें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग दें। बैठक में क्षेत्र के प्रमुख ताजियादारों सहित गणमान्य नागरिकों ने शांतिपूर्ण आयोजन का भरोसा दिलाया और प्रशासन के निर्देशों पर सहमति जताई।

Related Articles

Back to top button