GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : सेवानिवृत उपनिरीक्षक राजनरायन सिंह का भावपूर्ण हुआ विदाई समारोह , थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने धार्मिक ग्रन्थ व अंगवस्त्र भेंटकर दी शुभकामना

सेवानिवृत उपनिरीक्षक राजनरायन सिंह का थाना परिसर में भावपूर्ण हुआ विदाई समारोह , थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने धार्मिक ग्रन्थ व अंगवस्त्र भेंटकर दी शुभकामना

परसपुर गोण्डा : थाना परसपुर में कार्यरत रहे उपनिरीक्षक राजनरायन सिंह मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गये। उनके सेवानिवृत्त होने पर थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक को पुष्पमाला पहनाते हुये धार्मिक ग्रन्थ व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया एवं उनके स्वस्थ जीवन की मंगलकामना करते हुए कहा कि नौकरी में आना और जाना एक प्राविधान के तहत है। जो आया है उन सभी को समयानुसार सेवानिवृत्त होना भी निश्चित है।उन्होंने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुये कहा कि श्री सिंह का कार्यव्यवहार सराहनीय रहा हम लोगों को उनके अनुभव का काफी सहयोग मिला इनकी कमी हमेशा रहेगी अभी तक राज नारायण सिंह ने सरकार का कार्य बखूबी निभाया और उनके साथ कार्य करने में बहुत सारी जानकारी अर्जित हुई उपनिरीक्षक राजनरायन सिंह की वरिष्ठता व अनुभव के कारण साथ मे कार्य करने का आनन्द ही कुछ और था।उन्होंने अपने व समस्त थाना स्टाफ की तरफ उनके उज्ज्वल भविष्य के साथ शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार से अभी तक अपने परिवार से दूर रहकर आपने पुलिस विभाग को सेवा प्रदान किया उसी प्रकार अब अपने परिवार के बीच रहकर उनकी देखभाल के दायित्व का बखूबी निर्वहन करें। वहीं उनके सहयोगी उपनिरीक्षक प्रशान्त गुप्ता ने भी धार्मिक ग्रन्थ गीता व अंगवस्त्र भेंट किया। तदुपरांत थानाध्यक्ष के द्वारा आयोजित प्रीतिभोज सभी लोंगो ने सम्मिलित होकर भोजन ग्रहण किया।
इस दौरान उपनिरीक्षक दिनेश सिंह,जगतपति तिवारी,उमाशंकर सिंह,किशोर पासवान, ललित सिंह,मोहन त्रिवेदी,राघवेंद्र सिंह,समस्त स्टाफ व क्षेत्र के गणमान्यजन, ग्राम प्रधान सहित पत्रकार बन्धुओं ने सेवानिवृत्त राजनरायन सिंह को फूल माला पहनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विदा किया।

Related Articles

Back to top button