28 अक्टूबर की देर रात लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण- इन राशियों की चमेकगी किस्मत, धन-धान्य की होगी प्राप्ति
वाराणसी। साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 28-29 अक्टूबर की रात को लगने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह चंद्र ग्रहण काफी खास है। जब राहु या केतु सूर्य या चंद्रमा को ग्रसित करते हैं, तब यह ग्रहण लगता है। इनकी अशुभ छाया का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से पड़ता है। बता दें कि पहला चंद्र ग्रहण 2 मई को हो चुका है। वहीं दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 28-29 अक्टूबर को लगेगा। इस दिन आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि पड़ रही है। जानिए चंद्र ग्रहण से किन राशियों को मिलेगा खूब लाभ। यह ग्रहण शरद पूर्णिमा के दिन मेष राशि में लगेगा. कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलेगा।
सूतक काल के दौरान इन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी
ज्योतिषी ने बताया कि इस बार चंद्र ग्रहण भारत के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, हिंद महासागर, प्रशांत महासागर एवं अन्य जगहों पर भी दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें खुली आंखों से ग्रहण को नहीं देखना चाहिए. अगर देखना हो तो एक्स-रे प्लेट लगाकर देखें. इससे आपकी आंखों की सुरक्षा बनी रहेगी और पूरे विश्व का कल्याण होगा. ज्योतिषी ने बताया कि चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है और सूर्य ग्रहण में 12 घंटे पहले सूतक काल होता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की मध्य रात्रि पर शुरू होगा,जो 1 बजकर 6 मिनट से 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। यह चंद्र ग्रहण आंशिक होगा। ये चंद्र ग्रहण भारत में भी नजर आएगा।
चंद्र ग्रहण लगने का समय
साल 2023 में ग्रहण लगने का समय रात में 1: 06 मिनट से लेकर रात 2:22 मिनट तक लगेगा.
चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटा 16 मिनट रहेगी.
साल 2023 में आखिरी चंद्र ग्रहण आश्विन मास की शरद पूर्णिमा के दिन लगेगा।
चंद्र ग्रहण सूतक काल का समय
साल 2023 में लगने वाला चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 3:15 मिनट से शरु हो जाएगा
वहीं रात 2:22 मिनट पर सूतक काल समाप्त हो जाएगा.
भारत में दिखाई देगा ग्रहण
28 अक्टूबर को लगने वाला यह ग्रहण आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. यह भारत में भी दिखाई देगा और इसलिए इसका सूतक काल भी माना जाएगा. यह चंद्र ग्रहण भारत समेत एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका के अधिकतर हिस्सों में और हिंद महासागर, पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक और अंटार्कटिका में भी दिखाई देगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा. इसलिए इस दौरान विशेष सावधानी बरते की जरूरत होगी.
चंद्र ग्रहण से इन राशियों की खुलेगी किस्मत
इस बार चंद्र ग्रहण कई राशियों के लिए शुभ साबित होने वाला है. मिथुन और कन्या राशि वालों को विशेष लाभ मिलेगा. 31 अक्टूबर के बाद मेष राशि भी राहु से मुक्त हो जाएगा और जिसके परिणाम स्वरूप मेष राशि के जातकों को भी इसका फल मिलेगा. मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. तो ऐसे में वृश्चिक राशि वाले भी मालामाल होंगे. वहीं धनु और मीन राशि को 31 अक्टूबर के बाद अत्यधिक लाभ होगा. वृषभ राशि के जातकों को भी लाभ मिलने की संभावना है.
इन राशि वालों की बढ़ेगी मुसीबत
चंद्र ग्रहण का प्रभाव कुछ राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं है. उनके जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. शनि अभी गोचर 11 के अंक पर 5 अंक को देख रहे हैं. इससे सिंह राशि वाले को मानसिक तनाव रहेगा. पिता-पुत्र में मतभेद हो सकते हैं. इसके साथ-साथ मेष राशि 31 अक्टूबर तक प्रभावित रहेंगे.
इसके बाद मीन राशि पर गोचर से राहु महाराज जा रहे हैं. इस वजह से धनु राशि वाले तीन-चार महीने के बाद फिर से प्रभावित हो जाएंगे. राहु का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ेगा जिसकी वजह से मीन और धनु राशि के जातक दोनों प्रभावित लगेंगे. इससे बचने के लिए इन राशि के जातकों को राहु का आराधना अवश्य करनी पड़ेगी. राहु से मुक्ति पाने के लिए चंदन लगाकर गणेश भगवान के चरणों में अर्पित करें. इससे हर संकट मिटेगा.
इस बार सूतक काल 28 अक्टूबर शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगा. चंद्र ग्रहण के दौरान भोजन बनाकर ना रखें और ना ही करें. उन्होंने बताया कि ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करके शिव का आराधना और जरूरतमंद को दान अवश्य करना चाहिए.
चंद्र ग्रहण का इन राशियों पर होगा प्रभाव
28 अक्तूबर 2023 को लगने वाला साल का आखिरी चंद्र ग्रहण मेष, वृषभ, मिथुन, कन्या, धनु और मकर वालों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. यह ग्रहण इन राशि के जातकों को बहुत लाभ पहुंचाने वाला है. इन राशि के लोगों के सारे रुके हुए काम जल्द ही पूरे हो जाएंगे. आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी
मेष राशि
साल के दूसरे चंद्र ग्रहण का असर मेष राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक पड़ने वाला है। मेष राशि के जातक अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं और रिश्तों पर विचार कर सकते हैं। आत्म विश्वास की बढ़ोतरी होगी, जिससे उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। धन-धान्य की बढ़ोतरी के साथ नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में में भी खुशियां आएगी।
वृषभ-
वृषभ राशि वालों के लिए भी चंद्र ग्रहण के बाद किस्मत के दरवाजे खुलने वाले हैं. आपको मनचाहा लाभ मिलेगा. बिजनेस आपकी नए ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. आपके काम में वृद्धि होगी.
मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों को इस दिन का विशेष लाभ मिलने वाला है. चंद्र ग्रहण के बाद इस राशि वालों की लॉटरी लगने वाली है. किस्मत के सितारे बुलंद होंगे और आपको हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल होगी.
सिंह राशि
चंद्र ग्रहण सिंह राशि की आत्म-अभिव्यक्ति और रचनात्मकता में बदलाव ला सकता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का काफी मौके मिलेंगे। रचनात्मक कार्यों में आपका झुकाव बढ़ेगा। आप अपनी बातों से हर किसी को प्रेरित कर सकते हैं। धन-धान्य की बढ़ोतरी के साथ सुख-संपदा की प्राप्ति होगी।
धनु राशि
धन राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी चंद्र ग्रहण काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। धन प्राप्ति के नए असर प्राप्ति हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को भी लाभ मिलेगा। कार्यस्थल में आपके काम की प्रशंसा हो सकती है। ऐसे में उच्च अधिकारी प्रसन्न होकर कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है। आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी जाने वाली है। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं।
इन मंत्रों के जाप मिलेगा फायदा
ज्योतिषी ने बताया कि इस चंद्र ग्रहण में भगवान भोलेनाथ की आराधना जरूर करें. साथ ही ओम चंद्र चंद्राय नमः या आप ओम नमः शिवाय का जाप अवश्य करें. ज्यादा लाभ के लिए महा मृत्युंजय मंत्र का जाप करें. इससे आपका कल्याण होगा.