उत्तरप्रदेश
Trending

राजधानी लखनऊ की मुख्य बड़ी ख़बर…19.08.2025

लखनऊ

(1) यूपी के बैंकों में 7200 करोड़ रुपए लावारिस!!

रकम RBI के पास ट्रांसफर दावेदार न मिलने पर निष्क्रिय!!

ज्यादातर खाताधारकों की हो चुकी मृत्यु नामिनी भी नहीं!!

10 साल से निष्क्रिय खातों से जुड़ी रकम RBI को भेजी!!

दावेदार सामने आए तो प्रक्रिया पूरी करने पर मिलेगा पैसा!!

जागरूकता अभियान के जरिए लोगों को दी जा रही जानकारी!!

(2) यूपी में बिजली निजीकरण पर कानूनी दांव पेंच!!

उपभोक्ता परिषद का नियामक आयोग में विधिक प्रस्ताव!!

अदालत में लंबित मामलों के निस्तारण की मांग की पहले निजीकरण की मंजूरी न दिए जाने की मांग!!

सोमवार को संशोधित प्रस्ताव सौंपने नहीं पहुंचा आयोग!!

(3) मरीनो वाटर पार्क के मालिक प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा!!

BKT स्थित वाटर पार्क में 10 मई को हुई थी युवक की मौत!!

BKT थाने के चंद्रिका देवी मंदिर रोड पर है वाटर पार्क!!

कोर्ट के आदेश पर लापरवाही की धारा में दर्ज हुआ केस!!

(4) यूपी फतेहपुर के विवादित मकबरे मामले की जांच पूरी!!

DGP मुख्यालय को सौंपी गई जांच रिपोर्ट परीक्षण के बाद रिपोर्ट गृह विभाग को भेजी जाएगी!!

यूपी CM योगी के निर्देश पर दोषी अफसरों पर होगी कार्रवाई!!

Related Articles

Back to top button