GONDAउत्तरप्रदेशउमरी बेगमगंज
Trending

गोंडा : नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डेहरास निवासी महेश कुमार जायसवाल (40) पुत्र स्वर्गीय जोगेश्वर जायसवाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में बरामद हुआ जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। जानकारी के अनुसार महेश जायसवाल होली खेलने के बाद रात में घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि वह नशे की हालत में था और लड़खड़ाते हुए चलते-चलते डेहरास गांव और सीबीएन रोड रगड़गंज-परसपुर के बीच स्थित नहर में गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस समय नहर में पानी करीब दो फुट था जिसमें गिरने के बाद वह बाहर नहीं निकल सका। सुबह करीब सात बजे जब ग्रामीण नहर की तरफ गए तो पानी में शव पड़ा देख उनके होश उड़ गए। देखते ही देखते वहां भीड़ एकत्र हो गई और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन शव से लिपटकर रोने-बिलखने लगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button