करनैलगंज परसपुरगोंडा

गोंडा : नगर पंचायत परसपुर की पहली बैठक हुई संपन्न , 21 करोड़ बजट की मिली स्वीकृति

परसपुर गोण्डा।। आदर्श नगर पंचायत परसपुर के सभागार में मंगलवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष वासुदेव सिंह की अध्यक्षता में प्रथम बैठक आयोजित की गई। बोर्ड की प्रथम बैठक के दौरान नगर पंचायत में विभिन्न कार्य योजनाओं के तहत 21 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दी गई।


नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक को लेकर अध्यक्ष के साथ ही वार्ड के सभासदों में बेहद उत्साह नजर आया। बैठक में सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और उनसे उनके वार्ड की समस्याओं की जानकारी लिया तथा समस्याओं के निदान को लेकर सुनिश्चित उपाय के बारे में प्रयास करने की बात कही। बैठक में ईओ उपेन्द्र उपाध्याय ने आगामी दिनों में होने वाली बरसात को देखते हुए जल निकासी के लिए नाली व नाले का निर्माण प्राथमिकता से कराए जाने की बात कही, जिस पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की। बैठक में नगर पंचायत में पेयजल की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, सड़क निर्माण, नाला निर्माण करने के साथ ही नगर पंचायत की आय बढ़ाने के उपाय करने, सड़क के किनारे तालाब तथा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया गया।
सदस्यों ने पहली बैठक में ही नगर पंचायत प्रशासन को नगर पंचायत की सभी नियमावली तथा उपविधियों को लागू कराने के निर्देश दिए।


बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी उपेन्द्र कुमार उपाध्याय,अवर अभियंता केके सिंह, अंगद वर्मा जल निगम, रमेश यादव ,राजू सैनी,दीपक कनौजिया,अनिल सोनी, उदयभान सिंह उर्फ लल्लन सिंह सभासद , विपिन सिंह उपकार सभासद , शहनवाज फारूकी,रहमत अली,के साथ ही नगर पंचायत के सभी सभासद मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button