उत्तरप्रदेश
Trending

उप जिलाधिकारी के आदेश को संबंधित लेखपाल दिखा रहे ठेंगा,

लेखपाल की मिली भगत से हो रहा सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण

मिल्कीपुर,अयोध्या
मामला अयोध्या जनपद के थाना खंडासा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंडोकिया पूरे सिधारी गांव निवासी उमाशंकर मिश्रा ने उपरोक्त गांव निवासी सालिकराम पुत्र गंगाराम संबंधित लेखपाल से मिली भगत कर सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करवाने का आरोप लगाया है बताते चलें कि शिकायतकर्ता ने अवैध निर्माण की शिकायत एसडीम सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने बताया की बाग बंजर से सटा तालाब की भूमि पर विपक्षियों द्वारा लेखपाल से मिली भगत कर अवैध निर्माण करवाया जा रहा है। वही शिकायतकर्ता की शिकायत पर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह संज्ञान में लेकर हल्का लेखपाल लालचंद यादव को निर्माण रोकने के लिए आदेश किया गया परंतु हल्का लेखपाल ने उनके आदेश को दरकिनार करते हुए विपक्षी को निर्माण करने की खुली छूट दे रखी है वहीं सूत्रों की माने तो दबंग लेखपाल एसडीएम का भी फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझता है। वही उच्च न्यायालय का निर्देश है सरकारी संपत्ति पर किसी प्रकार का कोई निर्माण होता है तो तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेकर निर्माण कार्य को ध्वस्त कराया जाए जिससे सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न हो सके। उसके बावजूद भी मिल्कीपुर तहसील में लगातार भूमाफियाओं का सरकारी संपत्ति पर कब्जा बना हुआ है। देखना है खबर चलने के बाद उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर के द्वारा संबंधित लेखपाल व भू माफिया के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं या फिर बेलगाम लेखपाल अपने उच्च अधिकारियों को ठेंगा दिखाकर ऐसे ही भू माफियाओं को सरकारी संपत्ति पर कब्जा दिलवाता रहेगा।

Related Articles

Back to top button