गोंडा : रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के कंबल वितरण से जरूरतमंदों को मिली राहत, क्षेत्र में सराहना




परसपुर, गोण्डा। नगर पंचायत परसपुर स्थित राजा रियासत राज मंदिर राजाटोला परिसर में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, लखनऊ के तत्वावधान में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्वामी रमाधीशानन्द जी महाराज के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए तीन सौ वृद्ध, दिव्यांग, गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए।



स्वामी रमाधीशानन्द जी महाराज ने बताया कि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम द्वारा प्रत्येक वर्ष शीत ऋतु में जरूरतमंदों की सहायता के उद्देश्य से यह सेवा कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि मिशन केवल कंबल वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया जाता है।


कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी और सुकून साफ झलकता नजर आया। इस सेवा कार्य की क्षेत्रीय लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया। कार्यक्रम में विजय बहादुर सिंह बच्चा साहब, शैलेन्द्र सिंह, आलोक त्रिपाठी, आशीष कुमार सिंह, सिद्धार्थ यादव, मोहित कौशल, हुकुम सिंह तथा पूर्व शिक्षक जगन्नाथ सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


